*बारिश का पानी तालाब में भरने से उफनाया, गंदा पानी घरों में घुसने से ग्रामीणों में आक्रोश*
फर्रुखाबाद l आजाद समाज पार्टी के दर्जनों पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन किया और बाद में जिलाधिकारी को प्रधान के द्वारा तालाब की खुदाई ना कराए जाने के संबंध में एक ज्ञापन सौंपा है।
![]()
इसमें कहा है कि तालाब की खुदाई न कराने पर बारिश का पानी घरों में भर रहा है प्रधान इस ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैं संबंधित के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है l आजा समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष मिथुन कुमार गौतम दर्जनों ग्रामीणों के साथ जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है ।
जिसमें कहा इसकी गांव रायपुर के प्रधान द्वारा तालाब की खुदाई ना कराए जाने से बारिश का पानी वह कर घरों में घुस गया है जिसके चलते ग्रामीणों को घरों में उठने बैठने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने जिलाधिकारी से मांग की है कि ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जाए l साथ ही घरों में भरे पानी को निकलवाने की व्यवस्था की जाए l
इस मौके पर सुनीता देवी रमेश पाल अशोक कुमार सरिता खारवाल जगदीशपुर सोनी बृजेश पर सपना देवी इंद्रपाल सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे l
Jul 12 2023, 15:51