*किसान संघ ने किसानों की समस्याओं को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन*
फर्रुखाबाद l भारतीय किसान संघ के दर्जनों पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
जिसमें कहा है कि जनपद में आलू आधारित उद्योग की स्थापना सरकारों द्वारा की जाती है लेकिन अभी तक किसी ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया है। जिसके चलते किसानों को आलू की घोर मंदी से जूझना पड़ रहा है l
उन्होंने कहा कि आलू की स्थाई नीति नहीं बनाई है l उन्होंने कहा कि कायमगंज तहसील में आलू पपीता अमरूद का उत्पादन अधिक होता है फलों के संस्करण के लिए बंद बड़ी फैक्ट्री को पुन संचालित किया जाए l उन्होंने कहा कि भूजल दोहन अधिक होने की स्थित में अधिक सिंचाई वाली फसलों के स्थान पर कम सिंचाई वाली फसलों के उत्पादन के लिए किसानों की गोष्टी आयोजित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाए l
इस मौके पर जिला अध्यक्ष राकेश कुमार जिला प्रभारी शिवनंदन सिंह भदोरिया जिला मंत्री महावीर श्रीवास्तव सहित दर्जनों पदाधिकारी मौजूद रहे
Jul 11 2023, 19:05