*बेटी के यहां रह रहे पिता की धारदार हथियार से निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटीं*
फर्रूखाबाद । घर में सो रहे युवक की धार दार हथियार से निर्मम हत्या किए जाने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है । थाना कमालगंज क्षेत्र के गांव मीठापुर में युवक के हत्या की सूचना पर मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई थी । परिजनों ने पुलिस को बताया कि धर्मेंद्र अपनी बेटी रबीना के साथ रह रहा है ,रात्रि 8 बजे घर पर आया था,उसके बाद गांव में दुकान से छोले खरीदने के लिए चला गया था । मकान में दरबाजा नहीं लगा है ।
बेटी रबीना का कहना है कि उसके पिता कब आये उसे जानकारी नहीं है क्योंकि वह सो गई थी। सुबह जब देखा तो पिता का शव चारपाई पर लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था । मृतक की पत्नी फूलश्री 5 दिन पहले घर से बिना बताए कहीं चली गयी थीं । घटना की सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी है । पुलिस की पड़ताल में परिजनों पर ही हत्या की आशंका जताई जा रही है । घर में बेटी सोती रही उसे नहीं पता चला पिता की हत्या कब हो गई । पुलिस हत्या की गुत्थी सुलझाने के लिए कई बिंदु पर गहनता से पड़ताल कर रही है।
Jul 11 2023, 16:15