*टीन में करंट आने से मिस्त्री की मौत, साडू की हालत गंभीर*
फर्रुखाबाद । साडू के घर टीन डालते समय करंट लगने से मिस्त्री की मौत हो गई l।मृतक को बचाने आए साडू भी करंट की चपेट में आने से हालत गंभीर हो गई l दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां मिस्त्री की मौत हो गई दूसरे का इलाज चल रहा है ।कादरी गेट थाना क्षेत्र के मोहल्ला बढ़पुर निवासी भरत बाथम पुत्र राम प्रकाश उम्र 40 वर्ष जोकि टीन डालने का मिस्त्री था ।
![]()
मंगलवार को फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेकपुर कलां में साडू मुकेश बाथम के घर टीन डालने गया था l टीन डालने के दौरान अचानक करंट आने से भरत चिपक गया उसको बचाने में मुकेश की भी हालत गंभीर हो गई । परिजन दोनों को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे तो डॉक्टर ने भरत बाथम को मृत घोषित कर दिया जबकि मुकेश बाथम का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है । मृतक के शव को पोस्टमार्टम हाउस में रखवाने के बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी । पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सब को अपने कब्जे में लेने के बाद पंचनामा भरकर अधेड़ की मौत की सूचना परिवार के लोगों को दी गई । मां कमला देवी व पत्नी रंजना समेत परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है ।
Jul 11 2023, 16:14