*हाईटेंशन खंभे में करंट आने से तीन युवक चिपके, एक की मौत,दो गंभीर रूप से घायल*
फर्रुखाबाद l बिजली विभाग की लापरवाही से हाई टेंशन लाइन के खंभे में करंट आने से तीन युवक चिपक गए l एक की मौत हो गई , दो गंभीर से घायल हुए हैं l उनका इलाज किया जा रहा है l
![]()
बारिश के मौसम में गांव में पेड़ों के नीचे झूल रहे तार पर 11 हजार की लाइन के खंबे में करंट दौड़ गया जिससे खंभे में करंट दौड़ने से तीन लोग चिपक गए l एक की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायलो का इलाज किया जा रहा है l तीनों घायलों को ग्रामीण सीएचसी लेकर पहुंचे डॉक्टर ने एक को मृत घोषित किया और दूसरे का इलाज किया जा रहा है l युवक की मौत से परिजनों मे कोहराम मच गया है lकरंट से मौत की सूचना के बाद भी नहीं कोई भी बिजली विभाग का अधिकारी व कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा l
Jul 11 2023, 16:13