सीएम नीतीश कुमार की महागठबंधन के विधायकों को नसीहत :अंदर और बाहर से रहे एकजुट, बीजेपी की इस नीति से रहे सतर्क
डेस्क : नीतीश कुमार ने महागठबंधन के छह दलों जदयू, राजद, कांग्रेस, भाकपा माले, सीपीआई तथा सीपीएम विधानमंडल दल के सदस्यों को भाजपा से सचेत किया है।
महाराष्ट्र का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा अपने धन-बल से राज्यों में तोड़फोड़ कर रही है। विधायकों को तोड़ने के लिए ये कितना खर्च करेंगे कौन जानता है, 100-200 करोड़ तक का भी लालच दे सकते हैं। महागठबंधन के विधायकों को इसको लेकर सतर्क रहना है।
वहीं सीएम नीतीश कुमार ने महागठबंधन के विधायकों को अनर्गल बयानबाजी से परहेज करने के लिए कहा।
विधानसभा के विस्तारित भवन में महागठबंधन की साझा बैठक में सीएम ने कहा कि वे लोग (भाजपा वाले) भ्रम फैलाएंगे, हमें एकजुट रहना है। भाजपा षडयंत्र कर रही है। इनकी चाल में नहीं फंसना है।
उन्होंने कहा कि कोई समस्या हो तो अपने दल के नेता से कहिए। सीधे मुझसे कहिए, तेजस्वी जी से कहिए। नीतीश ने कहा कि कौन किसके साथ, किसके संपर्क में है, मुझे सब पता है।
उन्होंने राजद विधान पार्षद सुनील सिंह को निशाने पर लिया और कहा कि कहां जाते हैं, किसके साथ फोटो खिंचवाते हैं, लोकसभा का टिकट दे देगा? ये सब कर रहे हैं तो रास्ता देख लीजिए।
Jul 11 2023, 11:21