*अमृतपुर विधानसभा में नहीं हुए विकास कार्य, गंगा एक्सप्रेस वे गंगा से दूरी बना कर निकल गया*
अमृतपुर।फर्रुखाबाद । लोक अधिकार मंच विधानसभा अमृतपुर में एडवोकेट कुलदीप अवस्थी को अमृतपुर की कार्यकारिणी गठन करने के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है l
इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे l डॉ अरविंद कुमार गुप्ता ने बताया कि अमृतपुर विधानसभा एक ऐसा क्षेत्र है जहां रोड के दोनों तरफ जल ही जल दिखाई पड़ता है।
यहां के जनप्रतिनिधि इसके बारे में नहीं सोच रहे हैं। उन्होंने 2012 से लेकर अब तक के विधायकों की मौजूदगी गिनाई और कहा कि अमृतपुर विधानसभा में किसी के द्वारा कोई कार्य नहीं कराया गया। गंगा एक्सप्रेस भी गंगा के नाम से दिया गया था लेकिन गंगा से दूरी बनाकर गंगा एक्सप्रेस निकल गया यहां के जो भी जनप्रतिनिधि है। वह फर्रुखाबाद का विकास नहीं चाहते हैं।
उन्होंने बताया कि चुनाव लड़ने के लिए नहीं बल्कि जनता की समस्या सुनने के लिए लोक अधिकार मंच का गठन किया है। जहां पर हर व्यक्ति की समस्या सुनी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत से 10 _10 लोगों को सदस्य बनाकर टीम गठित की जाएगी। जिसे लोक अधिकार मंच एक ऐसा संगठन बन जाए। जो कि पूरे देश में मजबूत संगठन के रूप में जाना जाए।
इस मौके पर ज्ञानेंद्र सिंह संदीप , दीपक ,अशोक फौजी,अवनीश कुमार,आदि अमृतपुर में सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे l उन्होंने जनता की समस्याओं के लिए हर संभव मदद करने का वचन दिया है और कहा है कि मेरे पास समस्या लेकर जो भी व्यक्ति आएगा या फोन से समस्या को बताएगा तो उसकी मदद अवश्य की जाएगी l
Jul 10 2023, 17:53