*पुलिस ने दो वारंटी और दो शराब में किए गिरफ्तार*
फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे अपराध और अपराधियों के के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में अमृतपुर पुलिस ने दो वारंटी और दो को शराब में गिरफ्तार किया हैं l
थाना अमृतपुर के
उपनिरीक्षक उदयवीर सिंह द्वारा दो अभियुक्त श्रीकृष्ण पुत्र बिहारी निवासी नवादा थाना अमृतपुर उम्र करीब 65 वर्ष रामविलास पुत्र ठकुरी निवासी नवादा थाना अमृतपुर उम्र करीब 52 वर्ष को गिरफ्तार किया गया l
रविवार को उप निरीक्षक कमलेश कुमार द्वारा वारंटी रामप्रताप पुत्र रामकिशन निवासी चपरा थाना अमृतपुर, उम्र करीब 56 वर्ष और उप निरीक्षक नरसिंह द्वारा आबकारी एक्ट से संबंधित वारंटी रंजीत पुत्र रामबरन निवासी कुबेरपुर कुडरा थाना अमृतपुर उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया l
Jul 10 2023, 17:52