*चीनी मिल के होद में एक युवक का शव देखकर मचा हड़कंप, पुलिस को दी सूचना*
फर्रुखाबाद l चीनी मिल के हौद में एक अज्ञात युवक का शव तैरता हुआ देख कर चीनी मिल कर्मचारियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है l
कोतवाली कायमगंज क्षेत्र में स्थित सरकारी चीनी मिल के
हौद के पानी में एक युवक का शव तैरता हुआ देख कर चीनी मिल के कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी l
कायमगंज चीनी मिल में साफ सफाई का काम चल रहा था l चीनी मिल के पीछे बने हौद में शव मिलने की सूचना पर सीओ कायमगंज सोहराब आलम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए l उन्होंने अज्ञात युवक के शव मिलने के की जांच शुरू कर दी है,अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है,मृतक अज्ञात युवक की शिनाख्त करने में पुलिस जुटी हुई हैं l
Jul 10 2023, 17:51