त्योहारों को लेकर पुलिस की चौकसी बढ़ी
फर्रूखाबाद- पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर जनपद के समस्त थानों/कोतवाली द्वारा आगामी त्यौहारों श्रावण मास/कांवड यात्रा/अपराध नियंत्रण, शांति/सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मुख्य मार्गों, बाजारों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गयी। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारो श्रावण मास/कांवड यात्रा के दृष्टिगत जनपद में शांति, सुरक्षा एव कानून व्यवस्था सुदृढ बनाये रखने के लिए कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र में मय पुलिस फोर्स के पैदल गस्त कर आमजनमानस से वार्ता कर सुरक्षा का एहसास कराया गया।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा आगामी श्रावण मास गंगा स्नान के दृष्टिगत थाना कादरीगेट क्षेत्रांतर्गत पांचाल घाट पर गोताखोरों को सुरक्षा से संबंधित दिशा निर्देश दिए गए।
Jul 10 2023, 17:50