मौसम विभाग का अलर्ट: प्रदेश मे अगले तीन दिनो तक मेघ गर्जन के साथ हो सकता है वज्रपात, 5 जिलों हो सकती है भारी बारिश
डेस्क : मौसम विभाग ने प्रदेश मे अगले तीन दिनों तक कई जगहों पर मेघ गर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है, जबकि पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है।
पटना सहित अन्य जगहों पर आंशिक बादलों की आवाजाही और हल्के से मध्यम बारिश की स्थिति बन सकती है। हालांकि बारिश की गतिविधियां थमने से 23 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई है।
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मानसून ट्रफ जैसलमेर से अजमेर, शिवपुरी, सिद्धी, डाल्टनगंज, शक्ति निकेतन से होकर मणिपुर तक फैला है। इसके प्रभाव से चंपारण और सीमांचल के तीन जिलों सहित कुल पांच जिलों में आज सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी है।
जिन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, किशनगंज, अररिया और सीतामढ़ी शामिल हैं।
मौसम विभाग ने आज सोमवार को राज्य के अधिकतर जिलों में वज्रपात और मेघ गर्जन के साथ आंशिक बारिश की चेतावनी जारी की है।
वहीं 11-12 जुलाई को उत्तर बिहार तथा कोसी-सीमांचल के इलाकों में भारी बाशि की आशंका जताई है।
Jul 10 2023, 09:49