*पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर भेजी जाती धनराशि*
फर्रुखाबाद l प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण मुख्यमंत्री योजना सभी लाभार्थियों को सूची में प्राथमिकता और सार्वजनिक स्थलों के चयन के बाद धनराशि दी गई है l
![]()
निर्धारित सूची के अनुसार विक्रमशिला भारतीयों को आवास आवंटित किया गया है lvमंडी समिति सातनपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान
आवास निर्माण का क्षेत्रफल 25 वर्ग मीटर होना चाहिए जिसमें रसोई भी शामिल है, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थियों के बैंक खातों में इलेक्ट्रॉनिक तरीके से ₹102000 आवास निर्माण के लिए तीन किस्तों में 40000 ,70000 ,एवं 10000, रुपए किया गया है, बारातियों का मंडला में 90 दिन का भुगतान किया जाता है।
आवास निर्माण के साथ शौचालय निर्माण मनरेगा में कराया जाता है इस कार्यक्रम में अम्रतपुर विधायक सुशील शाक्य, एसडीएम गजराज सिंह ,सीडीओ अरविंद मिश्रा मुख्य विकास अधिकारी, वीडियो जिलाधिकारी योगेंद्र कुमार पाठक, परियोजना निदेशक कपिल कुमार, डीसी मनरेगा रणधीर, डूंडा अधिकारी अनुज चौहान आदि सभी अधिकारी मौजूद रहे।
![]()
Jul 09 2023, 19:07