मौसम विभाग का अलर्ट: उत्तर बिहार में आज से अगले चार दिन तक होगी तेज बारिश
डेस्क: बिहार में 9 से 12 जुलाई तक तेज बारिश होगी। अधिकतर जिलों में मेघ गर्जन व वज्रपात के साथ बिजली चमकने के भी आसार हैं।
मौसम विभाग ने रविवार को तेज बारिश को लेकर राज्य के 5-5 जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान पटना सहित दक्षिण बिहार में हल्के से मध्यम बारिश होगी। अगले 5 दिनों के दौरान राज्य के अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव नहीं होगा।
द्रोणी रेखा के गुजरने से होगी भारी बारिश
मौसम विभाग के विश्लेषण के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन 8 जुलाई को अपने सामान्य स्थान से दक्षिण में जैसलमेर, कोटा, शिवपुरी, सिधी, बालासोर से होते हुए उत्तर बंगाल की खाड़ी तक प्रभावी है। आने वाले दिनों में यह उत्तर दिशा की ओर खिसककर बिहार तरफ आएगी। इसके प्रभाव से बिहार में वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि होगी। इस कारण उत्तर बिहार भारी से हो सकती है।
शनिवार को पटना सहित राज्य के 16 जिलों के 29 शहरों में झमाझम बारिश हुई। वहीं, 22 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि और 8 जिलों में गिरावट दर्ज की गई। प्रदेश का सबसे अधिक अधिकतम तापमान सीतामढ़ी का 37 डिग्री सेल्सियस रहा।
Jul 09 2023, 11:01