Bihar

Jul 09 2023, 09:22

अब ग्रामीण इलाकों मे भी मिलेंगी सस्ती दवाईयां, पैक्सों में खुलेंगे औषधि केंद्र खुलेंगे

डेस्क: प्रदेश के ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए एक बड़ी खबर है।जल्द ही उन्हें सस्ती दवाऐं मिलेंगी।इसके लिए पैक्सों में भी जन औषधि केंद्र खुलने जा रहा है। 

पहले चरण में हरेक जिले से पांच पैक्सों का चयन किया जा रहा है। सहकारिता विभाग की ओर से सभी जिलों से इसके लिए प्रस्ताव मांगे गए हैं। इस तरह राज्य के कुल 190 पैक्सों में जन औषधि केंद्र खुलेंगे।

जिला सहकारिता पदाधिकारी योग्य पैक्स का चयन कर नाम भेजेंगे। इन पैक्सों से आवेदन लेकर उनकी पात्रता की जांच की जाएगी। जांच के बाद उन्हें दवा बेचने का लाइसेंस जारी किया जाएगा। इसके लिए पैक्सों को बी फार्मा या डी फार्मा डिग्रीधारी युवाओं की नियुक्ति करनी होगी। 

जनऔषधि केंद्र खुलने से पैक्सों की आय बढ़ने के साथ ही रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में भी सस्ती दवाएं मिल सकेंगी।

Bihar

Jul 08 2023, 18:33

तेजस्वी यादव पर दायर CBI की चार्जशीट पर प्रशांत किशोर का बड़ा बयान


समस्तीपुर : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने तेजस्वी यादव पर CBI की ओर दायर चार्जशीट पर शनिवार को प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजनीतिक मोरालिटी का जो कंपास है वो इतना लो है कि वो जमाना चला गया कि किसी पर CBI चार्जशीट कर दे और कोई इस्तीफा दे दे। मुझे तो नहीं लगता कि जिस तरह की राजनीति ये लोग कर रहे हैं, उस हिसाब से CBI के चार्जशीट करने पर ये इस्तीफा देने वाले हैं या पद छोड़ने वाले हैं। 

बिहार के समस्तीपुर जिले में पत्रकार वार्ता में प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि जहां तक बिहार सरकार की स्थिरता का सवाल है मेरी जो थोड़ी बहुत समझ है मैं नहीं समझता हूं कि लोकसभा चुनाव-2024 से पहले कोई परिवर्तन बिहार में होने वाला है।

जिस दिन ये महागठबंधन बना था और कुछ लोग उत्साह में बता रहे थे कि इसका देशव्यापी इसका असर होगा। उस दिन भी मैंने कहा था महागठबंधन बिहार से जुड़ी घटना है और ये लोकसभा तक चलेगा। लेकिन अगला जो लोकसभा चुनाव होगा वो आप लिखकर रख लीजिए कि इस स्वरूप में नहीं होगा।

मेरी बात चरितार्थ होनी भी शुरू हो गई। हाल ही में मांझी और उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन से निकल गए। जब आप सरकार चलाते हैं तो 7 से 8 दल मिलकर भी सरकार चलाते हैं। सरकार चलाना एक बात है और साथ मिलकर राजनीति करना अलग बात है। दलों का गठबंधन आपस में बैठकर राजनीति कर ले चुनाव लड़ ले ये संभव नहीं है। मेरा भी अपना 10 साल का अनुभव है। 2025 में बिहार विधानसभा का चुनाव नए रूप में होगा आप लिखकर रख लीजिए।

Bihar

Jul 08 2023, 15:49

सीएम नीतीश कुमार पहुंचे राजगीर, मलमास मेला की तैयारी का लिया जायजा, श्रद्धालुओं के लिए गंगा जल प्याऊ की शुरुआत

नालंदा: कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर पहुंचे। जहां उन्होंने 18 जुलाई से शुरू होने वाले मलमास मेला की तैयारियों का जायजा लिया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सबसे पहले राजगीर कुंड पहुंचे। जहां उन्होंने ब्रह्मकुंड सरस्वती नदी का निरीक्षण किया एवं कई दिशा-निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ब्रह्मकुंड के चारों तरफ घूम घूम कर पदाधिकारियों के साथ औचक निरीक्षण किया।

 इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मलमास मेला को लेकर स्वच्छता अभियान एवं मलमास मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेय गंगाजल का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर पूरे राजगीर के सभी इलाकों के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई थी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की। 

आपको बता दें कि मुख्यमंत्री को लेकर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मलमास मेला की तैयारियों को लेकर पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे। इस दौरान मंत्री विजय चौधरी सांसद कौशलेंद्र कुमार प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि नालंदा डीएम, गया डीएम, एसपी नालंदा मौजूद रहे।

Bihar

Jul 08 2023, 14:45

शरारत पड़ी भारी, दारू के नशे में धुत होकर एक शख्स ने पुलिस को फोन कर बोला, हेलो मेरा किडनैप हो गया है, सारी रात धूल फांकती रही पुलिस, यहां पढ़िए, पूरा वाकया ...


बिहार की राजधानी पटना में एक शख्स ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर पहले दारू पार्टी की। शराब के नशे में उसने डायल 112 पर फोन मिलाया और कहा कि उसका किडनैप हो गया है। आनन-फानन में दो थानों की पुलिस और डायल 112 की टीम पूरी रात चक्कर काटती रही। घंटों की छानबीन के बाद पुलिस फोन करने वाले युवक तक पहुंच गई और शराबी दोस्तों के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया।

चारों दोस्तों के चक्कर में दीघा पुलिस, दानापुर पुलिस और डायल 112 की टीम रात परेशान रही। पुलिस ने चारों आरोपियों को पंचशील नगर से गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि गिरफ्तार चारों दोस्तों ने दीघा क्षेत्र में शराब का सेवन किया। नशा जब चढ़ गया तो एक युवक ने 112 पर फोन करते हुए कहा कि मेरा कुछ बदमाशों ने मिलकर अपहरण कर लिया। 

उसके बाद 112 की पुलिस दीघा थाना को खबर देते हुए कार्रवाई में जुट गई। तभी उक्त युवक का लोकेशन दानापुर थाना क्षेत्र में आने लगा। जिससे घटना की जानकारी दानापुर थाने को दी गई। उसके बाद सभी उक्त युवकों की तलाश करना शुरू कर दिए।

घंटों प्रयास के बाद देर रात नशे में धूत चारों दोस्तों को पंचशील से गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि गिरफ्तार युवकों में मनेर के गौरेया स्थान निवासी छोटू कुमार, दीघा बालू पर निवासी आशीष कुमार, वैशाली के पानेपुर निवासी अजय कुमार शुक्ला और छपरा के औतार नगर निवासी रविंद्र राय है। सभी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

Bihar

Jul 06 2023, 15:54

शिक्षा मंत्री और विभाग के अपर मुख्य सचिव के बीच तनातनी ! पीत पत्र का शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन ने दिया यह जवाब

डेस्क : बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के.के पाठक एक ईमानदार और कड़क छवि के लिए जाने जाते है। उनकी कार्यशैली के कारण अक्सर उनके विभाग के मंत्री और उनके बीच टकराव होती रहती है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद एकबार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने विभागीय कार्यशैली पर आपत्ति जताते हुए विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक समेत निदेशक स्तर के कुछ पदाधिकारियों को पीतपत्र भेजा है। जिसपर के.के पाठक ने कार्रवाई की है। वहीं शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन की ओर से पत्र के बदले में पत्र लिखा गया है।

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने पीतपत्र भेजने वाले विभागीय मंत्री प्रो. चंद्रशेखर के आप्त सचिव (बाह्य) डॉ. कृष्णा नंद यादव के विभाग में प्रवेश पर रोक लगा दी है। इसको लेकर विभाग के निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार चौधरी ने डॉ. कृष्णा नंद यादव को पीतपत्र के बदले में पत्र लिखा है।

इसमें उन्हें लिखा गया है कि आपकी सेवाएं लौटाने के लिए सक्षम प्राधिकारी को विभाग पहले ही लिख चुका है। अब आप शिक्षा विभाग के कार्यालय में भौतिक रूप से प्रवेश नहीं कर सकते हैं। 

मालूम हो कि डॉ. यादव ने शिक्षा मंत्री की ओर से केके पाठक समेत कुछ बड़े पदाधिकारियों को पीतपत्र भेजकर विभाग की कार्यशाली पर आपत्ति जतायी थी। इसमें कहा गया था कि सुनिश्चित किया जाय कि लोक सेवक छवि को चमकाने, राबिनहुड की छवि बनाने के लिए विभाग के संसाधनों तथा सरकार का सहारा ना ले सकें। 

इधर निदेशक प्रशासन ने जवाबी पत्र में कहा कि एक सप्ताह से आपके द्वारा भांति-भांति के पीतपत्रों में कई निर्देश पदाधिकारियों को भेजे गए हैं। आपको आगाह किया गया था कि आप आप्त सचिव (बाह्य) तौर पर हैं। अत आपको नियमत सरकारी अधिकारियों से सीधे पत्राचार नहीं करना चाहिए। यह भी पता चला है कि आप विभाग पर मुकदमा कर चुके हैं, जिसके कारण आपकी सेवा सामंजन का प्रस्ताव विभाग द्वारा लगातार खारिज किया जाता रहा है। अत आप स्वयं विभागीय मंत्री के प्रकोष्ठ में काम करने के लायक नहीं हैं। 

अनुरोध है कि आप स्वयं या संरक्षकों (जिनके कहने पर ये तथाकथित पीतपत्र लिख रहे हैं) पूरी प्रक्रियाओं से अवगत हो लें और इसके बाद पत्राचार करें। अपने नाम के आगे जो डॉ. लगाते हैं, उसका सबूत दें कि क्या आप वाकई किसी उच्च शिक्षण संस्थान में प्राध्यापक रह चुके हैं।

Bihar

Jul 06 2023, 10:29

बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए बड़ी खबर, अब सहायता राशि के तौर पर मिलेंगे इतने रुपये

 

डेस्क : प्रदेश के बाढ़ प्रभावित परिवार के लिए एक बड़ी खबर है। सरकार ने बाढ़ प्रभावित परिवारों को मिलने वाली सहायता राशि बढ़ा दी है। अब प्रति परिवार छह हजार की जगह सात हजार रुपये मिलेंगे। 

राहत शिविर में रहने वाले पीड़ित को मुख्यमंत्री राहत कोष से कपड़ा और लोटा-थाली के लिए मिलने वाली राशि भी 600 रुपये से बढ़ाकर एक हजार रुपये कर दी गई है।

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। सभी प्रमंडलीय आयुक्त और जिलाधिकारियों को भेजे पत्र में उन्होंने कहा है कि प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के लिए राज्य आपदा रिस्पांस कोष में आनुग्रहिक (सहायता) राशि का पुनर्निधारण किया गया है।

यह आदेश एक जुलाई से लागू हो गया है। शिविरों में रहने वाले बाढ़ पीड़ितों के लिए भी राशि बढ़ाई गई है। संयुक्त सचिव अरुण कुमार ठाकुर ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारी को पत्र भेजा है। मुख्यमंत्री राहत कोष न्यासी पर्षद की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जा चुका है।

Bihar

Jul 06 2023, 09:45

नेपाल और उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से बिहार की नदियों में उफान, कई जिलों में मंडरा रहा बाढ़ का खतरा

डेस्क : नेपाल के अलावा उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के बाद राज्य की नदियों में उफान है। गंगा समेत तमाम बड़ी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। गंगा के अलावा कोसी, बागमती, गंडक, बूढ़ी गंडक, खिरोई, अधवारा, महानंदा, घाघरा, पुनपुन, कमला बलान, भूतही बलान नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। इससे उत्तर व पूर्वी बिहार और कोसी-सीमांचल के जिलों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।

गंगा पिछले 24 घंटे में एक मीटर से भी अधिक बढ़ी है, जबकि कोसी हर घंटे डेढ़ सेंटीमीटर व बागमती हर घंटे 3 सेंमी से अधिक बढ़ रही है। इसके कारण नदी के पानी का फैलाव आसपास के इलाकों में भी शुरू हो गया है। पुनपुन का जलस्तर 24 घंटे में 1.63 मीटर तक बढ़ गया। जयनगर में कमला बलान का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। यहां नदी खतरे के निशान से 55 सेमी ऊपर बह रही है।

उधर, वाल्मीकिनगर बराज पर गंडक में 26 हजार क्यूसेक पानी अचानक बढ़ गया। कोसी नदी में वीरपुर बराज पर 24 घंटे में 15 हजार क्यूसेक पानी बढ़ा। वाल्मीकिनगर बराज से तीन बजे 1 लाख 35 हजार 200 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। बराज में पानी की मात्रा बढ़ने के बाद सभी 36 फाटक खोल दिए गए हैं। इसके बाद मैदानी इलाकों में स्थिति बिगड़ने की आशंका उत्पन्न हो गयी है।

Bihar

Jul 05 2023, 20:07

पूर्व परंपरा और नैतिकता के आधार पर उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा अविलंब लिया जाना राज्य हित में आवश्यक : नेता प्रतिपक्ष

डेस्क : बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर जमीन के बदले नौकरी मामले में सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल किये जाने के बाद प्रदेश की राजनीति गरम है। प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी बीजेपी इस मामले को लेकर नीतीश सरकार पर हमलावर है। इसी कड़ी में बीजेपी नेता व बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को उनके पद से हटाए जाने की बात की है। 

विजय कुमार सिन्हा ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर सी0बी0आई द्वारा चार्जशीट मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि पूर्वक, परंपरा और नैतिकता के आधार पर उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा अविलंब लिया जाना राज्य हित में आवश्यक है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार की जनता जानती है कि किस प्रकार वर्ष 2005 में दलित के पुत्र जीतन राम मांझी का मात्र केस में नाम रहने पर इस्तीफा लिया गया था। वर्तमान 17 वीं विधानसभा के कार्यकाल में ही मंत्री बनने के तुरन्त बाद स्वर्गीय मेवालाल चौधरी एवं पिछले साल महागठ़बंधन सरकार बनने पर कार्तिक कुमार का इस्तीफा लिया गया। 

वर्ष 2017 में तो सी0बी0आई द्वारा छापा मारने पर ही तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव को शासन से अलग करने हेतु राजद का परित्याग कर दिया गया था। अब कौन सी मजबूरी है जो राज्य के मुखिया भष्ट्राचार के बड़े मामले में चार्जशीटेड उपमुख्यमंत्री पर कार्रवाई करने से डर रहे हैं?

सिन्हा ने कहा की शासन में इसी दोहरा मापदंड के कारण बिहार में प्रशासनिक अराजकता चरम पर है। जन कल्याण की योजनाएं भष्ट्राचार की भेट चढ़ रही है। सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है। इस स्थिति से उबरने हेतु आवश्यक है कि राज्य के मुखिया स्वतंत्र और निष्पक्ष होकर निर्णय लें। सिन्हा ने कहा कि महागठबंधन सरकार का तमाशा राज्य के लोग अच्छी तरह देख रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब अपनी चुप्पी तोड़ कर यह बताना चाहिए कि वे उपमुख्यमंत्री का इस्तीफा कब लेंगे या क्यों नहीं लेंगे।

Bihar

Jul 05 2023, 11:23

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव समेत बड़े पदाधिकारियों की कार्यशैली से शिक्षा मंत्री नाराज, पीएस के माध्यम से भेजा पीत पत्र

डेस्क : बिहार के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी के.के पाठक एक ईमानदार और कड़क छवि के लिए जाने जाते है। उनकी कार्यशैली के कारण अक्सर उनके विभाग के मंत्री और उनके बीच टकराव होती रहती है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव बनाए जाने के बाद एकबार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने विभागीय कार्यशैली पर आपत्ति जताते हुए विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक समेत निदेशक स्तर के कुछ पदाधिकारियों को पीतपत्र भेजा है।

अपनी पीएस के माध्यम से भेजे गए पीत पत्र में मंत्री ने विभाग के कई कार्यों को लेकर नाराजगी जताई है। उन्होंने लिखा है कि ऐसा देखा जा रहा है कि कई मामलों में सरकार की कार्यसंहिता के हिसाब से काम नहीं किया जा रहा है। राजपत्रित अधिकारी को भी उनके पद के अनुरूप काम नहीं दिए जा रहे हैं। विभाग के ऐसे कई अधिकारी हैं, जिनसे उनके पद से नीचे के स्तर के काम लिये जा रहे हैं, जो विभागीय नियमानुकूल नहीं है। इन मसलों पर ही मंत्री ने उक्त पदाधिकारियों को पीतपत्र भेजा है।

शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव कृष्णा नंद यादव ने 4 जुलाई को मंत्री के निदेश पर पीत पत्र लिखा है. जिसमें कहा गया है कि निदेशानुसार अवगत कराना है कि पिछले कई दिनों से शिक्षा मंत्री, के द्वारा यह महसूस किया जा रहा है कि विभाग मीडिया में नकारात्मक खबरों से अधिक चर्चा में रहा है। विभाग से संबंधित कोई भी पत्र / संकल्प आदि विभागीय पदाधिकारियों / मंत्री कोषांग में पहुंचने से पूर्व ही सोशल मीडिया / युट्यूब चैनलों तथा विभिन्न वॉट्सऐप ग्रुप में पारेषित होने लगते है। शिक्षा विभाग में ज्ञान से अधिक चर्चा कड़क, सीधा करने, नट बोल्ट टाईट करने, शौचालय सफाई, झारू मारने, ड्रेस पहनने, फोड़ने, डराने, पेंट गिली करने, नकेल कसने वेतन काटने, निलम्बित करने, उखाड़ देने, फाड़ देने जैसे शब्दों का हो रहा है। हद तो तब हो गई जब कार्यालय अवधि समाप्ति के पश्चात् कार्य कर रहे एक निदेशक के कक्ष से टी०वी० चैनल वाले लाइव टेलीकास्ट करते देखे गए। 

टी०वी० रिर्पोटर उनसे पूछताछ भी कर रहे थे और वे विश्रान्ति से जबाब दे रहे थे। यह भी संज्ञान में आया है कि कई रिर्पोटर/यू ट्यूबर को किसी अदृश्य व्यक्ति द्वारा विभागीय अधिकारी के दौरे/निरीक्षण की जानकारी पहले से ही प्राप्त हो जाती है तथा निरीक्षत स्थलों पर वे पहले से मौजूद रहते है। अवलोकित है कि वरीय अधिकारी द्वारा बंद कमरे में ली जा रही मीटिंग आदि से संबंधित खबर भी मीडिया में द्रुत गति से संचारित हो जाते है। इससे ऐसा प्रतीत होता है कि किसी खास व्यक्ति द्वारा निहित स्वार्थो की पूर्त्ति अथवा सरकार की छवि कुप्रभावित करने के उद्देश्य से विभागीय आन्तरिक खबरों को मीडिया में प्लांट किया जा रहा है। 

विभाग से जुड़ी महत्वपूर्ण व जनमानस से सरोकार रखने वाले खबरों को राज्य सरकार की घोषित नीति के अनुरूप प्रसारित करने पर किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन नकारात्मक खबरों से विभाग व सरकार की छवि धूमिल हो रही है। विभागीय अधिकारियों का उपरोक्त कृत्य बिहार सरकारी सेवक आचार नियमावली, 1976 के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन है। साथ ही बिहार सरकार की सामाचार माध्यमों को खबर देने की सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा निर्धारित नियमों के विपरीत है। शिक्षा मंत्री ने इस पर काफी अप्रसन्नता व्यक्त किया है।

Bihar

Jul 05 2023, 09:23

बड़ी खबर : बिहार में आकाश से बरसी मौत, 10 जिलों में 25 लोगों की गई जान

डेस्क : बिहार में बीते मंगलवार को आसमान से मौत बरसी। बारिश के दौरान हुए वज्रपात की चपेट मे आने प्रदेश के 10 जिलों में 25 लोगों की जान चली गई। रोहतास जिले में छह, जहानाबाद-बक्सर में तीन-तीन, गया में दो और औरंगाबाद में एक की मौत हो गई। वहीं, पूर्वी बिहार में 10 लोग वज्रपात की चपेट में आ गए।

रोहतास जिले में रोहतास, करगहर, काराकाट, सूर्यपुरा व दावथ थाना क्षेत्रों में छह लोग काल के गाल में समा गए। वहीं कुछ लोग झुलस गए। कई मवेशियों के मरने की भी सूचना है। मकान भी ध्वस्त होने की खबरें सामने आई हैं। 

जहानाबाद में मूसलाधार बारिश के दौरान वज्रपात से किसान समेत तीन लोगों की जान चली गई। काको प्रखंड में दो, जबकि हुलासगंज में एक की मौत हो गई। इस घटना में दो लोग भी जख्मी हो गए। इसी तरह बक्सर में ठनका ने तीन जानें लील लीं। जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक तथा सिकरौल थाना इलाके में दो लोगों ने अपनी जान गंवा दी। वहीं एक महिला व एक युवती गंभीर रूप से जख्मी हो गई। उधर, गया जिले में गर्भवती महिला और किसान की मौत हो गई।

औरंगाबाद में भी वज्रपात से एक व्यक्ति की जान चली गई। वहीं, पूर्वी बिहार में बारिश के साथ वज्रपात से 10 लोगों की जान चली गयी। मृतकों में भागलपुर जिले के चार, जमुई-बांका के दो-दो तथा कटिहार-खगड़िया के एक-एक लोग शामिल हैं। बारिश के दौरान ये लोग खेत या बहियार में किसी काम से थे।