*भाकियू ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में दिया धरना, नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन*
फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन भानु गुट ने मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट में धरना दिया l बाद में मांगों का ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र को सौंपा इसमें कहा है कि कायमगंज एसडीएम द्वारा पट्टे की जमीन पर गुरुवार को एसडीएम ने उसकी झोपड़ी पर बुलडोजर चलवाया बहन पत्नी विधवा मां को शमशाबाद पुलिस पकड़ कर ले गई और रात 12:00 बजे उनके साथ पुलिस ने मारपीट करने के बाद छोड़ने का आरोप लगाया है, जबकि ग्राम प्रधान का मकान भी अवैध बना हुआ है l
![]()
यूनियन नेताओं ने एसडीएम, लेखपाल और प्रधान के खिलाफ जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है साथ ही तोड़ी गई झोपड़ी को यथावत निर्माण कराए जाने की गुहार लगाई है l बबलू सोमवंशी ने नगर मस्जिद को बताया कि 18 फीट चौड़ाई का रास्ता बता कर 40 लोगों को प्लाट भेज दिए और परिवार हमारे रहा है प्लाटिंग लेने वाले लोगों ने रास्ते को जाम कर दिया है इसे तत्काल खुलवाए जाने की यूनियन नेताओं ने मांग की है l
किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सोमवंशी, बबलू सिंह सोमवंशी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष नेत्रपाल सिंह, शिशुपाल सिंह राजपूत राजीव सिंह विवेक सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता धरना पर बैठे l
Jul 07 2023, 19:27