अमेरिका की स्वाधीनता दिवस दिया विश्व शांति मानवता अहिंसा एवं आपसी प्रेम का संदेश।
आज दिनांक 4 जुलाई 2023 को अमेरिका की स्वाधीनता दिवस पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता ,डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिन यानी 4 जुलाई को अमेरिका अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। इस साल अमेरिका अपना 243 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है।
जिसे आज 4 जुलाई, 1776 के दिन आजादी मिली थी। इस दौरान पूरे अमेरिका में सेलिब्रेशन का दौर शुरू है।
अमेरिका भी भारत की ही तरह ब्रिटिश साम्राज्य के अधीन था। जिसने सन 1765 से लेकर 1783 तक स्वतंत्रता संग्राम के बाद अपनी तेरह कॉलोनियों को गुलामी से आजादी दिलाई और इस तरह यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका की स्थापना हुई। भारत की स्वाधीनता आंदोलन अमेरिका की स्वाधीनता संग्राम से प्रभावित रहा है। जिसका ज़िक्र महात्मा गांधी ने नमक सत्याग्रह एवं विभिन्न आंदोलनों में किया है।
1776 में इस देश के संस्थापकों द्वारा आजादी के घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए थे। इनमें 56 राजनेता शामिल थे, जिसमें थॉमस जेफरसन एवं बेंजामिन फ्रैंकलिन जैसे प्रसिद्ध शीर्ष नेता भी थे। और इस तरह से ब्रिटिश साम्राज्य की गुलामी की जंजीरों से आजाद होकर एक स्वतंत्र अमेरिका का जन्म हुआ। जो आगे चलकर आज एक स्वाधीनता एवं नागरिक अधिकारों की छवि वाला देश है। संधि के अनुसार, सभी मनुष्य बराबर हैं और उन्हें एकसमान जीने, आजादी पाने एवं खुश होने का हक है। इस घोषणा-पत्र को जिस समिति द्वारा तैयार किया गया उसमें जेफरसन, फ्रैंकलिन, जॉन एडम्स, रोजर शेरमेन और रॉबर्ट लिविंगस्टन जैसे गणमान्य लोग शामिल थे। इस ड्राफ्ट को 28 जून 1776 को कांग्रेस के सामने पेश किया गया, जिस पर फिर 2 जुलाई को कानून बनाने को लेकर मतदान हुए। हालांकि, औपचारिक रूप से 4 जुलाई को इस पर मुहर लग सकी और तभी से इस दिन को देशभक्त अमेरिकियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाने लगा। यह मसौदा पहली बार दो दिन बाद द पेंसिल्वेनिया इवनिंग पोस्ट अखबार में भी प्रकाशित हुआ था।
इसके लिए घोषणापत्र की पहली रीडिंग फिलाडेल्फिया में की गई। जिसके बाद 1777 को ब्रिस्टल, रोड आइलैंड में, सुबह और शाम को 13 बंदूकधारियों द्वारा सलामी पेश करते हुए देश का पहला औपचारिक 4 जुलाई का उत्सव मनाया गया। यह दिन सभी के लिए गर्व और खुशियां मनाने का दिन है और सन 1785 के बाद से इस दिन हर साल वार्षिक समारोह का भी आयोजन किया जाता है।
Jul 06 2023, 09:29