*नकली नोटों का कारोबार करने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को पुलिस ने दबोचा, एसपी ने किया खुलासा,1,27,000 नकली नोट हुए बरामद*
फर्रुखबाद l थाना कादरीगेट पुलिस, एसओजी ,सर्विलांस टीम द्वारा 05 अभियुक्तगणों को नकली भारतीय मुद्रा कुल 1,27,000 रु0 व 3,100 रु0 नगद व अन्य नकली मुद्रा बनाने की सामग्री सहित गिरफ्तार किया है l
पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने नकली नोट का कारोबार करने वाले गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम की सराहना की है l
उन्होंने कहा कि अपर पुलिस अधीक्षक डा0 संजय सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार के नेतृत्व में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कादरीगेट पुलिस / एसओजी /सर्विलांस टीम द्वारा मुखविर की सूचना पर नकली भारतीय मुद्रा तैयार कर बाजार मे चलाने वाले अभियुक्तगण सौरभ सुमन्त पुत्र गयाप्रसाद निवासी लाल गेट बस स्टैण्ड के सामने थाना कादरीगेट, सौरभ यादव पुत्र रनवीर सिंह निवासी हैवतपुर गढ़िया थाना मउदरवाजा को टीला मसेनी तिराह के पास चार |
पहिया गाडी और हुन्डई एवं नकली भारतीय मुद्रा के साथ गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ के बाद इनकी निशानदेही पर थाना कादरीगेट क्षेत्र से नकली भारतीय मुद्रा एवं नकली भारतीय मुद्रा बनाने वाले उपकरणों सहित गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण में सौरभ सुमन्त पुत्र गयाप्रसाद निवासी लाल गेट बस स्टैण्ड के सामने थाना कादरीगेट ,सौरभ यादव पुत्र रनवीर सिंह निवासी हैवतपुर गढ़िया थाना मउदरवाजा, सूरज उर्फ सूर्या उर्फ प्रदीप यादव पुत्र भगवान सिंह नि0 हैवतपुर गढिया थाना मउदरवाजा मुकेश शाक्य पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी खानपुर थाना कादरीगेट ,सुनील पुत्र महेश निवासी चाचूपुर थाना राजेपुर को मो0 अडियाना थाना कादरीगेट अभियुक्तगणों से पूछताछ में बताया कि जाली करेंसी का कार्य मिल कर बराबर हिस्सेदारी में करते है l
साथ ही जाली नोट छापने के बाद हम लोग जाली नोटों की करेंसी को असली भारतीय मुद्रा का 30-40 प्रतिशत की दर से भारतीय करेंसी में बेच देते है और बेच कर अपने शौक पूरे करते है। नकली बरामद भारतीय मुद्रा 127000/-रूपये जिसमे 500 के 124 नोट, 200 के 250 नोट, 100 के 150 नोट 102- असली मुद्रा 3100/-रू0 11 पेज छपे नोट,एक कार और बिना नम्बर प्लेट के बरामद की है
आपराधिक इतिहास अभियुक्तगण का काफी पुराना रहा है उस पर कार्रवाई की जा रही है।
थाना कादरीगेट सहित अन्य थानाध्यक्ष से जानकारी की जा रही है। गिरफ्तार एब बरामद करने वाली पुलिस टीम में
एस0ओ0जी0 टीम के उ0नि0 अमित गंगवार प्रभारी SOG,हे0का0 गजराज,हे0का0 प्रवीण,हे0का0 अजीत,हे०का० पुष्पेन्द्र विक्रम सिंह
का0 अमरनाथ शर्मा ,का० रामू यादव,का कपिल, अवधेश कुमार
थाना कादरीगेट टीम के प्र0नि0 विनोद कुमार शुक्ल थाना कादरीगेट, उ0नि0 स्वदेश कुमार, का0 राजूलाल माथुर ,का0 प्रशांत कुमार ,का0 अभिषेक कुमार ,का सचिन कुमार,महिला का0 किरन पाल
सर्विलांस टीम के उपनिरीक्षक जगदीश भाटी प्रभारी सर्विलांस, हे0का0) करन यादव, हे0का0 संदीप राव, हे0का0 अनुराग कुमार. हे का अजय सिंह मौजूद रहे l

Jul 05 2023, 18:44
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k