*भाकियू ने किसानों की भूमि बिना मुआवजे के अधिग्रहण न की जाए, एडीएम को सौंपा ज्ञापन*
फर्रुखाबाद l भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के जिलाध्यक्ष एवं मंडल उपाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसानों की 9 एकड़ भूमि आवास विकास परिषद द्वारा अधिग्रहण का प्रयास किया जा रहा है l
यूनियन ने अपर जिलाधिकारी से मांग की है कि अधिग्रहण करने से पहले मुआवजा दिया जाए उसके बाद जमीन को अधिग्रहण किए जाने की मांग की है l भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष प्रभा कांत मिश्रा जिलाध्यक्ष अरविंद सिंह शाक्य के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया l बाद में अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति को 9 सूत्री मांग पत्र सौंपा जिसमें कहा है कि मोहमदाबाद की ग्राम सभा बराकेश की वोटिंग हो चुकी है यहां वोटिंग के आधार पर चकबंदी निरस्त की जाए l
कमालगंज ग्राम सभा बहोरा की परिवर्तन की जांच की जाए l उन्होंने कहा कि आवास विकास कॉलोनी के तहत किसानों की 9 एकड़ भूमि अल्लाह नगर उर्फ बढ़पुर में है l किसानों की भूमि को अधिग्रहण का प्रयास किया जा रहा है l उन्होंने कहा कि किसानों की भूमि को बिना मुआवजे के अधिकरण ना किया जाए l भूमि अधिग्रहण करने से पहले भूमि अधिग्रहण कानून के तहत सर्किल रेट के आधार पर किसानों को मुआवजा दिलाया जाए l
उन्होंने कहा कि फर्रुखाबाद पांचाल घाट नारायण आश्रम से अमृतपुर तक गंगा तट का बांध बनाया जाए जिससे किसानों को बाढ़ से निजात मिल सके l उन्होंने कहा कि जिले में किसानों को सिंचाई के लिए 18 घंटे बिजली सुचारू रूप से दी जाए लेकिन सरकार के वादे के अनुसार बिजली सिंचाई मुक्त नहीं हो रही है l













Jul 04 2023, 18:56
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.0k