*जनपद के विभिन्न थानों में मारपीट और धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज हुईं*
फर्रुखाबाद l जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाएं गए अभियान के तहत थाना कादरीगेट छोटा हाथी के चालक द्वारा लापरवाही से चलाते हुये बाइक से टक्कर मार देने और गम्भीर रुप से घायल हो जाने के सम्बन्ध में रवि कुमार पुत्र स्व0 परशुराम सुमन निवासी सातनपुर थाना कादरीगेट में
न्यायालय के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई l
कोतवाली मोहम्मदाबाद नवीन कुमार पुत्र ओमप्रकाश सिंह निवासी ग्राम बनखटी थाना मोहम्मदाबाद द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करने के सम्बन्ध में श्यामवरन पुत्र गजेन्द्र सिंह परिहार निवासी ग्राम बनखटी थाना मोहम्मदाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई गई l
थाना नवाबगंज राजपाल पुत्र मैकूलाल निवासी कुदुबुद्दीनपुर थाना नवाबंगंज आदि 03 अज्ञात द्वारा मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में देशराज पुत्र महिमाचन्द्र निवासी नबाबगंज ब्लाक के सामने थाना नवाबंगज में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना शमसाबाद राजवीर पुत्र रघुवर निवासी सिकन्दरपुर महमूद थाना शमशाबाद आदि 02 द्वारा अज्ञात व्यक्ति खडा करके फर्जी प्रपत्रों के आधार धोखाधडी कर बैनामा करना व गाली गलौज करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में श्रीमती सरिता पत्नी राजेन्द्र प्रसाद तिवारी निवासी मीरा दरवाजा थाना शमशाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना मऊदरवाजाअहिवरन पुत्र सामन्त निवासी ग्राम चौरसिया मझौला थाना मऊदरवाजा आदि 05 द्वारा पुत्र शमशुद्दीन उम्र लगभग 16 वर्ष को अपने घर चोरी करने की बात कहकर पकडकर ले जाने व मारपीट कर उसकी हत्या कर देने के सम्बन्ध में बजरुद्दीन पुत्र फकरुद्दीन निवासी ग्राम चौरसिया मझौला थाना मऊदरवाजा में रिपोर्ट दर्ज कराई है l प्र0नि0 मऊदरवाजा द्वारा बताया गया कि हत्या की घटना संदिग्ध है।
बरजोर पुत्र रामवीर निवासी ग्राम महलई थाना मऊदरवाजा आदि 03 द्वारा घर मे घुसकर जातिसूचक गाली देते हुये मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में दयाशंकर पुत्र रामदास निवासी ग्राम महलई थाना मऊदरवाजा में एससी एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है l
न्यायालय के आदेश पर थाना जहानगंज सोहेल पुत्र जरीन निवासी ग्राम जरारी थाना जहानगंज आदि 04 द्वारा मारपीट करना व जान से मारने और धमकी देने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
कोतवाली फतेहगढ़कश्मीर सिंह पुत्र ओमकार निवासी ग्राम सुन्दरपुर थाना फतेहगढ आदि 02 द्वारा गाली मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में सतीश पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम सुन्दरपुर थाना फतेहगढ में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
अभियुक्त अज्ञात अभियुक्त द्वारा मर्चेन्ट नेवी मे भर्ती कराने के लिए धोखाधडी कर रुपये लेने के सम्बन्ध में चन्द्रपाल सिंह पुत्र सुरेन्द्र कुमार निवासी होली मोहल्ला भोलेपुर ने थाना फतेहगढ में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना कम्पिल बबिता पुत्री राजकुमार निवासी ग्राम बडार मजरा महमूदपुर सिडौरा थाना कम्पिल आदि 03 द्वारा घर मे घुसकर साथ गाली गलौज कर मारपीट करने के सम्बन्ध मे सुनील कुमार पुत्र रमेशचन्द्र निवासी ग्राम बडार ने रिपोर्ट दर्ज कराई हैl मजरा महमूदपुर सिडौरा थाना कम्पिल
अज्ञात अभियुक्त द्वारा खेत से भैंस चोरी करने के सम्बन्ध में श्रीमती मुन्नी देवी पत्नी रामप्रकाश निवासी ग्राम नसरोल्लापुर थाना कम्पिल में रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना मेरापुर राजकुमार पुत्र देवीदयाल निवासी ग्राम पहाडपुर अटसैनी थाना नवाबगंज 04 द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की नियत गर्दन कटहल काटने वाले हसिया से काट देना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में आनन्द कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम अचरातकीपुर थाना मेरापुर मे नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है l
कोतवाली कायमगंज सवर सिंह पुत्र प्यारेलाल निवासी ग्राम अताईपुर जदीद थाना कायमगंज आदि 04 द्वारा गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में विवेक कुमार पुत्र चन्द्रशील वर्मा निवासी ग्राम अताईपुर जदीद थाना कायमगंज में रिपोर्ट दर्ज कराई गई l
अज्ञात अभियुक्त द्वारा बाइक चोरी करने के सम्बन्ध में सुरेशसिंह निवासी खलवारा थाना मेरापुर मे नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है l
विजय पुत्र रिंकू निवासी पालीखुर्द चुन्नी की मडैया थाना भरथना जनपद इटावा आदि 04 अभियुक्तगण द्वारा पुत्री को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है l
आदिन पुत्र नामालूम निवासी नरसिंहपुर थाना कायमगंज 05 द्वारा एक राय होकर गाली गलौज कर मारपीट करने पर मो0 आकिर पुत्र मो0 शकील निवासी पितौरा थाना कायमगंज
उमेश पुत्र सेवकराम निवासी ग्राम मदारपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है l
थाना कायमगंज 05 नफर जाति.अज्ञात द्वारा बहन से अतिरिक्त दहेज की माँग पूरी न होने पर हत्या कर देने पर हरिओम पुत्र रामगोपाल निवासी माधुरीनगला थाना ऊसहत जनपद बदायूँ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई l
थाना कमालगंज दीपक पुत्र हरिबाबू निवासी ग्राम महरुपुर रावी थाना कमालगंज 08 व 10/12 अज्ञात द्वारा एक राय होकर घर मे घुसकर मारपीट करना व छेड़छाड़करने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई l
संजीव कुमार पुत्र कालीचरन निवासी नगला जोध थाना कमालगंज जनपद फर्रुखाबाद आदि तीन द्वारा एक राय होकर गाली गलौज कर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज की गई l
पिंकी पुत्री पिन्टू निवासी ग्राम महरुपुर रावी थाना कमालगंज 07 द्वारा एक राय होकर घर मे घुसकर गाली गलौज कर मारपीट करना व जान से मारने की धमकी देने व वादिनी के साथ छेडछाड करने की रिपोर्ट दर्ज हुई l
![](https://streetbuzz.co.in/newsapp/storage/attachments/1/64a18a9bb99bc.png)
Jul 04 2023, 18:55