स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की 147वीं जयंती पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
बेतिया : महान स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की 147वीं जयंती पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, महान स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया, सुरैया तैयब जी ,भारतीय संविधान सभा के सदस्यों एवं भारतीय ध्वज के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर मे सुरैया तैयब जी के साथ पिंगली वेंकय्या का योगदान अतुल्य रहा है।
इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ,डॉ0 शाहनवाज अली ने कहा कि 147 वर्ष पूर्व 2 जुलाई 1876 में आंध्र प्रदेश में मछलीपट्टनम के पास हुआ था।
राष्ट्रीय ध्वज के लिए पिंगली वेंकैया एवं सुरैया तैयब जी के डिजाइन को अंततः 1921 में विजयवाड़ा में कांग्रेस की बैठक में महात्मा गांधी द्वारा अनुमोदित किया गया था, साथ ही 1931 ने कुछ परिवर्तनों के साथ मान्यता प्रदान की गई।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 22 जुलाई 1947 को भारतीय संविधान सभा के सदस्यों ने महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित जवाहरलाल नेहरु की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को आधिकारिक रूप से मान्यता प्रदान की, आज राष्ट्र संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की 77 वी वर्ष मना रहा हैl
Jul 03 2023, 17:05