स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की 147वीं जयंती पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

बेतिया : महान स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया की 147वीं जयंती पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0 एजाज अहमद अधिवक्ता एवं डॉ0 सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड डॉ शाहनवाज अली डॉ अमित कुमार लोहिया मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन ने संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, महान स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वेंकैया, सुरैया तैयब जी ,भारतीय संविधान सभा के सदस्यों एवं भारतीय ध्वज के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले विभूतियों को श्रद्धांजलि अर्पित की । 

राष्ट्रीय ध्वज के डिजाइनर मे सुरैया तैयब जी के साथ पिंगली वेंकय्या का योगदान अतुल्य रहा है।

इस अवसर पर डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल ,डॉ0 शाहनवाज अली ने कहा कि 147 वर्ष पूर्व 2 जुलाई 1876 में आंध्र प्रदेश में मछलीपट्टनम के पास हुआ था।

राष्ट्रीय ध्वज के लिए पिंगली वेंकैया एवं सुरैया तैयब जी के डिजाइन को अंततः 1921 में विजयवाड़ा में कांग्रेस की बैठक में महात्मा गांधी द्वारा अनुमोदित किया गया था, साथ ही 1931 ने कुछ परिवर्तनों के साथ मान्यता प्रदान की गई।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि 22 जुलाई 1947 को भारतीय संविधान सभा के सदस्यों ने महान स्वतंत्रता सेनानी पंडित जवाहरलाल नेहरु की अध्यक्षता में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को आधिकारिक रूप से मान्यता प्रदान की, आज राष्ट्र संविधान सभा द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे की 77 वी वर्ष मना रहा हैl

लौरिया बाइक चोरी एवं मवेशियों को चोरी पर एबीवीपी के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने नाराजगी जताई

बता दे आये दिन जिले सहित लौरिया थाना क्षेत्र में बाइक चोरी एवं मवेशियों को चोरी पर एबीवीपी के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लगातार चोरी की घटना बढ़ने के कारण आम लोगों में डर व्याप्त हो गया है।

प्रशासन को चाहिए कि इस प्रकार का घटना ना हो इसके लिए रात्रि गश्ती बढ़ाया जाए और जो घटना हुए हैं उसके दोषियों को यथाशीघ्र पकड़ा जाए ताकि लोगों को उनका खोया हुआ सामान मिल जाए।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शीघ्र ही इस विषय को लेकर प्रशासन के वरीय अधिकारी से मिलकर समस्या से संबंधित जानकारी देगा। फिर भी इसमें सुधार नहीं होता है तो हमारे सामने लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन करने का रास्ता खुला हुआ है प्रशासन को जनहित में इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।।

वन विभाग ने 60 वन कर्मियों के बीच रेनकोट और वाटर बोतल का किया वितरण।

बगहा,2जुलाई।वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना के वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के सौजन्य से रविवार को वन कार्यालय ने दोपहर में टीटी,पीपी एवं एपीसी का वितरण 60 वन कर्मी के बीच किया है।

वन विभाग के अनुसार मानसून में गश्ती करने के मद्देनजर बरसात और भीषण गर्मी से बचाव करने के लिए वन कर्मियों के बीच रेनकोट एवं वाटर बोतल (थरमस) का वितरण किया गया है।

वितरण पश्चात वन कर्मियों के बीच काफी खुशी देखी गई। इस मौके पर वनपाल सोनू कुमार, वनरक्षी गजेंद्र कुमार सिंह अरविंद श्रीवास्तव के अलावा वन विभाग के कई वन कर्मी मौजूद थे।

44वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा वाहिनी मुख्यालय सहित सभी सीमा चौकियों में ‘मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम’ का आयोजन कर 1000 बाल वृक्ष लगाय

नरकटियागंज : 44 वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नरकटियागंज द्वारा वाहिनी मुख्यालय सहित सभी सीमा चौकियों में ‘मेगा वृक्षारोपण कार्यक्रम’ का आयोजन कर 1000 बाल वृक्ष लगाये गए । 

यह पौधरोपण कार्यक्रम, वृक्षारोपण अभियान-2023 के अंतर्गत किया गया, जिसमे 44 वाहिनी के बलकार्मिको के द्वारा वाहिनी मुख्यालय सहित सभी सीमा चौकियों में 1000 बाल वृक्षों का रोपण किया गया |

    

इस मौके पर 44 वाहिनी के अधिकारियों सहित लगभग 75 बल कार्मिक उपस्थित रहे.

डाक्टर्स डे पर शहरी चिकित्सकों ने काटा केक, कर्मियों ने दी बधाई

बगहा : डॉक्टर्स डे के अवसर पर शहरी पीएचसी के एएनएम, आशा, डाटा अपरेटर व लेखा सहायकों ने चिकित्सक गण के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को किया । 

शहरी पीएचसी को फल पत्ती, खिलौने, बैलून आदि से सजावट किया गया।आयोजन कर्ताओं ने सारी तैयारियां चिकित्सकों से गोपनीय रखी थी। 

प्रतिदिन की तरह आज भी सब कुछ सामान्य हो रहा था। दोपहर के तीन बजे आयोजकों ने चिकित्सकों को कार्यक्रम कक्ष में बुलाया, जहां पहले से केक काटने के लिए व्यवस्था कर रखी गई थी। 

चिकित्सक गण को बुके और गुलदस्ता आदि उपहार देते हुए उन्हें चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं दी गई। 

इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश सिंह नीरज, डॉ. रणवीर सिंह, डॉ. डीपी गुप्ता, डॉ. संजय कुमार, डॉ. राजेश अवस्थी, डॉ. निशीकांत, बीसीएम अनिल कुमार, सुदीश कुमार, एएनएम ममता कुमारी, रीमा कुमारी, आकांक्षा कुमारी, ममता कुमारी अनिता कुमारी, कविता कुमारी, संगीता कुमारी, पिंकी कुमारी, एलटी बिट्टू कुमार, डाटा अपरेटर सागर वर्मा, अरविंद कुमार, भूपेंद्र पांडेय आदि स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहें।

9 साल में केंद्र सरकार अपनी विफलताओं और घोटालों को छिपाने में लगी रही : जितेन्द्र राव*

बगहा : केन्द्र सरकार का नारा था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार, सरकार ने अच्छे दिन आने वाले हैं। इन नारो ने देश की जनता को केवल छला है।

उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि बगहा प्रभारी जितेन्द्र राव उर्फ पप्पू राव ने बगहा नगर स्थित कांग्रेस के अल्पसंख्यक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है। 

आगे उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने देश की जनता से 2 करोड़ रोजगार, सस्ता गैस सिलेंडर,काला धन वापस, खाते में 15 लाख,100 स्मार्ट सिटी, भ्रष्टाचार खत्म, बुलेट ट्रेन, डीजल पेट्रोल, किसानों को दुगुना आय का वादा किया था, परन्तु 9 साल में कुछ नहीं हुआ ।इस नौ साल के दरम्यान अपनी सारी विफलताओं और घोटालों को छिपाने के लिए जगह जगह पर नौ साल बेमिसाल के नाम से भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रम आयोजित कर एक बार पुनः देश की जनता को गुमराह करने एवं ठगने का प्रयास कर रही है। अब जनता जान चुकी है कि महंगाई केन्द्र सरकार की नीतियों की वजह से है। 

वहीं प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित कांग्रेस के बगहा नगर अध्यक्ष तुफैल अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने नौ वर्षों में देश व जनता को छला है। केंद सरकार ने देश से अच्छे दिन का वादा किया था पिछले नौ वर्षों में जनता की थाली केवल महंगाई की आग में झुलस रही है। 

मौके पर पर बगहा पुलिस जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष हलीम अख्तर खान, हरिचन्द्र पांडेय, सुजीत कुमार सोनी, रमेश राम, इमरान मोमिन, मुख़्तार खान उपस्थित रहेएवं सुधीर उपाध्याय बबलू यादव जितेंद्र कुमार उपस्थित रहें।

9 साल में केंद्र सरकार अपनी विफलताओं और घोटालों को छिपाने में लगी रही : जितेन्द्र राव


बगहा : केन्द्र सरकार का नारा था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार, सरकार ने अच्छे दिन आने वाले हैं। इन नारो ने देश की जनता को केवल छला है।

उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि बगहा प्रभारी जितेन्द्र राव उर्फ पप्पू राव ने बगहा नगर स्थित कांग्रेस के अल्पसंख्यक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है। 

आगे उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने देश की जनता से 2 करोड़ रोजगार, सस्ता गैस सिलेंडर,काला धन वापस, खाते में 15 लाख,100 स्मार्ट सिटी, भ्रष्टाचार खत्म, बुलेट ट्रेन, डीजल पेट्रोल, किसानों को दुगुना आय का वादा किया था, परन्तु 9 साल में कुछ नहीं हुआ ।इस नौ साल के दरम्यान अपनी सारी विफलताओं और घोटालों को छिपाने के लिए जगह जगह पर नौ साल बेमिसाल के नाम से भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रम आयोजित कर एक बार पुनः देश की जनता को गुमराह करने एवं ठगने का प्रयास कर रही है। अब जनता जान चुकी है कि महंगाई केन्द्र सरकार की नीतियों की वजह से है। 

वहीं प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित कांग्रेस के बगहा नगर अध्यक्ष तुफैल अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने नौ वर्षों में देश व जनता को छला है। केंद सरकार ने देश से अच्छे दिन का वादा किया था पिछले नौ वर्षों में जनता की थाली केवल महंगाई की आग में झुलस रही है। 

मौके पर पर बगहा पुलिस जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष हलीम अख्तर खान, हरिचन्द्र पांडेय, सुजीत कुमार सोनी, रमेश राम, इमरान मोमिन, मुख़्तार खान उपस्थित रहेएवं सुधीर उपाध्याय बबलू यादव जितेंद्र कुमार उपस्थित रहें। साल में केंद्र सरकार अपनी विफलताओं और घोटालों को छिपाने में लगी रही : जितेन्द्र राव*

बगहा : केन्द्र सरकार का नारा था बहुत हुई महंगाई की मार अबकी बार मोदी सरकार, सरकार ने अच्छे दिन आने वाले हैं। इन नारो ने देश की जनता को केवल छला है।

उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि बगहा प्रभारी जितेन्द्र राव उर्फ पप्पू राव ने बगहा नगर स्थित कांग्रेस के अल्पसंख्यक कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है। 

आगे उन्होंने कहा है कि केंद्र सरकार ने देश की जनता से 2 करोड़ रोजगार, सस्ता गैस सिलेंडर,काला धन वापस, खाते में 15 लाख,100 स्मार्ट सिटी, भ्रष्टाचार खत्म, बुलेट ट्रेन, डीजल पेट्रोल, किसानों को दुगुना आय का वादा किया था, परन्तु 9 साल में कुछ नहीं हुआ ।इस नौ साल के दरम्यान अपनी सारी विफलताओं और घोटालों को छिपाने के लिए जगह जगह पर नौ साल बेमिसाल के नाम से भारतीय जनता पार्टी कार्यक्रम आयोजित कर एक बार पुनः देश की जनता को गुमराह करने एवं ठगने का प्रयास कर रही है। अब जनता जान चुकी है कि महंगाई केन्द्र सरकार की नीतियों की वजह से है। 

वहीं प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित कांग्रेस के बगहा नगर अध्यक्ष तुफैल अहमद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने नौ वर्षों में देश व जनता को छला है। केंद सरकार ने देश से अच्छे दिन का वादा किया था पिछले नौ वर्षों में जनता की थाली केवल महंगाई की आग में झुलस रही है। 

मौके पर पर बगहा पुलिस जिला अल्पसंख्यक अध्यक्ष हलीम अख्तर खान, हरिचन्द्र पांडेय, सुजीत कुमार सोनी, रमेश राम, इमरान मोमिन, मुख़्तार खान उपस्थित रहेएवं सुधीर उपाध्याय बबलू यादव जितेंद्र कुमार उपस्थित रहें।

मसान नदी में अचानक बाढ़ आ जाने के कारण 10 वर्षीय बच्ची की डूबने से हुई मौत, परिवार मे कोहराम

रामनगर : बगहा अनुमंडल अंतर्गत रामनगर प्रखंड स्थित गुदगुदी पंचायत के नवका टोला सिसवाडीह गांव के एक दस वर्षीय बच्ची की मौत मसान नदी में अचानक बाढ़ आ जाने के दौरान डूबने से शनिवार की दोपहर हो गई है। घटना की पुष्टि गुदगुदी पंचायत के मुखिया प्रमोद ठाकुर ने की है। 

उन्होंने बताया कि मृत बच्ची की पहचान नवका टोला सिसवाडीह गांव के जिउत यादव के 10 वर्षीय पुत्री वासुन्दरी कुमारी के रुप में की गई है। उन्होंने बताया कि मसान नदी में बाढ आ जाने के क्रम में डूबने से मौत हो गई। 

मुखिया ने बताया कि घटना की सूचना अंचलाधिकारी रामनगर व डूमरी थानाध्यक्ष को दे दी गई है। 

डूमरी थानाध्यक्ष राकेश रंजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने नियंत्रण में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा है। 

उन्होंने बताया कि मसान नदी में अचानक बाढ आ जाने के दौरान डूबने से बच्ची की मौत घटना स्थल पर ही हो गई ।

रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

बगहा : पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से जहां आम लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों के चेहरे पर लाली छाई हुई है। बारिश के बाद धान रोपनी में तेजी आई है और सुख रहे गन्ने की फसल का रंग बदलने से किसान काफी खुश हैं। इस बारिश को किसान अमृत समान मान रहे हैं। 

बता दें, जिला के विभिन्न इलाकों में देर रात से झमा झम हो रही बारिश किसानों के लिए खुशी की सौगात साबित हो रही हैं। दरअसल किसान धान रोपने के लिए मोटरपंप का सहारा ले रहे थे जो की काफी महंगा पड़ रहा था। साथ ही पंप सेट से धान की रोपनी आम किसान के बूते से बाहर की बात थी लिहाजा बारिश आने के बाद सभी किसानों के चेहरे पर लाली छाई हुई है। 

बारिश के बाद किसान कहीं खेत तैयार करने में जुटे हैं तो कहीं तेजी से रोपनी परवान चढ़ रही है। किसानों का कहना है की ये बारिश उनके लिए अमृत समान है। 

कृषि वैज्ञानिक का कहना है की गन्ने के खेत में पटवन नहीं होने के कारण बोका बोइंग रोग फैलते जा रहा था और फसल पीली पड़ रही थी। लेकिन विगत तीन दिनों की बारिश में हीं गन्ना की फसल हरी भरी हो गई है। यह बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद है।

*बारिश शुरु होते ही बगहा के रिहायशी इलाको में सांपो का निकलना शुरू, लोगों की बढ़ी परेशानी

बगहा : भीषण गर्मी और उसके बात बरसात की आमद शुरू होते ही वीटीआर के आसपास के इलाके से सटे रिहायशी क्षेत्रों में जंगली सांपों के निकल आना शुरू हो गया है। 

बता दें वाल्मीकिनगर स्थित ई टाइप कॉलोनी निवासी विवेक कुमार के किचेन में घुस आए जंगली सांप को स्नैक कैचर शंकर यादव ने रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार गृहणी किसी कार्यवश किचेन में गई तो उनकी नज़र जंगली सांप पर पड़ी तो तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना के मिलते ही वन विभाग के स्नैक कैचर शंकर घटनास्थल पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर पकड़ लिया। 

शंकर ने बताया कि इसे प्रिंकेट स्नैक कहते हैं जो वन सुंदरी के नाम से भी जाना जाता है।