रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे पर आई मुस्कान

बगहा : पश्चिम चंपारण जिले के बगहा में तीन दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश से जहां आम लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली है वहीं किसानों के चेहरे पर लाली छाई हुई है। बारिश के बाद धान रोपनी में तेजी आई है और सुख रहे गन्ने की फसल का रंग बदलने से किसान काफी खुश हैं। इस बारिश को किसान अमृत समान मान रहे हैं। 

बता दें, जिला के विभिन्न इलाकों में देर रात से झमा झम हो रही बारिश किसानों के लिए खुशी की सौगात साबित हो रही हैं। दरअसल किसान धान रोपने के लिए मोटरपंप का सहारा ले रहे थे जो की काफी महंगा पड़ रहा था। साथ ही पंप सेट से धान की रोपनी आम किसान के बूते से बाहर की बात थी लिहाजा बारिश आने के बाद सभी किसानों के चेहरे पर लाली छाई हुई है। 

बारिश के बाद किसान कहीं खेत तैयार करने में जुटे हैं तो कहीं तेजी से रोपनी परवान चढ़ रही है। किसानों का कहना है की ये बारिश उनके लिए अमृत समान है। 

कृषि वैज्ञानिक का कहना है की गन्ने के खेत में पटवन नहीं होने के कारण बोका बोइंग रोग फैलते जा रहा था और फसल पीली पड़ रही थी। लेकिन विगत तीन दिनों की बारिश में हीं गन्ना की फसल हरी भरी हो गई है। यह बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद है।

*बारिश शुरु होते ही बगहा के रिहायशी इलाको में सांपो का निकलना शुरू, लोगों की बढ़ी परेशानी

बगहा : भीषण गर्मी और उसके बात बरसात की आमद शुरू होते ही वीटीआर के आसपास के इलाके से सटे रिहायशी क्षेत्रों में जंगली सांपों के निकल आना शुरू हो गया है। 

बता दें वाल्मीकिनगर स्थित ई टाइप कॉलोनी निवासी विवेक कुमार के किचेन में घुस आए जंगली सांप को स्नैक कैचर शंकर यादव ने रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ दिया है। 

मिली जानकारी के अनुसार गृहणी किसी कार्यवश किचेन में गई तो उनकी नज़र जंगली सांप पर पड़ी तो तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी। सूचना के मिलते ही वन विभाग के स्नैक कैचर शंकर घटनास्थल पर पहुंच कर काफी मशक्कत के बाद सांप का रेस्क्यू कर पकड़ लिया। 

शंकर ने बताया कि इसे प्रिंकेट स्नैक कहते हैं जो वन सुंदरी के नाम से भी जाना जाता है।

बेतिया: देशी चुलाई शराब के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल


बेतिया: वाल्मीकि नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देसी चुलाई शराब के निर्माण में लगे कारोबारियों के विरुद्ध सधन छापेमारी अभियान चलाया।

इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि देसी चलाई शराब कारोबारी उमेश उरॉव उम्र लगभग 28 वर्ष पिता रामा उरॉव ग्राम धंगडहिया थाना वाल्मीकि नगर गांव निवासी ने शुक्रवार की देर शाम अपने हाथ में एक प्लास्टिक का झोला लेकर चंपापुर बाजार की ओर आ रहा था। जब वह पुलिस की गाड़ी को देखा तो वह भागने की कोशिश किया। जिसे पुलिस बल के जवानो के द्वारा दौड़ाकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जब उससे भागने का कारण पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस बल के जवान के तलाशी के दौरान हाथ में लिए प्लास्टिक का झोला को खोलकर देखा गया,तो उसमें रखा पॉच-पॉच सौ मिली लीटर का 10 पाउच देसी चुलाई शराब था। जो कुल 5 लीटर देसी चुलाई शराब को बरामद कर शराब कारोबारी को वाल्मीकि नगर थाना लाया गया.

 समाचार लिखे जाने तक शराब कारोबारी उमेश उरॉव के विरूद्ध बिहार नए उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 79/23 मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया।

मानसून की पहली बरसात में नगर निगम के नव अधिगृहित रानी पकड़ी में जल जमाव की खबर पाकर पहुंची महापौर

बेतिया: सघन शहरी क्षेत्र में कही भी कष्टकारी जल जमाव नहीं होने पर नगर निगम महापौर ने निगम के सफाई कर्मियों के प्रति आभार जताया है।

 वही मानसून बरसात की पहली परीक्षा में नगर निगम प्रशासन के सफल होने में निगम क्षेत्र के जनता जनार्दन के सहयोग के लिए आभार जताया है। उन्होंने कहा कि संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र को जल जमावमुक्त बनाने में हमारे जनता जनार्दन की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण भागीदारी रही है। 

पहली बरसात में ही नगर निगम के नव अधिगृहित क्षेत्र रानी पकड़ी में जल जमाव की खबर पाकर पहुंची महापौर वार्ड 43 के रानी पकड़ी में धर्मबाबा चौक एवं पंचायत भवन के पास पानी का निकास अवरुद्ध होने की खबर पाकर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने अवरोध को ठीक कराने के कार्य की शुरुआत की ताकि जल जमाव को खत्म हो। इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि नाले नालियों में कचरा डालने से पानी का बहाव अवरुद्ध हो जाता है। 

मुख्य शहरी क्षेत्र में नागरिक जन के सजग सहयोग और हमारे मेहनतकश सफाई कर्मियों, जागरूक पार्षदगण एवं अनुभवी अधिकारियों के योगदान से कही भी लोगों की परेशानी बढ़ाने वाला जल जमाव नहीं हुआ है। मौके पर पार्षद पुत्र हैदर अली, सिटी मैनेजर अरविंद कुमार, सफाई प्रभारी तबरेज आलम इत्यादि मौजूद रहे।

सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन

बेतिया: आज दिनांक 1 जुलाई 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में नेशनल डॉक्टर्स डे (राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस )के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एम्बेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता' डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली , डॉ अमित कुमार लोहिया , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रुप से कहां चिकित्सको (डॉक्टर्स )के काम के लिए उन्हें सम्मान स्वरूप हर साल डॉक्टर्स डे (राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस) के रूप मे मनाया जाता है। चिकित्सकों को भगवान का दर्जा दिया जाता है. 

कोरोना काल में जिस तरह से चिकित्सको(डॉक्टर्स )ने लोगों की जान बचाने के लिए खुद की जान खतरे में डाली थी, उसे कोई नहीं भूल सकता. कोरोना काल में कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं थीं, जिन्होंने ने ये साबित कर दिया था कैसे चिकित्सक ने दिन-रात लोगों की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। 

इस दिन को पहली बार साल 1991 में मनाया गया था और तबसे हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को पहली बार बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बीसी रॉय के सम्मान में मनाया गया था.

 बीसी रॉय प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक होने के साथ-साथ एक सम्मानित डॉक्टर भी थे, जिन्हें 4 फरवरी, 1961 को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था. 

डॉ बीसी रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 में हुआ था. इनका निधन भी 1 जुलाई, 1962 में हुआ था. इसलिए 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाते हैं।

रोज-रोज के झगड़े से तंग आकर पत्नी ने अपने ही पति के विरुद्ध मे कराई थाने में प्राथमिकी दर्ज।

वाल्मीकि नगर -रोज-रोज के झगड़े व मारपीट को लेकर अपने ही पति के विरुद्ध पत्नी ने वाल्मीकि नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्राथमिकी संख्या 78/23 में कहा गया है,कि मैं गुड़िया देवी उम्र लगभग 40 वर्ष पति जितेन्द्र शर्मा उम्र लगभग 45 वर्ष पिता स्वर्गीय गणेश शर्मा ग्राम हवाई अड्डा का निवासी हूँ।

गुरूवार की देर शाम मैं अपने बच्चों के साथ घर पर थी। तभी मेरे पति जितेन्द्र शर्मा शराब के नशे में धुत होकर आए और मेरे साथ गाली-गलौज करने लगे। जब मैं गाली-गलौज करने का विरोद्ध की तो मेरे साथ बुरी तरह से मारपीट करने लगे। मेरा एक लड़का विशाल कुमार उम्र लगभग 16 वर्ष तथा बेटी रिचा कुमारी उम्र लगभग 9 वर्ष एवं एक लड़का अभिषेक कुमार उम्र लगभग 10 वर्ष का है।

हो हल्ला पर अगल बगल के लोग इकट्ठा हो गए।लोगों द्वारा इसकी सूचना वाल्मीकि नगर थाना को दी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए वाल्मीकि नगर थाना के गश्ती दलो ने घटनास्थल पर पहुंच गई।तथा गश्ती दल पुलिस ने मेरे पति जितेन्द्र शर्मा को अपने नियंत्रण में कर थाना ले आई। वाल्मीकि नगर थाना में पुलिस ने ब्रेथ एनालाईजर मशीन से जांच किया तो शराब पीने की पुष्टि हुई।वाल्मीकि नगर पुलिस ने शराब के नशे में मारपीट करने के आरोप में मेरे पति जितेन्द्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिए।

इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि बिहार नई उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 78/23 मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत बगहा भेजने की प्रक्रिया जारी है।

बगहा में शिक्षक भर्ती नियमावली में सरकार के बदलाव के विरोध में आदिवासी अभ्यर्थियों ने प्रर्दशनकर विरोध जताई

बगहा।बिहार सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन कर डोमेसाइल नीति में बदलाव करने तथा शिक्षामंत्री द्वारा यह बयान देने कि यहाँ के युवा योग्य नहीं है, इसके विरोध में थरूहट की राजधानी मानेजाने वाली बगहा के हरनाटांड में थरूहट समाज के सीटेट, बीटेट और एसटेट उत्तीर्ण थारु,आदिवासी अभ्यर्थियों ने सरकार के इस संशोधन से नाराज होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली।

अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार हमारी (बिहार सरकार),हम बिहारी (बिहार के निवासी) लेकिन दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को मौका देना बिहार के युवाओं के साथ सौतेलापन है।अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के विरुद्ध नारेबाजी कर नाराजगी व्यक्त किया।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शिक्षामंत्री का बयान खेदजनक एवं बिहार के लिए अपमानजनक है।जिस बिहार से यूपीएससी बीपीएससी टॉपर,आईएएस आईपीएस निकलते हैं वहाँ के युवाओं को अयोग्य कह कर शिक्षामंत्री देश में बिहार का अपमान किए है।सरकार बिहारी युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे से मुकर रही है।

थरूहट के अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि सरकार बिहार के युवाओं के हित में पुनः डोमेसाइल नीति को लागू नहीं करती तो सड़क से सदन तक चरणबद्घ आंदोलन होगा तथा आगामी चुनावों में सरकार को इसका खामियाजा भुगतनी होगी।अभ्यर्थियों की मांग है

कि सरकार आपकी,हम बिहारी आपके तो फायदा अन्य राज्यों को क्यों ? सरकार इस संशोधन को अविलंब वापस ले अन्यथा सड़क से सदन तक विरोध के लिए बाध्य होंगे।प्रदर्शनकारी में

मुन्ना,सुरेंद्र,पवन,ओमनरायण,मुकेश,बिपिन,धर्मजीत,सुमन,रूबी,किरण,संध्या,मीरा आदि सैकड़ों अभ्यर्थी उपस्थित रहें।

बगहा में बारिश के कारण होमगार्ड अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जाँच परीक्षा स्थगित।

बगहा पुलिस जिला में शहरी तथा ग्रामीण गृह रक्षक के रुप में नामांकन हेतु आवेदन भरे हुए अभ्यर्थियों के शारारिक जाँच एवं माप/चिकित्सा के लिए तीस जून से पाँच जुलाई तक प्रखंडवार कार्यक्रम निर्धारित था।प्रशासन की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई थी, किन्तु गुरुवार उनतीस जून की रात से हो रही बारिश के कारण शुक्रवार तीस जून को शहरी क्षेत्र के लिए निर्धारित शारारिक जाँच स्थगित हो गई है।

वहीं शहरी अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता के लिए बारिश के बावजूद भी निर्धारित समय से फील्ड पर पहुंच गए थे लेकिन बारिश के कारण परिस्थिति अनुकूल नहीं दिखी।प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी,शारीरिक शिक्षक,कर्मी आदि ने बारिश के कारण फील्ड में जलजमाव,कीचड़,फिसलन आदि को देखते हुए दौड़ आदि की प्रक्रिया में होने वाले परेशानियों से वरीय पदाधिकारी को वस्तु स्थिति से अवगत कराया।

जिसके बाद मौके पर बगहा एसडीएम डा अनुपमा सिंह,बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद आदि पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया।एसडीएम बगहा ने जिलाधिकारी पश्चिम चम्पारण को बबुई टोला फील्ड में जलजमाव,फिसलन की वस्तुस्थिति से अवगत कराया।फिर जिलाधिकारी के आदेश पर सिर्फ शहरी क्षेत्र की बहाली को कुछ समय के लिए आगे बढ़ा दिया गया।उपस्थित वरीय पदाधिकारीगण द्वारा अभ्यर्थियों को बताया गया कि शहरी क्षेत्र की स्थगित दौड़,शारीरिक दक्षता आदि की अगली तिथि की सूचना विभाग व वरीय पदाधिकारी द्वारा सार्वजनिक कर दी जायेगी।मौके पर बगहा एक सीओ अभिषेक आनंद,आदित्य दीक्षित,चंद्रगुप्त बैठा,कपूर नाथ उपस्थित रहें।

घर जलाने के आरोप में महिला ने थाना में दिया आवेदन, जांच में जूटी पुलिस

बगहा : बगहा पुलिस जिला के नदी थाना क्षेत्र के पठखौली वार्ड नं एक में घर जलाने की मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित सुभाष बीन की पत्नी जीरा देवी ने नदी थाना को एक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

पीड़ित महिला ने दिये गए आवेदन में आरोप लगाई है कि बरिअरवा गांव निवासी खुशबू देवी, बबीता देवी, राजेश राम, छोटेलाल राम, बडेलाल राम, अरविंद राम, अनिल राम के द्वारा साजिश के तहत पेट्रोल छिड़कर आग लगा दिया है। आगलगी में खाद्यान्न सामग्री, कपडा, रुपये समेत विभिन्न प्रकार की सामग्रियां जल कर नष्ट हो गई है। 

अग्नि पीड़ित परिवार की मानें तो लाखों रुपए मूल्य की क्षति हुई है। वहीं आरोपी अरविंद राम ने बताया कि लगायें गए सभी आरोप बेबुनियाद है। 

जबकि नदी थानाध्यक्ष प्रभात समीर ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त है। जिसकी जांच कराई जा रही है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों में भूमि विवाद चल रहा है। जांच के बाद ही घटना का खुलासा हो पायेगा।

वाल्मीकिनगर में तेज रफ्तार के बाइक की ठोकर से एक युवक जख्मी, बेहतर इलाज के लिए रेफर

बगहा - वाल्मीकि नगर में चल रहे अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर में मजदूरी का कार्य कर पैदल लौट रहे युवक रवि करण सहनी उम्र लगभग 18 वर्ष पिता छोटे लाल सहनी ग्राम वाल्मीकि नगर रोड गांव नीतीश नगर निवासी को गुरुवार की शाम लगभग 6 बजे एक तेज रफ्तार से आ रही बाइक की ठोकर से युवक बुरी तरह जख्मी हो गया। 

जख्मी युवक के बहनोई अजय सहनी लवकुश घाट निवासी ने बताया कि घायल युवक रवि करण सहनी मेरे पत्नी का भाई हैं। वह कन्वेंशन सेंटर में मजदूरी का काम कर मेरे घर पैदल आ रहा था।इसी दौरान गंडक बराज से निकले मुख्य तिरहुत नहर के पथ पर अंतरराष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर के समीप तीन आर डी पुल चौक से गंडक बराज के तरफ विपरीत दिशा की ओर से आ रही एक बाइक चालक व्यक्ति धीरज सिंह ग्राम गोल चौक निवासी के द्वारा ठोकर मारने से युवक बुरी तरह से जख्मी हो गया। 

आनन-फानन में परिजनों के द्वारा टंकी बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में लाया गया। जहां उपचार के बाद स्थिति को चिंताजनक देखते हुए डांक्टर ने जख्मी युवक को बेतिया रेफर कर दिया। परिजनों के द्वारा घायल युवक को बेतिया ले जाया गया। फिर वहा से घायल युवक के दयनीय स्थिति को देखते हुए डांक्टर ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। 

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के डांक्टर ने जांच के दौरान घायल युवक के परिजनों को बताया कि युवक के सिर पर गंभीर चोट आने से सिर के अन्दर खून जम गया है। समाचार लिखे जाने तक घायल युवक रवि करण सहनी को होश नहीं आया था। उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

इस बाबत पूछे जाने पर वाल्मीकि नगर थाने के थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव एवं पुलिस अवर निरीक्षक महेश कुमार ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की ओर से अभी तक थाने में कोई आवेदन नहीं मिला है।आवेदन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।