बेतिया: देशी चुलाई शराब के साथ एक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बेतिया: वाल्मीकि नगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर देसी चुलाई शराब के निर्माण में लगे कारोबारियों के विरुद्ध सधन छापेमारी अभियान चलाया।
इस बाबत जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने बताया कि देसी चलाई शराब कारोबारी उमेश उरॉव उम्र लगभग 28 वर्ष पिता रामा उरॉव ग्राम धंगडहिया थाना वाल्मीकि नगर गांव निवासी ने शुक्रवार की देर शाम अपने हाथ में एक प्लास्टिक का झोला लेकर चंपापुर बाजार की ओर आ रहा था। जब वह पुलिस की गाड़ी को देखा तो वह भागने की कोशिश किया। जिसे पुलिस बल के जवानो के द्वारा दौड़ाकर उस व्यक्ति को पकड़ लिया गया। जब उससे भागने का कारण पूछा गया तो वह कोई जवाब नहीं दिया। पुलिस बल के जवान के तलाशी के दौरान हाथ में लिए प्लास्टिक का झोला को खोलकर देखा गया,तो उसमें रखा पॉच-पॉच सौ मिली लीटर का 10 पाउच देसी चुलाई शराब था। जो कुल 5 लीटर देसी चुलाई शराब को बरामद कर शराब कारोबारी को वाल्मीकि नगर थाना लाया गया.
समाचार लिखे जाने तक शराब कारोबारी उमेश उरॉव के विरूद्ध बिहार नए उत्पाद अधिनियम के तहत कांड संख्या 79/23 मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में बगहा भेज दिया गया।
Jul 02 2023, 09:37