सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन द्वारा नेशनल डॉक्टर्स डे के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन
![]()
बेतिया: आज दिनांक 1 जुलाई 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में नेशनल डॉक्टर्स डे (राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस )के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
![]()
अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एम्बेसडर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता' डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली , डॉ अमित कुमार लोहिया , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन एवं अल बयान के संपादक डॉ सलाम ने संयुक्त रुप से कहां चिकित्सको (डॉक्टर्स )के काम के लिए उन्हें सम्मान स्वरूप हर साल डॉक्टर्स डे (राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस) के रूप मे मनाया जाता है। चिकित्सकों को भगवान का दर्जा दिया जाता है.
कोरोना काल में जिस तरह से चिकित्सको(डॉक्टर्स )ने लोगों की जान बचाने के लिए खुद की जान खतरे में डाली थी, उसे कोई नहीं भूल सकता. कोरोना काल में कई ऐसी तस्वीरें सामने आईं थीं, जिन्होंने ने ये साबित कर दिया था कैसे चिकित्सक ने दिन-रात लोगों की जान बचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
इस दिन को पहली बार साल 1991 में मनाया गया था और तबसे हर साल 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन को पहली बार बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ बीसी रॉय के सम्मान में मनाया गया था.
बीसी रॉय प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक होने के साथ-साथ एक सम्मानित डॉक्टर भी थे, जिन्हें 4 फरवरी, 1961 को भारत रत्न से भी सम्मानित किया गया था.
डॉ बीसी रॉय का जन्म 1 जुलाई 1882 में हुआ था. इनका निधन भी 1 जुलाई, 1962 में हुआ था. इसलिए 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के रूप में मनाते हैं।
Jul 01 2023, 16:47