बगहा में शिक्षक भर्ती नियमावली में सरकार के बदलाव के विरोध में आदिवासी अभ्यर्थियों ने प्रर्दशनकर विरोध जताई
![]()
बगहा।बिहार सरकार द्वारा शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन कर डोमेसाइल नीति में बदलाव करने तथा शिक्षामंत्री द्वारा यह बयान देने कि यहाँ के युवा योग्य नहीं है, इसके विरोध में थरूहट की राजधानी मानेजाने वाली बगहा के हरनाटांड में थरूहट समाज के सीटेट, बीटेट और एसटेट उत्तीर्ण थारु,आदिवासी अभ्यर्थियों ने सरकार के इस संशोधन से नाराज होकर विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली।
अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार हमारी (बिहार सरकार),हम बिहारी (बिहार के निवासी) लेकिन दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों को मौका देना बिहार के युवाओं के साथ सौतेलापन है।अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर के विरुद्ध नारेबाजी कर नाराजगी व्यक्त किया।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि शिक्षामंत्री का बयान खेदजनक एवं बिहार के लिए अपमानजनक है।जिस बिहार से यूपीएससी बीपीएससी टॉपर,आईएएस आईपीएस निकलते हैं वहाँ के युवाओं को अयोग्य कह कर शिक्षामंत्री देश में बिहार का अपमान किए है।सरकार बिहारी युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे से मुकर रही है।
थरूहट के अभ्यर्थियों ने कहा कि यदि सरकार बिहार के युवाओं के हित में पुनः डोमेसाइल नीति को लागू नहीं करती तो सड़क से सदन तक चरणबद्घ आंदोलन होगा तथा आगामी चुनावों में सरकार को इसका खामियाजा भुगतनी होगी।अभ्यर्थियों की मांग है
कि सरकार आपकी,हम बिहारी आपके तो फायदा अन्य राज्यों को क्यों ? सरकार इस संशोधन को अविलंब वापस ले अन्यथा सड़क से सदन तक विरोध के लिए बाध्य होंगे।प्रदर्शनकारी में
मुन्ना,सुरेंद्र,पवन,ओमनरायण,मुकेश,बिपिन,धर्मजीत,सुमन,रूबी,किरण,संध्या,मीरा आदि सैकड़ों अभ्यर्थी उपस्थित रहें।
Jun 30 2023, 21:07