*64 एएनएम के नियुक्ति पत्र पाकर खिले चेहरे*
फर्रुखाबाद l शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद मुकेश राजपूत एवं जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में ए0एन0एम0 स्वास्थ्य कार्यक्रमियों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सांसद विधायक कायमगंज, जिलाध्यक्ष भा0ज0पा0, जिलाधिकारी द्वारा जनपद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा चयनित कुल 64 नव नियुक्त ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये।
कार्यक्रम में सांसद एवं विधायक कायमगंज, जिलाधिकारी ने सभी नव नियुक्त ए0एन0एम0 को नियुक्ति पत्र मिलने पर बधाई एवं शुभकामनायें दी।सांसद ने कहा कि अच्छी स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करने में केरल का स्टाफ काफी अच्छा काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि आप सभी भी अस्पतालाओं में केरल पैरामेडिकल स्टाफ से अच्छी स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी नव नियुक्त ANM शासन की मंशा के अनुसार अपने कार्य क्षेत्र में पूरी लगन/ईमानदारी से अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करें।
Jun 09 2023, 19:35