Ramgarh1

May 29 2023, 11:39

विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में इंटर साइंस में स्टेट टॉपर हुए दिव्या कुमारी को किया गया सम्मानित।

रामगढ, गांधी मेमोरियल हाईस्कूल कि छात्रा ने साइंस में 95,80 % प्रतिशत अंक लाकर स्टेट टॉपर बनने का गौरव प्राप्त करने वाली, रामगढ कि दिव्या कुमारी को सम्मानित किया गया , रामगढ के वार्ड नंबर 6 के अन्तर्गत विकास नगर स्थित उनके आवास पर जाकर सम्मानित किया गया।

विश्व ब्राह्मण संघ व विप्र फाउंडेशन झारखंड प्रदेश मुख्य महासचिव सह सदस्यता प्रभारी प्रदीप कुमार शर्मा, जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, संरक्षक नवीन पाठक इत्यादी ने सयुंक्त रूप से बुके, कप एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किये।

 मुख्य महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने कहा कि दिव्या कुमारी ने रामगढ का नाम पुरे राज्य भर मे रोशन किया। दिव्या कुमारी नई उचाईयो को छूये। झारखंड राज्य सरकार से भी मांग करते है कि होनहार बच्ची कि पढ़ाई का खर्च वहन करे। इस अवसर पर दिव्या कुमारी के पिता आलोक बिहारी, माता  कुशुम देवी, भाई गौरव वर्मा के अलावा विश्व ब्राह्मण संघ के कोषाध्यक्ष गोकुल शर्मा एवं सचिव सुरेंद्र पांडेय, जितेन्द्र पांडेय इत्यादि लोग उपस्थित थे। 

पूछें जाने पर दिव्या ने कहा आगे दिव्या कुमारी को डाक्टर बनने कि इच्छा व्यक्त कि है एवं डॉक्टर बनकर गरीब पेसेनटस लोंगो कि निस्वार्थ सेवा करूंगी, झारखंड सरकार दिव्या को आर्थिक रूप से मदद करे। ब्राह्मण समाज के सभी लोंगो ने दिव्या कुमारी को उज्वल भविष्य कि कामना करते है। अन्त मे धन्यवाद ज्ञापन सुरेंद्र पांडेय ने करके कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Ramgarh1

May 27 2023, 20:10

झापीपा नेता ने की अवैध निजी अस्पतालों के संचालन पर कार्रवाई की मांग


गिरिडीह:झापीपा के बोकारो जिलाध्यक्ष सह प्रभारी गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र अशोक अग्रवाल आजाद ने जिले के एसडीएम डुमरी द्वारा बाबा अस्पताल को सील किए जाने की सराहना की है।साथ ही एक पत्र डीसी गिरिडीह,एसपी गिरिडीह,सीएस गिरिडीह और एसडीएम डुमरी को लिखकर बाबा हॉस्पिटल में चल रहे काले कारनामों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

पत्र में उन्होंने लिखा कि दो-चार कमरों की निजी बाबा हॉस्पिटल परिसर में एक मेडिकल सेंटर,एक फार्म हाउस,लिविंग हाउस और अस्पताल के कथित झोलाछाप डॉक्टरों और संचालक झोलाछाप डॉक्टर निजामुद्दीन और उसके भाई द्वारा बिना उचित लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन के अस्पताल का संचालन एक गंभीर अपराध है और उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।श्री आजाद ने लिखा है कि यह मानवता और अस्पताल नियमावली का घोर उल्लंघन है,सरकार के विभिन्न टैक्सों की चोरी करने वाले बाबा हॉस्पिटल घुजाडीह के कथित झोलाछाप डॉक्टरों और अस्पताल संचालक द्वारा वर्षों से किए जा रहे गरीब,लाचार,बीमार,असहाय महिला से ठगी/धोखाबाजी और निजता के उल्लंघन किए जाने के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

पत्र में लिखा कि हॉस्पिटल का राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 19 के किनारे खुलेआम अस्पताल नियम की प्रतिकूल अस्पताल का संचालन करना,मरीजों को ठगना, सरकार के विभिन्न टैक्सों की चोरी करना आदि अपराधिक श्रेणी में आता है और एसडीएम मैडम डुमरी तथा प्रभारी चिकित्सक रेफरल अस्पताल की जांच से सब कुछ साफ हो चुका है इसलिए जालसाजो के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई की होनी चाहिए।

गौरतलब हो कि जिले के डुमरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में कुकुरमुत्ते की तरह निजी नर्सिंग होम तथा अस्पताल खुल गये हैं जहां दो चार कमरे होते हैं। लेकिन सारे बीमारियों का इलाज विशेषज्ञ चिकित्सक के द्वारा किये जाने का दंभ भरा जाता है। जबकि आश्चर्य तो होता है जब ऐसे अस्पतालों का उद्घाटन कोई अधिकारी या सरकारी डाक्टर करने पहुंचते हैं।

Ramgarh1

May 27 2023, 20:06

विश्व हिंदू परिषद की बैठक, राजेश ठाकुर को बनाया गया संयोजक

रामगढ़:- स्थानीय किला मंदिर रामगढ़ के प्रांगण में खेदन प्रसाद की अध्यक्षता में विश्व हिंदू परिषद की बैठक हुई। जिसमें पूर्व जिला उपाध्यक्ष रामगढ़ के नेतृत्व में उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार रखे सबने एक स्वर में विश्व हिंदू परिषद के वर्तमान व भूत तथा भविष्य की रणनीति पर बात की ।

संगठन के पुराने विश्व हिंदू परिषद के सभी पुराने कार्यकर्ताओं को इकट्ठा करके रामगढ़ के जिला पुनर्गठन करने पर विचार किया गया जिसके लिए राजेश ठाकुर को संयोजक बनाया गया ।

बैठक में निम्नलिखित लोग उपस्थित हुये। सुरेश उपाध्याय पूर्व जिला मंत्री ठाकुर भूतनाथ सिंह पूर्व जिला संयुक्त मंत्री जुगल किशोर पूर्व बजरंग दल नगर संयोजक राजेश ठाकुर प्रसाद पूर्व मंत्री बंटी अग्रवाल नगर संयोजक बजरंग दल नवीन कुमार बजरंग दल सक्रिय सदस्य रामजीत वर्मा उर्फ रंजीत पूर्व रामगढ़ प्रखंड संयोजक धन्यवाद ज्ञापन मुकेश पांडे बजरंग दल पू्र्व जिला संयोजक ने किया ।

Ramgarh1

May 24 2023, 20:32

रामगढ़: कोठार गांव में मंडा पर्व का किया गया आयोजन


रामगढ़: कोठार गांव में मंडा पर्व का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुई रामगढ़ विधानसभा की पुर्व विधायक ममता देवी जी पुर्व प्रत्याशी बजरंग महतो बीस सूत्री जिला उपाध्यक्ष दिनेश मुंडा वॉर्ड पार्षद सदस्य जयन्ती देवी ने संयुक्त रूप में फीता काट कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया सर्वप्रथम ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

 साथ भगवान भोलेनाथ माथा टेक आशीर्वाद लिए साथ ही पुर्व विधायक ममता देवी ने कहा कि भगवान भोले शंकर को अपनी भक्ति की शक्ति से खुश करने के लिए नौ दिनों की मंडा पूजा के दौरान बुजुर्ग से लेकर बच्चे तक दहकते अंगारे पर चलते हैं। इससे पहले वे अंगार स्थल पर महादेव की पूजा व परिक्रमा करते हैं। दो तरह के लोग इस पूजा में शामिल होते हैं, एक तो वे जिन्हें मन्नत मांगनी होती है और दूसरे वे जिनकी मन्नत पूरी हो गई होती है। यह पूजा अच्छी बारिश की कामना के लिए भी की जाती है, ताकि परिवार सुख शांति से रहे। पूजा से पहले मुख्य पुजारी कलश का जल छिड़ककर सबकी शुद्धि करते हैं। 

मौके पर उपस्थित अध्यक्ष सुरेश महतो दशरथ चौधरी महेश निगम नागेश्वर महतो पवन गुप्ता धर्मधीर राम मुकेश महतो सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Ramgarh1

May 24 2023, 16:41

पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस ने स्टेट टॉपर दिव्या को दी बधाई


रामगढ़:- रामगढ़ शहर के विकास नगर निवासी दिव्या कुमारी ने जैक बोर्ड के इंटर साइंस में स्टेट टॉप कर जिला का नाम रौशन किया है।

दिव्या कुमारी के स्टेट टॉप करने की खबर फैलते हीं उन्हें बधाई देने वालो का ताता लग गया।

बुधवार को रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह आरबीएसएस के केन्द्रीय अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस अपने समर्थकों से साथ दिव्या कुमारी के घर पहुंच कर उन्हें स्टेट टॉप करने पर बधाई दी।

धनंजय कुमाए पुटूस ने कहा कि एक गरीब परिवार से आने वाली दिव्या ने अभाव में अपने मेहनत और लगन के दम पर अपने माता पिता परिवार के साथ साथ राज्य में रामगढ़ जिला का नाम रौशन किया है। दिव्या मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती है।सरकारी से मांग है कि इनकी पढ़ाई का पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाए।

उपस्थित:- असलोक बिहारी रामा, कुसुम देवी,चंदा सिन्हा,गौरभ वर्मा,सुमित सिंह, मो० इमरान, अजय राम, अमर मुंडा आदि।

Ramgarh1

May 24 2023, 16:40

जिले के सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में किया गया निःक्षय दिवस का आयोजन


रामगढ़:- देश को वर्ष 2025 तक पूरी तरह से टीवी मुक्त बनाने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय यक्ष्मा विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रत्येक माह के 24 तारीख को निःक्षय दिवस मनाए जाने का निर्देश प्राप्त है। 

इसी क्रम में 24 मई 2023 को रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कार्यरत सी०एच०ओ० के द्वारा अपने अपने स्वास्थ्य केंद्र संस्थान में निःक्षय दिवस का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के दौरान संबंधित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, पी०आर०आई० सदस्यों, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं सहियाओं के द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन कर लोगों को टी०बी० के प्रति जागरूक किया गया।

साथ ही सी०एच०ओ० के द्वारा अपने-अपने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में टी०बी० के संदिग्ध लोगों का बलगम सैंपल लिया गया वही आम लोगों को टी०बी० के लक्षण एवं इससे बचाव के उपाय से अवगत कराया गया।

Ramgarh1

May 24 2023, 16:38

इंटरमीडिएट विज्ञान संकाय में स्टेट टॉपर दिव्या कुमारी को बधाई देने पहुंची रामगढ़ की विधायक सुनीता चौधरी

रामगढ़:- झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से मैट्रिक एवं इंटर साइंस की परीक्षा पर जारी किया गया जिसमें गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ कैंट में पड़ रही छात्रा दिव्या कुमारी को 479 अंक प्राप्त कर स्टेट टॉपर बनी ।

इस अवसर पर रामगढ़ विधायक सुनीता चौधरी के द्वारा छात्रा दिव्या कुमारी को बुके देकर स्वागत किया गया साथ ही मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई और साथ ही साथ उनके परिवार वालों को कहा की छात्रा दिव्या कुमारी पूरे राज्य में रामगढ़ जिले को एक अलग पहचान दिलाई है और पूरा रामगढ़ गौरवान्वित महसूस कर रहा है।

विधायक ने कहा इनके उच्च शिक्षा के लिए पूरी आजसू पार्टी आपके साथ खड़ी है। बधाई देने वालों मे आजसू छात्र संघ जिला अध्यक्ष देवा महतो, रामगढ़ महाविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष रोहित सोनी ,छात्र संघ नगर अध्यक्ष अंकित अग्रवाल, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह, दीपू गुप्ता ,गगन चौधरी ,पूनम शर्मा ,बबीता सिंह नीरज मंडल संजय बनारसी ,सुमित सिंह ,इमरान खान, युवराज दुबे ,अजय प्रसाद ,रॉकी यादव आदि लोग मौजूद थे।

Ramgarh1

May 23 2023, 11:57

रामगढ़/झारखंड गोला आईपीएल प्लांट में कार्यरत मजदूर पंप ऑपरेटर की कम के दौरान आकस्मिक निधन


पूर्व विधायक ममता और प्रबंधक के बीच वार्ता के बाद तीन लाख 50 हज़ार का परिजनों को दिया गया मुआबजा

सौरभ नारायण सिंह 

रामगढ़:- गोला आईपीएल प्लांट में इंटेक वेल में कार्यरत मजदूर पंप ऑपरेटर उरबा निवासी राजेश महतो उम्र 41 वर्ष का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन हो गई पोस्टमार्टम के बाद प्लांट के गेट पर उनके शव को रख दिया गया ।

उसके बाद पूर्व विधायक ममता देवी श्रम अधिक्षक रामगढ़ गोला अंचल अधिकारी दुलमी अंचल अधिकारी प्लांट प्रबंधक व मृतक राजेश महतो के परिजन के बीच में समझौता हुआ जिसमें 350000 मैं समझौता हुआ जिसमे₹50000 नगद उनकी पत्नी रीना देवी को दिया गया।

 बाकी तीन लाख 1 महीने के अंदर चेक के माध्यम से दिया जाएगा साथ ही उनकी पत्नी का योग्यता के अनुसार नौकरी व पुत्र का 18 वर्ष होने पर इच्छा अनुसार नौकरी दिया जाएगा साथ ही उनके पुत्र रुपेश व पुत्री ज्योति कुमारी का प्लस टू तक प्लांट के द्वारा पढ़ाई का खर्च दिया जाएगा ।उसके बाद अंतिम संस्कार के लिए उनके परिजन अपने गांव ले गए !

Ramgarh1

May 22 2023, 19:15

रामगढ़: पीवीयूएनएल में अनुबंध श्रमिकों के लिए हुआ कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

रामगढ़: पीवीयूएनएल में अनुबंध श्रमिकों के लिए कौशल उन्नयन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हुआ। पहले बैच में 30 नग आईटीआई मैकेनिकल समूह शामिल हैं।A

 प्रशिक्षण शांतनु कुमार, डीजीएम (एमई) द्वारा प्रदान किया जाता है। यह कौशल उन्नयन कार्यक्रम अन्य समूहों के साथ-साथ इलेक्ट्रिक, वेल्डर, सी एंड आई आदि के लिए भी जारी रहेगा। पुरुषोत्तम लाल, डीजीएम (एचआर) और अन्य अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। 

इस तरह के कौशल विकास कार्यक्रम आज की तेजी से बदलती दुनिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बदलती दुनिया के साथ तालमेल बिठाने के लिए स्किल्स की जरूरत होती है। बदलाव की गति इतनी तेज है कि लोगों को नौकरी के बाजार में प्रतिस्पर्धा करने और जीवन में सफल होने के लिए और अधिक कौशल की आवश्यकता है।

Ramgarh1

May 22 2023, 19:13

ईसीआरकेयू बरकाकाना ने कैंडल मार्च निकाल कर पुराने पेंशन की मांग की


   

युवा रेलकर्मी पूरी ताकत से पेंशन की लड़ाई के लिए आगे आएं - ओ पी शर्मा

 रामगढ़:- ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा द्वारा एआईआरएफ के आह्वान पर एनपीएस के खिलाफ मशाल जुलूस का आयोजन रविवार शाम को यूनियन कार्यालय बरकाकाना में किया गया ।  

सभी उपस्थित सदस्यों ने एक स्वर में नयी पेंशन को वापस लेकर सभी को सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन या पुराने पेंशन योजना के अंतर्गत लाने की मांग की। इस मौके पर अपनी बात रखते हुए ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओ पी शर्मा ने बताया कि आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा की अगुवाई में सभी केन्द्रीय विभागों, राज्य सरकार के कर्मचारियों, शिक्षकों और अन्य कर्मियों के श्रमिक संगठनों का पूरे भारत स्तर पर नये पेंशन समाप्त कर पुराने पेंशन की वापसी के लिए संयुक्त संघर्ष मंच का गठन किया गया है।

 इस मंच में आम सहमति से आंदोलन की रुपरेखा निर्धारित की गई है। हर महीने की 21 तारीख को इस मांग को लेकर कार्यक्रम किये जा रहे हैं। इसी क्रम में आज मशाल या मोबाइल फोन की रोशनी के साथ जुलूस निकालने का कार्यक्रम संपूर्ण भारत में रेलकर्मियों ने आयोजित किया है।

 उन्होंने आगे भी जो रणनीतियां बनी हैं उसका अनुसरण करने की बात कहीं | इस मशाल जुलूस को सफल बनाने के लिए श्री डी के मोइत्रा, मो हालिम, धर्मेंद्र प्रजापति, अमित कुमार, शकील अहमद, सी डी कुमार, दिलीप नायक, तालिब अंसारी, मो अकरार अहमद, ईश्वर कुमार, लालजी ठाकुर, अशोक महतो, कमल किशोर और सूरज कुमार सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे .