lucknow

May 24 2023, 16:34

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 का मंडलायुक्त और जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण


लखनऊ। खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2023 के आयोजन के दृष्टिगत बुधवार को मंडलायुक्त डॉ रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में खेल प्रतियोगिताओं की चल रही तैयारियों का निरीक्षण किया। वहां पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।मंडलायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में की गई तैयारियों में किसी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए, अगर किसी प्रकार का संशय हो तो एक बार फिर से चेक करा लिया जाए । उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग, खानपान की व्यवस्था, ट्रांसपोर्ट, इलेक्ट्रिक बसों, फायर सेफ्टी आदि की गई व्यवस्थाएं का फीडबैक संबंधित अधिकारियों से लिया।

निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त को संबंधित अधिकारियों की ओर से अवगत कराया गया कि खेलो इंडिया से संबंधित सभी प्रकार की तैयारियां अच्छे से करा ली गई हैं। मंडलायुक्त ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निगम का भी एक कैनोपी वेन्यू स्थान पर लगाया जाना सुनिश्चित किया जाए। जिससे साफ-सफाई ,मोबाइल टॉयलेट, पानी के टैंकर आदि किसी प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती है तो तत्काल समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि पानी की गुणवत्ता नियमित रूप से चेक करते रहेंगे । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में लगी गाड़ियों की फिलिट की चेकिंग और साथ ही ड्राइवरों का लाइसेंस का वेरिफिकेशन करा लिया जाए जो भी गाड़ियां कार्यक्रम के लिए लगी हैं। उनकी कंडीशन अच्छी होनी चाहिए।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि बनाए गए चिकित्सा शिविर में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस के पैकेटो की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। साथ ही बताया कि सभी कार्यक्रम स्थलों व ठहरने के स्थलों पर 24x7 शिफ्टवार डाक्टरों की तैनाती भी की गई है। नगर निगम को निर्देश दिए गए की सभी इवेंट एरिया/ठहरने के स्थलों पर आज रात्रि व कल सुबह फागिंग कराना सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी तैयारियां पूरी हो गई है। सभी नोडल अधिकारी अपने अपने कार्यक्रम स्थलों का निरीक्षण कर ले। यदि कोई कमी रह गई है तो तत्काल उसे पूरा करना सुनिश्चित करे। उन्होंने बताया की आज शाम को बाबू बनारसी दास यूनिवर्सिटी में ओपनिंग सेरेमनी की फुल ड्रेस रिहर्सल कराई जाएगी।

lucknow

May 24 2023, 15:56

कोर्ट ने नफरती भाषण देने के आरोप से आजम खां का किया बरी, क्या अब बहाल होगी विधायकी


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां को एमपी-एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रायल) से बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनको नफरती भाषण देने के आरोप से बरी कर दिया है। इस मामले में एमपी-एमएलए (मजिस्ट्रेट ट्रायल) की कोर्ट ने 27 अक्तूबर 2022 को आजम खां को तीन साल सजा सुनाई थी, जिसके बाद उनकी विधायकी चली गई थी।

इस सजा के खिलाफ आजम खां ने सेशन कोर्ट में अपील की थी। बुधवार को मामले की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रायल) में हुई। कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद आजम खां को नफरती भाषण देने के आरोप से मुक्त कर दिया है। कोर्ट ने मजिस्ट्रेट ट्रायल की कोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया। कोर्ट ने इस मामले में 70 पेज में अपना फैसला सुनाया है।

जिसमें सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के फैसले का उल्लेख किया गया है। सेशन कोर्ट के फैसले से आजम खां को बड़ी राहत मिली है, लेकिन उनकी विधायकी बहाल होने पर अभी संदेह है। क्योंकि छजलैट प्रकरण के मुकदमे में भी मुरादाबाद की कोर्ट ने आजम खां और उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम को दो-दो साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद अब्दुल्ला आजम खां की विधायकी चली गई थी। ऐसे में उनकी विधायकी बहाल नहीं हो सकती है।

lucknow

May 24 2023, 12:47

युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बने दिव्यांग सूरज, यूपीएससी में मिली 917 रैंक, अन्य की भी पढ़े सफलता की कहानी


लखनऊ । संघर्ष में आदमी अकेला होता है,सफलता में दुनिया उसके साथ होती है। जिस-जिस पर ये जग हंसा है उसी उसी ने इतिहास रचा है। यह पंक्ति उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के सूरज तिवारी पर सटीक बैठता है। इन्होंने अपने मेहनत और लगन के दम पर पहले प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। सूरज को 917 रैंक मिली है। जबकि हैरान करने वाली बात इसमें यह है कि इन्होंने एक ट्रेन हादसे में अपने दोनों पैर और एक हाथ खो दिया था। इसीलिए कहते हैं कि मन में कुछ करने का हौंसला हो तो कठिन से कठिन रास्ते अपने आप आसान हो जाते है। यह आज के युवाओं को के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है, जो सुविधाओं और अपनी किस्मत का रोना रोते हैं।

कुरावली कस्बे रहने वाले सूरज के पिता दर्जी का करते हैं काम

जानकारी के लिए बता दें कि मैनपुरी के कुरावली कस्बे के रहने वाले सूरज तिवारी मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं। इनके पिता दर्जी का काम करते हैं। यूपीएससी का मंगलवार को जब परिणाम आया तो वे कहते हैं, मुझे यकीन ही नहीं हो रहा कि बेटे ने यह सफलता हासिल कर ली है। अब जब लोगों को इसकी जानकारी हुई तो घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। दूर-दूर से लोग उनके घर बधाई देने के लिए पहुंच रहे है। वर्तमान में सूरज के परिवार में मां-बाप के साथ एक बहन और दो भाई हैं।

बहुत ही संघर्ष भरा रहा इनता जीवन

सूरज तिवारी का जीवन काफी संघर्ष भरा रहा है। जिसे जानने के बाद आप भी हैरान हो जाएंगे। इतनी समस्या के बाद भी कैसे यूपीएससी में इतनी अच्छी रैंक पा गए। सूरज की पढ़ाई मैनपुरी कुरावली के महर्षि परशुराम स्कूल से शुरू हुई थी। जिसके बाद मैनपुरी के एसबीआर स्कूल में 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की। जिसके बाद 2017 में ट्रेन में यात्रा के दौरान किसी ने धक्का मार दिया था, जिससे उनके दोनों पैर कट गए और एक हाथ भी कट गया। जबकि दूसरे हाथ की दो उंगली कट गई थी। इस घटना के बाद उनको झकझोर कर रख दिया था लेकिन उन्होंने अपना हौंसला टूटने नहीं दिया और दिन रात मेहनत करते आज सफल हो गए।

देश में दूसरा स्थान पानी वाली गरिमा की बड़ी ही दुख भरी कहानी

यूपीएससी का परिणाम मंगलवार को जैसे ही जारी हुआ, हर कोई एक दूसरे का रैंक जानने में लग गया। जैसे ही यह पता चला कि सनबीम भगवानपुर से बारहवीं की पढ़ाई करने वाली गरिमा लोहिया ने देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। गरिमा मूलरूप से बिहार की रहने वाली हैं, लेकिन उनकी सफलता का जश्न काशी में मना है। गरिमा लोहिया शुरू से ही मेधावी रही हैं। सनबीम भगवानपुर की छात्रा रही गरिमा ने वर्ष 2017 की सीबीएसई परीक्षा में जिला टॉप किया था। यूपीएससी का परिणाम आने के बाद गरिमा ने सनबीम शिक्षण समूह के चेयरमैन डॉ. दीपक मधोक, निदेशक भारती मधोक के साथ ही अपने शिक्षकों को फोन किया और आशीर्वाद लिया। मूल रूप से बक्सर बिहार की रहने वाली गरिमा के बारे में डॉ. दीपक मधोक ने कहा कि गरिमा ने न केवल विद्यालय बल्कि पूरे देश में काशी का मान बढ़ाया है। परीक्षा के दौरान ही गरिमा के पिता का निधन हो गया था। गरिमा ने कठिन परिस्थितियों में छात्रावास में रहकर पढ़ाई की और आईएएस बनने का जो सपना देखा, उसे अपने संघर्षों के दम पर पूरा किया।

बस चालक के बेटे ने पास की सिविल सेवा की परीक्षा

मुरादाबाद के डिलारी के गांव जटपुरा निवासी रोडवेज में संविदा बस चालक के बेटे मोइन अहमद ने सिविल सेवा की परीक्षा पास कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी के परिणाम में मोइन ने 296वीं रैंक हासिल की है। मोइन को यह सफलता चौथे प्रयास में मिली है। उनके घर बधाई देने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। मोइन ने बताया कि वह प्रतिदिन सात से आठ घंटे पढ़ते थे। जब मन बोझिल होता था तो सोशल मीडिया देखता था।युवाओं के लिए मेरा यही संदेश है कि अपना लक्ष्य निर्धारित करो। यदि कोई रुकावट आए तो लक्ष्य से पीछे हटने के बजाय उस समस्या का समाधान खोजने का प्रयास करो। ऐसी कोई परेशानी नहीं है, जो हमारे लक्ष्य से हमें दूर कर सके।

lucknow

May 24 2023, 09:56

अकेले लखनऊ की बैंकों में एक दिन में 90 करोड़ रुपये दो हजार के नोट जमा किये गए


लखनऊ । राजधानी में अलग-अलग बैंकों की 905 ब्रांच पर मंगलवार को दो हजार रुपए के नोट काउंटर से डिपॉजिट हो रहे हैं। इससे पहले एटीएम के जरिए लोगों ने करीब 90 करोड़ रुपए अपने बैंक अकाउंट में डिपॉजिट किए हैं। मंगलवार सुबह गोमतीनगर के विजयंत खंड में एसबीआई ब्रांच में नोट बदलने के लिए लोगों ने पहचान पत्र मांगा गया। जिसको लेकर कर्मचारियों और लोगों में विवाद भी हुआ। हालांकि उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद पहचान पत्र लेना बंद कर दिया गया।

लखनऊ की सभी बैंकों में के वाई सी कंप्लीट होने वाले ग्राहकों ने ₹2000 के लगभग 80 करोड़ नोट जमा किए तथा 15 करोड़ के नोट बदले। सभी बैंकों ने ग्राहकों को धूप से बचने तथा पीने के पानी आदि की अच्छी व्यवस्था कर रखी है। कम स्टाफ के बावजूद बैंक कर्मियों ने ग्राहकों का धन जमा करने तथा बदलने में भरपूर सहयोग किया। कुछ शाखाओं को छोड़कर कहीं भी भीड़ नहीं दिखाई दी। नोट बदलने तथा जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 होने तथा अत्यधिक गर्मी होने के कारण भीड़ कम रही।

लखनऊ में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को छोड़कर ज्यादातर बैंक कैश एक्सचेंज के दौरान खाताधारक से उनकी आईडी भी मांग रहे हैं। बैंक कर्मचारियों का कहना है कि इसको लेकर कोई भी आरबीआई की तरफ से ऐसी कोई गाइडलाइन नहीं है। जिसमें यह क्लियर हो सके की आईडी लेनी है या नहीं लेनी है। ऐसे में हर बैंक अपने-अपने आधार पर नियम लागू किए हुए हैं।

lucknow

May 24 2023, 09:44

सिर पर भारी हथियार से वार कर महिला को उतारा मौत के घाट, आरोपी महंत गिरफ्तार


लखनऊ । राजधानी में गोमती किनारे खाटू श्याम मंदिर के बगल में स्थित कैलाशपुरी घाट मंदिर की गोशाला में जिस महिला का शव मिला था था उसकी हत्या हुई थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि उसके सिर पर भारी वस्तु मारकर हत्या की गई थी। महानगर थाना पुलिस ने मृतका के भाई की तहरीर पर महंत राम सुमन चतुर्वेदी समेत दो अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस शक के आधार पर आरोपी महंत और उसके परिवार के दो लोगों को हिरासत में लेकर घटना की जांच कर रही है।

मंदिर परिसर में संदिग्ध हालात में सपना की मौत के चलते तीन डॉक्टरों के पैनल ने शव का पोस्टमार्टम कराया गया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक उसके शरीर पर प्रमुख तौर पर चार चोटें मिलीं। एक सिर के बीच में और एक बायीं तरफ वहीं एक चोट पेट और एक चोट दाहिनी जांघ पर है। डॉक्टरों ने स्लाइड भी बनाई है। पोस्टमार्टम में स्पष्ट हुआ कि हत्या चार से पांच दिन पहले की गई।

प्रयागराज से आकर यहां रह रही थी महिला

प्रयागराज निवासी सपना पाठक काफी समय से परिवार से अलग रह रही थी। 16 मई को वह बीरबल साहनी मार्ग पर स्थित कैलाशपुरी घाट मंदिर के पास के गोशाला में आई थी। जहां 19 मई को संदिग्ध हालात में मौत होने पर महंत ने शव को गोशाला परिसर में ही दफना दिया था। यहां महंत राम सुमन चुतर्वेदी, उनकी बेटियां, दामाद और दो नाती रहते हैं। पुलिस ने सोमवार को कब्र खोदवाकर शव का पोस्टमार्टम कराया। जिसमें हत्या की पुष्टि हुई। जबकि इससे पहले महंत सपना की तेज बुखार आने के बाद अचानक मौत होने की बात कह रहा था।एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक किसी ने भी कोई खास जानकारी पूछताछ में नहीं दी है। एक टीम लगातार पूछताछ कर रही है। साक्ष्य भी जुटाए जा रहे हैं। जिससे घटना स्पष्ट हो सके।

lucknow

May 24 2023, 09:42

महापौर और अध्यक्षों के शपथ के लिए 26 और 27 मई की तिथि निर्धारित


लखनऊ । राज्य निर्वाचन आयोग से नगर निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अधिकारिक सूची मिलने के बाद नगर विकास विभाग ने मंगलवार को निकायों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। शासन ने महापौर और अध्यक्षों के शपथ के लिए 26 और 27 मई की तिथि निर्धारित कर दी है। वहीं, शासन द्वारा निकायों के गठन की अधिसूचना जारी होने के एक महीने के भीतर पहली बैठक बुलाना अनिवार्य हो गया है। यानि हर हाल में 23 जून से पहले नगर निगमों को सदन और नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों को बोर्ड की बैठक करनी होगी।

सभी मंडलायुक्तों और डीएम को शपथ ग्रहण का दिशा निर्देश जारी

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक उप्र नगर निगम अधिनियम 1959 के अधीन महापौर, अध्यक्ष और पार्षद स्थान ग्रहण करने के लिए शपथ लेंगे। शासन की ओर से सभी मंडलायुक्तों और डीएम को शपथ ग्रहण कराने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं । तय परंपरा के मुताबिक नगर निगमों में महापौर और पार्षदों को मंडलायुक्त द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। मंडलायुक्त की अनुपस्थिति डीएम शपथ दिलाएंगे। वहीं, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्षों व पार्षदों को डीएम या उनकी अनुपस्थिति में उनके द्वारा नामित एडीएम या एसडीएम शपथ दिलाएंगे।

lucknow

May 24 2023, 09:27

आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना, ओलावृष्टि को चेतावनी


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने आगामी तीन दिनों के लिए कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। बताया है कि बुधवार को हल्की बरसात होगी, लेकिन उसके बाद अच्छी बारिश हो सकती है। प्रदेश में कहीं-कहीं 50-60 किमी. प्रतिघंटे की तेज की रफ्तार से तेज हवाएं आंधी चल सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 25 और 26 मई को पूरे प्रदेश में बारिश और आंधी का दौर रह सकता है। उधर, प्रदेश के कुछेक हिस्सों में मंगलवार को भी बूंदाबांदी और बारिश ने भिगोया। आगरा, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, नोएडा, जालौन में कहीं तेज पानी बरसा तो कहीं बूंदाबांदी होती रही। झांसी में अधिकतम पारा 45.1 डिग्री दर्ज किया गया। आगरा में बारिश के बावजूद पारा 46 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने बदलाव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। कहा है कि तेज हवा से बागवानी व खड़ी फसलें प्रभावित होंगी। जर्जर इमारतों, कच्चे घरों व झोपड़ियों को आंशिक नुकसान हो सकता है। पेड़ गिरने और ओलावृष्टि से चोट लगने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसमी बदलाव असर दिखाएंगे।

lucknow

May 23 2023, 20:18

तहसील परिसर में वाटर कूलर में ढक्कन ना होने से गंदा पानी पीने पर मजबूर वादकारी‌ व अधिवक्ता

लखनऊ । मोहनलालगंज। भीषण गर्मी में मोहनलालगंज तहसील आने वाले वादकारियों और फरियादियों को शुद्ध शीतल जल भी नसीब नही हो पा रहा है। अलबत्ता वाटर कूलर का ढक्कन खुला पड़ा होने से लोग गन्दगी युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। मंगलवार को खुले ढक्खन की तस्वीर वायरल हुई तो लोगों ने गहरी नाराजगी जताई।

मोहनलालगंज तहसील परिसर में तहसीलदार और एसडीएम आफिस के निकट लगे वाटर कूलर का ढक्खन ना होने से काफी दिनों से खुला पड़ा है। जिसमें उत्पाती बन्दर उसी में पानी पीते हैं और सारा दिन गन्दगी किया करते हैं। इसके अतिरिक्त लू के थपेड़ों के साथ भी धूल और गन्दगी वाटर कूलर के पानी में गिरती रहती है।

तहसील में पीने के पानी का कोई अन्य बेहतर इंतजाम नही होने से सारा दिन वादकारी और फरियादी इसी वाटर कूलर से पानी पीने को मजबूर रहते हैं। मंगलवार को तहसील भवन के प्रथम तल से कुछ जागरुक लोगों ने वाटर कूलर का ढक्कन खुला देख तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसे लेकर लोगों ने तहसील प्रशासन की लापरवाही को लेकर तमाम सवाल खड़े किए।

वहीं अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में भीषण गर्मी में आमजन को शुद्ध शीतल पेयजल मुहैया कराने के लिए आरओ युक्त नया वाटर कूलर सिस्टम लगवाने की मांग की।

lucknow

May 23 2023, 20:14

जेष्ठ के तृतीय बड़े मंगल पर जगह-जगह हुए विशाल भंडारे

लखनऊ। जेष्ट के तृतीय बड़े मंगलवार पर इटौंजा और बक्शी का तालाब क्षेत्र में जगह-जगह पर बजरंगबली के भंडारे आयोजित किये गए और भण्डारों में सुन्दर कांड पाठ के साथ हवन पूजन कर कन्या भोज के साथ छोला चावल व कढ़ी चावल आदि बूँदी के साथ सर्वत भी पिलाया गया।

वहीं इटौंजा के महिगवा चौराहा स्थिति यादव मार्केट पर आयोजित विशाल भंडारे की शुरुआत हवन पूजन के साथ हुआ इसके बाद कन्या भोज कराने के साथ-साथ पूरी सब्जी वितरित किया गया इस मौके पर कार्यक्रम सहयोगी आर वी स्टूडियो सूरजपाल यादव सुशील यादव शरद सिंह लक्ष्मी यादव सहित मार्केट के समस्त सहयोगी बंधु सम्मिलित रहे।

वही रायपुर बाबू में आयोजित राम मनोहर सिंह रणजीत सिंह एडवोकेट शरद सिंह द्वारा अपने निजी अनुष्ठान पर सुंदरकांड पाठ के साथ साथ बूँदी का प्रसाद वितरित किया।

और वही ग्राम पंचायत गोधना के नारायन पुर में लक्ष्मणपूरी मंदिर पर मंजीत सिंह पुत्र संतोष सिंह ग्राम प्रधान पति गोधना द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में पूड़ी सब्जी बूँदी वितरित किया गया जहाँ पर अधिक से अधिक संख्या में भक्तों नें आकर प्रसाद ग्रहण किया।

lucknow

May 23 2023, 20:11

रामजन्म की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता, श्रीराम कथा महोत्सव

लखनऊ। राजाजीपुरम सेक्टर 12 स्थित बाबा की बगिया में संतोष त्रिवेदी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चल रही ग्यारह दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन मंगलवार को श्रीधाम अयोध्या से पधारे कथावाचक संत शरण त्रिपाठी महाराज ने श्रोताओं को रामजन्म की कथा सुनाकर भक्तो को भाव विभोर कर दिया।

कथा व्यास संतशरण त्रिपाठी ने श्रीराम जन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि दुष्टों का विनाश करने के लिए भगवान स्वयं मृत्युलोक में आते हैं वहीं रामजन्म की चौपाई सुनाते हुए कहा कि जिस समय राम का जन्म हुआ उस समय की कहानी को तुलसी दास जी ने बड़े ही मार्मिक भाव से वर्णन किया। भए प्रकट कृपाला दीन दयाला, कौशिल्या हितकारी। हरषित महतारी मुनि मनहारी अद्भुत रूप विचारी।

साथ ही कहा कि मनुष्य को ग्रन्थों के द्वारा बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करना चाहिए और हम सभी को ऐसे कार्यों से दूर रहना चाहिए जो मानवता के विपरीत हों और जो रामकथा का श्रवण करता है वह तर जाता है। वहीं कथा के शुभारम्भ में राजन त्रिवेदी, शुभी त्रिवेदी, रीतेश तिवारी, शुभम त्रिवेदी ने रामचरित मानस की आरती की।