lucknow

May 24 2023, 09:42

महापौर और अध्यक्षों के शपथ के लिए 26 और 27 मई की तिथि निर्धारित


लखनऊ । राज्य निर्वाचन आयोग से नगर निकायों के निर्वाचित जनप्रतिनिधियों की अधिकारिक सूची मिलने के बाद नगर विकास विभाग ने मंगलवार को निकायों के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। शासन ने महापौर और अध्यक्षों के शपथ के लिए 26 और 27 मई की तिथि निर्धारित कर दी है। वहीं, शासन द्वारा निकायों के गठन की अधिसूचना जारी होने के एक महीने के भीतर पहली बैठक बुलाना अनिवार्य हो गया है। यानि हर हाल में 23 जून से पहले नगर निगमों को सदन और नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों को बोर्ड की बैठक करनी होगी।

सभी मंडलायुक्तों और डीएम को शपथ ग्रहण का दिशा निर्देश जारी

प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक उप्र नगर निगम अधिनियम 1959 के अधीन महापौर, अध्यक्ष और पार्षद स्थान ग्रहण करने के लिए शपथ लेंगे। शासन की ओर से सभी मंडलायुक्तों और डीएम को शपथ ग्रहण कराने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं । तय परंपरा के मुताबिक नगर निगमों में महापौर और पार्षदों को मंडलायुक्त द्वारा शपथ दिलाई जाएगी। मंडलायुक्त की अनुपस्थिति डीएम शपथ दिलाएंगे। वहीं, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत अध्यक्षों व पार्षदों को डीएम या उनकी अनुपस्थिति में उनके द्वारा नामित एडीएम या एसडीएम शपथ दिलाएंगे।

lucknow

May 24 2023, 09:27

आंधी के साथ तेज बारिश की संभावना, ओलावृष्टि को चेतावनी


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने आगामी तीन दिनों के लिए कई इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। बताया है कि बुधवार को हल्की बरसात होगी, लेकिन उसके बाद अच्छी बारिश हो सकती है। प्रदेश में कहीं-कहीं 50-60 किमी. प्रतिघंटे की तेज की रफ्तार से तेज हवाएं आंधी चल सकती है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओलावृष्टि के आसार बन रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक 25 और 26 मई को पूरे प्रदेश में बारिश और आंधी का दौर रह सकता है। उधर, प्रदेश के कुछेक हिस्सों में मंगलवार को भी बूंदाबांदी और बारिश ने भिगोया। आगरा, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, नोएडा, जालौन में कहीं तेज पानी बरसा तो कहीं बूंदाबांदी होती रही। झांसी में अधिकतम पारा 45.1 डिग्री दर्ज किया गया। आगरा में बारिश के बावजूद पारा 46 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग ने बदलाव को लेकर एडवाइजरी जारी की है। कहा है कि तेज हवा से बागवानी व खड़ी फसलें प्रभावित होंगी। जर्जर इमारतों, कच्चे घरों व झोपड़ियों को आंशिक नुकसान हो सकता है। पेड़ गिरने और ओलावृष्टि से चोट लगने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसमी बदलाव असर दिखाएंगे।

lucknow

May 23 2023, 20:18

तहसील परिसर में वाटर कूलर में ढक्कन ना होने से गंदा पानी पीने पर मजबूर वादकारी‌ व अधिवक्ता

लखनऊ । मोहनलालगंज। भीषण गर्मी में मोहनलालगंज तहसील आने वाले वादकारियों और फरियादियों को शुद्ध शीतल जल भी नसीब नही हो पा रहा है। अलबत्ता वाटर कूलर का ढक्कन खुला पड़ा होने से लोग गन्दगी युक्त पानी पीने को मजबूर हैं। मंगलवार को खुले ढक्खन की तस्वीर वायरल हुई तो लोगों ने गहरी नाराजगी जताई।

मोहनलालगंज तहसील परिसर में तहसीलदार और एसडीएम आफिस के निकट लगे वाटर कूलर का ढक्खन ना होने से काफी दिनों से खुला पड़ा है। जिसमें उत्पाती बन्दर उसी में पानी पीते हैं और सारा दिन गन्दगी किया करते हैं। इसके अतिरिक्त लू के थपेड़ों के साथ भी धूल और गन्दगी वाटर कूलर के पानी में गिरती रहती है।

तहसील में पीने के पानी का कोई अन्य बेहतर इंतजाम नही होने से सारा दिन वादकारी और फरियादी इसी वाटर कूलर से पानी पीने को मजबूर रहते हैं। मंगलवार को तहसील भवन के प्रथम तल से कुछ जागरुक लोगों ने वाटर कूलर का ढक्कन खुला देख तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जिसे लेकर लोगों ने तहसील प्रशासन की लापरवाही को लेकर तमाम सवाल खड़े किए।

वहीं अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में भीषण गर्मी में आमजन को शुद्ध शीतल पेयजल मुहैया कराने के लिए आरओ युक्त नया वाटर कूलर सिस्टम लगवाने की मांग की।

lucknow

May 23 2023, 20:14

जेष्ठ के तृतीय बड़े मंगल पर जगह-जगह हुए विशाल भंडारे

लखनऊ। जेष्ट के तृतीय बड़े मंगलवार पर इटौंजा और बक्शी का तालाब क्षेत्र में जगह-जगह पर बजरंगबली के भंडारे आयोजित किये गए और भण्डारों में सुन्दर कांड पाठ के साथ हवन पूजन कर कन्या भोज के साथ छोला चावल व कढ़ी चावल आदि बूँदी के साथ सर्वत भी पिलाया गया।

वहीं इटौंजा के महिगवा चौराहा स्थिति यादव मार्केट पर आयोजित विशाल भंडारे की शुरुआत हवन पूजन के साथ हुआ इसके बाद कन्या भोज कराने के साथ-साथ पूरी सब्जी वितरित किया गया इस मौके पर कार्यक्रम सहयोगी आर वी स्टूडियो सूरजपाल यादव सुशील यादव शरद सिंह लक्ष्मी यादव सहित मार्केट के समस्त सहयोगी बंधु सम्मिलित रहे।

वही रायपुर बाबू में आयोजित राम मनोहर सिंह रणजीत सिंह एडवोकेट शरद सिंह द्वारा अपने निजी अनुष्ठान पर सुंदरकांड पाठ के साथ साथ बूँदी का प्रसाद वितरित किया।

और वही ग्राम पंचायत गोधना के नारायन पुर में लक्ष्मणपूरी मंदिर पर मंजीत सिंह पुत्र संतोष सिंह ग्राम प्रधान पति गोधना द्वारा आयोजित विशाल भंडारे में पूड़ी सब्जी बूँदी वितरित किया गया जहाँ पर अधिक से अधिक संख्या में भक्तों नें आकर प्रसाद ग्रहण किया।

lucknow

May 23 2023, 20:11

रामजन्म की कथा सुनकर भाव विभोर हुए श्रोता, श्रीराम कथा महोत्सव

लखनऊ। राजाजीपुरम सेक्टर 12 स्थित बाबा की बगिया में संतोष त्रिवेदी चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से चल रही ग्यारह दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन मंगलवार को श्रीधाम अयोध्या से पधारे कथावाचक संत शरण त्रिपाठी महाराज ने श्रोताओं को रामजन्म की कथा सुनाकर भक्तो को भाव विभोर कर दिया।

कथा व्यास संतशरण त्रिपाठी ने श्रीराम जन्म की कथा सुनाते हुए कहा कि दुष्टों का विनाश करने के लिए भगवान स्वयं मृत्युलोक में आते हैं वहीं रामजन्म की चौपाई सुनाते हुए कहा कि जिस समय राम का जन्म हुआ उस समय की कहानी को तुलसी दास जी ने बड़े ही मार्मिक भाव से वर्णन किया। भए प्रकट कृपाला दीन दयाला, कौशिल्या हितकारी। हरषित महतारी मुनि मनहारी अद्भुत रूप विचारी।

साथ ही कहा कि मनुष्य को ग्रन्थों के द्वारा बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करना चाहिए और हम सभी को ऐसे कार्यों से दूर रहना चाहिए जो मानवता के विपरीत हों और जो रामकथा का श्रवण करता है वह तर जाता है। वहीं कथा के शुभारम्भ में राजन त्रिवेदी, शुभी त्रिवेदी, रीतेश तिवारी, शुभम त्रिवेदी ने रामचरित मानस की आरती की।

lucknow

May 23 2023, 20:02

पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही से अपराधियों मचा हड़कंप

लखनऊ। रहीमाबाद थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था में व्यवधान डालने वाले लोगों पर रहीमाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अलग-अलग क्षेत्रों से 8 लोगों को हिरासत में लेकर शांति भंग में चालान किया गया ।

थाना प्रभारी अख्तियार अहमद अंसारी ने बताया कि शांति व्यवस्था में व्यवधान डालते हुए व फौजदारी पर आमादा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से पुलिस ने सतर्कता के साथ क्षेत्र में शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले लोगों को भिन्न भिन्न स्थानों से 1. सफीक व गुफरान निवासी तकिया रहीमाबाद ,2.सलीम गाज़ी उर्फ फोकस, इरफान निवासी गण मनकौटी 3.जगन्नाथ ,रामलाल, भारत, सन्दीप निवासीगण सुरगौला  थाना रहीमाबाद जनपद लखनऊ को हिरासत में लेकर सहायक पुलिस आयुक्त में पाबंद किया गया है।

इंस्पेक्टर की कार्यवाही से मचा हड़कंप

नवनिर्मित थाना रहीमाबाद इंस्पेक्टर अख्तियार अहमद की आरोपियों , वारंटियों व शांति भंग करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही करने से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है वहीं थाना बनने के बाद रहीमाबाद क्षेत्र के बार्डरों सहित पुलिस की पेट्रोलिंग चप्पे-चप्पे पर नजर आ रही है।

lucknow

May 23 2023, 15:17

*सिविल कोर्ट के बाहर लगी आग, एक दर्जन गाड़ियां जलकर राख*


लखनऊ । राजधानी में मंगलवार को सिविल कोर्ट के बाहर आग लग गई। गेट नंबर-2 के पास जहां वकीलों की गाड़ियां खड़ी होती हैं, वहां आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वकीलों की 12 से ज्यादा गाड़ियां जल गईं। बिजली का तार टूटकर गिरने से ये हादसा हुआ। हजरतगंज फायर स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

बता दें कि कचहरी के बाहर गाड़ियां खड़ी होती हैं। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन आग वाली जगह तक जाने का रास्ता नहीं मिला। काफी देर तक वाहनों को हटाया गया। इसके बाद गेट नंबर दो के पास मौजूद वाटर टैंक की मदद से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया गया। लपटें पेड़ तक पहुंच गई थीं। इसके बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

lucknow

May 23 2023, 12:50

*सेलिब्रेशन मैरिज लॉन के चौथे माले पर लगी आग, मचा हड़ंकप*


लखनऊ। राजधानी में वजीरगंज स्थित सेलिब्रेशन मैरिज लॉन के चौथे माले पर मंगलवार सुबह आग लग गई। आग देख तीसरी माले पर चल रहे गर्ल्स हॉस्टल में हड़कंप मच गया। हॉस्टल में मौजूद 30 से 40 लड़कियां चीख पुकार मचाने लगी। सूचना पर चौक फायर स्टेशन से पहुंची तीन दमकल ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। दमकल कर्मियों ने सभी को सही सलामत नीचे उतार लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है

तीसरी माले पर गर्ल्स हॉस्टल में मची अफरातफरी, सभी को सकुशल बाहर निकाला

मंगलवार सुबह करीब पांच बजे सेलिब्रेशन मैरिज लॉन के चौथे माले से धुआं निकलने लगा। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। आग की लपट देख तीसरी माले पर गर्ल्स हॉस्टल में अफरा तफरी मच गई। कमरे का दरवाजा पीटकर सभी एक दूसरे को जगाने लगी। पहले तो वहां मौजूद लोगों ने खुद ही पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। आग बढ़ती देख दमकल और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में एफएसओ चौक पुष्पेंद्र यादव तीन दमकल के साथ मौके पर पहुंच गए। दमकल कर्मियों ने हॉस्टल में मौजूद लड़कियों को जीने के रास्ते नीचे उतर कर एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। शुरूआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है।

तीन दमकल की गाड़ियों ने घंटों मशक्कत करने के बाद आग पर पाया काबू

फोर्थ फ्लोर पर आज सुबह शॉर्ट सर्किट से आग लग गई जिस के तीसरे तल पर गर्ल्स हॉस्टल था जिसमें (करीब 29 से 40 लड़कियां रहती थी सभी को सकुशल बाहर निकाल कर आग को बुझाया गया है समय रहते फायर स्टेशन चौक की 3 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई थी इसकी वजह से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया और सभी 30 से 40 लड़कियों को सकुशल बाहर निकाला गया है।

lucknow

May 23 2023, 12:05

*उधार का पैसा न देना पड़े इसलिए कर दी हत्या ,तीन को किया गिरफ्तार*


लखनऊ । सर्विलान्स टीम व थाना काकोरी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अमित हत्याकाण्ड का सफल अनावरण, तीन शातिर हत्यारोपी व अभियुक्त गिरफ्तार किया है। हत्यारोपी ने बताया कि उधार का पैसा मांग रहा था। जिससे परेशान होकर उसकी हत्या कर दी। बताया कि पैसा देने के लिए उसे बुलाया फिर साथ बैठकर बियर पिया । इसके बाद फिर बांके से वार करके उसकी हत्या कर दी। तीनों हत्यारोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

पुलिस उपायुक्त पश्चिमी राहुल राज ने अमित हत्या कांड का खुलासा करते हुए बताया कि काकोरी थाना क्षेत्र में 19 मई को छोटेलाल के पुत्र अमित रैदास द्वारा अपने घर पर पैसे लेने की बात बताते हुए घर से निकला था। जिसके पश्चात वह वापस नही लौटा। 20 मई को भी जब वह घर नहीं आया तो उसी दिन थाने में छोटेलाल ने गुमशुदगी दर्ज करायी गयी थी। 20 मई को करीब साढ़े छह बजे सूचना प्राप्त हुई की ग्राम सकरा दोना बार्डर पर बने जन सहारा के खाली आॅफिस मे एक शव पड़ा है। जिसकी शिनाख्त छोटेलाल के पुत्र के तौर पर हुई। शव मिलने पर देखा गया कि उसके शरीर में चोट के बहुत सारे निशान मिले। तभी पुलिस को समझा में आ गया कि किसी ने हत्या कर दी है। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरू की। 21 मई को कोतवाली काकोरी की पुलिस व पुलिस उपायुक्त पश्चिमी की सर्विलान्स टीम द्वारा मुकदमा मृतक अमित रैदास की हत्या करने वाले हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पहले पिलाई बियर फिर बांके से उतारा मौत के घाट

उन्होंने बताया कि तीन हत्यारोपित गिरफ्तार किये गए है, जिनका नाम ब्रिजेन्द्र कुमार उर्फ बिरजू शर्मा पुत्र राम दयाल निवासी ग्राम दोना कोतवाली काकोरी उम्र करीब 28 वर्ष, सतेन्द्र कुमार पुत्र बंसीलाल निवासी ग्राम मुसीबत खेडा मजरा दोना कोतवाली काकोरी उम्र करीब 21 वर्ष तथा नसीरुद्दीन पुत्र साजिद अली निवासी ग्राम भपटामऊ कोतवाली पारा उम्र करीब 43 वर्ष है। इन तीनों हत्यारोपितों से आलाकत्ल बांका व मृतक की मोटर साईकिल सुपर स्पलेण्डर को बरामद किया गया। पूछताछ पर ब्रिजेन्द्र कुमार उर्फ बिरजू शर्मा द्वारा बाताया गया कि अमित द्वारा उसके दोस्त सुमित जनवरी में पैसा दिलवाया था। जिसकी अप्रैल में अचानक मृत्यु हो गयी थी तथा अमित का पैसा नहीं दे पाया था। जिसके पश्चात अमित द्वारा ब्रिजेन्द्र पर पैसा वापस करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। तभी 19 मई को पार्टी करने के बहाने मृतक अमित रैदास को ग्राम सकरा दोना बार्डर जन सहारा के खाली आॅफिस मे बुलाकर बांका से हम तीनों लोगों ने मारकर हत्या कर दी थी।

lucknow

May 23 2023, 11:03

*एटीएम काटकर चोरी में एक और गिरफ्तार,एटीएम काटने का है यह माहिर, दो लाख तीस हजार रुपये भी किया बरामद*


लखनऊ। राजधानी में एटीएम काटकर चोरी करने के मामले पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके पास से दो लाख तीस हजार रुपये भी बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त एटीएम काटने का माहिर है। इस मामले में छह अभियुक्तों को पहले ही जेल भेजा जा चुका है। इन अभियुक्तों से कुल 12 लाख 33 हजार रुपये बरामद किया जा चुका है।

तीन व चार अप्रैल की रात पकड़े गए अभियुक्त द्वारा अपने साथियो के साथ खुर्दही बाजार सुल्तानपुर रोड लखनऊ स्थित रइक एटीएम को क्षतिग्रस्त करके एटीएम में रखे रूपयों की चोरी कर लिया। जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा मो. सलमान अधिवक्ता उच्च न्यायालय लिगल एडवाइजर हिंताची पेमेन्ट सर्विसेज प्रालि. द्वारा दी गयी लिखित तहरीर के आधार पर पांच अप्रैल को थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया था। एटीएम को काटकर रूपया चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्तगण सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा, नीरज मिश्रा, राज तिवारी, पंकज कुमार पाण्डेय उर्फ लीटर कुमार भास्कर ओझा, विजय पाण्डेय उर्फ सर्वेश पुत्र अर्जुन पाण्डेय निवासी भरवलिया पाण्डेय थाना मैंहदावल संतकबीर नगर को गिरफ्तार कर 12,33,000 रुपये घटना में प्रयुक्त बलेनो कार व पल्सर मोटर साइकिल आदि बरामद करन्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया था।

वांछित मुश्ताक उर्फ बाबू पुत्र इसहाक निवासी ग्राम बिसरू थाना बिछोर नूह हरियाणा को सोमवार को मुखबिर की सूचना पर निलमथा अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से चोरी किये गये रूपयों में से 2,30,000 रुपये बरामद किया गया। अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि एटीएम काटने में मुझे व मेरे साथियों को महारत हासिल है। अभियुक्त सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल उर्फ एटीएम बाबा द्वारा एटीएम काटने के लिये अभियुक्त व उसके अन्य साथियों को बिहार बुलाया गया था और नीरज मिश्रा, भीम सिंह, राज तिवारी, पंकज उर्फ लीटर के साथ लखनऊ देवेश पाण्डेय व विजय पाण्डेय के पास भेजा था जहाँ पर अप्रैल माह में हम सभी लोगों ने मिलकर सुल्तापुर रोड पर स्थित एक एसबीआई एटीएम को काटकर रुपए चुराया था। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा रिमाण्ड प्राप्त कर जेल भेजा जा रहा है। मुकदमा उपरोक्त मे शेष वांछित अभियुक्तगणों को भी यथाशीघ्र गिरफ्तारी कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जायेगा।