सरायकेला : कोल्हान में आई अचानक आंधी ,पानी में दीवार गिरने से एक बच्चा की मौत,पांच बच्चे घायल

सरायकेला जिले के आदित्यपुर क्षेत्र में मंगलवार को आए आंधी- तूफान ने बड़ी तबाही मचा दी है. जहां एस टाइप फुटबॉल मैदान के समीप बारिश और तूफान से बचने के लिए 5 बच्चों ने एक पेड़ के नीचे शरण लिये थे इसी दौरान स्टेडियम के दीवार से सटा पेड़ गिर गया.और जिसमें पांचों बच्चे दब गए. 

तीन बच्चों को आनन- फानन में टाटा मुख्य अस्पताल ले जाया गया. जहां 13 वर्षीय बॉबी नामक किशोर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. सभी बच्चे दिन्दली बस्ती के राहनेवाले बताए जा रहे हैं.

 घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है.जहा मृतक के चाचा ने बताया सभी बच्चे एस टाइप मैदान में खेल रहे थे और अचानक वर्षा और तूफान से बचने के लिए लिए थे शरण ।

वहीं दूसरे तरफ जमशेदपुर के कदमा में भी एक पेड़ गिरने से एक व्यक्ति का दब कर मौत हो गया है ।

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन, हजारीबाग इकाई के सदस्यों ने हजारीबाग विधायक मनीष जायसवाल से की मुलाकात, सदर विधायक ने दिया समर्थन पत्र

हजारीबाग:- झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन, हजारीबाग इकाई के सदस्यों ने अपने राज्यतरीय जनप्रतिनिधियों से मिलने के मुहिम के तहत मंगलवार की सुबह हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल से उनके विश्वेश्वर दयाल पथ अवस्थित विधायक कार्यालय सभागार में मुलाकात की और राज्य के वर्तमान 60- 40 हक मार नियोजन नीति को वापस लेते हुए क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा से सुसज्जित खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू कर यहां के सरकारी विभागों में झारखंडी छात्रों को नियुक्त कर प्राचीन पारंपारिक स्वशासन व्यवस्था, पर्व-त्यौहार, भाषा-संस्कृति, रीति-रिवाज के संरक्षण हेतु समर्थन-पत्र की मांग की।

विधायक मनीष जायसवाल ने समर्थन पत्र के लिए तत्काल हामी भरी और टाइप होने के पश्चात समर्थन पत्र ले जाने का आग्रह किया ।

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्यों ने इस संबंध में विधायक मनीष जायसवाल को एक मांग पत्र भी सौंपा जिसमें उन्होंने लिखा कि वर्तमान झारखंड सरकार द्वारा राज्य के सभी तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय पदों पर नियुक्ति हेतु डॉ. रामदयाल मुंडा रिपोर्ट 1980 के क्षेत्रीय एवं जनजातीय भाषा बैरियर को ध्वस्त करते हुए 2016 से पूर्व यानी 60- 40 हक मार नियोजन नीति को लागू कर दिया है। 

वर्तमान नियुक्ति विज्ञापन में झारखंड शब्द का जिक्र भी नहीं है तथा नियोजन फॉर्म भरते समय स्थानीय प्रमाण पत्र क्रमांक भी नहीं मांगा जा रहा है। जिससे राज्य के विभिन्न सरकारी विभागों में रिक्त पड़े 3.52 लाख खाली पदों में बाहरी (अन्य राज्यों) का अतिक्रमण होने जा रही है। झारखंड मूल प्राचीन पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था, पर्व- त्योहार, भाषा- संस्कृति, रीति- रिवाज, जल- जंगल- जमीन के अस्तित्व पर खतरा मंडरा रहा है। 

आगे उन्होंने जिक्र किया है कि पिछले 5 महीनों से लगातार चल रहे "60- 40 नाय चलतो" झारखंडी जनभावना आंदोलन के मद्देनजर बिहार पुनर्वास अधिनियम 2000 की उप धारा- 85 के उपबंधों के अधीन प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अध्यादेश पत्र संख्या-03/स्था.नि.5014/81-806, दिनांक-03.03.1982 के अनुसार यहां नियोजन में जिला के अंतिम सर्वे सेटेलमेंट के अनुसार से "खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति" लागू करने की मांग को पूरा करने हेतु वर्तमान झारखंड सरकार को मार्गदर्शन करें ।

हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने बताया कि आप की मांग जायज है और आप की मांग को लेकर हमने भी कई बार सड़क से लेकर सदन तक मुखरता से आवाज बुलंद किया है। विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि वर्तमान सरकार में युवाओं को ना नौकरी मिली, ना बेरोजगारी भत्ता। राज्य के युवाओं को मिली तो सिर्फ लूट, झूठ व लाठी। 

उन्होंने राज्य के वर्तमान 60-40 हकमार नियोजन नीति को वापस लेते हुए क्षेत्रीय व जनजातीय भाषा से सुसज्जित खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू कर यहाँ के सरकारी विभागों में झारखण्डी छात्रों को नियुक्त कर प्राचीन पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था, पर्व-त्योहार, भाषा-संस्कृति, रीति-रिवाज का संरक्षण हेतू युवाओं को अपना समर्थन देते हुए बताया कि वर्तमान गठबंधन सरकार सिर्फ पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा दी गई नियुक्तियों के नियुक्ति पत्रों को वितरित कर वाहवाही लूटने का काम कर रही है ।

मौके पर झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन, हजारीबाग इकाई के 

संजय महतो, बिनय मेहता, बादल गुप्ता, राजेश मंडल, गौतम कुमार मेहता,अनुपम कुमार, संगम प्रजापति, पवन कुमार, कैलाश कुमार, ज्योति कुमारी, खुशबू कुमारी, दिव्या कुमारी, नितु कुमारी सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

कुख्यात नक्सली दिनेश गोप को गुमला पुलिस लेगी रिमांड पर, जिले के 3 थानों में 16 मामले है दर्ज, एसपी ने दी जानकारी

गुमला : रांची पीएलएफआइ के सुप्रीमो सह कुख्यात नक्सली दिनेश गोप को गुमला पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। गुमला पुलिस इसकी तैयारी शुरू कर दी है। सभी ही जिले के किन किन थानों में दिनेश गोप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है और किन कांडों को दिनेश गोप ने अंजाम दिया है। 

उसकी लिस्ट भी तैयार की जा रही है। ताकि रिमांड में लेकर दिनेश गोप से हर पहलुओं व कांडों के संबंध में पूछताछ की जा सके। 

यहां बता दें कि झारखंड की पुलिस ने नेपाल से दिनेश गोप को गिरफ्तार कर लाया है। दिनेश की गिरफ्तारी से गुमला पुलिस ने राहत की सांस ली है। क्योंकि गुमला और रांची जिले में सक्रिय था और पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था। 

बताते चलें कि दिनेश गोप का मुख्य क्षेत्र गुमला जिला हुआ करता था। यहां से उन्होंने जेएलटी के बाद पीएलएफआइ संगठन को जन्म दिया और कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। 

वहीं सरकार उसके सर पर 30 लाख रुपया का इनाम रखा था। गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ० एहतेशाम वकारीब ने कहा कि गुमला जिले के कामडारा थाना में 13, बसिया में दो व गुमला थाना में एक मामले दिनेश गोप के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। उन सभी कांडों में दिनेश गोप को रिमांड में लेकर पूछताछ की जायेगी।

कोल्हान के मझगांव थाना क्षेत्र में फिर लूट की घटना, एक पेट्रोल पम्प में फायरिंग कर लूटा एक लाख का कैश,क्षेत्र में दहशत


चाईबासा:- कोल्हान के मझगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनीसागर मुख्य सड़क में हाई स्कूल के समीप एचपी पेट्रोल पम्प में आज्ञात अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दिया है। 

लूट कांड को अंजाम देने के दौरान फायरिंग भी अपराधियों ने किया।घटना सोमवार रात लगभग 9.30 बजें हुई है।

 मजगांव थाना क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन लूट की घटना होने से क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है । रविवार को ही व्यापारी से हथियार के बल पर 22 लाख की लूट हुई थी, जिसमें पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लूटी हुई रकम बरामद कर लिया है। वही सोमवार को भी पेट्रोल पंप से एक लाख से अधिक की लूट का मामला सामने आया है। 

इस संबंध में जानकारी देते सेल्समेन लखींद्रर महाकुड ने कहा कि रोजाना की तरह रात 9 बजे पेट्रोल पम्प बंद कर रहा था। उसी दौरान दो अपराधी काउंटर में गुसकर हथियार दिखा कर मारपीट करने लगे।

 उसी दौरान में गिर पड़े, कैश काउंटर से सोमवार के 3 बजे के बाद जीतना सेल था वह पैसा लेकर अपराधी भाग निकले हैं। 

एक अनुमान के मुताबिक लगभग एक लाख के करीब अपराधियों द्वारा लूट लिया है। जबकि 3 बजे से पहले जितना पेट्रोल डीजल पर सेल हुआ था वह पैसा बैंक में जमा कर दिए थे। 

घटना के बारे जानकारी देते हुए एचपी पेट्रोल पम्प के मालिक अनिल बिंदौली ने बताया कितने पैसे थे, यह बोलना अभी उचित नही होगा। क्योंकि हिसाब देखने के बाद बोला जाएगा। इस मामलें में मझगांव पुलिस घटना स्थल पहुंच कर अनुसंधान कर रही है। लगातार दूसरे दिन लूट की घटना ने पुलिस के गतिविधि पर भी सवाल खड़े कर दिया है।

 वहीं व्यापारी पूरी तरह डरे हुए हैं, इस प्रकार बेखौफ अपराधी 2 दिन के अंदर दो घटना को अंजाम दे दिए। यह पुलिस प्रशासन के कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा कर रहा है।

राज्य में बढ़ते तापमान के बीच राहत की खबर,आज से मौसम में परिवर्तन के आसार,आज हो सकती है बारिश,साथ हीं तेज़ हवा के साथ तापमान में आएगी कमी



रांची: झारखंड का तापमान हाई है. लोग गर्मी से परेशान हैं. जमशेदपुर, गोड्डा जैसे शहरों का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आस-पास पहुंच रहा है. कमोबेश यही स्थिति राज्य के अन्य जिलों में भी है. इससे लोगों का दैनिक कार्य भी प्रभावित हो रहा हैं. 

वहीं भीषण गर्मी के बीच बिजली की आंख मिचौली ने परेशानी और बढ़ा दी है. इसी बीच एक अच्छी खबर है कि मंगलवार (23 मई) से मौसम में परिवर्तन होने जा रहा है. बारिश की वजह से लोगों को इस प्रचंड गर्मी से राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है.

मंगलवार से मौसम ले सकता है करवट: मौसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मंगलवार को भी दिन में लू चलने की संभावना है. इसके साथ राहत वाली खबर ये है कि शाम में बारिश की संभावना है. जिससे मौसम के सुहावना होने के आसार है. 23 मई से अलगे चार दिनों तक मौसम में परिवर्तन दिखेगा. गर्जन, वज्रपात और बारिश की संभावना है. साथ ही 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की उम्मीद है. इससे लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिलेगी. इसके साथ इस बात का ध्यान रखना होगा की तेज बारिश या गर्जन की स्थिति में घर से बाहर न निकलें. 

वज्रपात की भी संभावना है.11 बजे के बाद से पसर जाता सन्नाटा: वर्तमान में राज्य के अधिकतर जिलों में तेज गर्मी और लू के कारण ज्यादातर लोग घर में भी रहना पंसद करते है. जरूरी काम हो तभी घर से निकल रहे लोग. राजधानी रांची की बात करे तो यहां का अधिकतम तापमान भी 42 से 43 डिग्री के लगभग बना हुआ है. 

हीट वेब की चपेट में आने से कई लोग राज्य भर में बीमार हो गए है. इस दौरान लोगों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है ।

सरायकेला :वाइल्डलाइफ गजराज की लड़ाई में एक की गई जान: ग्रामीणों में दहशत

सरायकेला : - दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के गजराजों की झुंड अब उग्र होता जा रहा है। ताजा मामला चाकुलिया और बहरागोड़ा के जंगलों में विचरण कर रहे 200 हाथियों देखा गया है।जहां 50 से 60 की संख्या में हाथी चाकुलिया के जंगलों में प्रवेश कर तांडव मचा रहा है । 

वही बहरागोड़ा प्रखंड के कोसाफलिया गांव के फुटबॉल मैदान में दो ट्रास्कर गजराज के बीच जमकर लड़ाई चल रहा है। लड़ाई देखने के लिए आसपास के गांव के लोग इकट्ठा हो गए लेकिन देखते ही देखते हाथी आदमखोर हो गया।

हालांकि गांव के लोग भागने में सफल रहे लेकिन एक व्यक्ति हाथी के चपेट में आ गया वही दोनों हाथों ने अपना गुस्सा उस व्यक्ति पर उतारा और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई ।जबकि दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया । 

वही मृतक घोलाबेडा गांव का रहने वाला मंगल मुर्मू है जबकि घायल राम हांसदा चाकुलिया का रहने वाला है । उधर इस घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत व्याप्त है। हालांकि इसकी सूचना गांव के लोगों ने वन विभाग को दे दी है।

सराईकेला: मंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।

सरायकेला: समाहरणालय स्थित सभागार में मंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में सोमवार को विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के कार्य प्रगति की समीक्षा की गई।

बैठक में उपायुक्त अरवा राजकमल, जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा, उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

समीक्षा के क्रम में विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा कर योजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने, सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के तहत योग्य लाभुकों को लाभ प्रदान करने तथा क्षेत्र के विकास, महिलाओ के उत्थान एवं गरीब वर्ग को मुख्यधारा में लाने हेतु सभी विभागीय पदाधिकारी को एकजुट होकर कार्य करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मंत्री चंपई सोरेन ने कहा क्षेत्र के विकास में सभी का सहयोग जरूरी है।

सभी पदाधिकारी आपसी तालमेल स्थापित कर विभिन्न योजनाओं के योग्य लाभुकों को लाभान्वित कर सरकार के उद्देश्यों को पूर्ण करें। मंत्री चंपई सोरेन ने कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित प्री मैट्रिक- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, केंद्रीय योजना मद संविधान की धारा 275/1 अंतर्गत संचालित योजनाएं, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, शहीद ग्राम विकास योजना, सीसीडी योजना, बिरसा आवास, धमकुड़िया भवन, आदिवासी कला केंद् सरना, मसना, जेहरथान, हडगड़ी का संरक्षण एवं विकास, अनुसूचित जनजाति छात्रावास जीर्णोद्धार एवं मरम्मत, वनाधिकार अधिनियम समेत विभिन्न योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न योजना अंतर्गत संचालित विकास कार्यों में गति लाते हुए योजना को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करे, ताकि योजना के उद्देश्य का लाभ लोगों को मिल सके।

पिस्तौल और भुजाली का भय दिखाकर 21 लाख नगद और स्कार्पियो की लूट,पुलिस ने कियानगद और स्कार्पियों बरामद, एक गिरफ्तार

  


चाईबासा:मझगांव थाना अन्तर्गत खैरपाल सदमसाई मोड़ के पास से श्री गणेश इन्टरप्राईजेज के मैनेजर का रोड बाधित कर पिस्तौल और भुजाली का भय दिखाकर 22, 67, 520/रुपये नगद एवं सफेद रंग का स्कोर्पियों लूट लिया।

लूटे गए स्करपियो का निबंधन सं- JHO56P-3425 है। लुट लेने की घटना के बाद मामले की

गंभीरता को देखते हुए एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सभी थानों को सतर्क करते हुए

निकटवर्ती जिलें को घटना की सूचना दी गई।

 पुलिस अधीक्षक द्वारा अपरधकर्मियों के

 उक्त निर्देश के आलोक में मझगाँव पुलिस द्वारा

त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराधकर्मियों का पीछा करते हुए कवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत कवाली थाना

के सहयोग से हल्दीपोखर से लूट में प्रयुक्त किया गया सफेद रंग टाटा सूमो और लूटी गई रकम

21,67,360/- रूपया एवं लुटी गई स्कोरपियो निबंधन सं0- को बरामद किया गया।

घटना में संलिप्त एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया गया। अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु

छापामारी जारी है।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- पता- मंजुर अंसारी, उम्र करीब 50 वर्ष, पे0- गुर मोहम्मद अंसारी, ग्राम-बांधडी बांधड़ थाना- जरीडीह, जिला- बोकारो ।

अपराधिक इतिहासः जरीडीह थाना जिला बोकारो से दो बार जेल गए है।

बरामद जप्त सामान-

1. लुटी गई स्कार्पियो निबंधन सं0- JH 06P-3425

2. लुट की घटना में प्रयुक्त सफेद रंग का सुमो गाड़ी जिसका निबंधन सं0- JH 5AV 523

3. लुटी गई कुल 21,67,360/- रूपया

4. itel कम्पनी का की पैड मोबाईल (01)

5. रेडमी 10 प्राईंग टच स्क्रीन मोबाईल (01)

8. काले रंग का एमआई कंम्पनी का टच स्क्रीन मोबाईल- (01)

9. दो लोहे का भुजाल

छापामारी दल के सदस्य:-

1. पु०नि० मनोरंजन प्रसाद सिंह, झींकपानी अंचल।

2. पु०३०नि० ललित रंजन भगत, थाना प्रभारी मझगद थाना

3. पु०अ०नि० विनोद टुडू, थाना प्रभारी पोटका थाना

4. पु0अ0 नि० पवन कुमार, थाना प्रभारी कोवाली

5. पु०अ०नि० प्रशान्त गौरव, मझगाँव थाना

6. स०अ०नि० रामाधार सिंह

7. हव0 मनोहर प्रसाद मेहता

8. आ0/955 संग्रह कुजुर

9. आ0/750 रोयलेन होरो

25 से 30 हाथियों का झुंड पहुंचा चांडिल डेम,किया जल क्रीड़ा,यह झुंड ग्रामीणों को क्षति नही पहुंचाए इसके लिए दी गयी वन कर्मी को सूचना


सरायकेला : दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के हाथी 25/30 की झुंड में बच्चे के साथ भटक कर पहुंचे चांडिल डेम। जलाशय में हाथोयों का झुंड जल कीड़ा का आनंद भी लिया साथ ही हाथी की झुंड को देखने के लिए नौका बिहार के संचालक व पर्यटक द्वारा बोटिंग के माध्यम से नजदीक से हाथी का झुंड को देख सभी लोग आनंदमय हो उठे ।

आज शाम को गजराज की झुंड भटकते हुए पियालडीह व गांगोडीह जंगल होते हुए चांडिल डेम जलाशय के किनारे किनारे में पानी पर जल कीड़ा यानी नहाने लगे। भीषण गर्मी के कारण वन्य जीवजंतु आपने शरीर और प्यास भुजाने के लिए जलाशय में पहुंचते हैं।

 चांडिल डेम नौका बिहार समिति और पर्यटक स्थल में दुकानदारो में दहशत में कही हाथी की झुंड पहुंच कर उत्पात।मचा न दे ।गागोडीह पंचायत के दर्जनों गांव के लोग झुंड को देख कर भयभीत होकर कहीं रात्रि में हाथी का झुंड जंगल छोड़कर गांव में प्रवेश करके उत्पात मचा न दे ,जिसका डर लगा रहता है।

इसकी सूचना चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी को सूचना दिया गया है।

माईन्स रूल्स रेगुलेशन की अवहेलना के कारण होती है दुर्घटना: के लक्ष्मा रेडडी

पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बीएमएस ने किया डीजीएमएस मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

धनबाद।पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (बीएमएस) द्वारा सोमवार को डीजीएमएस मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपमहामंत्री सुरेन्द्र कुमार पाडेय, कोल उद्योग प्रभारी के.लक्ष्मा रेड्डी सहित कोल इण्डिया एवं सभी कम्पनी स्तरीय सुरक्षा ,सलाहकार एवं कल्याण समिति सदस्य, जे. बी. सी. सी. आई सदस्य सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे। 

प्रदर्शन को संबोधित करते हुये सुरेन्द्र पांडेय ने कहा कि सुरक्षा नियमों को ताख पर रखकर कोयले का उत्पादन किया जा है। जिस कारण खदानों में जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही है, इसके बावजूद कोल इण्डिया प्रबंधन एवं खान सुरक्षा निदेशालय द्वारा दुर्घटना को रोकथाम करने हेतु गंभीर नहीं है।

 कोल प्रभारी सह स्थाई सुरक्षा समिति सदस्य भारत सरकार के.लक्ष्मा रेड्डी ने कहा कि माईन्स रूल्स रेगुलेशन की अवहेलना के कारण ही दुर्घटना हो रही है। सुरक्षा नियमों के कड़ाई से पालन नहीं करने के कारण गंभीर एवं जानलेवा दुर्घटना में बढोत्तरी हो रही है। संगठन यह महसुस कर रहा है कि डीजीएमएस द्वारा खदानों का समय पर निरीक्षण न करना एवं निरीक्षण के दौरान पाई गई त्रुटियों को सुधार हेतु प्रबंधन को बाध्य न करना, दुर्घटना के जिम्मेवार दोषियों को दण्डित न कर मात्र खानापूर्ती करना जिससे खदान में कार्यरत मजदूरों एवं अधिकारियों असुरक्षीत महसुस कर रहें है, जिससे भय का वातावरण बना हुआ है।

 इस दौरान 6 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल द्वारा डीजीएमएस महानिदेशक को ज्ञापन सौंपा गया। प्रदर्शन में जयनाथ चौबे, अरुण प्रधान, मजरूल हक अंसारी, अयोध्या मिश्रा सिंह, माधव नायक, राजकुमार सिंह, मनोज कुमार रजक, महेन्द्र पाल सिंह, रंजर बेहरा, आषिश मुर्ती, अशोक कुमार मिश्रा, महेन्द्र गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में संघ कार्यकर्ताओ एवं कोयला के श्रमिक उपस्थित थे।