भारत रत्न पूर्व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी का पुण्यतिथि मनाया गया


मिर्जापुर । आवास विकास कॉलोनी राजीव गांधी पार्क में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व० श्री राजीव गांधी पुण्यतिथि मनाया गया

स्वर्गीय राजीव गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व उपाध्यक्ष पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा राजीव गांधी जी ने 21 वीं सदी के भारत का रोडमैप देश के सामने रखा था। एक ऐसा भारत जिसमें युवाओं की ताकत, गांवों की शक्ति, महिलाओं की क्षमता, नई तकनीकियों के प्रयोग को अभिव्यक्ति मिले। श्री चौधरी ने कहां कीसूचना क्रांति, संचार क्रांति, पंचायती राज, 18 वर्ष में वोटिंग का अधिकार जैसे कदम इसी अभिव्यक्ति को मजबूती देने के कदम थे। आपने सपना 21 वीं सदी में भारत को सबसे ऊंचे पायदान पर पहुंचाने का था।

शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक ने भी मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि युवाओं के लिए हमेशा स्वर्गीय राजीव गांधी जी आगे बढ़ाने का काम करते थे श्री पाठक ने कहा कि आज हम सब को संकल्प लेते हैं कि इनके बताए हुए रास्ते पर चलने काकार्यक्रम के आयोजक उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान ने भी मूर्ति पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि 18 साल के नौजवानों को वोट देने का अधिकार स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने दिया था

कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन दीपचंद जैन कांग्रेस नेता राज धर दुबे किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजय दुबे श्रीमती प्रियंका जैन रमेश प्रजापति पप्पू जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गोपाल चौधरी इतिहास अंसारी सुशीला यादव अंकुर श्रीवास्तव आजाद मनीष दुबे राजेंद्र विश्वकर्मा संतोष यादव अशोक गुप्ता विवेक सिंह रियाज अहमद बऊ पाठक अंकित अग्रहरि इमरान खान मानस मोहिले शिप्रा अग्रहरि आदि उपस्थित रहे।

*खेलो इंडिया मशाल जुलूस के आगमन की अगवानी करेगा मिर्ज़ापुर योगासन खेल संघ*


मिर्ज़ापुर। खेलो इंडिया मशाल जुलूस के मिर्जापुर आगमन पर डिस्ट्रिक्ट योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन 20 तारीख को रात्रि 8 बजे जनपद आगमन में इसकी अगवानी करते हुए विंध्याचल टोल प्लाजा पर स्वागत करेगा तथा 21 तारीख दिन रविवार को प्रातः काल 6 बजे पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में कार्यक्रम को जिला अधिकारी के द्वारा इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

इस अवसर पर मिर्जापुर योगासन खेल संघ के अध्यक्ष डॉ अमन यादव जिला योगासन की पूरी टीम के साथ जनपद के क्रीडा अधिकारी श्रीमती भानु प्रताप से मुलाकात कर कार्यक्रम के विभिन्न विषयों पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु चर्चा की।

इस अवसर पर जिला योगासन खेल संघ के मुख्य सचिव योग गुरु ज्वाला सिंह ने योगासन टीम के साथ मिलकर जिला क्रीड़ा अधिकारी को मां विंध्यवासिनी की चुनरी एवं योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की ओर से योग परिचय पुस्तिका भेंट स्वरूप प्रदान करते हुए जनपद में खेलो इंडिया के मशाल जुलूस के आगमन पर उन्हें विश्वास दिलाया कि जिला योगासन खेल संघ इस कार्यक्रम को भव्य और सुंदर बनाने के लिए पूर्ण रूप से सहयोग कर कार्यक्रम को सफल बनाएगा।

इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी भानु प्रताप ने कहां की मशाल जुलूस के मिर्जापुर आगमन पर जिला योगासन खेल संघ के इस भरपूर सहयोग व सुंदर प्रयास के लिए अध्यक्ष अमन यादव सचिव योग गुरु ज्वाला सिंह व कोषाध्यक्ष प्रवीण मौर्य के साथ पूरी टीम कि समर्पण एवं निष्ठा के लिए आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर उप क्रीड़ा अधिकारी अमित कुमार प्रवीण मौर्य पॉवर लीफिटिंग कोच निधि सिंह पटेल ओमकार यादव एथलिट कोच नेट बाल कोच विवेक कुमार मिश्रा आर्य कोमल अग्रहरी आदि लोग मौजूद रहे।

*विंध्य क्षेत्र में हो रहा ताबड़तोड़ जुआ*


मिर्जापुर। विंध्याचल थाना क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों अपराध की बाढ़ आ गई है,आये दिन क्षेत्र में मारपीट, छिनैती, चोरी जैसे अपराधों में वृद्धि होने के साथ लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने के साथ भय व्याप्त है।

वही विंध्याचल थाना क्षेत्र के सूबेदार पहाड़ी, फुलवरिया रेहड़ा चुंगी, शिवपुर, बनवारीपुर, तिवारीपुर, राम गया घाट, छोटी मौहरिया, नई बस्ती घमहापुर, दीवान घाट, समेत कुछ अन्य रिहायशी कमरों एवं होटलों के अंदर सुबह-शाम ताश की गड्डीयों के ऊपर लाखों रुपए के वारे न्यारे किए जाते हैं। सूत्रों की माने तो स्थान बदल बदल कर अवैध जुए का संचालन होने के साथ ताश की गड्डीयों के अग्नि कुंड में दाव रंगसर द्वारा अभिमंत्रित कर नोटों की गड्डीयों की आहुति देते नजर आते हैं। क्षेत्र में अवैध जुआ के संचालन से लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं होने के साथ लोगों में अप्रिय घटना एवं चोरी का भय व्याप्त है। क्षेत्र में लगातार अवैध जुए के संचालन से पुराने गिरोह मालामाल होने के साथ विंध्य क्षेत्र के नव युवकों को आर्थिक रूप से कंगाल किया जा रहा है।

*संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता का शव पंखे से लटकता मिला*


मिर्जापुर। विन्ध्याचल थाना क्षेत्र के गोडसर पांडे गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता पंखे में दुपट्टा के सहारे फांसी लगाकर जान दी। गोडसर पांडे गाव निवासी संदीप पांडे की नव विवाहिता पत्नी आचल 20 ने दूसरी मंजिल पर बने कमरे में अंदर से कमरा बंद कर पंखे के सहारे दुपट्टे से फासी लगा लिया। जिससे आंचल का शव फंदे से लटकता पाया गया।

संदीप पांडे का विवाह विगत 31 म ई को थाना क्षेत्र के महुआरी कला गांव में हुई थी। शादी के बाद संदीप अपनी पत्नी आंचल को लेकर मुंबई में रहता था। विगत 20 दिन पूर्व मुंबई से घर वापस आया था। गुरुवार की सुबह आचल ने चाय बनाया और फिर ऊपर कमरे में जाकर संदिग्ध परिस्थितियों मे कमरा बंद कर फासी लगा ली।

पति संदीप ने जब कइ बार आवाज लगाकर दरवाजा पीट कर दरवाजा खोलने की आवाज लगाई जब कोई हरकत नही हुई तो अनहोनी की आशंका बस खिडकी का शीशा तोडकर अंदर का नजारा देख हतप्रभ रह गए। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अतुल राय ने मृतका के दादा हरिनरायण मिश्र और भाई आकाश की मौजूदगी मे दरवाजा तोड कर शव को पंखे ऊतारकर शव कब्जे में ले लिया। मृतका के भाई और दादा ने आरोप लगाया कि आंचल को पति द्वारा मारने पीटने और दहेज के लिए प्रताडित किया जाता था। बताया कि पति और सास द्वारा पांच लाख रूपये दहेज में ना देने के कारण पहले से प्रताडित किया जाता था।

*आपका अधिकार आपकी सरकार, आपके द्वार अंतर्गत आयोजित हुआ कार्यक्रम*


चुनार/ मिर्जापुर। आपका अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार अन्तर्गत अहरौरा क्षेत्र के ग्रामसभा ओडी के प्राथमिक विद्यालय में विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं से संबंधित शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में बेसिक विभाग का एक कैंप लगाया गया।

जिससे सरकार की अन्य योजनाओं की तरह बेसिक शिक्षा के महत्व को भी समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाया जा सके और ज्यादा से ज्यादा नौनिहालों को विद्यालय से जोड़कर उत्तम शिक्षा दिया जा सकें।

इसी संदर्भ में जमालपुर विकास खण्ड से ज्योति कुमारी प्राथमिक विद्यालय जोगवॉ, पूजा प्राथमिक विद्यालय ढ़ेबरा, ममता सिंह प्राथमिक विद्यालय ओडी एवं सुधीर कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय मचखानी द्वारा सुसज्जित स्टाल विशेष आकर्षण एवं चर्चा का केंद्र रहा। खंड शिक्षा अधिकारी डॉ अरुण सिंह के कुशल मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम के सफलता पूर्वक संचालित किया गया। इस दौरान एआरपी सूर्य नारायण सिंह, अजय वर्मा, जीतेन्द्र कुमार, सौम्या श्रीवास्तव शिक्षक संकुल सुधीर सिंह, पूजा, ज्योति कुमारी, ममता सिंह आदि उपस्थित रहें।

*सड़क को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण,मुख्यमंत्री के आदेश का पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां*


मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां, कई सालों से गड्ढा युक्त सड़क को मिर्जापुर के अधिकारी गड्ढा मुक्त नहीं कर पाए हैं। आलम यह है कि ध्वस्त सड़क पर चलना भी दूभर हो रहा है। नाराज ग्रामीणों और स्कूली छात्राओं ने खराब सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क बनवाने की मांग की है।

मिर्जापुर सिटी ब्लाक के चंद कदम की दूरी पर स्थित लोहन्दी खुर्द मार्ग वर्षों से खराब है। दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आना जाना है खराब सड़कों के कारण आए दिन राहगीर के साथ स्कूल जाने वाली छात्राएं भी गिरकर चोटिल होती रहती है। नेशनल हाईवे सेवन से जुड़ा लिंक रोड 10 वर्ष ज्यादा खराब है. कई बार ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी से लेकर जिला अधिकारी तक को ज्ञापन सौंपकर सड़क बनवाने की मांग की थी मगर कोई कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को खराब सड़क पर स्कूली छात्राओं के साथ पीडब्ल्यूडी विवाह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़क बनवाने की मांग की है।

प्रदर्शन कर रहे छात्राओं और ग्रामीणों ने कहा कि सड़क खराब होने के चलते आए दिन लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं गर्मी ठंड में गड्ढे तो दिखाई देते हैं मगर बारिश के महीने में पानी सड़क में भरा रहता है जिसके चलते गिर जाते हैं स्कूली छात्राओं का ड्रेस भी गंदा हो जाता है यही नहीं गिरने से कई राहगीर चोटिल भी हो जाते हैं. हम आपको बता दें इस सड़क से हर दिन दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है साथ ही गैस एजेंसी होने के चलते शहर के भी लोग गैस लेने जाते हैं इसके साथ ही कई स्कूल हैं जिससे छात्र छात्राओं को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ती है।

*अज्ञात बालिका का शव दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला*


मिर्जापुर । सुनसान बगीचे में आम के डाली के सहारे अज्ञात बालिका का शव दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ मिला है। घटना हलिया थाना क्षेत्र के बड़ौहा गांव का बताया जा रहा है। सूचना होने पर मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जानकारी में जुटी हुई है।

बुधवार को थाना हलिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बडौहा में सड़क के किनारे पेड़ से एक बालिका का शव दुपट्टे से लटका होने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण व थाना हलिया पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतका के शव को कब्जे में लिया गया। प्रथम दृष्टया मृतका अज्ञात की उम्र करीब-18 वर्ष प्रतीत हो रही है जो काले रंग की सलवार, गुलाबी रंग की कमीज व काले रंग का दुपट्टा धारण की हुई है। मौके पर पुलिस उच्चाधिकारीगण सहित फॉरेंसिक एवं डॉग स्क्वाड टीम मौजूद है।

थाना हलिया पुलिस द्वारा शिनाख्त का प्रयास कराते हुए नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। दूसरी ओर घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

*जिला कार्यक्रम अधिकारी भदोही को मण्डलायुक्त ने लगाई फटकार*


मिर्जापुर। मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी द्वारा आयुक्त सभागार में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए 100 सैम बच्चों के स्वास्थ्य सुधार हेतु किए गए कार्य न बता पाने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी भदोही को फटकार लगाई।

निर्देशित किया गया कि विद्यालय के समस्त शून्य से 5 वर्ष के बच्चों, किशोरी बालिकाओं, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हेतु कैंप लगाकर जांच करें और आवश्यक दवाओं का वितरण करें तथा आगामी बैठक में समस्त सूचनाओं के साथ उपस्थित होंगे।

18 वर्ष किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की समीक्षा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही द्वारा स्कूल जाने वाली किशोरियों की सूचना ना बता पाने और उनके स्वास्थ्य सुधार हेतु कोई कार्य न किए जाने के कारण मण्डलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर सूचना बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं तथा सभी किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए आवश्यक दवाओं का वितरण कराएं तथा एनीमिक बालिकाओं को विशेष रूप से ध्यान देते हुए नियमित रूप से उनके वजन एवं हीमोग्लोबिन की मानिटरिंग करें और उनके स्वास्थ्य में सुधार लाएं।

मंडल के तीनों जनपदों में चिन्हित एक-एक माडल ग्राम सभा की समीक्षा में जनपद मीरजापुर के ग्राम सभा करनपुर में स्वास्थ्य कैंप लगाकर बच्चों, किशोरियों तथा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच कराते हुए दवाओं का वितरण कराया गया। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि अन्य जनपदों में भी इस तरह के कैंप का आयोजन कराएं तथा उपस्थित समस्त अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं से कुपोषित बच्चों, एनीमिक और कम वजन की गर्भवती महिलाओं व किशोरी बालिकाओं के परिवारों को लाभान्वित करें।

यूनिसेफ के मंडलीय समन्वयक को निर्देशित किया गया कि मण्डल में आशा, आंगनवाडी कार्यकत्री एवं एएनएम के ग्रोथ मानीटरिंग डिवाइस, सैम, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के प्रबन्धन एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने, ई-कवच पर फीडिंग हेतु प्रशिक्षण की कार्य योजना बनाकर एक सप्ताह के अंदर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं जिससे उन्हें प्रशिक्षित कराया जा सके।

उपनिदेशक पंचायती राज और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अंटाइड फंड से प्रत्येक आशा को वजन मशीन उपलब्ध करवायें, जिससे महिलाओं और बच्चों का वजन किया जा सके। मण्डलायुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी पात्र लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं के लाभ से आच्छादित कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, भेदाही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक पंचायती राज संयुक्त विकास आयुक्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*बारात में आई बोलेरो से कुचलकर दुल्हन की मौसी की मौत, मचा कोहराम*


मिर्जापुर। जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र के राजगढ़ गांव में बीती रात आई बारात में भोजन के दौरान महिलाओं के साथ छींटाकशी करने पर घरात व बरात में जमकर मारपीट हो गई। जिसमें कई लोग घायल हो गए। मारपीट के दौरान भाग रहे बारातियों के वाहन से कुचलकर दुल्हन के सगी मौसी की मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अन्त्य परीक्षण के के लिए भेजते हुए मृतिका के पुत्र की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। बीती मंगलवार की रात चुनार थाना क्षेत्र के बरगवां गांव से राजगढ़ गांव निवासी विशंभर गोंड के पुत्री की शादी के लिए बारात आई हुई थी। बारात मालिक दूल्हे के पिता गोवर्धन ने बताया कि बारात में आए बरगवां गांव के कुछ बराती पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर बारात के जनवास में ही आपस में भीड़ गए। किसी तरह बीच-बचाव किया गया।

पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस सभी को समझा-बुझाकर वापस चली गई। द्वारचार के बाद भोजन के दौरान बारात में आए कुछ लोग महिलाओं के बीच में जाकर छींटाकशी करने लगे। जिससे बारात तथा घरात पक्ष के लोगों में वाद विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों तरफ से ईट पत्थर तथा लाठी डंडा चलने लगे। जिससे बारात में अफरा-तफरी मच गई।बारात के कुछ लोग एक बोलेरो में बैठ कर भागने लगे। इसी दौरान अपने लड़के दीनदयाल को पीटता हुआ देख बेटे को बचाने गई दुल्हन की मौसी चंपा देवी 54 वर्ष पत्नी कुन्नू प्रसाद निवासी कुसम्हा थाना मड़िहान की बोलेरो से कुचल कर गंभीर रूप से घायल हो गई।

जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने जांच कर मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत से आक्रोशित घरातियों ने बारात में आई अन्य वाहनों का शीशा तोड़ दिया। सूचना पर पहुंचे राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। बारात पक्ष के कुछ लोगों को रोककर पुलिस तथा ग्रामीणों की मौजूदगी में शादी संपन्न कराई गयी। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने बताया की मृतक की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद तथा 30 अज्ञात लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की जा रही है।

जिला टॉपर शुभम उपाध्याय को किया सम्मानित


मिर्जापुर। सीबीएसई बोर्ड में शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी टॉपर लिस्ट में शामिल हो होकर जिले और स्कूल का नाम रोशन किया है। जिला टॉपर बने शुभम उपाध्याय को आज स्वामी विवेकानंद एकेडमी प्रबंधन की ओर से स्कूल पहुंचने पर छात्र को सम्मानित किया गया। किसान के बेटे ने 98.4 प्रतिशत लाकर आगे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना है। प्रधानाचार्य सुजॉय चक्रवर्ती ने उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी हैं।

शहर में ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कम फीस में अच्छी पढ़ाई कर छात्र अपने माता पिता के साथ ही जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर मझवां ब्लॉक के स्वामी विवेकानंद एकेडमी का जहां पढ़ने वाला छात्र जिले का ही नहीं सीबीएसई बोर्ड के रीजन प्रयागराज का नाम रोशन किया है.सीबीएसई के पूरे देश में 16 रीजनल आफिस हैं, प्रयागराज रीजन में लगभग 49 जनपद आते हैं उसमें शुभम उपाध्याय ने चौथा स्थान लेकर नाम रोशन किया है. इंटर में शुभम उपाध्याय ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बने छात्र का स्कूल प्रबंधन की ओर से बुधवार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शुभम ने कहा कि आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना है. इसका श्रेय उन्होंने अपने शिक्षकों को दी है।

इस मौके पर प्रधानाचार्य सुजॉय चक्रवर्ती ने ने कहा कि विद्यार्थी जीवन तपस्या का जीवन है। छात्र पढ़ाई के साथ ही खेलकूद में भी रुचि रखता है. सीबीएसई बोर्ड के रीजन प्रयागराज का नाम रोशन किया है। सीबीएसई के पूरे देश में 16 रीजनल आफिस हैं, प्रयागराज रीजन में लगभग 49 जनपद आते हैं उसमें शुभम उपाध्याय ने चौथा स्थान हासिल की हैं। जिस मकसद से हमने गांव में स्कूल खोला था आज वह मकसद पूरा हो रहा है. इसके साथ ही तीन छात्र यहां के जेई मेंस में पहली बार में ही क्वालीफाई कर लिया है. बिना कोचिंग का ऋतिक मौर्या 97.6 प्रतिशत, विकास मौर्य 99.6प्रतिशत और सूरज शास्त्री एससी में 74.4 प्रतिशत हासिल किया है।