*अमीनाबाद के गड़बड़झाला मार्केट में लगी आग, मचा हड़कंप ,तीन कास्मैटिक की दुकाने जलकर खाक*
लखनऊ । राजधानी के अमीनाबाद के गड़बड़ झाला मार्केट में शनिवार की सुबह अचानक आग लग गई और दुकानों में रखा सामान धू-धू कर जलने लगा। मार्केट से उठता धुआं और आग की लपटे देखकर लोगों में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में फायर बिग्रेड को सूचना दी। इसके बाद दुकानदार आग को बुझाने में जुट गए। इसी बीच दमकल की चार गाड़ियां भी मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया। हालांकि आग की चपेट में आकर तीन कास्मैटिक की दुकानों में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने के पीछे शार्ट सर्किट बताया जा रहा है।
![]()
दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू
शनिवार की सुबह सबसे पहले गड़बड़ झाला मार्केट में मोहम्मद अबरार अहमद की कास्मैटिक की दुकान में आग लगी। दुकान से धुआं व आग की लपटे उठते देख आसपास के लोग और दुकानदार दौड़ पड़े। जब आग पर काबू नहीं पाया तो फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना मिलते ही एक के बाद एक करके कुल चार दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी और आग को बुझाने में जुट गई। अबरार की दुकान के बाद अनलि अग्रवाल और मनोज शाहू की कास्मैटिक की दुकान को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि तीन दुकानों में लगने से अन्य दुकानदारों की सांसे अटकी हुई थी।
आग बुझने पर दुकानदारों ने ली राहत की सांस
जबकि दमकल कर्मियों ने आग बुझा दिया तब जाकर दुकानदारों ने राहत की सांस ली। मुख्य अग्निशमन अधिकरी मंगेश कुमार ने बताया कि गड़बड़झाला मार्केट में आग लगी थी। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया था। हालांकि इसमें तीन कास्मैटिक की दुकान इसकी चपेट में आ गई। वहीं दूसरी तरफ ठाकुरगंज में भुहर चौकी के पास फरीदीपुर में रहने वाले छोटे लाल रावत के घर सुबह गैस का रिसाव होने से आग लग गई। सूचना पर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस दौरान घर के अंदर रखा घरेलू सामान आग की भेंट चढ़ गया।
![]()
May 21 2023, 09:48