*जिला कार्यक्रम अधिकारी भदोही को मण्डलायुक्त ने लगाई फटकार*
मिर्जापुर। मंडलायुक्त विंध्याचल मंडल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी द्वारा आयुक्त सभागार में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की मंडलीय समीक्षा बैठक की गई। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा गत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा करते हुए 100 सैम बच्चों के स्वास्थ्य सुधार हेतु किए गए कार्य न बता पाने के कारण जिला कार्यक्रम अधिकारी भदोही को फटकार लगाई।
निर्देशित किया गया कि विद्यालय के समस्त शून्य से 5 वर्ष के बच्चों, किशोरी बालिकाओं, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य जांच हेतु कैंप लगाकर जांच करें और आवश्यक दवाओं का वितरण करें तथा आगामी बैठक में समस्त सूचनाओं के साथ उपस्थित होंगे।
18 वर्ष किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य की समीक्षा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भदोही द्वारा स्कूल जाने वाली किशोरियों की सूचना ना बता पाने और उनके स्वास्थ्य सुधार हेतु कोई कार्य न किए जाने के कारण मण्डलायुक्त द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए चेतावनी देते हुए निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अंदर सूचना बाल विकास विभाग और स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराएं तथा सभी किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए आवश्यक दवाओं का वितरण कराएं तथा एनीमिक बालिकाओं को विशेष रूप से ध्यान देते हुए नियमित रूप से उनके वजन एवं हीमोग्लोबिन की मानिटरिंग करें और उनके स्वास्थ्य में सुधार लाएं।
मंडल के तीनों जनपदों में चिन्हित एक-एक माडल ग्राम सभा की समीक्षा में जनपद मीरजापुर के ग्राम सभा करनपुर में स्वास्थ्य कैंप लगाकर बच्चों, किशोरियों तथा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य जांच कराते हुए दवाओं का वितरण कराया गया। मण्डलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि अन्य जनपदों में भी इस तरह के कैंप का आयोजन कराएं तथा उपस्थित समस्त अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं से कुपोषित बच्चों, एनीमिक और कम वजन की गर्भवती महिलाओं व किशोरी बालिकाओं के परिवारों को लाभान्वित करें।
यूनिसेफ के मंडलीय समन्वयक को निर्देशित किया गया कि मण्डल में आशा, आंगनवाडी कार्यकत्री एवं एएनएम के ग्रोथ मानीटरिंग डिवाइस, सैम, उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं के प्रबन्धन एवं चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने, ई-कवच पर फीडिंग हेतु प्रशिक्षण की कार्य योजना बनाकर एक सप्ताह के अंदर मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराएं जिससे उन्हें प्रशिक्षित कराया जा सके।
उपनिदेशक पंचायती राज और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अंटाइड फंड से प्रत्येक आशा को वजन मशीन उपलब्ध करवायें, जिससे महिलाओं और बच्चों का वजन किया जा सके। मण्डलायुक्त द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सभी पात्र लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं के लाभ से आच्छादित कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, भेदाही, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप निदेशक पंचायती राज संयुक्त विकास आयुक्त, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
May 19 2023, 19:12