*सड़क को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण,मुख्यमंत्री के आदेश का पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां*
मिर्जापुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश का पीडब्ल्यूडी के अधिकारी उड़ा रहे धज्जियां, कई सालों से गड्ढा युक्त सड़क को मिर्जापुर के अधिकारी गड्ढा मुक्त नहीं कर पाए हैं। आलम यह है कि ध्वस्त सड़क पर चलना भी दूभर हो रहा है। नाराज ग्रामीणों और स्कूली छात्राओं ने खराब सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए सड़क बनवाने की मांग की है।
मिर्जापुर सिटी ब्लाक के चंद कदम की दूरी पर स्थित लोहन्दी खुर्द मार्ग वर्षों से खराब है। दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों का प्रतिदिन आना जाना है खराब सड़कों के कारण आए दिन राहगीर के साथ स्कूल जाने वाली छात्राएं भी गिरकर चोटिल होती रहती है। नेशनल हाईवे सेवन से जुड़ा लिंक रोड 10 वर्ष ज्यादा खराब है. कई बार ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी से लेकर जिला अधिकारी तक को ज्ञापन सौंपकर सड़क बनवाने की मांग की थी मगर कोई कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को खराब सड़क पर स्कूली छात्राओं के साथ पीडब्ल्यूडी विवाह के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए सड़क बनवाने की मांग की है।
प्रदर्शन कर रहे छात्राओं और ग्रामीणों ने कहा कि सड़क खराब होने के चलते आए दिन लोग गिरकर चोटिल होते रहते हैं गर्मी ठंड में गड्ढे तो दिखाई देते हैं मगर बारिश के महीने में पानी सड़क में भरा रहता है जिसके चलते गिर जाते हैं स्कूली छात्राओं का ड्रेस भी गंदा हो जाता है यही नहीं गिरने से कई राहगीर चोटिल भी हो जाते हैं. हम आपको बता दें इस सड़क से हर दिन दर्जनों गांव के सैकड़ों लोगों का आना जाना होता है साथ ही गैस एजेंसी होने के चलते शहर के भी लोग गैस लेने जाते हैं इसके साथ ही कई स्कूल हैं जिससे छात्र छात्राओं को आने-जाने में परेशानी उठानी पड़ती है।
May 18 2023, 19:39