*लखनऊ में सुबह से ही धूलभरी आंधी, यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट*


लखनऊ । यूपी में मौसमी उतार चढ़ाव का सिलसिला जारी है। प्रदेश में नम हवाएं आने से प्री-मानसून बारिश के आसार बढ़ गए हैं। मौसम विभाग ने आज वेस्ट यूपी के 27 जिलों में बारिश-आंधी की संभावना जताई है। वहीं, पूर्वी यूपी के 24 जिलों में अगले 3 दिनों तक भीषण गर्मी के आसार हैं। इससे पारा 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। यानी, गुरुवार को प्रदेश में मौसम के दो पहलू देखने को मिल सकते हैं।

26 मई यानी अगले 8 दिनों तक कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान

लखनऊ में गुरुवार सुबह काले बादल छाए हैं। तेज हवाएं चल रहीं हैं। वहीं, अयोध्या में भी बादल छाए है। इससे पहले, बुधवार शाम को आगरा और झांसी में बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर, बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं यूपी में आ रही हैं। ऐसे में 26 मई यानी अगले 8 दिनों तक कई इलाकों में बारिश होने का अनुमान है। इस दौरान 30 से 35 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। यानी मई महीने की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई है और खत्म भी बारिश के साथ होने का अनुमान है।

*अवैध टैक्सी स्टैंड व अवैध वसूली के खिलाफ आज से चलेगा पूरे यूपी में अभियान*


लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बृहस्पतिवार से प्रदेश में अवैध टैक्सी स्टैंड, बस स्टैंड, रिक्शा स्टैंड, अवैध वाहनों के संचालन तथा अवैध वसूली,अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान चलेगा। प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने इस बाबत सभी मंडलायुक्तों, पुलिस आयुक्तों, जिलाधिकारी व सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं।

यह विशेष अभियान 31 मई 2023 तक चलाया जाएगा

प्रमुख सचिव गृह ने कहा है कि यह विशेष अभियान 31 मई 2023 तक चलाया जाएगा। खास तौर से सड़क राजमार्गों पर हर प्रकार की अवैध वसूली रोकने के लिए सरकार ने यह सख्त कदम उठाया है। कहा है कि जिलों में जिला प्रशासन, नगर निकाय, पीडब्लूडी, अन्य संबंधित विभागों तथा परिवहन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर संयुक्त टीमें गठित करें।

वेंडिग जोन के स्थान निर्धारित कराकर ही अवैध अतिक्रमण हटवाया जाए

खास तौर पर अवैध स्टैंड चलाने वाले ठेकेदारों पर एक्शन हो। वैकल्पिक स्थल व वेंडिग जोन के स्थान निर्धारित कराकर ही अवैध अतिक्रमण हटवाया जाए। वैकल्पिक स्थानों के चिन्हीकरण के पश्चात ठेले, रेहड़ी आदि वहां लगवाएं। वाहनों के अवैध संचालन करने वालों को सड़क परिवहन माफिया के रूप में चिन्हित करें और उन पर कड़ी कार्रवाई करें। वरिष्ठ अधिकारियों के स्तर पर आकस्मिक चेंकिग की जाए।

*अधिकारी नियमित रूप से सप्ताह में एक दिन ग्राम पंचायतों का दौरा कर सुविधाओं का जायजा लें : मुख्यमंत्री*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष बुधवार को यहां उनके सरकारी आवास पर खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा राशन की दुकानों के अपग्रेडेशन (अन्नपूर्णा उचित दर की दुकान एवं जनसुविधा केन्द्र) के सम्बन्ध में प्रस्तुतिकरण किया गया।

प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करने के बाद मुख्यमंत्री जी ने कहा कि अन्नपूर्णा मॉडल दुकानों का निर्माण ग्राम सचिवालय के नजदीक ग्राम सभा की जमीन पर किया जाए, जिससे आमजन को दैनिक आवश्यकता की वस्तुएं व अन्य सेवाएं एकीकृत रूप में सुगमतापूर्वक उपलब्ध हो सकें। इन मॉडल दुकानों में राशन कार्ड धारकों को निर्धारित तिथियों में खाद्यान्न का वितरण किया जाए। इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक कांटे एवं ई-पॉस मशीन का उपयोग किया जाए।

गांव का व्यक्ति समय के प्रति अनुशासित होता है। ग्रामीण लोगों की आवश्यकताओं के अनुरूप एक स्थान पर कई सुविधाएं उपलब्ध हो जाने से लोगों के समय की बचत हो सकेगी। अन्नपूर्णा उचित दर की दुकान एवं जनसुविधा केन्द्र में आय, जाति, जन्म, निवास प्रमाण पत्र, आधार, पेंशन व अन्य सेवाओं की सुविधा उपलब्ध करायी जाए। साथ ही, यहां पर जनरल स्टोर के माध्यम से जनसामान्य को रोजमर्रा की आवश्यकता के सामान उपलब्ध कराए जाएं। अधिकारी नियमित रूप से सप्ताह में एक दिन ग्राम पंचायतों का दौरा कर इन सुविधाओं का जायजा लें।

अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि विभाग द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में अन्नपूर्णा उचित दर की दुकानें एवं जनसुविधा केन्द्र एकीकृत व समरूपता से संचालित किए जाएंगे। इनमें जनसुविधा केन्द्र, जनरल स्टोर, विभिन्न प्रकार के बिल जमा किए जाने की व्यवस्था, 5 किलो एल0पी0जी0 सिलेण्डर, पीएम वाणी वाईफाई, अग्निशमन यंत्र, ई-स्टॉम्प विक्रय, माइक्रो एटीएम आदि सुविधाओं की भी व्यवस्था की जाएगी। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर बरेली मण्डल में 52 अन्नपूर्णा उचित दर की दुकानें निर्माणाधीन हैं।

इस अवसर पर बरेली विकास प्राधिकरण द्वारा नाथ कॉरिडोर के सम्बन्ध में भी प्रस्तुतिकरण किया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम तथा श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र, अयोध्या की तर्ज पर जनपद बरेली में नाथ कॉरिडोर को विकसित किया जाए।

इस कॉरिडोर के चारों ओर दिए गए पथ को 6 लेन में विकसित किया जाए। साथ ही, पैदल चलने हेतु फुटपाथ की व्यवस्था की जाए। सर्किट के चारों ओर आवागमन के लिए इलेक्ट्रिक बसों या ई-रिक्शा की सुविधा दी जाए। इस सर्किट के अन्तर्गत स्थित भगवान शिव के मन्दिरों का पुनरुद्धार किया जाए। श्रद्धालुओं के लिए इस सर्किट में बुनियादी सुविधाओं का प्रबन्ध किया जाए। सर्किट में सम्मिलित चौराहों का सुन्दरीकरण भगवान शिव से सम्बन्धित विषय-वस्तु पर किया जाए।

इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, सलाहकार मुख्यमंत्री अवनीश कुमार अवस्थी, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद वीना कुमारी मीना, सचिव मुख्यमंत्री अमित कुमार सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

*प्रदेश की सुविचारित संस्कृति नीति तैयार की जाए*


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री श्री जयवीर सिंह ने संस्कृति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि भजन कीर्तन, रामलीला तथा रासलीला मंडलियों के रजिस्टेशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल तैयार किये जाए। उन्होंने कहा है कि हर ग्राम सभा में एक भजन मंडली का पंजीकरण अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए। इसके अलावा प्रदेश के संग्रहालयों में आगन्तुकों की संख्या बढ़ाने के लिए विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों तथा अन्य शिक्षण संस्थाओं के छात्रों को जागरूक किया जाए।

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह गुरुवार को यहां पर्यटन निदेशालय गोमतीनगर में संस्कृति विभाग के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने गत् 21-22 दिसम्बर, 2022 को आयोजित समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। एजेण्डा के कतिपय बिन्दुओं पर कार्यवाही न किये जाने पर अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र क्रियान्वयन किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन के पश्चात ही संबंधित कर्मियों का वेतन आहरित किया जाए।

जयवीर सिंह ने संस्कृति विभाग के अंतर्गत आने वाले समस्त अकादमी तथा संस्थानों द्वारा किये जा रहे कार्यों में गति लाने के साथ ही लापरवाह कर्मियों की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने संस्कृति विभाग के विभिन्न सेक्टरों में कार्यक्रमों के आयोजन के दौरान वित्तीय अनुशासन लागू किये जाने के लिए जारी शासनादेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

उन्होंने भारतेन्दु नाटक अकादमी, संगीत नाटक अकादमी, ललितकला अकादमी समेत अन्य संस्थानों में लंबित प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के लिए कहा।

पर्यटन मंत्री ने सभी संस्थानों द्वारा निष्पादित किये गये एमओयू के बिन्दुओं पर तेजी से कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही शासन द्वारा आवंटित धनराशि का शत-प्रतिशत सदुपयोग सुनिश्चित किया जाए। किसी भी संस्थान से आवंटित धनराशि के दुरूपयोग की शिकायत मिलने पर संबंधित कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अयोध्या शोध संस्थान द्वारा कराये जा रहे सभी कार्यों में पारदर्शिता एवं समयबद्धता का पालन करने को कहा। जयवीर सिंह ने संस्कृति विभाग की निर्माणाधीन परियोजनाओं की भी गहन समीक्षा की। उन्होंने अधूरे कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा करने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में विलम्ब तथा अधोमानक सामग्री का प्रयोग पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने संस्कृति विभाग के विशेष सचिव अमरनाथ उपाध्याय को निर्देश दिये कि सभी संस्थानों के कार्यों एवं वित्तीय स्थिति की नियमित समीक्षा करें।

प्रमुख सचिव संस्कृति मुकेश कुमार मेश्राम ने प्रदेश की संस्कृति नीति तैयार करने के लिए सभी अकादमियों से एक सप्ताह में सुझाव देने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा भारत सरकार की संस्कृति नीति का भी अध्ययन कर लिया जाए। इसके आधार पर एक कारगर नीति तैयार किये जाने का प्रयास किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिकांश शिक्षण संस्थाओं में युवा क्लब का गठन किया जा चुका है। इनके माध्यम से संग्रहालयों में आगन्तुकों/दर्शकों को संख्या बढ़ाने के लिए छात्रों को जोड़ा जाए।

इस अवसर पर विशेष सचिव संस्कृति अमरनाथ उपाध्याय, पर्यटन सलाहकार जेपी सिंह के अलावा संस्कृति विभाग के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।

*एनआईए की उत्तर प्रदेश में सौ से अधिक स्थानों पर छापेमारी*


लखनऊ । राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्त्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 100 से ज्यादा स्थानों पर छापेमारी की है। इस कड़ी में दिल्ली एनसीआर में 32 और पंजाब में 65 ठिकानों पर छापेमारी की गई है।

बताया जा रहा है कि यह छापेमारी टेरर-ड्रग तस्करों और गैंगस्टर्स के नेटवर्क से जुड़े मामले में की जा रही है। लखनऊ में यूपी के सुपारी किलर विकास सिंह के लखनऊ के पार्क व्यू अपार्टमेंट में छापेमारी की गई है। विकास सिंह माफिया ड्रग डीलर लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप का खास शूटर है। वह पूर्वांचल के बड़े माफिया का भी करीबी है।

*जाने माने वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का निधन,अयोध्या बाबरी विवाद में मुस्लिम पक्ष के वकील थे*


लखनऊ। लखनऊ के वरिष्ठ अधिवक्ता जफरयाब जिलानी का बुधवार को निधन हो गया। जिलानी मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मेंबर, बाबरी मस्जिद एक्शन कमेटी के संयोजक और यूपी के अपर महाधिवक्ता रह चुके थे।लंबे समय से बीमार चल रहे थे जफरयाब जिलानी। बीते कुछ दिन से लालबाग के निशात हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। निशातगंज के अस्पताल में जिलानी ने अंतिम सांस ली।

पांच बार कैबिनेट मंत्री और राजनीति के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का निधन, आज दिन में एक बजे होगा अंतिम संस्कार


लखनऊ । उत्तर प्रदेश सरकार में पांच बार कैबिनेट मंत्री और राजनीति के बाहुबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी का 88 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मंगलवार की शाम अपने आवास पर उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना मिलते ही धर्मशाला स्थित उनके आवास पर समर्थकों की भीड़ जुट गई। अपने पीछे वे दो बेटे और एक बेटी छोड़ गए हैं। निधन की सूचना मिलते ही उनके घर और गोरखपुर हाता पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है।

करीब दो साल से चल रहे थे बीमार

करीब दो साल से बीमार चल रहे पंडित हरिशंकर तिवारी (91) का शाम पौने सात बजे उनके धर्मशाला स्थित हाता आवास पर निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार बुधवार दोपहर एक बजे बड़हलगंज स्थित मुक्तिधाम पर किया जाएगा। तिवारी के निधन पर हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल ने शोक व्यक्त किया है।पंडित हरिशंकर तिवारी को मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बेचैनी महसूस हुई। इसके बाद उनके पारिवारिक डॉक्टर विजय पांडेय को बुलाया गया। जांच के बाद डॉक्टर ने तिवारी को मृत घोषित कर दिया।

बड़हलगंज स्थित मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया जाएगा

परिवार से मिली जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह पार्थिव शरीर को दर्शनार्थ हाता परिसर में रखा जाएगा। इसके बाद बड़हलगंज स्थित गांव टांडा ले जाया जाएगा। वहां पर पार्थिव शरीर को नेशनल इंटर कॉलेज में लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा। वे इस कॉलेज के प्रबंधक रहे हैं। इसके बाद बड़हलगंज स्थित मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के परिवार में दो बेटे, पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल शंकर तिवारी और पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के अलावा एक बेटी हैं। उनके निवास पर देर रात तक जनप्रतिनिधियों और शहर के गणमान्य लोगों का तांता लगा रहा। सांसद रमापति राम त्रिपाठी, सांसद आरएमडी अग्रवाल, पूर्व मेयर डॉ. सत्या पांडेय आदि ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किया और परिवार को ढांढस बंधाया।

हरिशंकर तिवारी की विधायक की पारी देवरिया जेल से शुरू हुई थी

पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी की विधायक की पारी देवरिया जेल से शुरू हुई थी। उन्होंने देवरिया जेल में रहते हुए कांग्रेस के मार्कंडेय चंद को हराया था। इसके बाद जमानत पर छूटे और चिल्लूपार विधानसभा से पांच बार विधायक बने। साल 1985 तक हरिशंकर तिवारी का नाम पूर्वांचल के बड़े माफिया में शामिल हो चुका था। सुरक्षा कारणों से उन्हें देवरिया जेल में निरुद्ध किया गया था। इसी बीच विधानसभा का चुनाव आया तो हरिशंकर ने जेल में रहते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से पर्चा दाखिल कर दिया। जेल में रहते हुए उन्होंने कांग्रेस के मार्कंडेय चंद को 21728 मतों से पराजित कर दिया। इस तरह उनकी राजनीति में इंट्री हो गई। विधायक बनने के बाद हरिशंकर तिवारी की जमानत हो गई। इसके बाद तो चाहे किसी भी दल की सरकार रही हो वह सरकार में शामिल होकर मंत्री बनते रहे।

सड़क हादसा : फतेहपुर में टैंकर ने लील ली दस जिंदगियां


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। टैंकर ने एक एक आॅटो का इस कदर रौंदा कि उसके परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार दस लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के सड़क पर खून से लथपथ पड़े शवों को देखने के बाद लोगों का कलेजा कांप गया। इसमें तीन सगे भाईयों की भी मौत हो गई। ऑटो कुल 11 लोग सवार थे। इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया है। साथ ही पीएम ने दो लाख मृतकों के परिजनों को और घायलों को पचास-पचास हजार देने का एलान किया है।

जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास हुआ हादसा

यह हादसा फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाने के चिल्ली मोड़ के पास हुआ। इटावा की बंगाली कालोनी निवासी अनिल सोनकर के रिश्तेदार मूसानगर, कानपुर देहात में रहते हैं। सोमवार को अनिल सपरिवार वहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। मंगलवार को वह छोटे भाई सुरेश व अन्य परिजनों के साथ ऑटो से जहानाबाद को निकले। सुरेश के बेटे शिवा की शादी फतेहपुर के लालूगंज में लाल की बेटी के साथ जय थी।

टक्कर लगने के बाद सड़क पर गिरी सवारियों रौंदते हुए निकल गया टैंकर

मंगलवार को तारीख पक्की करने सभी वहां जा रहे थे। चिल्ली मोड़ पास चौडगरा की ओर जा रहे तेज रफ्तार घी लदे टैंकर ने गलत साइड पर आकर ऑटो को टक्कर मार दी। तेज धमाके के साथ ऑटो पलटा और कई सवारियां सड़क पर आ गिरीं। टैंकर उन्हें रौंदता चला गया। पुलिस पहुंची और बचाव कार्य शुरू हुआ। तब तक अनिल, उनकी पत्नी यशोदा व बेटा लव (5) समेत नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीएम बिंदकी के मुताबिक, एक मृतक अनिल का नाना अशरफी लाल बताया जा रहा है।घटना की सूचना पर आसपास के कल्यानपुर, बकेवर, बिंदकी, औंग थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। मृतकों के करीब 15 मिनट के अंदर एंबुलेंस में शव लादकर मौके से हटवा दिए। पांच शवों को सीएचसी में रखवाया गया, बाकी चार शव फतेहपुर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिए।

टैंकर चालक पूरे सड़क पर लहराते जा रहा था

फतेहपुर जिले के जहानाबाद थाने के चिल्ली मोड़ के पास खास आबादी नहीं है। यहां गांव वालों के खेत हैं। लोग खेत से दोपहर को लौट रहे थे। प्रत्यक्षदर्शी ज्ञानेंद्र, उमेश, अनिल, राधेलाल ने बताया कि चालक टैंकर को पूरी रोड में लहराते जा रहा था। उन लोगों ने टैंकर को करीब हादसे से पहले आधा किलोमीटर दूर देखा था। टैंकर चालक नशे में समझ आ रहा था। उसे देखकर वह लोग भी रोड से नीचे उतर गए थे। वह पूरी रोड में एक साइड से दूसरी ओर पहुंच जा रहा था। ग्रामीणों के बीच चर्चा है कि किसी न किसी के लिए टैंकर का चालक काल साबित होगा। चालक हादसा स्थल से आगे फतेहपुर कानपुर सीमा के पहले महाविद्यालय के पास टैंकर छोड़कर चालक भाग निकला।पहचान वालों शवों का रात में ही पोस्टमार्टम कराया गया।

*पासी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए शाहिद अली अंसारी*


लखनऊ। पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इंडियन पार्टी (पासी पार्टी) के प्रदेश अध्यक्ष राम सागर रावत ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ इस्माइलगंज स्थित उर्मिला पुरी सुरेंद्रनगर में पार्टी की आकस्मिक बैठक की।

बैठक के दौरान पासी पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा का शाहिद अली अंसारी को प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। इसके साथ ही अर्चना टाइटस को जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा लखनऊ बनाया गया है। पासी पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शाहिद अली अंसारी व जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा लखनऊ अर्चना टाइटस ने शपथ लेते हुए कहा कि वह पार्टी को मजबूत करेंगे और पार्टी के सिद्धांतों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।

नियुक्ति पत्र देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव शरण प्रसाद पासी व प्रदेश अध्यक्ष राम सागर रावत ने कहा कि पब्लिक अधिकार सोशलिस्ट इंडियन पार्टी (पासी पार्टी) लगातार उत्तर प्रदेश में पार्टी का विस्तार कर रही है। पार्टी को आगे बढ़ाने के लिए कई जिलों के जिला अध्यक्ष मनोनीत किए जा चुके हैं।

*यूपी में 1026 युवाओं को मिला अप्वाइंटमेंट लेटर*


लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रोजगार मेले के तहत देशभर के करीब 71 हजार युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर दिया। यूपी के भी 5 शहरों में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इन शहरों में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री शामिल हुए। लखनऊ में स्मृति ईरानी ने युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर बांटे।

लखनऊ में 330, मुरादाबाद में 250, आगरा में 321, वाराणसी में 100 और गोरखपुर में 25 युवाओं को अपॉइंटमेंट लेटर दिए। यानी, कुल 1026 युवाओं को मंत्रियों ने अपॉइंटमेंट लेटर सौंपे। रोजगार मेले का आयोजन आज देशभर में 45 जगहों पर किया गया। 71 हजार युवाओं की केंद्र सरकार, राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न विभागों में भर्ती की गई।

कार्यक्रम में पीएम मोदी भी वर्चुअली जुड़े। उन्होंने कहा- आज डाक्यूमेंट्स को सेल्फ अटेस्ट करना भी पर्याप्त होता है। ग्रुप सी और ग्रुप डी के पदों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू भी खत्म हो गए। इन सारे प्रयासों से नौकरियों में भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद खत्म हुआ है।

पीएम मोदी ने नौकरी पाने वाले युवाओं से कहा- आप सभी ने कड़ी मेहनत से ये सफलता हासिल की है। बीते 9 साल में भारत सरकार ने सरकारी भर्ती प्रक्रिया को ज्यादा तेज करने, ज्यादा पारदर्शी और निष्पक्ष बनाने को भी प्राथमिकता दी है। आज आवेदन करने से लेकर नतीजे आने तक की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन हो गई है। सरकारी भर्ती प्रक्रिया को आसान बनाया है।