जिला टॉपर शुभम उपाध्याय को किया सम्मानित
मिर्जापुर। सीबीएसई बोर्ड में शहर ही नहीं ग्रामीण क्षेत्र के छात्र भी टॉपर लिस्ट में शामिल हो होकर जिले और स्कूल का नाम रोशन किया है। जिला टॉपर बने शुभम उपाध्याय को आज स्वामी विवेकानंद एकेडमी प्रबंधन की ओर से स्कूल पहुंचने पर छात्र को सम्मानित किया गया। किसान के बेटे ने 98.4 प्रतिशत लाकर आगे चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना है। प्रधानाचार्य सुजॉय चक्रवर्ती ने उत्तीर्ण छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी हैं।
शहर में ही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कम फीस में अच्छी पढ़ाई कर छात्र अपने माता पिता के साथ ही जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। हम बात कर रहे हैं जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर मझवां ब्लॉक के स्वामी विवेकानंद एकेडमी का जहां पढ़ने वाला छात्र जिले का ही नहीं सीबीएसई बोर्ड के रीजन प्रयागराज का नाम रोशन किया है.सीबीएसई के पूरे देश में 16 रीजनल आफिस हैं, प्रयागराज रीजन में लगभग 49 जनपद आते हैं उसमें शुभम उपाध्याय ने चौथा स्थान लेकर नाम रोशन किया है. इंटर में शुभम उपाध्याय ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर जिला टॉपर बने छात्र का स्कूल प्रबंधन की ओर से बुधवार को सम्मानित किया गया। इस मौके पर शुभम ने कहा कि आगे चलकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना है. इसका श्रेय उन्होंने अपने शिक्षकों को दी है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य सुजॉय चक्रवर्ती ने ने कहा कि विद्यार्थी जीवन तपस्या का जीवन है। छात्र पढ़ाई के साथ ही खेलकूद में भी रुचि रखता है. सीबीएसई बोर्ड के रीजन प्रयागराज का नाम रोशन किया है। सीबीएसई के पूरे देश में 16 रीजनल आफिस हैं, प्रयागराज रीजन में लगभग 49 जनपद आते हैं उसमें शुभम उपाध्याय ने चौथा स्थान हासिल की हैं। जिस मकसद से हमने गांव में स्कूल खोला था आज वह मकसद पूरा हो रहा है. इसके साथ ही तीन छात्र यहां के जेई मेंस में पहली बार में ही क्वालीफाई कर लिया है. बिना कोचिंग का ऋतिक मौर्या 97.6 प्रतिशत, विकास मौर्य 99.6प्रतिशत और सूरज शास्त्री एससी में 74.4 प्रतिशत हासिल किया है।
May 17 2023, 19:30