देश में पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के उधेश्य से मैसूर से पद यात्रा करते हुए एक युवा जमशेदपुर पहुंचा
सरायकेला : देश भर मे योग एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु कर्नाटक राज्य के मैसूर से एक युवा देश भर के पैदल यात्रा के लिए निकला हैं, लगभग पांच हजार किलोमीटर का पैदल सफर तय कर मंगलवार को वो जमशेदपुर पहँचा.
इस युवक का नाम कृष्णन्म नायक हैं और ये कर्नाटक राज्य का निवासी हैं, देश भर मे योग एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति प्रत्तेक व्यक्ति को जागरूक करने का लक्ष्य लेकर कृष्णन्म देश भर के यात्रा मे निकला हैं, पीठ पर भारत देश का तिरंगा झंडा लेकर यह यह देश की एकता का सन्देश भी लोगों को दे रहा हैं, अब तक कृष्णन्म ने आठ राज्यों का सफर तय कर लिया हैं और अब वह झारखण्ड पहँचा हैं, विगत वर्ष अक्टूबर के माह मे उसने यात्रा की शुरुवात की थी और कुल मिलाकर दो वर्षो मे कृष्णन्म 28 राज्यों का सफर तय कर वापस कर्नाटक राज्य पहूंचकर अपने यात्रा को समाप्त करेगा, कृष्णन्म के अनुसार योग से शरीर निरोग रहता हैं, और पर्यावरण संरक्षण मानवता के कल्याण के लिए आवश्यक हैं, और इसी को प्रत्येक देशवासी तक पहँचाने हेतु उसने इस कठिन यात्रा का मार्ग चुना ।
कृष्णन्म अपने पुरे यात्रा के दौरान कुल 15 हजार किलोमीटर का सफर पैदल ही तय करेंगे ।











भाकपा माओवादी ने 15 मई को भारत बंद का एलान किया है । इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय अलर्ट हो गयी है. प्रदेश के सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है ।
May 16 2023, 19:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.2k