सराईकेला : सप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से आए फरियादियों से मिले उपायुक्त
सरायकेला : जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल ने आज मंगलवार को कार्यालय प्रकोष्ठ में सप्ताकिक जनता दरबार का आयोजन किया। आज आयोजित जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दर्जनों फरियादियों से क्रमवार मिल उनकी समस्याओं से अवगत हो उसके निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जनता दरबार में मुख्य रूप से आज भूमि विवाद, सीमांकन, भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्यालय सम्बन्धित मामले, कोरोना संक्रमण से मृतक आश्रित को सहायता योजना का लाभ प्रदान करने समेत अन्य समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए ग्रामीणों की बारी-बारी से उपायुक्त ने समस्या सुन उसके यथाशीघ्र निराकरण करने हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया।
साप्ताहिक जनता दरबार के दौरान विभिन्न विभाग से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु क्षेत्रीय पदाधिकारियों से दूरभाष के माध्यम से वार्ता किया। इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागीय पदाधिकारी सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को कार्यालय में उपस्थित रह विभिन्न मामलों के निराकरण हेतु आ रहे फरियादियों से मिल उनके समस्याओं का निष्पादन सुनिश्चित करें ताकि अनावश्यक लोगों को विभिन्न कार्यालयों या जिला मुख्यालय का चक्कर न लगाना पड़े।











भाकपा माओवादी ने 15 मई को भारत बंद का एलान किया है । इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय अलर्ट हो गयी है. प्रदेश के सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है ।
May 16 2023, 19:07
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k