सरायकेला ब्रेकिंग :आज नक्सली का भारत बंद कार्यक्रम,प्रशासन अलर्ट,हर जिला में पुलिस तैनात

भाकपा माओवादी ने 15 मई को भारत बंद का एलान किया है । इसको लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय अलर्ट हो गयी है. प्रदेश के सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है ।

 चतरा में 5 नक्सलियों के मारे जाने के विरोध में प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी ने 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत बंद का एलान किया है. बंद की जानकारी मिलने के बाद झारखंड पुलिस ने भी सभी जिलों को अलर्ट जारी कर दिया है ।

माओवादियों का बंद आज बुंडू अनुमंडल क्षेत्र और रांची टाटा एनएच 33 पर पुलिस प्रसासन ने की सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम


 बुंडू :माओवादियों ने 15 मई को संपूर्ण उत्तर भारत बंद का ऐलान किया है जिसमें बिहार झारखंड उड़ीसा छत्तीसगढ़ उत्तर प्रदेश उत्तराखंड राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश और जम्मू कश्मीर शामिल है बंद की सूचना मिलते ही झारखंड पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसएसपी और एसपी को अलर्ट जारी किया है माओवादी ने 15 मई की बंदी को लेकर प्रेस रिलीज जारी कर कहा गया की झारखंड के चतरा में 3 अप्रैल को पांच माओवादी की हत्या और छत्तीसगढ़ में 7 अप्रैल को ड्रोन के जरिए की गई भारी बमबारी और झारखंड के पश्चिमी और पूर्वी सिंहभूम में 1 साल से रॉकेट लॉन्चर से किए जा रहे हैं .

अंधाधुन बमबारी को लेकर कई ऐसे घटनाओं के खिलाफ माओवादियों ने बंद बुलाया है माओवादियों की बंदी को लेकर रांची टाटा रोड में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया.

 रात 12:00 बजे से लेकर दशम फॉल पुलिस जंगलों में एलआरपी चला रहे है और नक्सली द्वारा रांची टाटा रोड एनएच 33 पर माओवादी द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम ना दे इसको लेकर दशम फॉल थानेदार विष्णु कांत ने NH-33 पर तैमारा घाटी में अपने तमाम पुलिस के जवानों के साथ गस्ती कर रहे हैं और एलआरपी भी चला रहे हैं ।

इधर बन्दी को लेकर बुंडू के तमाम दुकाने बंद रांची टाटा रोड में भी गाड़ियां कम नजर आए बुंडू थाना और तमाड़ थाना सिल्ली थाना राहे थाना सोनाहातू थाना क्षेत्र में भी पुलिस प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है ईधर रांची टाटा रोड पर माओवादी द्वारा कोई बड़ी घटना को अंजाम न दे सके इसको लेकर बुंडू अनुमंडल पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ।

साइकिल सवार को बचाने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया, दो घायल

सरायकेला :- चौका थाना क्षेत्र के एन एच 33 बड़ामटांड मोड़ के समीप रविवार शाम सात बजे के करीब सड़क पार कर रहे साइकिल सवार को बचाने के दौरान बाइक सवार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

इस दुर्घटना में दो बाइक सवार बोनगोड़ा छतरडीह निवासी अनिल कुम्हार व दुखु कुम्हार गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों बाइक सवारों को सड़क के किनारे कर इसकी जानकारी चौका पुलिस को दी। मौके पर पहुंची चौका पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों बाइक सवार बोनगोड़ा से शादी समारोह में शामिल होने के लिए ईचागढ़ प्रखंड के पहाड़मुड़ी जा रहे थे और दुर्घटना में घायल हो गया।

सरायकेला:नक्सल प्रभावित टुरु में जाहेरथान चहारदीवारी निर्माण कार्य का हुआ शुभारंभ


सरायकेला :- चांडिल प्रखंड क्षेत्र के नक्सल प्रभावित हेंसाकोचा पंचायत के टुरु गांव में रविवार को जाहेरथान में चहारदीवारी निर्माण कार्य का शुभारंभ हेंसाकोचा पंचायत की मुखिया मंगली टुडू व पंचायत समिति की सदस्य यशोदा सोरेन ने गांव के माझी बाबा रंजीत माझी ने पूजा-अर्चना के साथ किया। 

इस दौरान मुखिया ने कहा आदिवासी समाज के सबसे पवित्र पूजा स्थल की पवित्रता बनाए रखने के लिए यह जरूरी है। 

वही जाहेरथान का चहारदीवारी निर्माण कार्य शुरू होने पर ग्रामीणों ने हर्ष जताया। इस अवसर पर कुनाराम मांझी, शुसेन मांझी समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

सरायकेला:प्रेस क्लब की एक बैठक सह अभिनंदन कार्यक्रम कांड्रा वन विभाग के गेस्ट हाउस में हुई,पंजीकरण को लेकर हुई चर्चा


सरायकेला :- प्रेस क्लब सरायकेला खरसावां की एक महत्वपूर्ण बैठक सह अभिनंदन कार्यक्रम कांड्रा वन विभाग के गेस्ट हाउस में अध्यक्ष भरत सिंह के अध्यक्षता में हुई। 

बैठक में मुख्य रूप से संगठन की पंजीकरण को लेकर अध्यक्ष भरत सिंह द्वारा सभी सदस्यों को कहा गया कि संगठन के पंजीकरण को लेकर कार्रवाई प्रारंभ की गई है। 

आवश्यक दस्तावेज विभाग को उपलब्ध करा दिया गया है ।जल्द ही संगठन अंडर सोसाइटी एक्ट के अधीन पंजीकृत हो जाएगा। बैठक में अध्यक्ष भरत सिंह को राष्ट्र स्तर पर दिल्ली में मिलने वाले सम्मान के लिए चयनित होने की सूचना पर सभी पत्रकारों ने उन्हें बधाई दी तथा खुशी जाहिर की।

बैठक में पिछले दिन संगठन के पत्रकार सचिन मिश्रा पर सीनी ओपी प्रभारी आलोक रंजन चौधरी द्वारा फोन पर अनाप-शनाप कहने की बात को सभी पत्रकारों ने निंदा जताया तथा इस मुद्दे को लेकर सभी पत्रकारों ने कोल्हन डीआईजी से मुलाकात करने का निर्णय लिया।

बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष बसंत कुमार साहू, संगठन सचिव लाल बहादुर शास्त्री एवं उपाध्यक्ष विजय कुमार साहू ने भी अपना विचार रखा। बैठक में संजय सिन्हा, सचिन मिश्रा ,अरविंद कुमार सिंह, प्रेम कुमार सिंह ,जितेंद्र कुमार शर्मा, विपिन मिश्रा, जितेंद्र मंडल ,राजीव भगत, गोलक बिहारी, पारसनाथ ठाकुर, उमाकांत प्रधान,आदि उपस्थित रहे।

पुरानी प्रथा को यादगार बनाते हुए नीमडीह प्रखंड के घुटियाडीह के ग्राम प्रधान दीपक महतो के बेटे ने की शादी

चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड के घुटियाडीह के ग्राम प्रधान दीपक महतो के बेटे जयंत अपनी शादी पर कुछ अलग करने की चाहत पाल रखा था जिसे उन्होंने पूरा किया।

 जयंत के पिता ने अपने एकमात्र बेटे की शादी नीमडीह प्रखंड के नीमडीह गांव के रहने वाले शंकर महतो की बेटी मोनिका के साथ तय कर दिया। विगत दिन शादी करने के लिए जयंत ने परंपरागत तरीका को अपनाया जहा। डौली पालकी ,घोड़ा गाड़ी ,हाथी के बाद दूल्हा गाड़ी के लिए बैलगाड़ी को चुना । 

आकर्षक रूप से सजे बैलगाड़ी में उन्होंने बारात निकाला और करीब चार किलोमीटर की दूरी तय कर दूल्हन के घर पहुंचे और कुड़माली रीति-रिवाज से शादी की।

और उन्होंने अपने पुराने परम्परा को जीवित रखने का संदेश दिया।

उन्होंने कहा पुराने जमाने में लोग बैलगाड़ी डौली पालकी से ही बारात जाते थे । उस जमाने में राजा-महाराजा पालकी ,हाथी ,घोड़ा , पर बारात जाते थे । 

वर्तमान समय में भी लोगों को ऐसा ही करना चाहिए इससे ना केवल प्रकृति का संरक्षण होगा बल्कि अपनी परंपरा बची रहेगी पेट्रोल-डीजल की बचत होगी और बेवजह की फिजूलखर्च बंद होंगे. कुछ दूर बारात निकालने के लिए लोग लाखों रुपये खर्च कर देते हैं ।

 वहीं आधुनिकता के दौर में लोग अपनी परंपरा को भुलते जा रहे हैं ।उन्होंने अपनी परंपरा का संरक्षण वाले कई स्लोगन लिखे पोस्टर दूल्हा बैलगाड़ी के चारों ओर चिपकाया ।कुछ इस तरह।रह जहां दुल्हा धोती कुर्ता पायजामा पहनते है।उसके कागज।दुल्हा।नए दौर।पर।रहा।गया।पुराना रीती रिवाज अपनाया परंतु परिधान नए युग का रहा।गया ।बदले सब कुछ पर नए रंग में स्की गया ।

सरायकेला: चांडिल प्रखंड के सिकली में सहचनी सिंह सरदार के जमीन पर बसे लोगों को उजाड़ने की कोशिश का ग्रामीण कर रहे विरोध

सरायकेला : चांडिल प्रखंड के सिकली में सहचनी सिंह सरदार की लगभग एक एकड़ जमीन पर वर्तमान में तीस चालीस परिवार रह रहे हैं। 

जिसका विरोध में कालो मुंडा दखल दिहानी का मामला कोर्ट से जीत कर चांडिल अंचल कार्यालय से दिलाने की मांग करते आ रहे हैं। 

जिसके समर्थन में झामुमो अल्पसंख्यक मोर्चा के उपाध्यक्ष मुरतेज अंसारी का समर्थन मिल रहा है । जिससे जमीन पर रह रहे लोग में स्थानीय ईचागढ़ विधायक सविता महतो व सरकार के प्रति आक्रोषित देखा गया ।अंचल कार्यालय चांडिल की ओर से दखल दिहानी के लिए सभी को नोटिस दिया गया। 

इसके विरोध में सहचनी सिंह सरदार एवं शिकली के ग्रामीणों ने उपायुक्त को लिखित आवेदन देकर दखल दिहानी पर तत्काल रोक लगाने का आग्रह किया। वही जमीन पर रह रहे सभी अल्पसंख्यक निवासी जेएमएम अल्पसंख्यक मोर्चा के नेता के विरोध उग्र आंदोलन करने की बाते कही ।  

सिकली गांव के सभी वर्ग के लोगो में देखा गया।आक्रोस। लोगो ने कहा हम सभी अपने मातृ भूमि के के लिए जान भी देंगे ।आज वर्षो से इस आदिवासी जमीन पर रहने लगा ।जिसका मालिकाना हक सहचनी सिंह सरदार का है।जिसे आज तक उझाड़ने का कार्य नही किए ।

भू माफिया की मिली भगत से हम लोगो को उखाड़ने की काम किया जा रहा है। 

हमलोग जमीन मालिक सहचनी सिंह सरदार के आदेश से यहां बसे हुए हैं लेकिन झारखंड सरकार व स्थानीय जेएमएम नेता ही हमें वेघर करने में लगे हुए है। हम 40 परिवार कहा जायेंगें । हमारे आशियाना को उजारने की कोशिश करेंगे तो हम लोग घर छोड़कर जंगल कानून को अपने पीछे नहीं हटेंगे । आज तक हमारे साथ मानसिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा है।

आने वाले समय में हम लोगो मजबूर होकर राज्य सभा पर धरना देने पर मजबूर होंगे ।आज तक कोई नेता हम लोगो का शुधी लेने नही पहुंचे ।चुनाव के समय बड़े बड़े वायदे करते देखे गए।उसके बाद आजतक कोई।नेता मंत्री हमारे दुख दर्द का जानकारी लेने नही पहुंचे ।

सरायकेला :आदित्यपुर टोल ब्रिज से युवक ने लगाई छलांग 1 घंटे बीत जाने के बावजूद पुलिस नहीं पहुंची मौके पर


सरायकेला : जिले के सबसे आबादी वाले थाना क्षेत्र आदित्यपुर स्थित एक युवक ने छलांग लगाकर जान दे दी है। बीते 1 घंटे से इसकी सूचना स्थानीय वार्ड पार्षद विक्रम किस्कू ने आदित्यपुर थाने को दी लेकिन अभी तक पुलिस बल मौके पर नहीं पहुंची है स्थानीय गोताखोरों के द्वारा पार्षद डूबे हुए व्यक्ति की खोज करना चाह रहे हैं लेकिन अभी तक युवक को खोज पाना संभव नहीं हो पाया है। 

स्थानीय लोगों का कहना है कि छलांग लगाने वाले युवक का नाम गौतम है और उसके पिता का नाम साइंटिस्ट है जो भाटिया बस्ती के रहने वाले हैं। घर में हुए कुछ विवाद के कारण युवक ने ऐसा कदम उठाया होगा, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

 मौके पर युवक के परिजन पहुंच गए हैं युवक के परिजनों ने बताया गौतम सुबह से ही घर नहीं आया है आशंका लगाई जा रही है की छलांग लगाने वाला उनका ही पुत्र हो छलांग लगाने वाला व्यक्ति और उसका परिवार दिहाड़ी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं

खरकाई नदी पर बने टोल ब्रिज का दूसरा मुहाना जमशेदपुर जिले के पुलिस अंतर्गत आता है

सरायकेला एवं जमशेदपुर जिले के बीच मौजूद ब्रिज के कारण पुलिस अभी तक असमंजस में है कि लाश किसके थाना क्षेत्र से जप्त होगा जिस कारण पुलिस अपनी कार्रवाई करने में फिसड्डी साबित हो रही है किसी प्रोफेशनल गोताखोर का भी उपयोग नहीं हो पा रहा है, जिससे 1 घंटे से छलांग लगाए हुए युवक की लाश नहीं मिल पा रही है। नदी का दो छोर अलग-अलग जिलों के अंतर्गत आने के कारण पुलिस कोई भी कार्रवाई करने से बचती हुई देखी जा रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस लाश के मिलने का इंतजार कर रही है जिससे स्पष्ट हो जाए कि किसके थाना क्षेत्र का है मामला पड़ेगा हालाकी छलांग लगाने वाले युवक को आदित्यपुर थाना क्षेत्र का माना जा रहा है।

सरायकेला:कोल्हान के झारखंड राज्य व उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के बॉर्डर स्थित बहरागोड़ा के समीप हाथियों का तांडव है जारी।


सरायकेला :- कोल्हान के झारखंड राज्य व उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के बॉर्डर स्थित बहरागोड़ा के समीप हाथियों का तांडव जारी है। सुबह-सुबह चाकुलिया में हाथी प्रवेश किया उसके बाद ग्रामीणों ने भगाने के लिए लाठी-डंडे का उपयोग करते हुए गांव से बाहर खदेड़ दिया इतना ही नहीं गांव के लोग हाथी का पूछ पकड़ दौराने लगे तभी हाथी उग्र हुआ और उसके बाद ग्रामीणों को खदेर भगाया।

यह सिलसिला यहीं नहीं थमा बहरागोड़ा में भी हाथी और उसका बच्चा गांव में प्रवेश किया तो गांव के लोग हाथी के बच्चे के साथ मस्ती करने लगे लेकिन यह मस्ती काफी महंगा पड़ा हाथी का बच्चा अपने झुंड से बिछड़ गया और उसके बाद परेशान करने वाले लोगों पर हमला बोल दिया।

गांव के बच्चे भागने लगे तभी अचानक 2 लोगो हाथी के चपेट में आ गए दोनों को पटक दिया। बुरी तरह मारकर घायल कर दिया है । फिलहाल गांव में दहशत व्याप्त है लेकिन जानवर के साथ मनुष्य जब जानवर जैसा व्यवहार करें तो यही हश्र होगा ।उसका जीता जागता नमूना यह हाथी के बच्चा के साथ खिलवाड़ करने वाले लोगों का यह तस्वीर है। 

वैसे 60 हाथियों का झुंड अब झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्र बहरागोड़ा, चाकुलिया ,घाटशिला ,मुसाबनी और दलमा में पहुंच चुका है।

पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर ओपी क्षेत्र के जंगल से अज्ञात युवक का सिर, और हाथ-पैर कटा शव बरामद।


चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम के तांतनगर ओपी क्षेत्र के जंगल से एक अज्ञात युवक का सिर, और हाथ-पैर कटा शव बरामद हुआ है। टांगर पोखरिया के रोमा पहाड़ी जंगल में शव प्लास्टिक में लपेट कर फेंक दिया गया था। 

युवक का सिर, दोनों हाथ व पैर कटे हुए हैं। पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम जमशेदपुर भेज रही है। 

सिर और हाथ-पैर कटा शव बरामद होने से क्षेत्र के लोगों में सनसनी फैल गयी है। आशंका जताई जा रही है कि अपराधियों ने युवक की दूसरे जगह हत्या कर यहाँ जंगल में फेंक दिया है।