*विवाद में पति ने पत्नी की पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने शव को भेजा पीएम के लिए*
मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी खुर्द गांव में शनिवार की देर रात में पति ने अपनी पत्नी को आपसी कहासुनी के विवाद में गाली गलौज के बाद लाठी डंडे से पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
ग्राम प्रधान की सूचना पर पंहुची एंबुलेंस सेवा 108 से महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आयी जंहा पर चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।मृत महिला के पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या करने का मुकदमा मृतका के पति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वंही मृतका के मायके वालों में कोहराम मच गया है।अहुगी खुर्द गांव निवासी बैरागी कोल ने अपनी पत्नी 35 वर्षीय अनीता से शनिवार की शांय से ही आपस में दोंनो के बीच कहासुनी होने के बाद देर रात में पति ने पत्नी को लाठी डंडे से पिटाई कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर रूप से चोट लगने से पत्नी की मौत हो गई।सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान अहुगी खुर्द सुनील पाल ने घटना की सूचना तत्काल पीआरवी 112 व एंबुलेंस सेवा 108 पर दिया।
जिस पर मौके पर पंहुचे एंबुलेंस कर्मियों ने महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर लेकर आये जंहा पर चिकित्सक विवेक खरे ने महिला को मृत घोषित कर दिया।महिला के मौत की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने तत्काल मामले की जांच के लिए एसआई हरिकेश राम आजाद को मौके पर भेजा।
पुलिस ने मृतका के पिता रामकरन कोल के तहरीर पर मृतका के पति बैरागी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि बैरागी की पहली पत्नी के मौत के बाद बैरागी ने दो माह पूर्व अनीता के साथ पत्नी के रुप में रहने लगा था।जबकि अनीता की शादी भी पहले महोखर गांव में हुई थी लेकिन पति भोला कोल के द्वारा उसे छोड़ दिया गया था।
अनीता को पहले पति से दो पुत्र व एक पुत्री है जो अनीता के साथ रहते। बैरागी को पहली पत्नी से तीन पुत्र व तीन पुत्रियां है। घटना के समय बैरागी व अनीता ने एक साथ शराब पिया था और इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और पति इतना आक्रोशित हो गया है लाठी से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया।
इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की लाठी डंडे से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया है। मृतका के पिता की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
May 14 2023, 13:52