*विवाद में पति ने पत्नी की पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने शव को भेजा पीएम के लिए*

मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी खुर्द गांव में शनिवार की देर रात में पति ने अपनी पत्नी को आपसी कहासुनी के विवाद में गाली गलौज के बाद लाठी डंडे से पीटकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।

ग्राम प्रधान की सूचना पर पंहुची एंबुलेंस सेवा 108 से महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आयी जंहा पर चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया।मृत महिला के पिता की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या करने का मुकदमा मृतका के पति के खिलाफ पुलिस ने दर्ज कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

वंही मृतका के मायके वालों में कोहराम मच गया है।अहुगी खुर्द गांव निवासी बैरागी कोल ने अपनी पत्नी 35 वर्षीय अनीता से शनिवार की शांय से ही आपस में दोंनो के बीच कहासुनी होने के बाद देर रात में पति ने पत्नी को लाठी डंडे से पिटाई कर दिया जिससे उसके सिर में गंभीर रूप से चोट लगने से पत्नी की मौत हो गई।सूचना मिलते ही ग्राम प्रधान अहुगी खुर्द सुनील पाल ने घटना की सूचना तत्काल पीआरवी 112 व एंबुलेंस सेवा 108 पर दिया।

जिस पर मौके पर पंहुचे एंबुलेंस कर्मियों ने महिला को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पर लेकर आये जंहा पर चिकित्सक विवेक खरे ने महिला को मृत घोषित कर दिया।महिला के मौत की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विष्णु प्रभा सिंह ने तत्काल मामले की जांच के लिए एसआई हरिकेश राम आजाद को मौके पर भेजा।

पुलिस ने मृतका के पिता रामकरन कोल के तहरीर पर मृतका के पति बैरागी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि बैरागी की पहली पत्नी के मौत के बाद बैरागी ने दो माह पूर्व अनीता के साथ पत्नी के रुप में रहने लगा था।जबकि अनीता की शादी भी पहले महोखर गांव में हुई थी लेकिन पति भोला कोल के द्वारा उसे छोड़ दिया गया था।

अनीता को पहले पति से दो पुत्र व एक पुत्री है जो अनीता के साथ रहते। बैरागी को पहली पत्नी से तीन पुत्र व तीन पुत्रियां है। घटना के समय बैरागी व अनीता ने एक साथ शराब पिया था और इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी होने लगी और पति इतना आक्रोशित हो गया है लाठी से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया।

इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि आपसी कहासुनी के बाद पति ने पत्नी की लाठी डंडे से पिटाई कर मौत के घाट उतार दिया है। मृतका के पिता की तहरीर पर उसके पति के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपित पति की तलाश की जा रही है जल्द ही आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

*अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत*


मिर्जापुर। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के गैपुरा पुलिस चौकी अंतर्गत प्रयागराज मिर्जापुर मार्ग पर रायपुर सर्रोंई गांव के सामने कटरा हनुमान मंदिर के पास गुरुवार को एक बजे दिन में तेज रफ्तार वाहन के धक्के से बुजुर्ग महिला की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया। जिगना थाना क्षेत्र के बरी दुबे गांव की छबिराजी देवी 77 वर्ष पत्नी स्व. हरीलाल पेंशन का पैसा निकालने गैपुरा स्थित बैंक पर गई हुई थी। घर वापस आते समय मिर्जापुर से प्रयागराज की ओर जा रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया।

सूचना पर पहुंची चौकी प्रभारी रविकान्त मिश्रा ने बताया कि बुजुर्ग महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। परिजनों को सुचना देकर शव पीएम के लिए भेज दिया गया। मृतका छः बेटों व दो बेटियों की मां थी। उसकी बहू रंगीता देवी मौजूदा में ग्राम प्रधान है। घटना की सूचना पर कोहराम मच गया।

मृतका के लड़के रमेश चंद्र ने बताया कि उसकी मां पांच किलोमीटर दूर गैपुरा बैंक पेंशन का पैसा निकालने अकेले ही चली गई थी।

*बूथ निरीक्षण के दौरान डीएम ने रसोई में बने भोजन का लिया स्वाद*


मिर्जापुर।छानबे विधान सभा उपचुनाव का निरीक्षण करने पहुंची जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने कठवार गांव में कंपोजिट विद्यालय पोलिंग बूथ पर विद्यालय के रसोई में बने भोजन का लिया स्वाद और महिला रसोईयां की सराहना किया।

कठवार कठवार गांव में पोलिंग बूथ का निरीक्षण करने के दौरान डीएम ने विद्यालय के रसोईया में पहुंची और भोजन के बारे में जानकारी ली। रसोइयों द्वारा बनाए गए भोजन दाल चावल का स्वाद लिया। भोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि रसोईया में अगर प्रेम से भोजन बनता है तो उसमें टेस्ट रहता है।

*जहरीले जंतु के काटने से आठ वर्षीय बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम*


मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में मंगलवार की रात घर के बाहर किसी जहरीले जंतु ने आठ वर्षीय बालक को काट लिया बालक ने जहरीले जंतु के काटने की बात परिजनों को बताई परिजन उपचार हेतु अस्पताल ले जा रहे थे कि कुछ ही देर में बालक की मौत हो गई।

बालक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। महेशपुर गांव निवासी दुर्गा प्रसाद का आठ वर्षीय पुत्र यशबाबू अपने घर से बाहर निकला कि इसी बीच किसी जहरीले जंतु ने काट लिया।

सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ड्रमंडगंज वीरेंद्र कुमार सिंह ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*मतदान स्थलों का जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया निरीक्षण*


लालगंज(मिर्जापुर)। जिला निर्वाचन अधिकारी दिव्या मित्तल ने छानवे विधानसभा क्षेत्र के तुलसी, लालगंज, कठवार, दुबार कला आदि में बने मतदान स्थलों का निरीक्षण किया।डीएम ने बताया कि 11 बजे तक 19 प्रतिशत मतदान हुआ है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सभी मतदान केंद्रों पर आयोग की मंशा के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं।

जिससे कि मतदाताओ को कोई असुविधा न हो। निरीक्षण के दौरान डीएम ने मतदेय स्थलों पर पोलिंग पार्टी के आवागमन का रास्ता है अथवा नहीं, फर्नीचर, विद्युत कनेक्शन, वायरिंग, शौचालय तथा दिव्यांग मतदाता के लिए रैंप के साथ ही पेयजल, बाउंड्रीवाल एवं साफ-सफाई की व्यवस्था को देखा।

निर्देश दिए कि कहीं व्यवस्था में कमियां हैं तो उसे संबंधित अधिकारी से समन्वय स्थापित कर ठीक कराया जाए। निरीक्षण के दौरान डीएम दिव्या मित्तल और एसपी संतोष कुमार मिश्र ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय कठवार को देखा। विद्यालय के रसोई पर बने भोजन का डीएम दिव्या मित्तल ने टेस्ट लिया और भोजन बनाने वाली रसोईया की तारीफ की। डीएम व एसपी ने मौजूद लोगों से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान करने की अपील की।

*कुत्तों का आतंक: दरवाजे पर बंधे बछड़े व बछिया को नोंच खाया, लोगों में दहशत*


मिर्जापुर। दरवाजे के सामने बंधे तकरीबन एक माह के बछड़े और बछिया को कुत्तों के समूह ने हमला बोल कर उन्हें नोंच खाया है। कुत्तों के आतंक से ग्रामीणों में जहां दहशत देखा जा रहा है, वहीं पशुपालक चिंतित हैं।

देहात कोतवाली क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी राधेश्याम गुप्ता के घर के दरवाजे बाहर बंधे एक माह के बछड़े और बछिया पर खूंखार हुए कुत्तों ने हमला बोल नोंचा खाया। सुबह होने पर मौके पर मृत पड़े बछड़े और बछिया के शव की दशा देखकर लोगों के रौंगटे खड़े हो गए।

बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पूर्व इन्हीं कुत्तों के समूह ने विश्वेश्वर शर्मा का बछड़ा व एक अन्य पशुपालक की बकरी को नोंच खायें हैं जिनके खौफ से पशुपालकों की नींद उड़ गई है।

*मिर्जापुर एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है, यहां वर्ल्ड क्लास की यूनिवर्सिटी की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ*


संतोष देव गिरि

मिर्जापुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा उपचुनाव की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि शेव सिटी शेव विलेज की पहचान प्रदेश बना रहा है और मिर्जापुर में वाटर वे ज़ेटी बनने को तैयार है।

बिना नाम लिए सपा गवर्नमेंट पर आरोप लगाया कि वह युवाओं को तमंचा हाथ में पकड़ा रही थी और भाजपा सरकार टेबलेट बांट रही है। लालगंज बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज के सामने मिलिट्री ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा केंद्र सरकार की उपलब्धियों गिनाते हुए कहा कि वैश्वीकरण के संकट के दौर में दौरान प्रधानमंत्री मोदी और केंद्र सरकार ने संकट से उबारने का काम किया है और दुनिया प्रधानमंत्री को संकटमोचक के रूप में देख रही है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश की सरकार एक्सप्रेस-वे बनाने की सर्वाधिक रिकॉर्ड कायम कर रही है और हाईवे रेलवे मेट्रो एयरपोर्ट एम्स मेडिकल कॉलेज गरीब कल्याण योजना देकर विकास का स्वरूप बदल दिया जिसका सीधे लाभ गरीबों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि 12 करोड़ गरीबों को शौचालय, 8 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्शन, चार करोड़ फ्री बिजली कनेक्शन, 33 करोड़ जन धन अकाउंट, 50 लाख करोड़ गरीबों को स्वास्थ्य बीमा योजना देने का काम करके एक बड़ा बदलाव लाया है।

उन्होंने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के साथ विंध्याचल कारीडोर के बारे में बताया कि यह बड़ा बदलाव विकास का आधार बन रही है। इसी के साथ उन्होंने अयोध्या राम श्री राम मंदिर का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा मिर्जापुर एक नई पहचान के साथ आगे बढ़ रहा है यहां वर्ल्ड क्लास की यूनिवर्सिटी की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। कहा कि वन डिस्ट्रिक्ट वन मेडिकल कॉलेज की योजना प्रदेश में चल चुकी है। बताया कि सोनभद्र में मेडिकल कॉलेज की शुरुआत हो चुकी है। पेयजल संकट के बारे में कहा जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजना लागू की गई है। मुख्यमंत्री ने किसानों को रिझाते हुए कहा कि स्वच्छ सब्जी उत्पादन जड़ी बूटियों का उत्पादन विंध्याचल जेटी से एक व्यापार तय होगा।

गरीबों को बताया कि उन्हें होली और दीपावली पर फ्री सिलेंडर मुफ्त में दिया जाएगा, ऐसी योजना चल रही है। सपा सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि जो लोक विकास में पहले बाधा पहुंचाते थे, युवाओं के हाथ में तमंचा थमाते थे। अब वर्तमान भाजपा सरकार छात्र-छात्राओं को टैबलेट हाथ में दे रही है। सपा बसपा को अवसरवादी पार्टी बताया। सांसद वह केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मिर्जापुर जिले के विकास के लिए प्रदेश सरकार नया परिवर्तन ला रही है।

जिसका प्रतिफल मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालय के रूप में सामने आ रहा है। मंचासीन वक्ताओं में प्रदेश के मंत्री आशीष पटेल, नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा, विधायक डॉ विनोद बिंद, मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल आदि रहे।

*मिर्ज़ापुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, लाखों का नुकसान मचा हड़कंप*


मिर्जापुर। मंडलीय अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक के एसी में लगी आग से भगदड़ मच जाने के साथ ही लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को सांय काल अचानक मंडली अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक के एसी में विद्युत शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गया जिससे देखते ही देखते पूरा ब्लड बैंक काले धुएं के गुबार से भर गया था। ब्लड बैंक में मौजूद ब्लड बैंक कर्मी धुंआ देखते ही जान बचाकर बाहर की ओर भाग खड़े हुए थे।

बताया जा रहा है कि आज ही ऐसी को ठीक करने के लिए मैकेनिक आया हुआ था जो दुरुस्त कर लौटा ही था कि अचानक शॉर्ट सर्किट से ऐसी में आग लग गया। आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड जवान मौके पर जहां पहुंच गए थे वहीं कल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आरबी कमल ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया ।

इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त होने के साथ-साथ लाखों का नुकसान भी होना बताया जा रहा है सहयोग अच्छा रहा है कि जिस वक्त ऐसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है उस वक्त ब्लड बैंक में कोई रक्तदाता इत्यादि नहीं था, अन्यथा हादसा होने से रोका नहीं जा सकता था।

*संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे में लगी आग की चपेट में आकर अबोध बालक की जलकर हुई मौत*


मिर्जापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के मनिगढा गांव के बस्ती में रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे में आग लगने से मड़हे में सो रहा दो वर्षीया अबोध बालक की आग की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। मड़हे से आग की लपटें उठता देखकर अबोध बालक की मां ने शोर मचाना शुरु किया जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक मड़हा में रखा गृहस्थी का सामान सहित अबोध बालक तथा खाद्यान्न भी जलकर राख हो चुका था।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।अबोध बालक के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।थाना क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव स्थित बैगा बस्ती निवासी पिंटू बैगा की पत्नी अनीता ने अपने दो वर्षीय पुत्र छोटकू को मड़हे में सुलाकर चार वर्षीय पुत्र को देखने के लिए कहकर घर से करीब आठ सौ मीटर दूर हैंडपंप पर पानी लेने के लिए गयी थी कि इसी बीच मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने के कारण मड़हे में सो रहे दो वर्षीय अबोध बालक छोटकू आग की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि चार वर्षीय पुत्र आग लगने पर मड़हे से बाहर निकल आया।

पानी लेकर लौटने पर माता अनीता ने देखा कि मड़हे से आग की लपेट उठ रही है जिस पर उसने शोर मचाया जब तक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक मड़हा पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था और अबोध बालक भी आग की चपेट में आकर जल गया और उसकी मौत हो गई।मड़हे में रखा करीब पांच कुंतल खाद्यान्न सहित गृहस्ती का सामान भी जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर एसआई हरिकेश राम आजाद मौके पर पंहुचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई और बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिंटू बैगा कार्य करने के लिए मध्य प्रदेश के सतना जिले में गया हुआ है। घटना के बाद माता अनीता का रो रोकर बूराहाल है।

*35 वर्षीय युवक का शव एक पेड़ से लटका मिला*


लालगंज(मिर्जापुर): थाना क्षेत्र के तेंदुआ कला गांव की समीप जंगल में सड़े गले अवस्था में 35 वर्षीय युवक का शव एक पेड़ से लटका पाया गया । शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चरवाहों की सूचना पर ग्रामीणों ने लहंगपुर पुलिस चौकी को सूचित किया। लहंगपुर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पहुंच गए। लेकिन यह जंगल संतनगर थाना क्षेत्र के सीमा में होने के नाते लहंगपुर पुलिस चौकी प्रभारी सदानंद सिंह ने संत नगर थाने को सूचना दे दिया है। संत नगर पुलिस मौके पर अभी नही पहुंची है।

लालगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ कला गांव की चरवाहों ने जंगल में एक पेड़ से लटकता शव दिखाई देने पर स्थानीय ग्रामीणों को सूचना दिए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव स्थल का जांच पड़ताल किया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र संत नगर थाना क्षेत्र में पड़ता है।मौके पर पहुंचे लहंगपुर चौकी प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि सब एक सप्ताह पुराना होने के नाते शव साडे गाले अवस्था में पहुंच गया है।