हिंदूवादी नेताओं के गिरफ्तारी के विरोध में सरायकेला में गरजे भाजपा नेता


सरायकेला: जमशेदपुर में भाजपा नेता अभय सिंह समेत हिंदूवादी नेताओं के विरुद्ध कार्रवाई और गिरफ्तारी को लेकर सरायकेला जिला भाजपा कमेटी द्वारा शुक्रवार को विशाल धरना -प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने शिरकत की. धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए बाबूलाल मरांडी ने जमशेदपुर पुलिस प्रशासन के साथ सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भाजपा बजरंग दल जैसे तमाम हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं को जबरन टारगेट किया जा रहा है. जमशेदपुर के शास्त्री नगर में घटित हुई घटना में भाजपा नेताओं शामिल नहीं थे .बावजूद इसके साजिश के तहत कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया गया. 

पार्टी इसे लेकर लंबी लड़ाई लड़ेगी.बाबूलाल मरांडी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जब-जब राज्य में भाजपा सरकार बनी है तब तक राज्य अमन -चैन से रहा है. किसी भी हिंदू के त्यौहार में कोई उपद्रव फसाद नहीं हुआ. लेकिन जैसे ही राज्य में हेमंत सरकार का गठन हुआ है लगातार हिंसक झड़प दंगे -फसाद की घटनाएं होती रहती है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया.

हड़िया बेचने वाली महिलाओं को सरकार करें शराब दुकान आवंटन

धरना को संबोधित करते हुए भाजपा नेता बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन के पास कोई रास्ता नहीं बचेगा, उन्हें अंत में होटवार जेल ही जाना है .

मरांडी ने कहा कि बालू, पत्थर ,खनिज और शराब के व्यवसाय में राज्य के बाहर से आए पूंजी पतियों का पैसा लग रहा है. इन्होंने कहा की यदि यह सरकार आदिवासी -मूलवासीयों की हितेषी है तो सड़क किनारे हड़िया बेचकर गुजारा करने वाली महिलाओं को सरकारी शराब दुकान आवंटित कर दे जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार होगा और राजस्व भी प्राप्त होगा. 

धरना कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी के साथ भाजपा नेता जेबी तुबिद ,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी, सरायकेला जिला अध्यक्ष विजय महतो, बढ़कुँवर गागराई, भाजपा सिमडेगा प्रभारी शैलेंद्र सिंह , गणेश महाली, रमेश हांसदा, उदय सिंह देव, सुनील श्रीवास्तव, सरायकेला नगर अध्यक्ष मीनाक्षी पटनायक ,उपाध्यक्ष मनोज चौधरी, डिप्टी मेयर अमित सिंह, बास्को बेसरा ,सतीश पूरी समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

चक्रधरपुर के आसनतलिया में बनकर तैयार न्यायालय भवन कर रहा उद्घाटन का इंतजार


 

चाईबासा : चक्रधरपुर के आसनतलिया में बनकर तैयार न्यायालय भवन उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला व जिला के अन्य न्यायधिशों ने न्यायालय भवन व पसिर में बने आवास का का जायजा लिया। 

इस दौरान पूरे न्यायालय भवन के कमरों, आवास के लिए बनाये गये कमरें की स्थिति इत्यादि को देखा गया। मौके पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विश्वनाथ शुक्ला ने कहा कि भवन बनकर तैयार है, लेकिन इसे हैंडओवर नहीं किया गया है। इसे लेकर ही भवन का जायजा लिया जा रहा है।

 फिलहाल भवन के उद्घाटन के लिए तिथि तय नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि भवन में थोड़े बहुत निर्माण, मरम्मति व फर्निचर इत्यादि की आवश्यकता है। जिसे पूरा कर लेने के बाद ही भवन में न्यायालय चलाया जाएगा। देर शाम तक न्यायधिशों ने पूरे भवन व कैंपस परिसर का जायजा लिया। 

इस मौके पर अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दो एसबी ओझा, मुख्य न्यायाधीश सह दंडाधिकारी शंकर कुमार महाराज,एसडीजेएम पोड़ाहाट मिलन कुमार, व्यावाहार न्यायालय केे अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी सह निबंधक तौसिफ मेराज, व्यवहार न्यायालय के प्रधान लिपिक श्याम नंदन ठाकुर, सहायक राजीव रंजन, अनुप सिंह, दिलीप साहु, नाजीर राकेश शर्मा, भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सैफुल्ला अंसारी के अलावे जेई व चक्रधरपुर थाना के अधिकारी व जवान मौजूद थे।

कोल्हान विश्वविद्यालय में आयोजित हुई आदिवासी दर्शन संस्कृति एवं परंपरा पर आधारित त्रि दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी

चाईबासा: कोल्हन विश्वविद्यालय चाईबासा के सीनेट हॉल में भारतीय दार्शनिक अनुसंधान परिषद नई दिल्ली के द्वारा तीन दिवसीय आदिवासी दर्शन संस्कृति एवं परंपरा विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया l

इस कार्यक्रम में दिल्ली से आए हुए प्रतिनिधियों द्वार आदिवासियों के उत्थान, उनकी भाषा संस्कृत उनके रहन-सहन और उनकी परंपराओं को कैसे संजो कर रखना है इस विषय पर प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि आदिवासी संस्कृति भी जहां अभी मौजूद है और आदिवासी दर्शन भी जहां पर चरितार्थ होता दिखाई देता है, आदिवासी दर्शन का अर्थ है कि दर्शन का मतलब कि हम पश्चात दर्शन को समझते हैं, जब हम आदिवासी दर्शन की बात करते हैं तो हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या खड़ी होती है कि आदिवासी दर्शन आखिर क्या है, और उसका साहित्य क्या होगा, जहां तक मुझे पता है आदिवासी परंपराए मौखिक रूप से अधिक और लिखित रूप में कम प्रयोग में आती है, परंतु कोई भी जो जीवन जीने की शैली होती है वह किसी न किसी दर्शन पर आधारित होती है।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी पर किया सीधा हमला

चाईबासा: कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर इन दिनों कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों के दौरे पर हैं। आज चाईबासा में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर सीधा हमला किया है। 

राजेश ठाकुर ने कहा कि पूर्व सांसद और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा के नहीं रहने से भाजपा की स्थिति कोल्हान प्रमंडल के तीनों जिलों में काफी दयनीय है। एक विधायक तक नहीं है। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष उम्मीदवार की तलाश में घूम रहे हैं। उनको 5 दिन का दौरा करने की बजाय यहीं रह जाना चाहिए। राजेश ठाकुर ने कर्नाटक चुनाव पर कहा कि कल का परिणाम बहुत कुछ बताएगा।

कांग्रेस पार्टी पश्चिमी सिंहभूम में संगठन को लगातार मजबूत करने की कोशिश कर रही है, ताकि 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से इतिहास को दोहराया जा सके। प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि जब से उन्हें जिम्मेदारी मिली है तब से लेकर अब तक वह 6 बार चाईबासा के दौरे पर आ चुके हैं। चुनाव आने के समय अचानक क्षेत्र में निकालने की बजाए वह लगातार संगठन पर काम कर रहे हैं।

2024 के लोकसभा चुनाव में सिंहभूम लोक सभा सीट से झारखंड मुक्ति मोर्चा का उम्मीदवार और जमशेदपुर से कांग्रेस का उम्मीदवार मैदान में उतरे इस बात की चर्चा अक्सर होती रहती है। इस सवाल के जवाब में राजेश ठाकुर ने कहा कि गठबंधन का मतलब समझौता होता है। 

समझौता में एक दूसरे का खयाल रखना होता है। दोनों पार्टियों के आलाकमान तय करेंगे कि कौन कहां से लड़ेगा। रही बात सिंहभूम सीट की तो यहां पहले से हमारी सांसद हैं। इसलिए इस सीट को लेकर कोई आशंका की बात नहीं है।

14 मई को चाईबासा आएंगे किशोर आनंद तीर्थ महाराज, स्वागत में निकाली जाएगी शोभायात्रा


चाईबासा : किशोरानंद तीर्थ जी महाराज 14 मई को चाईबासा आ रहे हैं। यहां उनके स्वागत में भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। 

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए संयोजक सतीश करनानी ने बताया कि चाईबासा में पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत होगा और इसके बाद वह आमलाटोला स्थित राणीसती दादी मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और भजन गायेंगे। श्री करनानी ने कहा कि चाईबासा के लिए किशोरानंद जी इसलिए भी खास है क्योंकि वह चाईबासा के ही रहने वाले हैं। लगभग 11 वर्षों पहले दांपत्य जीवन त्याग दिया । 

उन्होंने राजस्थान के सालासर धाम के समीप अपना आश्रम बनाया है और साधना में लीन है। चाईबासा के लोग उन्हें किशोर पिरोजीवाला के नाम से भी जानते हैं। लेकिन अब वह किशोरानंद तीर्थ के नाम से जाने जाते हैं।

सरायकेला:टाटा रांची एन एच 33 के रेलवे ट्रेक पर ओवरब्रिज निर्माण हेतु टाटा आद्रा और सिकेपी सेक्शन के बीच 5 घंटे का पावर ब्रेक , 4 ट्रेने रद्द

सरायकेला :- चांडिल गोलचक्कर स्थित टाटा रांची एन एच ३३ रेलवे ट्रेक के ऊपर ओबारब्रिज का निर्माण हेतु आज सुबह से दक्षिण पूर्वी रेलवे के टाटा आद्रा और सिकेपी सेक्शन के चांडिल गोलचक्कर कटिंग के बीच 5 घंटे का पावर ब्रेक के कारण चार ट्रेने रद्द कर दी गई।

टाटा हटिया, टाटा एक्सप्रेस, टाटा आसनसोल एक्सप्रेस ,टाटा बरकाकाना एक्सप्रेस ,झाड़ग्राम पुरुलिया और झाड़ग्राम एक्सप्रेस ट्रेन रद्द है।

आज सुबह से चक्रधरपुर एंव आद्रा प्रमंडल के अधीन रेलवे ट्रेक के न्यू ओवरब्रिज का ट्रेक लगाया जा रहा है जिसे देखते हुए । एन एच आई के पदाधिकारी एवं दक्षिण पूर्व के रेलवे के निदेशक वा डी आर एम उपस्थित रहेंगे।

2500 टन भारी ट्रेक लगाने के दौरान आद्रा डिवीजन व चक्रधरपुर प्रमंडल के दो दो पावर ब्रेगिग गाड़ी के साथ रेलवे कर्मचारी और एन एच आई का कर्मचारियों लगाया गया है।जिसके देख रेख में युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है।धीरे धीरे ओवरब्रिज ट्रेक को खीच रहा है।

दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी लकड़ी की तस्करी जोरों पर विभिन्न जगह पर चेक नाका कैसे हो रहा यह गोरख धंधा कौन जिम्मेवार ,जंगल से कर रहे पलायन गजराज


सरायकेला :- पूर्वी सिंहभूम रेंज दलमा क्षेत्र से गज परियोजना के जंगल के अंदर धरल्ले से पेड़ की कटाई और गद्दी बनाकर साइकिल में तीन तीन गद्दी लकड़ी लोड करके ग्रामीण , पश्चिम बंगाल राज्य के पुरुलिया जिला अंतर्गत बड़ाबाजार मार्केट में प्रत्येक रविवार की दिन झारखंड राज्य के दलमा सेंचुरी से बेसकीमती शाल की पेड़ काटकर तराई के ग्रामीण पूर्वी सिंहभूम जिले के बोड़ाम थाना अंतर्गत कोईरा, बोटा, खोकरो, लाईटम,आदि गांव से कुछ लोगो द्वारा प्रत्येक रविवार को गद्दी बनाकर बेचने पोडोसी राज्य के बड़ाबाजार ले जाते ।

जिसे जंगल की आस्तिव मिट रहे हे।साथ ही वन्य जीवजंतु की संरक्षण के लिए खतरा मंडरा रहा है।वन्य जीव जंतु सेंचुरी से पलायन करते हे।कोई जगह में है चेखनाका फिर भी पेड़ काटकर लेकड़ी की चोरी जोरो से विभाग के कौन लोग होंगे जिम्मेवार।किसके इशारे में होता है, यह गोरख धंधा कब तक चलेगा यह सिलसिला ।

एक तरफ दलमा वाइल्डलाइफ सेंचुरी के पूर्वी रेंज....के इस...... बिट क्षैत्र में सेकडो पेड़ काटकर पश्चिम बंगाल साफलाई होता है।गद्दी ही नही घरेलू कार्य में उपयोग होने वाले कार्य के लिए विभिन्न प्रकार के कीमती पेड़ की कटाई जोरो से होता है।

जिसे जंगल की कुछ बिट से कटाई होने से जंगल खातरे में हे।ओर वन एब पर्यावरण विभाग में मौन बनाकर रहे हे। एक समय था सूचना मिलते ही धरपकड़ होता था। साथ ही सेंचुरी के अंदर दिन रात पेट्रोलिंग किया जाता था अब पेट्रोलिंग के बदले मुख्यालय में पदाधिकारी रहने लगा । शाम होते ही वनपाल ,वन रक्षित , आपने कार्य क्षेत्र से शहर की ओर चले जाते ।

जबकि सरकार द्वारा उन लोगो के लिए फॉरेस्ट क्वाटर विश्राम हाउस में रूम बनाया गया । जहा विभाग के कर्मचारी लोग रहे । व्यवस्था के बाबजूद सभी कर्मचारी मुख्यालय में डेरा डालने के कारण आज उन लोगो के लिए ओर सुविधा हो रहा है ओर हाथ में कुल्हाड़ी लेकर जंगल में प्रवेश कर जाते ओर पेड़ कटाई शुरू न विभाग के प्रति कोई डर हे।जिसे लोगो को शिकार और पेड़ कटाई , तस्करी की करने के लिए खुला आमंत्रण करते हे।

सुखलाल पहाड़िया समाजसेवी आसनवनी व मानसिंह मार्डी , परंपरागत प्रधान ग्राम सभा शहर बेड़ा ने बताया की चांडिल के आसनबनी पंचायत एवं चिलगु पंचायत क्षेत्र में दलमा में गजराजों के ठिकाने पर भू माफिया का कब्जा हो गया । हाथियों के लिए संरक्षित झारखंड राज्य क्यू एक मात्र दलमा वन्य प्राणी अभयारण्य इको सेंसेटिव जोन घोसीत है।

अभ्यारण्य की पांच किलोमीटर परिधि में औद्योगिक गतिविधियां और बड़े निर्माण की अनुमति नहीं है,फिर भी वहां निर्माण कार्य धडल्ले से जारी हे।सख्ती होने के बाद भी दलमा इको सेंसेटिव जो में निर्माण जारी है।

दैनिक भोगी मजदूर के भोरोसे जंगल और पर्यटकों संरक्षण होता है।आज जंगल में पेड़ कटाई होने से गजराज का झुंड जंगल से पलायन करके छोटे जंगल में डेरा डाला हे। एक दर्शक था ,जो जंगल घने होने के कारण सूर्य का रोशनी जमीन पर नही पड़ता । आज जंगल चीत्कार करके आह्वान करते हे मेरा आस्तिव्य खतरे में हमे बचा लो ।

जंगल की तराई अवैध देशी शराब की भाटी और चुलाइ दूसरी ओर लड़की की तस्करी जिसे प्रतिदिन न जाने कितने पेड़ नष्ट होता है।दूसरी ओर जल,वन एवं पर्यावरण विभाग को सरकार जंगल और वन्य जीवों की संरक्षण के लिए करोड़ों रुपया मुहैया करते हे।

देखना यह वन विभाग जंगल बचाने में कितने सक्षम होंगे आने वाले समय नही तो एक समय होगा दलमा सेंचुरी नही बोलके एक डूंगरी नजर आएंगे ।इस संबध में पूछे जाने पर कोई पदाधिकारी मौन बना लिया ।

सरायकेला - खरसावां जिला में हर घर नल जल योजना विगत एक वर्ष से है अधुरा पड़ा


सरायकेला :- चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के खुंटी, चौका, घोड़ानेगी पंचायत में नल जल योजना में टंकी रंगाई पोताई है , पाईपलाईन गांव में पहुंच गया है, लेकिन किसी व्यक्ति के घर में एक भी नल कनेक्शन नहीं दिया गया है।

इस संबंध में बिगत 0 9 मई 2023 को सरायकेला खरसावां जिला के ऑटोक्लस्टर आदित्यपुर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सचिव डॉक्टर मनीष रंजन द्वारा प्रमंडल स्तरीय बैठक कर ने सभी प्रमंडल के पीएचडी अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीषण गर्मी के मौसम में पेयजल का संकट काफी गहरा हो जाता हैं।

पेयजलपूर्ति से संबंधित कोई भी समस्या आये 72 घंटे के अंदर निष्पादित कराने का निर्देश दिया।

चांडिल उपप्रमुख ने बताया कि संवेदकों के कारण हर घर नल योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। सरायकेला खरसावां कार्यपालक अभिंयता पीएचडी से मोबाइल पर पुंछे जाने पर उन्होंने कहा कि आगामी 6 महीने के भीतर हर परिवार को नल-जल योजना का लाभ मिलेगा। 

हर परिवार को 10 फुट पाईप एवं नल मुफ्त मिलेगा।आज सारी योजना धरातल में ठिकेदार हो रहा है,मालामाल एक तरफ योजना बनकर तैयार होते हे दूसरी तरफ सिस्टम बिगड़ कर खाराप होकर पड़े है।

विधायक ने ईचागढ़ प्रखंड में किया तीन तलाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास



सरायकेला : ईचागढ़ प्रखंड में अमृत सरोवर तालाब अनाबद्ध निधि के तहत स्वीकृत तीन तलाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास गुरुवार को विधायक सविता महतो व जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल मांझी ने संयुक्त रुप से शिलापट्ट अनावरण कर किया।

 इस दौरान विधायक सविता महतो ने कहा नदीशाई पंचायत के कुटाम में साढ़े 13 लाख कि लागत से तलाव जीर्णोद्धार, गुदढ़ी पंचायत के जाहेरडीह में साढ़े 17 लाख कि लागत से तलाव जीर्णोद्धार व चिमटीया पंचायत के तामारी में 19 लाख कि लागत से तलाव का जीर्णोद्धार होगा। 

विधायक ने कहा गांव में तालाब का जीर्णोद्धार होने से लोगों को 12 महीने सिंचाई व दैनिक उपयोग के लिए पानी मिलेगा। मौके पर जिला परिषद सदस्य ज्योति लाल मांझी, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष नीताई उरांव, मुखिया किसुन किस्कु, मुखिया प्रतिनिधि कृष्ण सिंह मुंडा, पंचान्न पातर, अमित सिन्हा, विभिशन महतो आदि काफी संख्या में महिला पुरुष ग्रामीण जनता उपस्थित थे।

सरायकेला : चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप हुआ जेल से रिहा


सरायकेला :आजसू के चांडिल प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप जेल से रिहा हुआ । विगत 14 अप्रैल को एक पुराने मामले में पुलिस ने दुर्योधन गोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। बुधवार को सरायकेला न्यायालय से दुर्योधन गोप को जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया। 

वहीं, गुरुवार को वह सरायकेला जेल से रिहा होकर चांडिल लौटने पर आजसू नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। गिद्दीबेड़ा टोल प्लाजा में आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो के नेतृत्व में आजसू कार्यकर्ताओं ने प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप का स्वागत किया। जहां से जुलूस निकालकर खुंचीडीह में शहीद निर्मल महतो को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। 

इसके बाद जुलूस चौका मोड़ पहुंची, चौका मोड़ पर कार्यकर्ताओं द्वारा दुर्योधन गोप को माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर शहीद अजित धनंजय महतो को कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण किया। जुलस चौका से मुखिया होटल होते हुए चांडिल चौक बाजार पहुंची, यहां से गोलचक्कर पहुंची। गोलचक्कर में शहीद सिदो कान्हू को माल्यार्पण किया गया। अंत में जुलूस चिलगु मोड़ पर समाप्त हुई।

 चिलगु मोड़ पर शहीद तिलका मांझी को कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। चिलगु आजसू कार्यालय में दुर्योधन गोप का भव्य स्वागत किया गया। पूरे जुलूस के दौरान आजसू कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की तथा जमकर आतिशबाजी किया गया। इस मौके पर आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, सत्यनारायण महतो, जिलाध्यक्ष सचिन महतो, जिला उपाध्यक्ष दुर्गा महतो, जीतू महतो, प्रवीण महतो, गोपेश महतो, माधव सिंह मुंडा, नंदन कुंज पात्र, विमलेश मंडल, जितेंद्र सिंह, लक्ष्मीकांत महतो, तुलसी महतो, सुसेन महतो, बृहस्पति महतो, रौशन शर्मा, पीयूष दत्ता आदि मौजूद थे। 

आजसू को दबाने में सरकार समय बर्बाद कर रही हैं : हरेलाल महतो

इस दौरान आजसू केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने कहा कि राज्य सरकार अपने विपक्षी दल आजसू के आंदोलनों से घबराई हुई हैं, इसलिए आजसू को दबाने के लिए कार्यकर्ताओं के ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज कर रही हैं और जेल भेज रही हैं। उन्होंने कहा कि आजसू को दबाने में सरकार अपना समय बर्बाद कर रही हैं। इसके बजाय सरकार को राज्य के युवाओं के भविष्य के लिए काम करना चाहिए। हरेलाल महतो ने कहा सरकार द्वारा आजसू कार्यकर्ताओं पर किए जा रहे अत्याचार का खामियाजा सरकार को ही भुगतना पड़ेगा, क्योंकि जनता ही सर्वोपरि है और जनता उचित निर्णय करेगी। 

मनोबल बढ़ा है, झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने तक आंदोलन जारी रहेगा 

जेल से बाहर निकल आने के बाद प्रखंड अध्यक्ष दुर्योधन गोप ने कहा कि उनके ऊपर झामुमो द्वारा झूठा केस दर्ज कराया गया और सत्ता के इशारे पर जेल भेजा गया था लेकिन न्यायालय ने न्याय करते हुए तत्काल जमानत दी है। उन्होंने कहा कि जेल जाने के बाद उनका मनोबल बढ़ा है। दुर्योधन गोप ने कहा कि झामुमो सरकार को उखाड़ फेंकने तक वे आंदोलन करते रहेंगे।