रामगढ़: एईएन कार्यालय में सुविधायुक्त टिफिन रूम का उद्घाटन


रामगढ़: बरकाकाना सहायक मंडल अभियंता कार्यालय में नवनिर्मित टिफिन रूम का उद्घाटन सपना कुमारी द्वारा किया गया। मौके पर सहायक मंडल अभियंता परमानन्द प्रसाद, ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याऊद्दीन तथा केन्द्रीय कोषाध्यक्ष सह जोनल सेक्रेटरी एआईआरएफ ओ पी शर्मा उपस्थित रहे। 

उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि वर्तमान सहायक मंडल अभियंता श्री प्रसाद द्वारा टिफिन रूम की व्यवस्था करना यह साबित करता है कि वो अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के प्रति असीम प्यार और लगाव रखते हैं। कर्मचारियों की इस छोटी सी आवश्यकता को उपलब्ध कराने के लिए फंड की की नहीं बल्कि इच्छाशक्ति की जरूरत होती है। 

        

मौके पर सहायक मंडल अभियंता श्री प्रसाद ने कहा कि कार्यालय में कई महिला कर्मचारी कार्यरत हैं, इसके अतिरिक्त शुद्ध पेयजल की भी आवश्यकता थी।

 अन्य विभागों और एजेंसी के प्रतिनिधि भी यहाँ कार्यालय में अपने काम के चलते आते रहते हैं। लेकिन उचित व्यवस्था नहीं रहने के कारण काफी असुविधा की स्थिति का सामना करना पड़ता था। इस आवश्यकता को मैंने समझा और इसे प्राथमिकता देते हुए व्यवस्था करने का प्रयास किया। इससे सभी को राहत मिलेगी। 

उन्होंने उपस्थित ईसीआरकेयू के प्रतिनिधियों, रेलकर्मियों और एजेंसी के लोगों को इस कार्य में सहयोग करने के लिए अपना आभार प्रकट किया। कार्यालय में टिफिन रूम में खाने का टेबल, कुर्सियां, शुद्ध पेयजल के लिए एक्वा गार्ड तथा वाशरूम की भी व्यवस्था कराई गई है। 

        

कार्यक्रम में ईसीआरकेयू बरकाकाना शाखा सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, उपाध्यक्ष डी के मौईत्रा, सरजू प्रसाद, सहायक मंडल अभियंता श्री प्रसाद के परिवारजन, वरीय अनुभाग अभियंता कार्य रमेश कुमार, कार्यालय अधीक्षक शम्भू सरकार, अशोक कुमार, रीना कुमारी, सबिता तिवारी, आर के प्रसाद, अशर्फी प्रसाद सहित बड़ी संख्या में रेलकर्मी उपस्थित रहे।

रामगढ़: रोज़ बढ़ते अपराधों से जनता भयभीत, हालात नहीं सुधरे तो भाजपा सड़क पर करेगी आंदोलन

रामगढ़: थाने से महज सौ मीटर की दूरी पर स्थित होटल शिवम इन के परिसर में संचालित ज्वेलरी शॉप से दिनदहाड़े बंदूक की नोक पर हुई लूट और आए दिन होती गोलीबारी की घटना पर भारतीय जनता पार्टी के रामगढ़ जिलाध्यक्ष प्रवीण मेहता ने असंतोष व्यक्त करते हुए इसे हेमंत सरकार की विफलता बताया साथ हीं ऐसी घटनाओं को अपराधियों और सरकार के बीच हुए गठबंधन का नतीजा बताया है।

एक विज्ञप्ति जारी कर उन्होंने बताया की रामगढ़ जिले में पिछले दिनों बिजूलिया पुल और रानीबागी दोनो जगह दो अलग अलग व्यवसाई पर गोलीबारी हुई, जिसमें एक गंभीर रूप से घायल व्यवसाई आज भी इलाजरत है । 

उसके कुछ दिन बाद हीं जिले के सबसे व्यस्ततम क्षेत्र थाना चौक के करीब दिनदहाड़े गोलीबारी करते हुए कुछ अपराधी बेखौफ होकर एलआईसी ऑफिस से बैंक में जमा करवाने जा रहे लाखो रुपए लूट लेते है जिसमे एक गार्ड को गोली भी लगती है। आए दिन कभी भुरकुंडा में तो कभी पतरातु तो कभी रामगढ़ में व्यवसाइयों पर अथवा उनके प्रतिष्ठान पर अपराधियों द्वारा हो रहे हमलों से पूरा व्यवसाई वर्ग चिंतित और खौफ में है। 

घटनाओं के बढ़ने का कारण कांडों का उद्भेदन न होने जैसी प्रशासनिक चूक तो है हीं पर उससे कहीं ज्यादा अक्षम, अनुभवहीन और भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हेमंत सोरेन की सरकार भी जिम्मेवार है जो पैसे लेकर बाबुओं की ट्रांसफर पोस्टिंग और तस्करी में व्यस्त है।

उन्होंने सरकार को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा की अगर रामगढ़ प्रशासन जल्द हीं इन सभी घटनाओं का उद्भेदन कर घटना में शामिल अपराधियों को चिन्हित कर कार्यवाही नही करती है, तो रामगढ़ में भाजपा कार्यकर्ता सभी व्यवसाइयो और आम जनमानस के हित हेतु सड़क से सदन तक तीव्र आंदोलन करने को तैयार है जिसके जिम्मेवार सत्ता में बैठे अंधी और बाहरी सरकार होगी क्योंकि आज पूरे झारखंड में लूट,बलात्कार,हत्या और घोटालों से आम जनता त्रस्त हो चुकी है जिसका जवाब जनता आगामी विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन को सत्ता से उखाड़ कर देगी।

असंतोष व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि प्रकाश मिश्रा जिला प्रभारी शशिभूषण भगत,वरिष्ट नेता रंजीत सिन्हा,महामंत्री प्रो.खिरोधर साहू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजू चतुर्वेदी,मंत्री सह मुखिया राजेंद्र कुशवाहा,नारायण चंद्र भौमिक,रविंद्र शर्मा,कोषाध्यक्ष दीनदयाल साहू,मीडिया प्रभारी सत्यजीत चौधरी,संतोष शर्मा,प्रवीण सोनू,धीरज साहू,मणिशंकर ठाकुर,दीपक सोनकर, नमेंद्र चंचल,सैयद किरमानी,कुलजीत सिंह होरा इत्यादि दर्जनों नेतागण शामिल थे।

रामगढ़: सीबीएसई के दसवीं का परिणाम घोषित, आकांक्षा श्री कृष्ण विद्या मंदिर की टॉपर बनी


रामगढ़: सीबीएसई के दसवीं का परिणाम घोषित किया गया, जिसके अंतर्गत आकांक्षा पाठक 95% अंक लाकर श्री कृष्ण विद्या मंदिर की टॉपर बनी। सर्वोत्तम अंक लाकर उत्तीर्ण होने वाले टॉप 10 बच्चों में क्रमशः आकांक्षा पाठक 95%, उदय कुमार 93%, श्वेता कुमारी 98%, इशिका कुमारी 89.2%, मोहम्मद फैजान 89%, सागर कुमार 89%, अलीशा यादव 88%, सुमन कुमार 87.4%, आंचल कुमारी 87%, आकाश कुमार 85.2% रहे। विद्यालय से कुल 107 बच्चों ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा दी थी जिनमें 63 प्रथम श्रेणी से एवं शेष द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण घोषित हुए। विषयवार सर्वोत्तम अंक क्रमशः अंग्रेजी में 96, हिंदी में 95, गणित में 95, विज्ञान में 95, समाजशास्त्र में 98 तथा कंप्यूटर में 99 रहा। विषयवार उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वालों की संख्या क्रमशः अंग्रेजी में 19, हिंदी में 43, गणित में 19, विज्ञान में 9 , समाजशास्त्र में 27 तथा कंप्यूटर में 42 रही। कुल मिलाकर विद्यालय का परीक्षाफल शतप्रतिशत रहा।

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता), उपाध्यक्ष बजरंगलाल अग्रवाल, सचिव विमल किशोर जाजू, सह- सचिव अशोक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल सहित अन्य सम्मानित सदस्यों ने इस उत्कृष्ट परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया है। अध्यक्ष महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों का यह परिणाम वास्तव में सराहनीय एवं उत्साहवर्धक है। 

इन बच्चों को कोरोना महामारी में लगभग डेढ़ वर्षो का पठन-पाठन ऑनलाइन करना पड़ा था। इसके बावजूद ऐसा बेहतर परिणाम उन बच्चों के आत्मविश्वास, मेहनत तथा संबंधित शिक्षक - शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन को ही परिलक्षित करता है। निश्चय ही इन बच्चों के अभिभावक भी प्रशंसा के पात्र हैं। 

अध्यक्ष महोदय ने सभी संबंधित अभिभावकों,शिक्षक - शिक्षिकाओं तथा बच्चों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्राचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी एवम प्रशासक एस पी सिन्हा सहित सभी शिक्षक - शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

रामगढ़: श्री कृष्ण विद्या मंदिर के सीबीएसई 12वीं के शत प्रतिशत परिणाम

रामगढ़: सीबीएसई 12वीं के परिणाम घोषित हुए, जिसके अंतर्गत श्री कृष्ण विद्या मंदिर के विज्ञान संकाय के सूरज कुमार 93% तथा वाणिज्य संकाय की शिवांगी सिंह 93% ने विद्यालय में सर्वोत्तम अंक लाकर विद्यालय एवं अपने माता-पिता का नाम रौशन किया। विज्ञान संकाय में कुल 81 विद्यार्थियों में 51 प्रथम श्रेणी से शेष द्वितीय श्रेणी के रूप में उत्तीर्ण घोषित हुए। वाणिज्य संकाय में कुल 41 विद्यार्थियों में 17 प्रथम श्रेणी से शेष द्वितीय श्रेणी के लिए उत्तीर्ण घोषित हुए।

 दोनों संकाय में विषयवार उत्कृष्टता प्राप्त करने वालों की संख्या निम्न प्रकार से रही अंग्रेजी में 35, भौतिक विज्ञान में 12, रसायन विज्ञान में 8, जीव विज्ञान में 6, गणित में 10, फिजिकल एजुकेशन में 56, कंप्यूटर में 10, अकाउंट में 4, बीएसटी में 2, इकोनॉमिक्स में 12।

विज्ञान संकाय के टॉप 10 विद्यार्थियों के नाम क्रमशः सूरज कुमार 93%, आदित्य कुमार साह 92%, पूरब जैन 91%, आयुष कुमार देव 90.4%, मोहम्मद समीर 89.2%, आरको चक्रवर्ती 88.4%, वैष्णवी कुमारी गुप्ता 88.2%, मनीषा यादव 87.4%,खुशी अग्रवाल 83.2%, लक्ष्मी 80%।

वाणिज्य संकाय के टॉप 10 विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं:- शिवांगी सिंह 93%, विशाल श्रीवास्तव 86.2%, करुणा कुमारी 80.4%, करुणा कुमारी 78.4%, शिवानी कुमारी 75.2%, पूजा कुमारी 80.4%, आस्था गुप्ता 73.2% प्रियांशु करमाली 71.2%, संध्या कुमारी 78% प्रिया चक्रवर्ती 70.4%।

विद्यालय में विषयवार सरवोत्तम अंक क्रमशः अंग्रेजी में 97, भौतिकी में 95, रसायन में 92, जीव विज्ञान में 94, गणित में 98, फिजिकल एजुकेशन में 94, कंप्यूटर में 97, अकाउंट में 90, बीएसटी में 96, एवं इकोनॉमिक्स में 94 रहा।

विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता), सचिव विमल किशोर जाजू, उपाध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष रमेश अग्रवाल सहित अन्य सम्मानित सदस्यों ने बच्चों के इस उत्कृष्ट परिणाम पर हर्ष व्यक्त किया है। अध्यक्ष महोदय ने अपने संबोधन में कहा कि बच्चों का यह परिणाम वास्तव में सराहनीय एवं उत्साहवर्धक है। इन बच्चों ने सीबीएसई की 10वीं की बोर्ड परीक्षा कोरोना महामारी के कारण नहीं दी थी। 

इसके बावजूद ऐसा बेहतर परिणाम उन बच्चों के आत्मविश्वास, मेहनत तथा संबंधित शिक्षक - शिक्षिकाओं के कुशल मार्गदर्शन को ही परिलक्षित करता है। निश्चय ही इन बच्चों के अभिभावक भी प्रशंसा के पात्र हैं। 

अध्यक्ष महोदय ने सभी संबंधित अभिभावको, शिक्षक- शिक्षिकाओं तथा बच्चों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय प्राचार्य ब्रह्मानंद द्विवेदी एवम प्रशासक एस पी सिन्हा सहित सभी शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

रामगढ़: एमएसडब्लू एंव समाजशास्त्र के छात्र छात्राओं ने किया वात्सल्य धाम का भ्रमण


रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ के एमएसडब्लू विभाग एवं समाजशास्त्र की छात्र छात्राओं द्वारा विभागध्यक्ष ड़ॉ रश्मि के निर्देशानुसार सहायक प्रोफेसर संगीता कुमारी एवं पवन कुमार के नेतृत्व में रामगढ़ वात्सल्य धाम का भ्रमण किया गया।

इस दौरान वात्सल्य धाम में उपस्थित बच्चों के बीच खाद सामग्री एवं पठन पाठन की सामग्री वितरण किया गया।

मौके पर ड़ॉ रश्मि ने बताया कि कुछ बच्चे अपने माता पिता से बिछड़ जाते है और अनाथ हो जाते है। ऐसे बच्चो की सहायता के लिए रामगढ में एक वात्सलय धाम खोला गया है।

यह आश्रम हर बच्चे की शिक्षा, स्वास्थ और व्यक्तिगत विकास पर विशेष ध्यान देते है। यहाँ बच्चो की तब तक देख भाल की जाती है जब तक वह कानूनी रूप से परिपक़्व नहीं हो जाते है।

वहीं पवन कुमार ने बताया कि लोगों को वात्सलय धाम में आकर बच्चों के बीच अपना समय बिताना चाहिए।

ताकि ऐसे बच्चों को भी माता पिता का प्यार की कमी महसूस न हों।

मौके पर विकास कुमार,दीपक कुमार,ज़ीनत प्रवीण,कोमल वर्मा,ज्योति कुमारी,निर्मला कुमारी,बिलासो कुमारी,प्रियंका कुमारी,संतोष कुमार,संगीता कुमारी आदि अन्य लोग उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पतरातू लेक रिसॉर्ट परिसर में पर्यटकों को सुसज्जित और सुविधाओं से परिपूर्ण "पर्यटन विहार" दी सौगा

झारखंड को प्रकृति ने कई खूबसूरत सौगातें दी है। इस राज्य को खनिज -संपदा के लिए तो जाना ही जाता है । इसके अलावा यहां का प्राकृतिक सौंदर्य, मनोरम और मनमोहक वादियां और धार्मिक स्थल भी आकर्षण का केंद्र रहा है। यहां के पर्यटक स्थल और भी खूबसूरत हों।

 यहां सैलानियों को सभी जरूरी सुविधाएं मिलें । देश- दुनिया के सैलानियों का यह आकर्षण का केंद्र बनें। इसे ध्यान में रखकर सरकार द्वारा सभी पर्यटक स्थलों के विकास के लिए विशेष कार्य योजना बनाई जा रही है और उसे चरणबद्ध तरीके से धरातल पर उतारा जा रहा है । मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पतरातू लेक रिसोर्ट परिसर में नवनिर्मित "पर्यटन विहार" (वीआईपी गेस्ट हाउस) राज्यवासियों को समर्पित करते हुए यह कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पहल से पर्यटन के मानचित्र पर झारखंड को एक अलग पहचान मिलेगी।

 यहां पिकनिक मनाएं पर डैम को नुकसान ना पहुंचाएं

मुख्यमंत्री ने लोगों से कहा कि यह पर्यटक स्थल आपकी संपत्ति है। आप यहां पिकनिक मनाएं। घूमे- फिरे और मनोरंजन करें। लेकिन, इसे किसी भी सूरत में नुकसान ना पहुंचाएं । इसे प्रदूषित नहीं करें। पूरे परिसर की साफ-सफाई का ध्यान रखें। सरकार किसी भी पर्यटक स्थल के आधारभूत संरचना को मजबूती दे सकती है, लेकिन इसे चलाना और सुरक्षित रखना आपकी जिम्मेदारी है। 

 आसपास के क्षेत्रों का होगा विकास, रोजगार के बढ़ेंगे अवसर 

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक पर्यटक स्थल के रूप में पतरातू डैम की एक अलग छवि बन रही है । यहां आने वाले सैलानियों की संख्या लगातार बढ़ रही है । इसका सीधा लाभ यहां के लोगों को मिलेगा। इससे एक तरफ आसपास के क्षेत्रों का विकास होगा, वहीं रोजगार के भी नए अवसर बढ़ेंगे। यह सिर्फ एक डैम नहीं है, बल्कि आपकी आमदनी का एक बड़ा स्रोत भी है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आम जनता की सहभागिता के बिना कोई भी योजना सफल नहीं हो सकती है।

 डैम एरिया का नहीं हो अतिक्रमण 

मुख्यमंत्री ने कहा कि पतरातू डैम कैचमेंट एरिया का सीमांकन किया जाएगा। ताकि, इसका अतिक्रमण नहीं हो और इसे सुरक्षित रखा जा सके। इसके लिए उन्होंने जिला प्रशासन को सभी जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया । उन्होंने कहा कि डैम परिसर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई करें ।

 जल्द मिलेगी रोपवे की सौगात 

राज्य के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने पतरातू डैम परिसर को एक पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किए जाने को लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले सैलानियों के लिए जल्द ही रोपवे का निर्माण किया जाएगा। इसके अलावा पतरातू और नेतरहाट के लिए भी बस सेवा की शुरुआत की जाएगी । वहीं, पतरातू डैम में वाटर एक्टिविटीज तथा वाटर स्पोर्ट्स भी नियमित रूप से आयोजित किए जाएंगे।

 6 योजनाओं का उद्घाटन -शिलान्यास, वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर लगभग 12 करोड़ 92 लाख रुपए की लागत से 6 योजनाओं का उद्घाटन- शिलान्यास किया। इसमें 7 करोड़ 10 लाख रुपए की 2 योजनाओं का उद्घाटन और 5 करोड़ 82 लाख रुपए की 4 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इसके अलावा समारोह में पर्यटन निदेशालय द्वारा आयोजित फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।इस अवसर पर पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन, राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागु बेसरा, विधायक अम्बा प्रसाद, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ,भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, निदेशक पर्यटन अंजलि यादव एवं रामगढ़ के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई पदाधिकारी मौजूद थे।

एमएसडब्लू एवं समाजशास्त्र के छात्र-छात्राओं ने किया वात्सल्य धाम का भ्रमण



राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़ के एमएसडब्लू विभाग एवं समाजशास्त्र विभाग की छात्र-छात्राओं द्वारा विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि के नेतृत्व में सहायक प्राध्यापिका संगीता कुमारी एवं पवन कुमार ने रामगढ़ वात्सल्य धाम का भ्रमण किया ।

इस दौरान वात्सल्य धाम में उपस्थित बच्चों के बीच खाद्य एवं पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया गया । विभागाध्यक्ष डॉ. रश्मि ने बताया कि कुछ बच्चे किसी न किसी कारण से अपने माता-पिता से बिछड़ कर अनाथ हो जाते हैं । ऐसे बच्चों की सहायता के लिए रामगढ़ में एक वात्सलय धाम का होना बहुत गर्व की बात है ।

 यहाँ बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यक्तिगत विकास पर विशेष बल दिया जाता है साथ ही बच्चों की तब तक देखभाल की जाती है जब तक वह कानूनी रूप से परिपक़्व नहीं हो जाते हैं । वहीं पवन कुमार ने बताया कि लोगों को वात्सल्य धाम में आकर बच्चों के बीच अपना समय बिताना चाहिए ताकि ऐसे बच्चों को माता-पिता की कमी महसूस न हो । मौके पर विकास कुमार, दीपक कुमार, ज्योति कुमारी, निर्मला कुमारी, बिलासो कुमारी, प्रियंका कुमारी, संतोष कुमार, संगीता कुमारी सहित अन्य लोगों की मौजूदगी थी ।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर पर्यटन निदेशक, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पतरातु लेक रिजॉर्ट का निरीक्षण

रामगढ़:- मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन के रामगढ़ जिले में संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर बुधवार को पर्यटन निदेशक झारखंड सरकार अंजलि यादव, उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातु लेक रिजॉर्ट का निरीक्षण किया। 

मौके पर उन्होंने कार्यक्रम के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

वहीं उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अतिथियों व लोगों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने, भीड़ भाड़ नियंत्रित करने, ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने, सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, रामगढ़, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रखंड स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

अपराधी जिला प्रशासन की लापरवाही का उठा रहे हैं फायदा,अपराधियों को प्रशासन से नहीं है डर : दिलीप दांगी जिला अध्यक्ष आजसू पार्टी रामगढ़

रामगढ़:- आजसू पार्टी जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी ने संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़ शहर में दिनदहाड़े कोहिनूर ज्वेलर्स थाना चौक स्थित में अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम देने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि रामगढ़ जिला प्रशासन की लापरवाही का फायदा उठा रहे हैं अपराधी l 

एक तरफ सीएम के आगमन व आवाभगत में जिला प्रशासन मुस्तैद होने के बावजूद रामगढ़ थाना से महज कुछ दूर थाना चौक स्थिति कोहिनूर ज्वेलर्स में अपराधियों के द्वारा घटना को दिनदहाड़े अंजाम दी गई, यह काफी चिंता का विषय है।

जिला प्रशासन की लापरवाही साफ झलकती है अपराधियों के द्वारा लूटपाट करते हुए अंतिम लोकेशन लारी तक बताई जा रही है तो कहीं ना कहीं अपराधी कोठार ओवरब्रिज होते हुए पार क्यों होंगे वहां प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद वहां से कैसे वह लोग भाग निकले या अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं इससे प्रशासन की लापरवाही साफ दिखती है केवल प्रशासन ईट भट्ठा के मालिकों से बालू और चिप्स लदे ट्रैक्टर से केवल पैसा वसूलने में लगी हुई है और हेलमेट चेकिंग के नाम पर लगातार आम जनता को परेशान करते हुए पैसा वसूली कर जेब कर्म करने का काम किया जा रहा है l 

झामुमो और कांग्रेस की सरकार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि दिनदहाड़े अब रामगढ़ में डकैती की घटना और व्यापारियों पर गोलीबारी की घटना बढ़ती जा रही हैं विगत कुछ महीनों में लगातार छह घटनाएं को अंजाम अपराधियों के द्वारा दी गई है और प्रशासन यहां केवल लूटने में लगी हुई है और राज सरकार को खुश करने में लगी है उन्हें जनता की सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं है।

जिला प्रशासन हाल में हुए सभी अपराधी घटना का जल्द खुलासा करें और दोषियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजें, ताकि रामगढ़ की जनता चेन से सुख की नींद सो सके l रामगढ़ की जनता में काफी भाई का माहौल है l आजसू पार्टी चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा घोषित आंदोलन की चेतावनी का समर्थन करती है, आजसू पार्टी का हर एक सिपाही उनके आंदोलन में रामगढ़ की जनता की सुख दुख में शामिल रहेगी l 

झारखंड सरकार और जिला प्रशासन अपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकामयाब रही है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं अगर जल्द इन घटनाओं का खुलासा नहीं किया गया तो झारखंड सरकार ओर जिला प्रशासन के विरोध में जनहित के लिए न्याय मार्च निकालेंगे और जनहित के लिए मोर्चा खोलेंगे l 

रामगढ़ में अपराधियों का मनोबल किसी भी हाल में बढ़ने नहीं दिया जाएगा l प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौके पर जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी , जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, बिभन सिंह, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह नगर परिषद कमेटी अध्यक्ष राजेश महतो, नगर सचिव नीरज मंडल ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष रोहित सोनी मोजूद थे l

रामगढ़: पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस ने की एसडीओ से मुलाकात


रामगढ़:- मंगलवार को रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह अखिल भारतीय मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ एसडीओ सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जावेद हुसैन से अनुमंडल कार्यालय में मुलाकात की एवम रामगढ़ जिला के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलवाने के लिए मांग पत्र सौपा।

दिए गए माँग पत्र में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि रामगढ़ जिला में नगर परिषद छावनी परिषद सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय एवं फैक्ट्रीयों में मजदूर काम करते हैं। ऐसी जानकारी मिल रही है कि कई कार्यालयों एवं फैक्ट्रीयो द्वारा मजदूरों को सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है। 

जैसा कि हम सभी जानते है कि मजदूरी का काम करने वाले मजदुर गरीब होते है और काम करने पर मिलने वाली मजदूरी से ही अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं एवं अपने बच्चों को पढ़ाते है। न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने से इन्हें कई प्रकार की आर्थिक परेशानियों का

सामना करना पड़ता है। 

अतः जल्द से जल्द मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलवाया जाए।

इस विषय को गंभीरता से लेते हुए रामगढ़ एसडीओ ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।