ईचागढ़ पुलिस ने अवैध लकड़ी के बोटा लदा दो 407 वैन किया जप्त

सरायकेला : ईचागढ़ पुलिस ने थाना प्रभारी गौरव कुमार मिश्रा के नेतृत्व में अवैध लकड़ी तस्करी पर बड़ी करवाई कि है। बुधवार रात को एन एच 33 नागासेरेंग मोड़ के समीप अवैध लकड़ी के बोटा लदा दो 407 वैन को जप्त कर लिया गया। 

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस चेकिंग को देखते ही लकड़ी माफिया सड़क किनारे वाहन को खड़ा कर अंधेरा का फायदा उठाते हुए भागने लगा इस दौरान एक 407 वैन चालक को पकड़ लिया गया। 

उन्होंने बताया इस संबंध में थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है और चालक को जेल भेजा गया । थाना प्रभारी ने बताया क्षेत्र में अवैध कारोबार पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस के कार्रवाई से अवैध धंधा करने वाले माफियाओं में दहशत का माहौल है।

नीमडीह थाना के लकड़ी ग्राम में सेंगेल सभा का हुआ आयोजन

सरायकेला :जिला के नीमडीह थाना के अंतर्गत लकड़ी ग्राम में सेंगेल सभा का आयोजन हुआ। सेंगेल ज़िला अध्यक्ष कलिपदो टुडू ने अध्यक्षता किया तथा सेंगेल सिंगर उमेश चंद्र टुडू ने स्वागत भाषण दिया । 

सभा में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने संदेश दिया की झारखंड में आदिवासी समाज की बर्बादी के लिए तीन प्रमुख तीन कथित तीन कराण है। 1) 

वंश परंपरागत आदिवासी स्वशासन व्यवस्था के माझी- परगना, मानकी- मुंडा आदि

 ;(2) झारखंड मुक्ति मोर्चा और उसके अंधभक्त - असेका, माझी महाल, कुछ एक संताली लेखकः आदि 3) ईसाई मिशनरी। इस तिकड़ी का फोकस और प्रयास सरना धर्म कोड की मान्यता, मरांग बुरु बचाने, संताली भाषा ( ओलचिकि) को झारखंड की प्रथम राजभाषा बनाने और अन्य आदिवासी भाषाओं को समृद्ध करने, झारखंड प्रदेश को आबोआग दिशोम आबोआग राज बनाने, आदिवासी स्वशासन व्यवस्था में जनतांत्रिक और संवैधानिक सुधार लाने, असम अंडमान के झारखंडी आदिवासियों को एसटी बनाने के लिए नहीं हैं। उल्टा कुर्मी महतो जाति को एसटी बनाने का अनुशंसा कर असली आदिवासियों को फांसी के फंदे में लटकाने का काम करता है।  

आदिवासी सेंगेल अभियान, झारखंड और आदिवासी समाज को बचाने के लिए उपरोक्त तिकड़ी का सर्वत्र विरोध जारी रखेगा। जबतक वे नहीं सुधरेंगे। जगह-जगह लगातार पुतला दहन कर इनको बेनकाब करता रहेगा। अन्यथा आदिवासी का सर्वनाश तय है।

2)  सेंगेल, विश्व सरना धर्म कोड जनसभा : 30 जून 2023 का आयोजन कोलकाता ब्रिगेड परेड ग्राउंड में करेगा। सालखन मुर्मू के नेतृत्व में लाखों आदिवासी जमा होकर गुलामी से आज़ादी के लिए आदिवासी क्रांति का आगाज करेंगे। यह जनसभा अमेरिका में काले नीग्रो लोगों के 300 सालों की गुलामी से आज़ादी के लिए डॉक्टर मार्टिन लूथर किंग जूनियर द्वारा 28 अगस्त 1963 को आहूत वाशिंगटन क्रांति जनसभा से प्रेरित है। कोलकाता में आदिवासी समाज को सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक गुलामी से आजादी के संघर्ष को मंजिल तक पहुंचाने का शपथ लेंगे। 2023 में सरना धर्म कोड लेकर रहेंगे। मरांग बुरु की रक्षा करेंगे। संविधान कानून के मार्फत शहीदों का सपना अबोआग दिशोम अबोआग राज को पुनर्स्थापित करेंगे।

3) आज की बैठक में सबने

 सहमति जाहिर किया की जब तक माझी परगना व्यवस्था में जनतांत्रिक और संवैधानिक सुधार नहीं होगा आदिवासी गांव समाज में सामाजिक गुलामी खत्म नहीं होगा। उसी प्रकार जब तक सरना धर्म कोड को मान्यता नहीं मिलेगी तब तक धार्मिक गुलामी से आजादी भी मुश्किल है। राजनीतिक गुलामी से आजादी के लिए वोट क्यों देना है,किसको देना चाहिए और वोट के बदले क्या मांगना चाहिए? पर गांव गांव में चिंतन मंथन अनिवार्य है। झामुमो से आदिवासी गांव समाज को मुक्त करना होगा। पढ़े लिखे लोग बेवजह राजनीति से एलर्जी रखकर आदिवासी गांव समाज को धोखा देने का काम कर गलत कर रहे हैं।

4) आज आदिवासी समाज में सुधार लाने के लिए कुछएक जुझारू व्यक्तियों को सेंगेल माझी और सेंगेल परगाना नियुक्त किया गया। सेंगेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सालखन मुर्मू ने उन्हें नियुक्ति सर्टिफिकेट प्रदान किया।

गोइलकेरा के ईचाहातू जंगल आईडीडी विस्फोट होने से सीआरपीएफ का एक जवान गंभीर रूप से घायल

चाईबासा:- पश्चिमी सिंहभूम जिला के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातू जंगल में आईडी विस्फोट होने से सीआरपीएफ 60 वीं बटालियन का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया.

घटना शुक्रवार दिन के लगभग साढ़े बारह बजे की है बताया जाता है कि गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ईचाहातू जंगल में सीआरपीएफ व जिला पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में सर्च अभियान चलाया जा रहा था.इसी दौरान जमीन में प्लांट के आईडी के चपेट में आ गया.

 आईडीडी विस्फोट होने से 35 वर्षीय शेषमणि गंभीर रूप से घायल हो गया.घटना के बाद आनन-फानन में उसे चक्रधरपुर के रेलवे अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची ले जाने की तैयारी चल रही है. 

घटना के बाद सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों के अलावे बटालियन के जवान रेलवे आस्तपाल पहुंचे थे. वहीं कोल्हान के डीआईजी अजय लिंडा रेलवे अस्पताल पहुंचे थे.

ईस्लाम नगर का रहने वाला 24 वर्षीय युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या


सरायकेला : सरायकेला खरसावां जिला के कपाली ओपी अंतर्गत ईस्लाम नगर का रहने वाला 24 वर्षीय मोहम्मद इस्माइल उर्फ विक्की ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं।बताया जा रहा है कि मोहम्मद इस्माइल का मानसिक स्थिति ठीक नहीं था ।

उधर मौत की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।साथ ही परिवार वालों से पूछताछ कर रही है।

राँची: न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को मिली जमानत


राँची :- न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को बुधवार को जमानत मिल गई है ।जमानत मिलने के बाद अरूप चटर्जी धनबाद जेल से बाहर निकल गए हैं और उन्होने कहा कि यह टीवीह पत्रकारों की जीत है।

गौरतलब है कि बीते 17 जुलाई को धनबाद की पुलिस ने न्यूज 11 भारत के मालिक अरूप चटर्जी को गिरफ्तार कर धनबाद मंडल कारा जेल में शिफ्ट कर दिया था।

अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी कांके रोड स्थित उनके फ्लैट से की गयी थी पुलिस के मुताबिक अरूप चटर्जी की गिरफ्तारी पैसा उगाही के एक मामले में की गयी थी।

धनबाद के एक कारोबारी ने उनके खिलाफ पैसा उगाही का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी इस मामले में अदालत ने अरूप के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था…

9 माह के बाद आज अरूप चटर्जी को बेल मिल गया।

जानकारी के मुताबिक, बीते 27 जून 2022 को धनबाद के गोविंदपुर थाने में अरूप चटर्जी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था शिकायतकर्ता ने केस दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि अरूप चटर्जी ने अपने रिपोर्टर के माध्यम से ब्लैकमेल कर 11 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की थी पैसा लेने के बाद भी उसने झूठी खबर चलायी और फिर अधिक पैसे की मांग की गयी पैसा नहीं देने अंजाम बुरा होने की धमकी दी थी जिसके बाद एफ आई आर दर्ज होने के बाद अरूप की गिरफ्तारी की गई।

सरायकेला ब्रेकिंग:दक्षिण पूर्वी रेलवे के टाटा सीनी सेक्शन के बीच 5 घंटे का पावर ब्रेक चार ट्रेन रद्द


सराईकेला: दक्षिण पूर्वी रेलवे के टाटा सीनी सेक्शन के बीच 5 घंटे का पावर ब्रेक चार ट्रेन रद्द टाटा हटिया, टाटा एक्सप्रेस, टाटा आसनसोल एक्सप्रेस ,टाटा बरकाकाना एक्सप्रेस ,झाड़ग्राम पुरुलिया और झाड़ग्राम एक्सप्रेस रद्द।

सरायकेला :पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना में करोड़ो का घोटाला


भाजपा नेता रमेश हांसदा की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग में हड़कंप

 सरायकेला : भाजपा नेता रमेश हांसदा की शिकायत पर खाद्य आपूर्ति विभाग में हड़कंप मच गई है. इस मामले में खाद्य आयोग के चेयरमैन ने खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले के सचिव से मामले की जांच कर अतिशीघ जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का आदेश दिया है.  

खाद्य आयोग के चेयरमैन ने 16 मई को अगली सुनवाई की तिथि भी तय कर दी है. यह जानकारी भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा, भाजपा के जिला सचिव अभिजीत दत्ता, भाजपा नेता बिशु महतो, महाजन साव आदि शामिल थे। उन्होंने बताया कि वे दिसंबर 2022 और जनवरी 2023 में चावल आपूर्ति नहीं होने को लेकर खाद्य आयोग में लिखित शिकायत की थी जिसपर इन दिनों सुनवाई चल रही है.

 उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत पर झारखंड खाद आयोग में वाद संख्या 07/2023 के तहत जांच चल रही है. भाजपा नेता रमेश हांसदा ने कहा कि विगत दिनों उन्होंने झारखंड खाद आयोग को दिसंबर महीना का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मिलने वाली चावल जिला में नहीं मिलने पर शिकायत की है. खाद्य आयोग की प्रथम दिन की सुनवाई दिनांक 22.3.2013 को हुई थी.

 प्रथम दिन की सुनवाई के आलोक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी ने पत्रांक 514 दिनांक 11.04.2013 के माध्यम से अपना प्रतिवेदन आयोग को समर्पित किया था, जिसमें उन्होंने उल्लेख किया था कि अनाज उपलब्ध ही नहीं कराया गया जिस कारण वह चावल का वितरण नहीं कर सके।

विस्थापित प्रभावी स्वावलंबी सहयोग समिति ने अपनी मांगों को लेकर कंपनी का किया अनिश्चितकालीन गेट जाम

सरायकेला : जिला के कांड्रा पदमपुर स्थित आधुनिक पावर एंड नेचुरल रिसोर्स लिमिटेड कंपनी का पावर प्रोजेक्ट विस्थापित प्रभावी स्वावलंबी सहयोग समिति ने अपनी मांगों को लेकर कंपनी का अनिश्चितकालीन गेट जाम कर दिया।

 इस संबंध में विस्थापित समिति के अध्यक्ष कृष्णा बास्के ने बताया कि विगत 4 महीनों से विस्थापितों की समस्या रोजगार एवं जमीन के मुआवजे को लेकर मांग पत्र सौंपा गया था। परंतु कंपनी प्रबंधन के कान में जूं तक नहीं रेंगी जिससे बाध्य होकर आज कंपनी गेट को अनिश्चितकालीन जाम किया गया। 

वहीं दूसरी ओर कंपनी के जीएम लैंड लाइजनिंग अरुण कुमार ने विस्थापितों की मांगों को कंपनी प्रबंधन द्वारा अनसुना करने के कारण कंपनी से इस्तीफा दे दिया।

चाईबासा: नलिता पंचायत के बुरुनलिता गांव के ग्रामीण गड्ढे व चुआं का पानी पीने को है मजबूर


चाईबासा:- कोल्हान के चक्रधरपुर प्रखंड मुख्यालय से लगभग 27 किलोमीटर दूर नलिता पंचायत के बुरुनलिता गांव के ग्रामीण गड्ढे व चुआं का पानी पीने को मजबूर है । इसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई। 

ग्रामीणों ने बताया कि

गांव के हेसाडीह टोला में दो चापकाल है लेकिन उसमें पानी गंदा निकलता है ।दोनों चापाकल भी टोला से दूरी पर है । जिसके कारण ग्रामीण पहाड़ों के बीच छोटे से चुआं से पीने के लिए पानी निकालते हैं ।

टोला की लगभग 150 की आबादी है । पीने का साफ पानी नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों में नाराजगी है । ग्रामीणों के अनुसार क्षेत्र में डीप बोरिंग करने की आवश्यकता है ताकि सही तरीके से पानी मिल सकें। पंचायत के मुखिया आंति सामड व पंचायत समिति सदस्य ने बताया की पूर्व में 180 फीट बोरिंग कराया गया था । लेकिन पानी नहीं निकल पाया ।

अगर डीप बोरिंग कराकर नल जल योजना के तहत घर घर पानी की आपूर्ति की जाएगी तो समस्या से निजात मिल पाएगा ।

 ग्रामीणों का कहा कि हमें पीने के पानी के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है.गांव में लगा चापाकल खराब पड़ा है । 

इसके कारण मजबूरी में चुआं से पानी निकलना पड़ता है.बताया की क्षेत्र के अधिकांश ग्रामीण चुआं का ही पानी पीते है । अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता है ।

ज्ञात हो कि भीषण गर्मी में चुआं का पानी भी सूख जाता है ।इससे ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ता है । चुआं व क्षेत्र का तालाब सूखने के कारण ग्रामीणों को पानी के लिए लंबी दूरी तय कर दूसरे टोला जाना पड़ता है ।

आज का पंचांग 11 मई 2023 दिन गुरुवार,जानिए वैदिक पंचांग के अनुसार आज का शुभ मुहूर्त

आज ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि है। साथ ही आज रवि योग और भद्रा काल बी रहेगा। चंद्रमा आज धनु उपरांत मकर राशि में संचार करेंगे। आइए जानते हैं गुरुवार के दिन बन रहे शुभ मुहूर्त व योग कब से कब तक रहने वाला है...

   

आज का पंचांग 11 मई 2023, गुरुवार: राष्ट्रीय मिति वैशाख 20, शक संवत 1945, ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी, बुधवार, विक्रम संवत् 2080। सौर वैशाख मास प्रविष्टे 27। शव्वाल-19, हिजरी 1444 (मुस्लिम), तदनुसार अंग्रेजी तारीख 10 मई सन् 2023 ई०। सूर्य उत्तरायण, उत्तर गोल, ग्रीष्म ऋतु।

राहुकाल मध्याह्न 12 बजे से 01 बजकर 30 मिनट तक। पंचमी तिथि अपराह्न 01 बजकर 50 मिनट तक उपरांत षष्ठी तिथि का आरंभ। पूर्वाषाढ़ नक्षत्र सायं 04 बजकर 12 मिनट तक उपरांत उत्तराषाढ़ नक्षत्र का आरंभ।

साध्य योग सायं 06 बजकर 17 मिनट तक उपरांत शुभ योग का आरंभ। तैतिल करण अपराह्न 01 बजकर 50 मिनट तक उपरांत वणिज करण का आरंभ। चंद्रमा रात्रि 09 बजकर 49 मिनट तक धनु उपरांत मकर राशि पर संचार करेगा।

सूर्योदय का समय 11 मई 2023 : सुबह 5 बजकर 32 मिनट पर।

सूर्यास्त का समय 11 मई 2023 : शाम 7 बजकर 2 मिनट पर।

आज का शुभ मुहूर्त 11 मई 2023 :

अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 9 मिनट से 1 बजकर 1 मिनट तक। विजय मुहूर्त दोपहर 2 बजकर 45 मिनट से 3 बजकर 37 मिनट तक रहेगा। निशीथ काल मध्‍यरात्रि 12 बजकर 13 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक। गोधूलि बेला शाम 7 बजकर 3 मिनट से शाम 7 बजकर 25 मिनट तक। अमृत काल सुबह 8 बजकर 38 मिनट से 10 बजकर 8 मिनट तक। रवि योग सुबह 6 बजकर 6 मिनट से दोपहर 2 बजकर 37 मिनट तक।

आज का अशुभ मुहूर्त 11 मई 2023 :

राहुकाल दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से 3 बजे तक। सुबह 6 बजे से 7 बजकर 30 मिनट तक यमगंड रहेगा। सुबह 9 बजे से 10 बजकर 30 मिनट तक गुलिक काल रहेगा। दुर्मुहूर्त काल सुबह 10 बजकर 25 मिनट से 11 बजकर 17 मिनट तक रहेगा इसके बाद दोपहर 3 बजकर 37 मिनट से 4 बजकर 29 मिनट तक। भद्राकाल दोपहर 11 बजकर 27 मिनट से रात्रि 10 बजकर 16 मिनट तक।

आज का उपाय : चने की दाल और गुड़ गाय को खिलाएं, केसर अथवा हल्दी से तिलक करें।