फर्जी पत्रकारों की अब खैर नहीं, गैर सूचीबद्ध न्यूज़ चैनल, यूट्यूब और पोर्टल चलाने वालों पर होंगी कार्रवाई

सरायकेला :- सरकार ने फर्जी पत्रकारों पर कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए हैं. अब झारखंड के सरायकेला खरसावां जिला सहित अन्य जगहों पर गैर सूचीबद्ध न्यूज चैनल, यूट्यूब न्यूज चैनल न्यूज और पोर्टल का सत्यापन करते हुए अब विधिसम्मत् कार्रवाई की जाएगी।

इसे लेकर झारखंड, रांची विशेष शाखा ने सरायकेला-खरसावाँ पुलिस अधीक्षक कार्यालय को भी आदेश जारी किया है.इसके अलोक में पुलिस अधीक्षक का कार्यालय ने जिले के सभी थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी को आदेश जारी किया है।

इसमें बताया गया है कि प्राप्त झारखण्ड में ऐसे कई यूट्यूब न्यूज चैनल, न्युज पोर्टल, न्युज एप, इन्टरनेट वेबसाईट है जो सूचना एवं जनसंपर्क विभग (आई०पी०आर०डी०) से सूचीबद्ध नहीं है. इस तरह के चैनल में 4-5 लोग काम करते हैं एवं उक्त चैनल का आईडी कार्ड धारण कर क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हैं. 

इनका कोई भी पंजीकृत कार्यालय नहीं होता है. ये लोग अपने आप को चैनल का पत्रकार एवं संपादक बताते हुए विधि-व्यवस्था-शांति व्यवस्था संधारण हेतु डयूटी पर तैनात पदाधिकारियों पर दबाव भी डालने का प्रयास करते हैं. इनके द्वारा कई बार भ्रमक- गलत ढ़ंग से खबरों को प्रकाशित करने की बात सामने आयी है. वैसे चैनलों पर जांचोपरांत आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया है।

प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला खरसावां ने की थी पहल

बता दें कि हाल ही में यूपी में पत्रकारों की आड़ में फर्जी पत्रकार बनकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था. उसके बाद जिले के पत्रकारों ने प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के बैनर तले अध्यक्ष भरत सिंह की अगुवाई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का एक ज्ञापन उपायुक्त अरवा राजकमल को सौंपा था. उसमे कहा गया था की फर्जी पत्रकारों के कारण कभी भी जिले में बड़ा हादसा हो सकता है. इस पर जिले के उपायुक्त अरवा राजकमल ने भी फर्जी पत्रकारों को चिन्हित कर उचित कार्यवाही करने की बात कही थी. 

इधर इससे संबंधित सरकार से आदेश जारी होने पर प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां के अध्यक्ष भरत सिंह एवं उनकी टीम ने खुशी जाहिर की है।

सरायकेला : पलायन शौक या मजबूरी ,पति द्वारा काम नहीं करने पर,पत्नी मजदूरी करने को भागे।


सरायकेला : - कोल्हान के कोई सुदूरबत्ती गांव क्षेत्र से आज एक महिला अपने पति को बिना बताए 4 साल के बच्चे को छोड़ कर तमिलनाडु, में धंगा बनाने वाले कंपनी में बिना रजिस्ट्रेशन न करके ना ही ठिकेदार की नाम जानते है महज प्रतिदिन १३ घंटा मजदूरी में मात्र 350 दिहाड़ी के लिए जाती हुई नज़र आई।

दक्षिण पूर्वी रेलवे के चक्रधरपुर स्टेशन से पढ़ते है ट्रेन । हमने पलायन करते मज़दूरों से बात की, तो एक ही बात समझ आयी के दो जून के लिए रोज़गार चाहिए । दलाल की चक्कर ग्रामीण पुलिस देख कर भागे दलाल । गैर कानूनी ढंग से लोगो को मजदूरी दिलाने की कार्य करते है।

आदिवासी महिलाए को आपने जाल में फसाते है।ओर १३ घंटो मजदूर करते हे।दलाल मजदूर सफलाई का कार्य।करते है।कोई बार मजदूर बाहर राज्य में जाकर फासते है।अबतक पुलिस दलाल को पकड़ न पाए ।

झारखंड राज्य में रोज़गार की इतनी कमी है कि पापी पेट के लिए आपने मुल्क को छोड़कर मज़दूर झारखंड से बाहर मात्र 350 दिहाड़ी मे काम करने के लिए अपने घर परिवार से दूर जा रहें हैं। ओर सरकार आदिवासी की हित के बाते करते रहे। 

कोल्हान में गरीब ग्रामीन मजदूर ना मिलने के कारण सैकडो महिलाए और पुरुष पलायन करते देखा गया।हमारे राज्य में स्वरोजगार न होने कारण भोलेभाले आदिवासी दो जून रोटी के लिए किया किया कदम उठाते हे।

सरायकेला :झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी झारखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन

सक्सेस स्टोरी

सदस्य का नाम- सुष्मिता आचार्य

पति का नाम - सदन कुमार ज्योतिष

गाव का नाम -हेसल

पंचायत का नाम -इदल

प्रखंड - राजनगर

व्यापार - मनिहारी

समूह में जुड़ने से पहले की स्थिति

सरायकेला : - समूह में जुड़ने से पहले हम लोग की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी हम लोग ज्यादा ब्याज पर पैसा निकालते और दुकान में लगाते लेकिन ब्याज ज्यादा होने की वजह से हम लोग दुकान में सामान कम होता था घर भी कभी-कभी चलाना मुश्किल हो जाता था। फीस नहीं देने की वजह से पढ़ाई लिखाई पर भी असर पड़ता था।

समूह मैं जुड़ने के बाद की स्थिति -

समूह में जुड़ने के बाद काफी हद तक आर्थिक मदद मिला समूह से ग्राम संगठन से तथा CLF से कम से कम 80,000 लेकर दुकान में लगाई और प्रतिदिन 3000 से ₹4000 आमदनी होती थी कम ब्याज की वजह से आज मेरी दुकान काफी तरक्की कर रही है तथा घर भी खुशहाल है और धीरे-धीरे ऋण भी चुका पा रही हूं और आज मैं अपने आप पर गर्व महसूस कर रही हूं कि मैं आज अपने कर्म के बदौलत इस मंजिल तक पहुंची और आज बच्चों की पढ़ाई लिखाई का फीस आसानी से दे पा रही हूं और अपना घर का खर्चा भी आसानी से चला पा रही हूं और अपने समूह की अपनी समूह की विधियों को भी हमारी तरह काम करने के लिए प्रेरित करती हूं।

सरायकेला : लाह से चुड़ी बनाने का शुरू किया गया प्रशिक्षण शिविर का विधिवत फीता कटकर किया गया उदघाटन


 सरायकेला :जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के साथ दलमा की तराई के चालियामा पंचायत भवन में लाह से चुड़ी बनाने की प्रशिक्षण दिया जा रहा है सैकड़ों सुदुरबत्ती गांव की महिलाए के बीच।चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत चालियामा पंचायत भवन में पन्द्रह दिनो के लिए लाह से चुड़ी बनाने का प्रशिक्षण दी जा रही है।

 लाह हस्त स्वंयलम्बी सहकारी समिति के सदस्य रांची द्वारा दिया जा रहा है । प्रशिक्षण कार्यक्रम बंधन विकास केन्द्र चालियामा सरायकेला खरसावां में की गई।चंद्र अंसारी,चंदन दास,सारिफ अंसारी, चार भटृटी ,काट कोयला चुड़ी बनाने का फर्मा से महिला को प्रशिक्षण। लाह हस्त चूड़ियां बनाने का प्रशिक्षण गांव चालियामा,समानपुर, बामनी, टेंगाडीह, गांव के महिला शामिल हैं। 

महिला रोजगार के लिए प्रशिक्षण दी जा रही है। महिलाओं का कहना है लाह के चुड़ी निर्माण कार्य प्रशिक्षण तक सीमित नहीं रहे। प्रशिक्षण के बाद इस कार्य को सुचारु होने पर ही गांव की महिला को लाभ मिल सकता है । 

इसके पुर्व में आदरडीह खादी ग्रामोद्योग की ओर सुत बुनाई का प्रशिक्षण दी गई । ओर महिला के रोजगार हेतु मशीन भी मुहैया कराई गई लेकिन बाद के काम पुरा नही होने के कारण जो वर्तमान में बेकार पड़ा हुआ।

 प्रशिक्षण के बाद महिला को लाह का समान देना उत्पादन वस्तु का बाजार मिलने पर ही महिला को लाभ मिल सकती है। चालियामा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि बासुदेव सिंह,और प्रशिक्षण लेती महिला प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत भवन में पंचायत जनप्रतिनिधियों,संस्था के कर्मी उपस्थित थे।झारखंड राज्य में प्रदूषण के कारण लाही की खेती खत्म होने जा रहे है।

सरायकेला: दलमा जंगल की तराई बसे आदिवासी बहुल गांव में पिछले छः दिनों से बिजली गुल जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

सरायकेला:- आसनबनी पंचायत एदेलबेडा गांव में पांच दिनों से बिजली गुल आंधी तूफान से ११००० हजार तार का पुल घिर जाने से ग्रामीणों को ,हो रहा परेशान । 

चांडिल बिजली विभाग के पदाधिकारियों को कोई बार सूचना दिया गया ।बिजली हमारे गांव में नही हे।अबतक कोई उचित कारवाई नही हुए न बिजली सुचारू रूप से चालू किया गया । 

मान सिंह मार्डी परंपरागत प्रधान, ग्राम सभा शहरबेड़ा के जानकारी देते हुआ कहा मुकीख रूप से एब अधिकारियों को whatsApp के जरिये जानकारी दिया गया है ।एवं कुछ अधिकारियों को फोन से भी सादर सूचनार्थ अवगत कराई गयी है । आज तक इस क्षेत्र में बिजली की समस्या बना रहा ।जिसे बिजली विभाग के प्रति आदिवासी ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया ।

वनराज स्टील दुर्घटना में घायल पीड़ित कामगारों का हाल जानने पहुंचे शैलेंद्र मैथी

   

सरायकेला :- चांडिल में विगत 7अप्रैल 2022 को बिहार स्पंज आयरन कंपनी/ वनराज स्टील कंपनी में हुई हादसे में दो मजदूरों की मौत सहित पीड़ित घायल कामगारों का हाल जानने झारखंड श्रमिक संघ झामुमो केंद्रीय महासचिव शैलेंद्र मैथी पहुंचे.

वनराज स्टील में फर्निस ब्लास्ट में पीड़ित घायलों जितेंद्र लायक,सुदर्शन लायक,मेघनाथ लायक , जतन लायक और पुना मानकी कामगारों ने शैलेंद्र मैथी को बारी बारी से दुखड़ा सुनाया की वनराज स्टील कंपनी प्रबंधन फर्निस ब्लास्ट दुर्घटना में गंभीर चोट होने के कारण टाटा मेन हॉस्पिटल प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती किया .

इलाज के बीच में ही घर पहुंचा दिया , न ही इलाज पूरा करवाया , न ही किसी तरह की मुआवजा राशि दिया जिसके कारण भूखे मरने की नौबत आ गई. शैलेंद्र मैथी ने आश्वस्त करते कहा श्रम कानून के प्रावधान के अनुसार घायल इलाज रात कामगार का सम्पूर्ण इलाज के साथ गुजारा खर्च नही दिया जो श्रमिक सुरक्षा मानकों का उलंघन है. जिसकी जांच के लिए झारखंड सरकार के श्रम नियोजनालय प्रधान सचिव 11 अप्रैल के जमशेदपुर कार्यक्रम के दौरान वनराज स्टील में 7 अप्रैल 2022 हुई दुर्घटना में दो मजदूरों की मौत सहित 5 मजदूर गंभीर रूप से सुरक्षा मानकों की लापरवाही के कारण हादसा हुआ था ,जिसकी शिकायत झारखंड श्रमिक संघ झामुमो ने की थी।

मौके पर झाखंड श्रमिक संघ केंद्रीय सदस्य प्रफुल सिंह मुंडा, रिजु मांझी,अजय प्रमाणिक, आदि ग्रामीण सहित पीड़ित कामगार जितेंद्र लायक,सुदर्शन लायक,मेघनाथ लायक उपस्थित थे।

सरायकेला :स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन के कार्य प्रगति को लेकर प्रमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक, विभागीय सचिव हुए शामिल।


सरायकेला : भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन एवं जल जीवन मिशन के कार्य प्रगति को लेकर कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत जमशेदपुर, चाईबासा एवं सरायकेला-खरसावां जिले में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन मंगलवार को सरायकेला जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित ऑटोक्लस्टर सभागार में किया गया.

 बैठक में मुख्य रूप से पेयजल विभाग के सचिव मनीष रंजन समेत आला अधिकारी शामिल हुए. कोल्हान प्रमंडल अंतर्गत 3 जिले और पेयजल विभाग के पांच प्रमंडल को मिलाकर आयोजित हुए समीक्षात्मक बैठक में सचिव के अलावा विभाग के संयुक्त सचिव पशुपतिनाथ मिश्र, अपर सचिव डॉ नेहा अरोड़ा, अपर सचिव राजीव रंजन, सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल, डीडीसी प्रवीण गागराई, पेयजल विभाग के अभियंता प्रमुख रघुनंदन प्रसाद शर्मा समेत तीनों जिला अंतर्गत सभी प्रखंड के बीडीओ और पेयजल विभाग के अधिकारी मौजूद रहे .

 समीक्षात्मक बैठक में पाया गया कि कोल्हान प्रमंडल में जल जीवन मिशन के तहत अधिकांश स्थानों पर योजना धीमी गति से चल रही है और अब तक केवल 30% योजनाओं को ही पूरा किया गया है. इसके अलावा पूरे राज्य में अब तक एक तिहाई घरों तक पाइप लाइन से पेयजल आपूर्ति हो रही है. विभाग के सचिव मनीष रंजन ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत राज्य भर में 29 हज़ार गांव के 47 लाख घरों तक पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाना है .

 लेकिन योजनाओं में कई अड़चनें आ रही है ।जिसमें वन विभाग का एनओसी, सड़क निर्माण खुदाई, बिजली पोल शिफ्टिंग आदि शामिल हैं. इन्होंने बताया कि मार्च 2024 तक योजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है इसे लेकर सभी विभागों के पदाधिकारियों को कड़ा दिशा निर्देश दिया गया है .

सराईकेला: उपायुक्त ने कहा-सभी विभागीय पदाधिकारी प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार रहें कार्यालय में उपस्थित

फरियादियों से मिल कर करें उनकी समस्याओं का निराकरण

सरायकेला : मंगलवार को समाहरणालय सरायकेला में आयोजित साप्ताहिक जनता दरबार में जिले के विभिन्न क्षेत्र से व्यक्तिगत एवं सामाजिक समस्याओं को लेकर आए दर्जनों फरियादियों से जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री अरवा राजकमल मिल उनकी समस्याओं से अवगत हुए। 

आवेदन के माध्यम से क्रमवार फरियादियों की समस्याओं से अवगत को उपायुक्त ने उक्त मामलों की त्वरित निष्पादन हेतु संबंधित विभागीय पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बताते चलें कि कार्यक्रम में कल्याणकारी योजना संबंधित कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया।

आज आयोजित जनता दरबार में भूमि संबंधित मामले, आपसी बटवारा, राशन कार्ड मे नाम जोड़ने, भू अर्जन कार्यालय, तालाब जीर्णोद्धार, स्वास्थ्य विभाग संबंधित मामले, विभिन्न विद्यालयों में स्थानीय भाषा में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समेत कई मामले आए।

आयोजित जनता दरबार में आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत रोड संख्या 15 से आई महिला लाभुक नें कहा की पिता के पैर टूट गया है जिसके इलाज हेतु सरकारी अस्पताल में जाने पर सरकारी अस्पताल में जाने पर बेहतर इलाज हेतु में प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने हेतु रेफर कर दिया गया पर उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण वह अपने पिता की ईलाज नहीं करा पा रही हैं, इस पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार को उक्त मामले से अवगत कराते हुए कहा कि यथाशीघ्र परिवार को चिकित्सीय सहायता प्रदान करें, उपायुक्त ने कहा कि लाभुक मरीज या उनके आश्रित के साथ समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र रेफर अस्पताल में एडमिट करा बेहतर इलाज का प्रबंध करे।

 इस क्रम में उपायुक्त ने कहा कि योग्यता अनुसार इन्हें सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ते हुए लाभ प्रदान करे तथा यह सुनिश्चित करे की पैसे के अभाव में परिवार का इलाज ना रुके।

कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने बजरंगदल को झारखंड में बैन करने की मांग की


राँची : कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की ओर से जारी घोषणा पत्र में कही बाते पुरे देश के साथ झारखंड में भी चर्चा का विषय बन गया है।

झारखंड कांग्रेस के जामताड़ा विधानसभा के विधायक डॉ इरफ़ान अंसारी ने भी झारखण्ड सरकार से प्रदेश में बजरंग दल को प्रतिबंधित करने की मांग की है। 

जामताड़ा विधानसभा स्थित नारायणपुर प्रखंड के बूटबरिया गांव में स्वास्थ्य उप केंद्र के शिलान्यास के दौरान आमसभा में जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने बजरंग दल पर बैंड लगाने की मांग सरकार से की है,इसके लिए उन्होंने वंहा खड़े अपने समर्थको से भी नारे लगवाए थे ।वहीं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश ने बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए इरफान अंसारी को जमकर लताड़ा कहा दम है तो सरकार इसपर बैन लगाकर दिखाए यह बचकानी हरकत है।

रांची : मौसम विभाग ने जारी किया रिपोर्ट अगले 3 से 4 दिनों में तापमान में होगी बढ़ोतरी

  


रांची : मौसम विभाग ने जारी किया रिपोर्ट अगले 3 से 4 दिनों में तापमान में होगी बढ़ोतरी।

वर्तमान में सबसे अधिकतम तापमान गोड्डा में रिकॉर्ड दर्ज किया गया है 40 डिग्री सेल्सियस वही सबसे न्यूनतम तापमान रामगढ़ में कई डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज की गई है।

 मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि अगले 4 दिनों तक मौसम शुष्क और साफ रहेगा तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी बंगाल की खाड़ी में बनने वाला चक्रवाती तूफान मोर्चा जिसका आंशिक असर झारखंड में देखने को मिलेगा।

 राज्य के कई जिलों में बादल छाएंगे हल्के से माध्यम दर्ज के बारिश होने की संभावना जताई गई है ।