मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर पर्यटन निदेशक, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने किया पतरातु लेक रिजॉर्ट का निरीक्षण

रामगढ़:- मुख्यमंत्री झारखंड हेमंत सोरेन के रामगढ़ जिले में संभावित कार्यक्रम के मद्देनजर बुधवार को पर्यटन निदेशक झारखंड सरकार अंजलि यादव, उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने पतरातू प्रखंड अंतर्गत पतरातु लेक रिजॉर्ट का निरीक्षण किया। 

मौके पर उन्होंने कार्यक्रम के मद्देनजर की जा रही तैयारियों का जायजा लेने के क्रम में कार्यक्रम के सफल आयोजन के संबंध में आवश्यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

वहीं उन्होंने कार्यक्रम के दौरान अतिथियों व लोगों को विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध कराने, भीड़ भाड़ नियंत्रित करने, ट्रैफिक व्यवस्था सुदृढ़ रखने, सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था संधारित करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। 

इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी, रामगढ़, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला स्तरीय अधिकारियों, प्रखंड स्तरीय अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।

अपराधी जिला प्रशासन की लापरवाही का उठा रहे हैं फायदा,अपराधियों को प्रशासन से नहीं है डर : दिलीप दांगी जिला अध्यक्ष आजसू पार्टी रामगढ़

रामगढ़:- आजसू पार्टी जिला कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर आजसू पार्टी के जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी ने संबोधित करते हुए कहा कि रामगढ़ शहर में दिनदहाड़े कोहिनूर ज्वेलर्स थाना चौक स्थित में अपराधियों के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम देने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि रामगढ़ जिला प्रशासन की लापरवाही का फायदा उठा रहे हैं अपराधी l 

एक तरफ सीएम के आगमन व आवाभगत में जिला प्रशासन मुस्तैद होने के बावजूद रामगढ़ थाना से महज कुछ दूर थाना चौक स्थिति कोहिनूर ज्वेलर्स में अपराधियों के द्वारा घटना को दिनदहाड़े अंजाम दी गई, यह काफी चिंता का विषय है।

जिला प्रशासन की लापरवाही साफ झलकती है अपराधियों के द्वारा लूटपाट करते हुए अंतिम लोकेशन लारी तक बताई जा रही है तो कहीं ना कहीं अपराधी कोठार ओवरब्रिज होते हुए पार क्यों होंगे वहां प्रशासन की मौजूदगी के बावजूद वहां से कैसे वह लोग भाग निकले या अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं इससे प्रशासन की लापरवाही साफ दिखती है केवल प्रशासन ईट भट्ठा के मालिकों से बालू और चिप्स लदे ट्रैक्टर से केवल पैसा वसूलने में लगी हुई है और हेलमेट चेकिंग के नाम पर लगातार आम जनता को परेशान करते हुए पैसा वसूली कर जेब कर्म करने का काम किया जा रहा है l 

झामुमो और कांग्रेस की सरकार में अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि दिनदहाड़े अब रामगढ़ में डकैती की घटना और व्यापारियों पर गोलीबारी की घटना बढ़ती जा रही हैं विगत कुछ महीनों में लगातार छह घटनाएं को अंजाम अपराधियों के द्वारा दी गई है और प्रशासन यहां केवल लूटने में लगी हुई है और राज सरकार को खुश करने में लगी है उन्हें जनता की सुख-दुख से कोई लेना-देना नहीं है।

जिला प्रशासन हाल में हुए सभी अपराधी घटना का जल्द खुलासा करें और दोषियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजें, ताकि रामगढ़ की जनता चेन से सुख की नींद सो सके l रामगढ़ की जनता में काफी भाई का माहौल है l आजसू पार्टी चेंबर ऑफ कॉमर्स के द्वारा घोषित आंदोलन की चेतावनी का समर्थन करती है, आजसू पार्टी का हर एक सिपाही उनके आंदोलन में रामगढ़ की जनता की सुख दुख में शामिल रहेगी l 

झारखंड सरकार और जिला प्रशासन अपराधिक घटनाओं को रोकने में नाकामयाब रही है जिसकी हम कड़ी निंदा करते हैं अगर जल्द इन घटनाओं का खुलासा नहीं किया गया तो झारखंड सरकार ओर जिला प्रशासन के विरोध में जनहित के लिए न्याय मार्च निकालेंगे और जनहित के लिए मोर्चा खोलेंगे l 

रामगढ़ में अपराधियों का मनोबल किसी भी हाल में बढ़ने नहीं दिया जाएगा l प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौके पर जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी , जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली, बिभन सिंह, महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष अनुपमा सिंह नगर परिषद कमेटी अध्यक्ष राजेश महतो, नगर सचिव नीरज मंडल ओबीसी मोर्चा नगर अध्यक्ष रोहित सोनी मोजूद थे l

रामगढ़: पूर्व विधायक प्रत्याशी धनंजय कुमार पुटूस ने की एसडीओ से मुलाकात


रामगढ़:- मंगलवार को रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक प्रत्याशी सह अखिल भारतीय मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार पुटूस ने रामगढ़ एसडीओ सह नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी जावेद हुसैन से अनुमंडल कार्यालय में मुलाकात की एवम रामगढ़ जिला के मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलवाने के लिए मांग पत्र सौपा।

दिए गए माँग पत्र में धनंजय कुमार पुटूस ने कहा है कि रामगढ़ जिला में नगर परिषद छावनी परिषद सरकारी, गैर सरकारी कार्यालय एवं फैक्ट्रीयों में मजदूर काम करते हैं। ऐसी जानकारी मिल रही है कि कई कार्यालयों एवं फैक्ट्रीयो द्वारा मजदूरों को सरकार द्वारा तय न्यूनतम मजदूरी नहीं दी जा रही है। 

जैसा कि हम सभी जानते है कि मजदूरी का काम करने वाले मजदुर गरीब होते है और काम करने पर मिलने वाली मजदूरी से ही अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं एवं अपने बच्चों को पढ़ाते है। न्यूनतम मजदूरी नहीं मिलने से इन्हें कई प्रकार की आर्थिक परेशानियों का

सामना करना पड़ता है। 

अतः जल्द से जल्द मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी दिलवाया जाए।

इस विषय को गंभीरता से लेते हुए रामगढ़ एसडीओ ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है।

रामगढ़: राधा गोविन्द विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में मनाई गई रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती

रामगढ़:- शिक्षा विभाग, राधा गोविन्द विश्वविद्यालय, रामगढ़ के तत्वाधान में रविंद्रनाथ टैगोर की जयंती मनायी गई।

 कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र- छात्राओं के बीच भाषण प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । 

मौके पर विभागाध्यक्ष डॉ. अंजू तिवारी ने कहा की रविंद्रनाथ टेगोर ने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया उसे हम नहीं भुला सकते । वे जन शिक्षा, स्त्री शिक्षा, ग्रामीण शिक्षा आदि के समर्थक थे । 

उनके अनुसार शिक्षा के उद्देश्य, पाठ्यक्रम, शिक्षण विधि आदि की व्यवस्था जीवन की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया जाना चाहिए । कार्यक्रम के दौरान व्याख्याताओं में रंजना पाण्डेय, उषा किरण श्रीवास्तव, करलुस टोप्पो, अनामिका कुमारी, उमेश चंद्र महतो, राकेश रंजन, अरबिन्द कुमार, अर्चना राणा समेत अन्य मौजूद रहे ।

कैथा महादेव मंदिर निर्माण समिति का हुआ गठन, राजेश महतो अध्यक्ष व राजकुमार महतो बनें सचिव।

रामगढ़:- रामगढ़ नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 26 कैथा स्थित महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार को लेकर कैथा महादेव मंदिर परिसर में वार्ड पार्षद देवधारी महतो की अध्यक्षता में मंदिर निर्माण समिति गठन किया गया है।

बैठक का संचालन राजेश महतो ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से कैथा महादेव मंदिर निर्माण समिति का अध्यक्ष राजेश महतो,सचिव राजकुमार महतो, कोषाध्यक्ष देवधारी महतो, उपाध्यक्ष सत्येंद्र महतो, संजय करमाली विजय रविदास छोटे लाल महतो प्रदीप कुमार महतो सहसचिव मुनिनाथ महतो,नरेश पटेल माधव करमाली, उपकोषाध्यक्ष चुन्नीलाल महतो,

संरक्षक :-सुदर्शन महतो गणेश राम महतो, कोलेश्वर महतो,सुकर महतो,डिया महतो,धर्मनाथ महतो,मुकेश महतो,जितेंद्र महतो,संतोष महतो,रामप्रकाश महतो,रूपलाल महतो,सुरेश करमाली,रतन लाल महतो,राजन महतो,श्यामलाल महतो,दीनू महतो,जयधन महतो,हेमलाल महतो,सचिन महतो,राधा महतो,बलदेव महतो,थानु महतो,शक्ति महतो ,जगलाल महतो,

को बनाया गया। 

बैठक में सर्वसम्मति से मंदिर निर्माण को लेकर प्रति चूल्हा 3100रुपया का सहयोग राशि साथ ही हर घर से एक दिन एक व्यक्ति को श्रमदान,श्रमदान ना किए जाने पर संबंध घर से 300 रुपया की सहयोग राशि मंदिर निर्माण समिति को देना सुनिश्चित किया गया। बैठक में वार्ड पार्षद श्री देवधारी महतो ने कहा कि कैथा महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार हम ग्रामीणों का सपना हैं।और हम सभी ग्रामीण समर्पित भाव से मंदिर निर्माण कार्य में जुटे हैं। 

वहीं मंदिर निर्माण समिति के मनोनीत अध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि हम ग्रामीणों के आपसी सहयोग से कैथा महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार,केदारनाथ मंदिर के प्रारुप पर किया जाएगा। बतौर अध्यक्ष उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण समिति में सभी पदाधिकारियों को दायित्व दिया गया है।सभी पदाधिकारी मंदिर निर्माण को लेकर सजग हैं।कैथा में मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह और उमंग है। 

बैठक में मुख्य रूप से कार्यकारिणी सदस्य लोकनाथ महतो, राजू महतो, अजय आस्था, पंकज महतो विनय कुमार, घूरन महतो, किशुलाल महतो, राजेंद्र महतो, संजय महतो, दिलीप मुंडा, अमित दास, रामवृक्ष राम अशोक महतो, शेखर महतो, गजाधर महतो, परितोष चटर्जी, देवलाल महतो, तुलेश्वर महतो, ईश्वर ओहदार सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थें।

उपायुक्त, रांची ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित आश्रितों को मुआवजा हेतु राशि भुगतान की दी स्वीकृति


राँची: उपायुक्त, रांची श्री राहुल कुमार सिन्हा द्वारा प्राकृतिक आपदा (अतिवृष्टि, वज्रपात, ओलावृष्टि, चक्रवाती तूफ़ान) से प्रभावित आश्रितों को मुआवजा हेतु राशि भुगतान की स्वीकृति दी गई है। रांची जिला अंतर्गत नामकुम,बेड़ो, राहे, नगड़ी, रातू, मांडर एवं सोनाहातू प्रखंड के प्रभावितों को प्राकृतिक आपदा (अतिवृष्टि, वज्रपात, ओलावृष्टि, चक्रवाती तूफ़ान) से हुए क्षति का आंकलन कर क्षतिपूर्ति राशि भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है। 

अंचल अधिकारी, बेड़ो के प्रतिवेदनानुसार आवेदक (1) श्री संतोष गोप, पिता- रंथु गोप , ग्राम-करांजी (तिवारी टोली के पास), थाना-बेडो, जिला-रांची का 01 (एक) गाय (पशु) एवं 2 (दो) बकरी की मृत्यु दिनांक 04-05-2021 को प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से हो गयी थी, जिसकी क्षतिपूर्ति की आक्कलन राशि प्रति मृत मवेशी की दर से मुआवजा राशि 30,000X1X3000X2 = 30,000+6000= 36,000/- (छत्तीस हजार) रूपये मात्र मुआवजा भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है। 

(2) आवेदिका श्रीमती मादो उराईन, पति फागु उरांव, ग्राम करगे, पोसेरो, थाना-नरकोपी, जिला-रांची की एक भैंस की मृत्यु दिनांक 18.09.2022 को प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से हो गयी थी, जिसकी क्षतिपूर्ति की आक्कलन राशि 30,000/- (तीस हजार) रूपये मात्र भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है। 

(3) आवेदक श्री महादेव उरांव, पिता स्व० एतवा उरांव, ग्राम-नगड़ी मुण्डाटोली, थाना-बेड़ो, जिला-रांची का एक बैल (मवेशी) की मृत्यु दिनांक 29.09. 2022 को प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से हो गयी थी, जिसकी क्षतिपूर्ति राशि प्रति मृत मवेशी की 25,000/- रुपये मात्र भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है। 

(4)आवेदक श्री तुपा उरांव, पिता स्व लक्ष्मण उरांव, ग्राम-नेहालु पोकलटोली, पो०-नेहालु थाना बेडो, का 03 (तीन) बकरा की मृत्यु दिनांक 29.07. 2022 को प्राकृतिक आपदा से हो गयी थी। जिसकी क्षतिपूर्ति राशि प्रती मृत मवेशी मुआवजा राशि 3000X3 = 9,000/- (नौ हजार) रूपये मात्र के भुगतान की स्वीकृति दी गई है। 

प्राकृतिक आपदा (अतिवृष्टि) से प्रभावित आवेदक मंगरा गोप, पिता स्व० गोदवा गोप, ग्राम-मसन्दा, थाना-बेड़ो, रांची एवं अन्य कूल 31 आवेदकों को उनके कच्चे मकान की आंशिक क्षति का आकलन कर 3200 /- रूपये की दर से क्षतिपूर्ति की कुल राशि 3200 X 31 = 99200 /- (निन्यानबे हजार दो सौ रूपये) कुल राशि - 99200 /- ( निन्यानबे हजार दो सौ रूपये) मात्र

अंचल अधिकारी, मांडर के प्रतिवेदनानुसार आवेदक श्री प्रतीक खलखो, पिता श्री गोयन्दा खलखो, ग्राम बुढाखुसरा, थाना-मांडर, जिला- रांची की दो भैंस की मृत्यु दिनांक 21.09.2020 को प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से हो गयी।  

जिसकी क्षतिपूर्ति की अक्कलन राशि प्रति व्यक्ति की दर से मुआवजा राशि 30,000×2= 60,000/- (साठ हजार रूपये) मात्र भुगतान की स्वीकृति दी गई है। 

अंचल अधिकारी, राहे के प्रतिवेदनानुसार प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से (1) आवेदक श्री भवेश्वर महतो, पिता श्रीमान सिंह महतो थाना-सोनाहातु जिला-रांची के भैंसा (मवेशी) की मृत्यु दिनांक 30.06.2021 एवं (3) आवेदक श्री दलगोविन्द अहीर, पिता स्का डोमा] अहीर, ग्राम-पुरनानगर पो०+पं० राहे, थाना-सोनाहातु जिला-रांची का एक भैंसा की मृत्यु दिनांक 18.06.2021 को हो गयी थी, जिसकी क्षतिपूर्ति की आक्कलन राशि प्रति व्यक्ति की दर से मुआवजा राशि 25,000X2= 50,000/- (पचास हजार) रूपये मात्र भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है। 

अंचल अधिकारी, नगड़ी के प्रतिवेदनानुसार प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से (1) आवेदक श्री साजिद अंसारी, पिता अब्दुल हकीम, ग्राम-बन्धेया, पो०-हल्हु जिला-रांची की एक गाय (मवेशी) की मृत्यु दिनांक 30:04:2022 को हो गयी थी, जिसकी क्षतिपूर्ति का आक्कलन राशि 30,000/- (तीस हजार) रूपये मात्र भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है। (2) आवेदक श्री शिवनाथ लोहरा, पिता मंगल लोहरा, ग्राम-बनोया, पो०- जिला-रांची की तीन बकरी (मवेशी) की मृत्यु दिनांक 23-02-2022 को प्राकृतिक आपदा (वजपात) से हो गयी थी, जिसकी क्षतिपूर्ति आक्कलन राशि प्रति मवेशी की दर से 3000x3 = 9000 (नौ हजार रुपये मात्र) मुआवजा राशि भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है।

अंचल अधिकारी सोनाहातु के प्रतिवेदनानुसार प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से आवेदक श्री कृष्ण महतो, पिता श्री देवगुण महतो, ग्राम कुदाडीह, थाना-सोनाहातु जिला-रांची के एक भैंसा (मवेशी) की मृत्यु दिनांक 08.09.2020 को हो गयी थी, जिसकी क्षतिपूर्ति राशि 25,000 /- ( पच्चीस हजार) रूपये एवं आवेदक श्री अतुल प्रसाद महतो, पिता- श्री भरत महतो, ग्राम पो०- बारेन्दा थाना-सोनाहातु के दो भैसों की मृत्यु दिनांक 27.08 2022 को प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) से हो गयी थी, जिसकी क्षतिपूर्ति राशि 25,000x 2= 50,000 (पचास हजार) रूपये मात्र भुगतान की स्वीकृति दी गई है। 

अंचल अधिकारी नामकुम के प्रतिवेदनानुसार प्राकृतिक आपदा (अतिवृष्टि) से आवेदक जुनास कच्छप एवं अन्य (कुल 05 प्रभावीत व्यक्ति) सभी नामकुम अंचल निवासी के कच्चे मकान की आंशिक क्षति का आक्कलन 3200 /- रूपये प्रति व्यक्ति की दर से क्षतिपूर्ति की कुल राशि 3200 x 5 = 16000/- (सोलह हजार रूपये) का भुगतान करने तथा आवेदक दिलीप मिर्धा, पिता बोयधा मिर्धा, ग्राम चुरू, लोधमा तेतरी नामकुम, रांची के कच्चा मकान की क्षति के लिए 10,1,900 /- रूपये भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है। 

प्राकृतिक आपदा (चक्रवाती तुफान) से प्रभावित आवेदिका शीला देवी, पति श्री दशरथ महतो, ग्राम-सिल्वे, नामकुम रांची का कच्चा मकान की पूर्ण क्षति का आक्कलन कर 95100/- रूपये की दर से क्षतिपूर्ति की कुल राशि 95100 x 1 = 95100/- (पन्चानबे हजार एक सौ रूपये) मात्र भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है। 

अंचल अधिकारी रातु के प्रतिवेदनानुसार प्रकृतिक आपदा ( ओलावृष्टि) से प्रभावित, रंथु उरांव एवं अन्य (कुल 14 प्रभावीत व्यक्ति) सभी निवासी रातु का हुई असिंचित फसलों की क्षति का आक्कलन कर प्रति हेक्टेयर 8800/- प्रति अंचल हेक्टेयर की दर से प्रभावित क्षेत्र - 6.21 हेक्टेयर में कुल राशि -42228/- रूपया (बयालीस हजार दो सौ अठाइस रूपये मात्र) भुगतान करने की स्वीकृति दी गई है।

रामगढ़:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रही पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग की


रामगढ़:झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने नयी दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए कहा कि देश की बेटियों के सम्मान को इस तरह से ठेस पहुंचाना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार से पहलवानों को न्याय दिलाने की मांग की है। 

उन्होंने कहा कि भारत अपनी बेटियों के साथ खड़ा है और मैं एक इंसान के रूप में निश्चित रूप से हमारे पहलवानों के साथ खड़ी हूं। कानून सभी के लिए एक है। ‘शासक का कानून’ इन सेनानियों की गरिमा पर कब्जा नहीं कर सकता। उन्होंने कहा, “आप उन पर हमला कर सकते हैं, लेकिन उनके हौसले को नहीं तोड़ सकते। लड़ाई सही है और लड़ाई जारी रहेगी। हमारे पहलवानों को चोट पहुंचाने की हिम्मत न करें, देश उनके आंसू देख रहा है और देश आपको माफ नहीं करेगा। ”

उन्होंने कहा कि वर्ल्ड चौंपियंस पदक जीतते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके साथ फोटो खिंचाते हैं, पर अब उन्हें रोने को मजबूर कर रहे हैं। पिछले 14 दिनों से देश की बेटियां बिलख रही हैं, लेकिन सरकार मौन है और पुलिस उनके साथ नाइंसाफी कर रही है।

उन्होंने महिला पहलवानों को देश का अभिमान बताया और कहा कि इन पहलवान बेटियो को न्याय मिलना चाहिए। महिला ख‍िलाड़‍ियों ने कड़ी मेहनत और लगन से देश के लिए मेडल लाकर राष्ट्र का तथा अपने परिवार का नाम रोशन किया है लेकिन जंतर मंतर पर आंसू बहा रही महिला खिलाड़ियों के साथ जो कुछ हुआ पूरा देश उससे बहुत दुखी है।

उन्होंने कहा कि हमारे खिलाड़ी हमारे देश का गौरव हैं। वे चौंपियन हैं। हम सभी को विरोध करने वाले पहलवानों के साथ खड़ा होना चाहिए।

उन्होंने कहा, “ दोषी को कानून के दायरे में लाया जाना चाहिए, भले ही उनकी राजनीतिक संबद्धता कुछ भी हो। न्याय की जीत होनी चाहिए। सच्चाई की जीत होनी चाहिए। ”

रामगढ़: जिला कांग्रेस सेवादल की हुई बैठक, संगठन के विस्तार और तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजन का लिया गया निर्णय


रामगढ़ :जिला कांग्रेस सेवादल की बैठक रखी गई जिसमें मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रूपेंद्र महतो की अध्यक्षता में रखी गई। कार्यक्रम का संचालन जे के अग्रवाल ने किया। इस बैठक में मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश कांग्रेस सेवादल छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी भरत रावत उपस्थित हुए । 

संगठन का विस्तार साथ ही तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन का निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा शीघ्र ही शिविर का आयोजन किया जाएगा। 

झारखंड के प्रभारी भरत रावत जी ने अपने संबोधन में कहा था अपने संबोधन में कहा कि सभी कांग्रेस जनों को सेवादल के प्रशिक्षण से गुजरना होगा बोकारो जिला के संगठन प्रशांत कुमार बाउरी कांग्रेस सेवादल महिला जिलाध्यक्ष पिंकी राय, मीना राय गुलशन कुमार ,सुरेश करमाली, रवि कुमार, मुकेश करमाली जसीम अंसारी कृष्णा कुमार संतोषी सिंह पप्पू कुमार विशाल कुमार सुरेश करमाली मुन्नी देवी आदि अनेकों कांग्रेसी जन उपस्थित हुए:.

जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक, अधिवक्ता कन्या विवाह एवं सांत्वना योजना का प्रस्ताव पारित


 रामगढ़:-जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ की कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष आनंद अग्रवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें अधिवक्ताओं के बहुप्रतीक्षित मांग जो बहुत पहले आम सभा से पारित हो गई थी अधिवक्ता कन्या विवाह योजना एवं अधिवक्ता सांत्वना योजना को सर्वसम्मति से लागू करने का निर्णय लिया गया।

 इस योजना के तहत सभी अधिवक्ताओं को उनकी पुत्री के शुभ विवाह में रामगढ़ जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ द्वारा कन्यादान के रूप में ₹21000 नगद दिया जाएगा साथ ही यदि किसी अधिवक्ता के माता-पिता का देहांत होता है तो सांत्वना स्वरूप क्रिया कर्म के लिए ₹10000 का आर्थिक मदद किया जाना है ।

उक्त प्रस्ताव को आज कार्यकारिणी की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किया गया एवं यह निर्णय लिया गया कि आम सभा में पारित तिथि से ही सभी अधिवक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा आज की बैठक में मुख्य रुप से जिला अधिवक्ता संघ रामगढ़ के विकास कार्यों संबंधित बहुत से प्रस्ताव को पारित किया गया इन प्रस्ताव एवं विकास कार्यों को पारित होने से अधिवक्ताओं में काफी हर्ष है। अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया । इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष झलक देव महतो महासचिव सीताराम कोषाध्यक्ष हरख नाथ महतो सहकोषाध्यक्ष धनंजय यादव लाइब्रेरियन शंभू तिवारी कार्यकारिणी सदस्य सुबोध पांडे मोइन अहमद योगेश पांडे राजेंद्र महतो ज्योति कुमारी द्वारिका महतो सतीश पाठक राजू कुमार उपस्थित थे।

रामगढ़:यज्ञ होने से क्षेत्र में सुख शांति और समृद्धि होती है साथ ही आपसी भाईचारगी बढ़ती है : ममता देवी


रामगढ़:- गोला प्रखंड के महलीडीह गांव में श्री श्री पंचमुखी सात दिवसीय महायज्ञ के अंतिम दिन जागरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुई रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक ममता देवी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री बजरंग महतो यज्ञ कार्यक्रम में पहुंचने पर सर्वप्रथम यज्ञ कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि ममता देवी एवं विशिष्ट अतिथि बजरंग महतो को चुनरी ओढ़ाकर एवं बुके देकर स्वागत किया गया ।

इसके बाद सबसे पहले मुख्य अतिथि ममता देवी एवं बजरंग महतो ने नवनिर्मित मंदिर एवं यज्ञ स्थल पर बने विभिन्न देवी-देवताओं के स्थान पर जाकर माथा टेक कर आशीर्वाद लिया साथ ही महायज्ञ के अवसर पर आयोजित भक्ति जागरण एवं झांकी का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। 

यज्ञ कार्यक्रम में उपस्थित हजारों भक्तजनों को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ममता देवी ने कहा यज्ञ होने से पूरे गांव एवं आसपास में सुख शांति और समृद्धि आती है साथ ही आपसी प्रेम भाव एवं भाईचारगी बढ़ती है साथ ही माननीय पूर्व विधायक ममता देवी ने सभी से एकजुट होकर रहने की अपील की और गांव के हर कार्य मिलजुल कर करने की अपील किया।

मौके पर आशा देवी इंदु देवी कमल किशोर महतो गौरी शंकर महतो तस्लीम अंसारी सन्नी दांगी यज्ञ कमेटी के सभी सदस्यगण उपस्थित थे।