*अवैध ताड़ी के साथ दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा*


सरोजनीनगर/ लखनऊ। बंथरा थाने की पुलिस ने अवैध ताड़ी के साथ दो लोगों को पकड़ कर उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है।

सोमवार को‌ समय लगभग 4 बजे औरावां रोड पर सुनील कुमार रावत पुत्र गुरुप्रसाद ग्राम सभा मीरानपुर थाना सरोजनी नगर उम्र लगभग 45 वर्ष सम्राट सिंह पुत्र स्व ब्रजकिशोर ग्राम सभा और औरावां थाना बंथरा उम्र लगभग 27 वर्ष को प्लास्टिक की पिपियां में भरकर 10 लीटर ताड़ी ले जा रहे थे जिसका लाइसेंस पुलिस ने मांगा तो नहीं दिखा सके।

पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया।

वकील को मारने के लिए दौड़ाया


सरोजनीनगर/ लखनऊ। दिनेश सिंह एडवोकेट पुत्र स्व महादेव सिंह ग्राम सभा गढ़ी चुनौती थाना बंथरा ने थाने पर मुकदमा लिखाया है कि बीती 7 मई को समय लगभग 1:30 बजे अपने दरवाजे पर खड़ा था।

तभी गांव के ही अखिलेश सिंह पुत्र काले सिंह उर्फ शिव कुमार सिंह घर पर चढ़कर कहने लगे तुम अपने आपको बहुत लगाने लगे हो तुम्हारी नक्शे बाजी मैं सही कर दूंगा। मैंने मना किया तो मां बहन की गालियां देने लगे।

जब मैंने गाली देने से मना किया तो अखिलेश सिंह मेरे दरवाजे पर लगी ईट उठाकर मुझे मारने के लिए दौड़ा लिया मैं भागकर घर में घुसकर जान बचाई।पुलिस मामले की छानबीन करके कारवाही कर रही है।

*हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर दो नर्सों की हुई तैनाती*


सरोजनीनगर /लखनऊ। जब मामला मीडिया और में उछला तो साहब ने सिर्फ कोरम पूरा करने के लिए दो स्टाफ़ नर्सो को वापस पीएचसी हरौनी भेज दिया उनकी तानाशाही अभी कायम है।

जिस पीएचसी में चार नर्सों की तैनाती 6-6 घंटे की शिफ्ट के अनुरूप है वहां पर दो नर्स कैसे जिम्मेदारी संभाल पाएंगी यह सवाल अभी भी कायम है क्योंकि सरोजनीनगर सीएचसी के प्रभारी डॉ अंशुमान ने अभी हरौनी पीएचसी की दो नर्सों को अपने यहां ही रोक रखा है।

आशा बाहुओं की नाराजगी मंगलवार को भी जारी रही।नियम के अनुरूप बंथरा के हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में 4 स्टाफ़ नर्सो की आवश्यकता है क्योंकि कि सभी की ड्यूटी 6-6 घंटे की होती है लेकिन सरोजनीनगर सीएचसी प्रभारी व सीएमओ लखनऊ की मिलीभगत से हरौनी पीएचसी में सिर्फ दो स्टाफ़ नर्सो को ही भेजा गया है।

आपको बता दें कि सीएमओ ने मार्च में 3 स्टाफ़ नर्सो को हरौनी पीएचसी भेजने का आदेश जारी किया था। जो स्टाफ़ नर्से मंगलवार यहां आई है उनका कहना है कि जब तक दो और स्टाफ़ नर्से नही आयेगी तब तक डिलीवरी कार्य नहीं शुरू हो पायेगा। लगभग तीन साल से हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में बंद पड़ी डिलीवरी सुविधा को पुनः चालू करवाने के लिए सांसद मोहनलालगंज/केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर व विधायक राजेश्वर सिंह केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर के बेहद करीबी भाजपा नेता विरेंद्र रावत के अथक प्रयास से लगभग तीन साल से बंद पड़ी डिलीवरी सुविधा बहाल हो सकी पारख महासंघ के सरोजनीनगर विधानसभा प्रभारी व भाजपा नेता विरेंद्र रावत सहित मीडिया प्रभारी, भाजपा, संदीप कुमार सहित आशा बहु स्नेह लता शुक्ला व क्षेत्र के लोगों ने स्टाफ़ नर्सो को पुष्प भेंट कर उनका स्वागत किया।

विरेंद्र रावत व चौकी इंचार्ज हरौनी मून्ना लाल ने भी हरौनी पीएचसी वापस आयीं इन स्टाफ़ नर्सो को आश्वासन दिया कि वे निर्भीकता से कार्य करें। कोई भी परेशानी हो आप तत्काल पुलिस को फोन कर बुला सकती है। आज भी हरौनी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में न तो डिलीवरी सुविधा के लिए कोई उपकरण ही है और न ही यहाँ वार्ड व्याय, अर्दली सफाई कर्मी, आया, लैब टेक्नीशियन, हेल्पर भी नही हैं। वहीं डिलीवरी वार्ड में गंदगी का अम्बार है। ऐसी अव्यवस्थाओं के बीच 42 गांवो के मरीजों का जिम्मा संभालने वाले पीएचसी हरौनी में पुनः स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर ला पाना एक बड़ी चुनौती है।

आखिरी सांस थमने तक विनोद अपने बेटे का कसता रहा गला, फिर लगा लिया खुद को फांसी , यह सब सोच कर घटना के दूसरे दिन भी सहमी हुई है मासूम मानवी


लखनऊ। राजधानी के अमेठी कस्बे के मुंशीगंज इलाके में सोमवार सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। एक पिता ने सो रहे छह साल के बेटे का तार से गला कसकर उसे मार दिया और फिर खुद फांसी लगा ली। इससे पहले जब उसकी आठ साल की बेटी भाई को बचाने का प्रयास कर रही थी तो उसकी भी गर्दन में तार लपेटकर कस दिया। गनीमत रही कि वह किसी तरह भाग निकली।

भाई को आंखों के सामने तपड़ते देखने के कारण नहीं भूल पा रही मंजर

मुंशीगंज निवासी विनोद यादव (43) प्राइवेट वाहन चलाता था। उसकी पत्नी राधा की मौत हो चुकी है। वह घर पर बेटे श्याम सुंदर व बेटी मानवी के साथ रहता था। निर्दयी विनोद ने बहुत ही निर्ममता से बेटे श्याम सुंदर का कत्ल किया। जब वह तार से गला कस रहा था तो मासूम छटपटाकर उसके हाथ पकड़ रहा था। आखिरी सांस थमने तक विनोद उसका गला कसता रहा। एक पल को भी उसका दिल नहीं पसीजा। जब यकीन हो गया कि बेटा मर गया तब वह फंदा लगाकर खुद लटक गया। विनोद की मासूम बेटी मानवी के दिल और दिमाग में दहशत के ये पल कैद हो गए हैं। वह सहमी हुई है। हत्या की चश्मदीद है। उसने अपनी आंखों से भाई को तड़पते देखा है। इसलिए वह स्तब्ध रह गई है।

वैसे तो पापा गलती करने पर मारते थे लेकिन यह अनुमान नहीं था की मार ही डालेंगे

बातचीत करते हुए मानवी ने कहा कि वह पापा और भाई के साथ ही रोज सोती थी। गलती करने पर पिटाई होती थी, लेकिन ऐसा नहीं लगा था कि पापा कभी मार देंगे। मानवी ने पुलिस को बताया कि जब उसके पापा भाई को मार रहे थे तो वह चीख रही थी कि उसको छोड़ दें लेकिन वह नहीं माने। उसको भी मारने का प्रयास किया।

पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए विनोद पर हत्या का केस दर्ज किया है। चूंकि विनोद खुदकुशी कर चुका है, लिहाजा विवेचना पूरी कर केस बंद करेगी।पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल पर कई फटे हुए पन्ने पड़े मिले। उसमें सुसाइड नोट संबंधी बातें लिखी थीं। डीसीपी का कहना है विनोद ने कई बार नोट लिखा और उसको फाड़ा। आखिर में एक पेज का नोट लिखा। जो सुरक्षित रखा मिला। इससे स्पष्ट है कि उसने काफी देर पहले वारदात को अंजाम देने की साजिश रच ली थी। साजिश के तहत की उसने बेटे को मारकर फंदा लगाया।

एक दिन राधा के देवर ने मां के कहने पर उसको थप्पड मारे थे

घटना की सूचना मिलने पर मृतक विनोद का साला बाराबंकी के सतरिख स्थित भिठौली कला गांव निवासी नीरज यादव रिश्तेदारों के साथ मौके पर पहुंचा। पुलिस ने राधा के मायके वालों से भी घटना को लेकर बातचीत की। हालांकि बिना किसी शिकवा शिकायत के नीरज अपनी भांजी मानवी को साथ लेकर घर वापस चला गया।

दरअसल राधा की मौत के बाद से बच्चों की पढ़ाई लिखाई प्रभावित हो गई। हालात ये हो गए कि इस बार मृतक श्याम सुंदर का कक्षा एक और मानवी का दाखिला कक्षा चार में नहीं हो सका और दोनो बच्चे घर में कैद हो गए। विनोद की पत्नी राधा ने भी आत्महत्या की थी। इसे लेकर सुसाइड नोट में विनोद ने कुछ बातों का जिक्र किया है। उसने लिखा है कि मां के पास राधा के कुछ जेवर रखे थे। जिसे मांगने पर उसके माता-पिता से विवाद होता था। एक दिन राधा के देवर ने मां के कहने पर उसको थप्पड मारे थे। इससे आहत होकर वह बिना बताए घर से चली गई थी और ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी थी।

कानपुर में सीएम योगी ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए विपक्ष पर जमकर बोला हमला


लखनऊ । उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है। मंगलवार शाम छह बजे से प्रचार की गाड़ियों पर ब्रेक लग जाएगा। ऐसे में भाजपा पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर दौरे पहुंचे थे।

दक्षिण कानपुर क्षेत्र में किदवई नगर के कमर्शियल मैदान में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री योगी ने संबोधित किया। यहां उन्होंने मंच से पांच निकाय क्षेत्रों को साधने का काम किया। सीएम ने लोगों से ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला भी बोला।

उन्होंने कहा है कि पूर्ववर्ती सपा-बसपा सरकार ने प्रदेश को कई दशक पीछे धकेला था। भाजपा ने विकास की गति को तेज किया है। कानपुर में पहले कट्टे बनते थे। उपद्रव और दंगे होते थे। अब उत्सव मनते हैं, युवाओं के हाथों में पहले तमंचे होते थे...अब टैबलेट्स हैं।

कानपुर में अब दंगा कर्फ्यू नहीं होता है। कनेक्टिविटी बढ़ने से प्रोडक्टिविटी बढ़ी है। कानपुर में इसी महीने एयरपोर्ट का हम उद्घाटन करने वाले हैं। रिंग रोड बनने वाली है। मेट्रो का काम भी चल रहा है। आज गुंडा टैक्स और वसूली नहीं हो रही है। लोगों को सुरक्षा के साथ विकास मिल रहा है।

बता दें कि सीएम योगी के आगमन पर भाजपा पदाधिकारियों ने उनका जमकर स्वागत किया। उनके साथ मंच पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, सांसद सत्यदेव पचौरी और देवेंद्र सिंह भोले सहित भाजपा के अन्य नेता, सांसद और विधायक मौजूद रहे।

जनसभा में सीएम योगी ने सपा अध्य़क्ष अखिलेश यादव का नाम लिए बिना यहां तक कह दिया कि उनका निकाय चुनाव को कूड़ा उठाने का चुनाव करार देने का बयान छह करोड़ लोगों का अपमान है। योगी बोले कि दरअसल यह कूड़ा नहीं, सपा-बसपा के कचरे, गंदगी, अराजकता को साफ करने का चुनाव है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी सुबह 11.15 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर उतरे। यहां से उनका हेलिकॉप्टर निराला नगर रेलवे मैदान पर बने हैलीपैड पर उतरा। इसके बाद वह कार के माध्यम से जनसभा स्थल पर पहुंचे।

बसपा प्रमुख मायावती ने की मतदान करने की अपील, बोलीं- बेरोजगारी , महंगाई और गरीबी से मुक्ति पाने के लिए वोट करना जरूरी


लखनऊ ।बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी व विचलित करती अन्य जन समस्याओं से मुक्ति पाने के लिए चुनाव में लोगों की भरपूर भागीदारी बहुत जरूरी है। अतः 11 मई को दूसरे चरण के यूपी निकाय चुनाव में लोगों से ज्यादा जोश एवं लगन के साथ वोट करने की अपील है।

मायावती ने यूपी निकाय चुनाव के लिए 11 मई को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में जनता से ज्यादा जोश व लगन के साथ वोट करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वोट करना जनविरोधी सरकारों को सबक सिखाने का सही तरीका है। उन्होंने कहा कि महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से मुक्ति पाने के लिए मतदान में भागीदारी बहुत जरूरी है। उन्होंने जनता से बसपा को वोट करने की अपील की है।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि जनविरोधी पार्टी व सरकारों को सही सबक सिखाने का जनता के पास वोट का सर्वोत्तम लोकतांत्रिक अधिकार है जिसका इस्तेमाल देश के लोग चुनाव में अक्सर करते हैं। यूपी निकाय चुनाव में भी वोट का सही इस्तेमाल करके बसपा को जिताएं तथा सरकार को अनुशासित व जिम्मेदार होने के लिए बाध्य करें।

फिल्म 'द केरल स्टोरी' यूपी में टैक्स फ्री होगी, सीएम योगी 12 मई को पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे


लखनऊ । फिल्म 'द केरल स्टोरी' यूपी में टैक्स फ्री होगी। इसकी जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर देखी। मुख्यमंत्री योगी 12 मई को पूरी कैबिनेट के साथ फिल्म देखेंगे।

फिल्म युवतियों को बहला-फुसलाकर धर्मांतरण कराए जाने की कहानी कहती है। फिल्म डायरेक्टर सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी 'द केरल स्टोरी' शालिनी, नीमा और गीतांजलि नाम की लड़कियों पर आधारित है, जो नर्स बनने का सपना लिए घर से दूर एक कॉलेज में आती हैं, जहां उनकी मुलाकात आसिफा से होती है।

आसिफा एक फंडामेंटलिस्ट है और जैसे-जैसे फिल्म की कहानी आगे बढ़ती है, वैसे-वैसे यह पता चलता है कि वह आईएसआईएस के लिए लड़की भेजने का काम करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे आसिफा अपने साथियों की मदद से उन तीन लड़कियों का ब्रेनवॉश करके उन्हें अपना धर्म बदलने के लिए उकसाती है।

द केरल स्टोरी' पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टिप्पणी की थी

जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'द केरल स्टोरी' पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, 'द केरल स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है। देश का इतना खूबसूरत राज्य, जहां के लोग इतने परिश्रमी और प्रतिभाशाली होते हैं, उस केरल में चल रही आतंकी साजिश का खुलासा इस फिल्म में किया गया है। इस सिनेमा का भी कांग्रेस ने विरोध किया। इतना ही नहीं, ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों से कांग्रेस, पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक कर रही है।

सीएम योगी की अंतिम चुनावी सभा आज चित्रकूट में होगी


लखनऊ । नगर निकाय चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी सभाओं का आगाज 24 अप्रैल को सहानरपुर से किया था। निकाय चुनाव में योगी की अंतिम चुनावी सभा मंगलवार को चित्रकूट में होगी।

नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण में मंगलवार को प्रचार का अंतिम दिन है। सीएम योगी, दोनों उप मुख्यमंत्री, प्रदेश सरकार के मंत्री और भाजपा के पदाधिकारी करीब 38 जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को सुबह 11.40 बजे कानपुर स्थित किदवई नगर में कामर्शियल मैदान, दोपहर 1.15 बजे बांदा स्थित जीआईसी ग्राउंड, दोपहर 2.40 बजे चित्रकूट स्थित रामायण मेला परिसर में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में होने वाली जनसभा को संबोधित करेंगे।

मणिपुर में यूपी के फंसे छात्रों को आज से सुरक्षित लाने का शुरू होगा सिलसिला


लखनऊ । मणिपुर में जनजातीय हिंसा की वजह से वहां पर हालत बहुत ही बेकार हो गई है। अब इसी हिंसा के बीच वहां के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में उत्तर प्रदेश के 125 छात्र फंसे हुए हैं। मणिपुर में फंसे यूपी के छात्रों को सुरक्षित घर वापस लाने का सिलसिला मंगलवार से शुरू होगा। 9 मई को 15 छात्र फ्लाइट से वापस यूपी लौटेंगे।

पंद्रह छात्रों को लेकर पहली फ्लाइट आज आएगी

राहत आयुक्त प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि मणिपुर स्थित एनआईटी, आईआईआईटी और स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में यूपी के 125 छात्र फंसे हैं। उन्होंने बताया कि यूपी के 15 छात्रों को लेकर पहली फ्लाइट मंगलवार को आएगी। बुधवार की फ्लाइट में 15 छात्रों के टिकट बुक हुए हैं।

जिन छात्रों के पास किराया नहीं उसका वहन सरकार करेगी

उन्होंने बताया कि जो छात्र खुद फ्लाइट का किराया वहन नहीं कर सकते हैं उनका किराया प्रदेश सरकार वहन करेगी। उन्होंने कहा कि छात्रों की ओर से 1070 पर संपर्क किया जा रहा है। उनकी ओर से मांगी जा रही हर संभव मदद मुहैया कराई जा रही है। सभी छात्र वहां सुरक्षित हैं।

निकाय चुनाव : आज शाम को दूसरे चरण का थम जाएगा प्रचार, प्रेक्षकों की चुनाव की सभी तैयारियों पर रहेगी निगाह


लखनऊ । निकाय चुनाव का पहला चरण का मतदान खत्म होने के बाद अब दूसरे चरण की तैयारी शुरू हो गई है। इस चरण में मतदाओं को रिझाने के लिए सभी राजनीतिक दल के नेताओं द्वारा खूब जनसभा की जा रही है। अब 38 जिलों में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में दूसरे चरण का प्रचार मंगलवार शाम थम जाएगा। इसके लिए जहां राजनीतिक दलों ने अपनी अपनी तैयारियों को तेज कर लिया है तो वहीं चुनाव प्रेक्षकों ने भी जिलों में जाकर कमान संभाल ली है। वह चुनाव की सभी तैयारियों पर निगाह रखेंगे।

19232004 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे

दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होगा। यह चुनाव 07 नगर निगमों, 590 नगर निगम वार्डों पर कराया जा रहा है। साथ ही 95 अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, 2551 सदस्य नगर पालिका परिषद वार्ड, 268 अध्यक्ष नगर पंचायत एवं 3495 सदस्य नगर पंचायत पद पर चुनाव होगा। कुल 370 निकायों एवं 6636 वार्डों में 7006 पदों पर यह निर्वाचन कराया जा रहा है। इस चरण में मत 19232004 मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे।

कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी भी पोलिंग बूथ की निर्धारित सीमा के भीतर कतई प्रवेश न करे

दूसरे चरण के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने कहा है कि संवेदनशील, अतिसंवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील प्लस मतदान केंद्रों की आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी, वेब कास्टिंग कराएं। वह सोमवार को आईजी कानून एवं व्यवस्था डा. संजीव गुप्ता के बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति किसी भी पोलिंग बूथ की निर्धारित सीमा के भीतर कतई प्रवेश न करे। मतदाता को स्वतंत्र रूप से मतदान करने का अवसर प्रदान किया जाए। लापरवाही पर संबंधित कर्मी के खिलाफ कार्रवाई होगी। सभी केंद्रों पर तैनात पुलिस बल के अतिरिक्त भी यदि जरूरत पड़े पुलिस बल तैनात करें।