*मिर्ज़ापुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, लाखों का नुकसान मचा हड़कंप*


मिर्जापुर। मंडलीय अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक के एसी में लगी आग से भगदड़ मच जाने के साथ ही लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि सोमवार को सांय काल अचानक मंडली अस्पताल परिसर स्थित ब्लड बैंक के एसी में विद्युत शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गया जिससे देखते ही देखते पूरा ब्लड बैंक काले धुएं के गुबार से भर गया था। ब्लड बैंक में मौजूद ब्लड बैंक कर्मी धुंआ देखते ही जान बचाकर बाहर की ओर भाग खड़े हुए थे।

बताया जा रहा है कि आज ही ऐसी को ठीक करने के लिए मैकेनिक आया हुआ था जो दुरुस्त कर लौटा ही था कि अचानक शॉर्ट सर्किट से ऐसी में आग लग गया। आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड जवान मौके पर जहां पहुंच गए थे वहीं कल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर आरबी कमल ने भी मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया ।

इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त होने के साथ-साथ लाखों का नुकसान भी होना बताया जा रहा है सहयोग अच्छा रहा है कि जिस वक्त ऐसी में शॉर्ट सर्किट से आग लगी है उस वक्त ब्लड बैंक में कोई रक्तदाता इत्यादि नहीं था, अन्यथा हादसा होने से रोका नहीं जा सकता था।

*संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे में लगी आग की चपेट में आकर अबोध बालक की जलकर हुई मौत*


मिर्जापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के मनिगढा गांव के बस्ती में रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे में आग लगने से मड़हे में सो रहा दो वर्षीया अबोध बालक की आग की चपेट में आकर दर्दनाक मौत हो गई। मड़हे से आग की लपटें उठता देखकर अबोध बालक की मां ने शोर मचाना शुरु किया जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक मड़हा में रखा गृहस्थी का सामान सहित अबोध बालक तथा खाद्यान्न भी जलकर राख हो चुका था।

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।अबोध बालक के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।थाना क्षेत्र के मनिगढ़ा गांव स्थित बैगा बस्ती निवासी पिंटू बैगा की पत्नी अनीता ने अपने दो वर्षीय पुत्र छोटकू को मड़हे में सुलाकर चार वर्षीय पुत्र को देखने के लिए कहकर घर से करीब आठ सौ मीटर दूर हैंडपंप पर पानी लेने के लिए गयी थी कि इसी बीच मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने के कारण मड़हे में सो रहे दो वर्षीय अबोध बालक छोटकू आग की चपेट में आने से मौत हो गई, जबकि चार वर्षीय पुत्र आग लगने पर मड़हे से बाहर निकल आया।

पानी लेकर लौटने पर माता अनीता ने देखा कि मड़हे से आग की लपेट उठ रही है जिस पर उसने शोर मचाया जब तक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक मड़हा पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था और अबोध बालक भी आग की चपेट में आकर जल गया और उसकी मौत हो गई।मड़हे में रखा करीब पांच कुंतल खाद्यान्न सहित गृहस्ती का सामान भी जलकर राख हो गया। घटना की सूचना पर एसआई हरिकेश राम आजाद मौके पर पंहुचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई और बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पिंटू बैगा कार्य करने के लिए मध्य प्रदेश के सतना जिले में गया हुआ है। घटना के बाद माता अनीता का रो रोकर बूराहाल है।

*35 वर्षीय युवक का शव एक पेड़ से लटका मिला*


लालगंज(मिर्जापुर): थाना क्षेत्र के तेंदुआ कला गांव की समीप जंगल में सड़े गले अवस्था में 35 वर्षीय युवक का शव एक पेड़ से लटका पाया गया । शव की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। चरवाहों की सूचना पर ग्रामीणों ने लहंगपुर पुलिस चौकी को सूचित किया। लहंगपुर चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पहुंच गए। लेकिन यह जंगल संतनगर थाना क्षेत्र के सीमा में होने के नाते लहंगपुर पुलिस चौकी प्रभारी सदानंद सिंह ने संत नगर थाने को सूचना दे दिया है। संत नगर पुलिस मौके पर अभी नही पहुंची है।

लालगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ कला गांव की चरवाहों ने जंगल में एक पेड़ से लटकता शव दिखाई देने पर स्थानीय ग्रामीणों को सूचना दिए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव स्थल का जांच पड़ताल किया। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि यह क्षेत्र संत नगर थाना क्षेत्र में पड़ता है।मौके पर पहुंचे लहंगपुर चौकी प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि सब एक सप्ताह पुराना होने के नाते शव साडे गाले अवस्था में पहुंच गया है।

*सीएम योगी की चुनावी जनसभा स्थल की सुरक्षा व्यवस्था का एडीजी व आईजी ने लिया जायजा*


लालगंज(मिर्जापुर): बापू उरौध इंटर कॉलेज के सामने मिलिट्री ग्राउंड में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा की सुरक्षा के लिए वाराणसी जोन के एडीजी, आईजी सहित आला अफसरों ने निरीक्षण किया। सुरक्षा का ब्लूप्रिंट तैयार कर जिले सहित जोन के बाहर से पुलिस को बुलाया गया है। जनसभा स्थल के आसपास 700 से अधिक पुलिस अधिकारी व पुलिस के जवान तैनात रहेंगे।

रविवार को वाराणसी जोन के एडीजी रामकुमार, मंडलायुक्त मुथुकुमार स्वामी ,डीआईजी आरके सिंह सहित आला अफसर ने डीएम दिव्या मित्तल व एसपी संतोष कुमार मिश्र के साथ जनसभा स्थल का निरीक्षण किया।डीएम दिव्या मित्तल के साथ एडीजी रामकुमार ने बस्तरा पांडेय गांव में स्थित एक मैरिज हाल में सुरक्षा में लगाए गए पुलिस बल के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

मुख्यमंत्री के सुरक्षा के मद्देनजर 3 एडिशनल एसपी, 10 सीओ, 26 इंस्पेक्टर, 93 सब इंस्पेक्टर, 6 महिला तथा 610 हेड कांस्टेबल की डियूटी लगाई गई है।

इस अवसर पर बैठक में एडीजी जोन के पीआरओ आशीष कुमार सिंह, एडीएम वित्त राजस्व शिव प्रताप शुक्ला, एसडीएम भरत लाल सरोज,सीओ दीक्षंत राज, लालगंज की महिला प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया आदि मौजूद रहे।

*विद्यालय के पीछे अज्ञात शव मिलने से फैली सनसनी*


मिर्जापुर- थाना क्षेत्र के घुरहूपुर प्राथमिक विद्यालय के पीछे पुआल के पास शनिवार को 55वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव मिलने से सनसनी फैल गई।अदलहाट-कैलहट मार्ग पर स्थित प्राथमिक विद्यालय घुरहूपुर के पीछे पुआल रखा है,विद्यालय के बच्चे पीछे गये तो पुआल के पास शव देखकर ,इसकी सूचना अध्यापक को दी। इसके बाद ग्राम प्रधान को सूचना दी गई।ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दिया।

मौके पर एसएसआई परमात्मानन्द यादव ने शव का काफी देर तक शिनाख्त कराने का प्रयास किया,लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाया। पुलिस ने शव को चुनार पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी चुनार उमा शंकर सिंह ने पहुंचकर जानकारी ली।

*पाकिस्तान में हिंदुओं का जबरिया धर्म परिवर्तन बंद हो : राकेश शरण मिश्र*


मिर्जापुर। सँयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदुओ पर लगातार हो रहे अत्याचार व जबरिया धर्म परिवर्तन पर गहरा आक्रोश ब्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर इस पर रोक लगवाने की माँग की है।

श्री मिश्र ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में आये दिन अल्पसंख्यक हिंदूसमुदाय पर बहुसंख्यक मुस्लिम समुदाय व पाकिस्तान सरकार के अधिकारियों द्वारा अत्याचार व जबरदस्ती उनका धर्म परिवर्तन किया जाता है जो बहुत आपत्तिजनक है।

उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इस अति संवेदनशील व गंभीर मुद्दे पर आप प्रभावी कार्यवाही करने की कृपा करें जिससे पाकिस्तान में बहुत ही कम संख्या में बचे हुए अल्पसंख्यक हिंदुओ के अस्मिता एवं उनके सम्मान की सुरक्षा हो सके।

*चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार में व्यय धनराशि का लेखा का किया गया मिलान*


मिर्जापुर। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला पंचायत सभागार कक्ष में नगरीय निकाय निर्वाचन 2023 से सम्बन्धित समस्त नगर पालिका परिषद एवम् नगर पंचायत के चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा प्रचार-प्रसार में व्यय धनराशि का लेखा मिलान मुख्य कोषाधिकारी अर्चना त्रिपाठी द्वारा किया गया।

जिसमें मीरजापुर नगर पलिका अध्यक्ष के 06 एवम् सदस्य के 19, अहरौरा नगर पालिका के अध्यक्ष एक, चुनार नगर पलिका के एक सदस्य कछवा नगर पंचायत के अध्यक्ष के दो प्रत्याशियो द्वारा व्यय रजिस्टर का निरीक्षण हेतु प्रस्तुत किया गया है। मुख्य कोषाधिकारी ने कहा कि प्रत्याशियो द्वारा व्यय रजिस्टर का निरीक्षण हेतु प्रस्तुत नहीं किया गया है ।

वे अनिवार्य रूप से 08 मई 2023 को दैनिक व्यय रजिस्टर, बैंक पास बुक, व्यय मूल बाउचर सहित स्वम् या अधिकृत व्यक्ति द्वारा उक्त दिनांक को अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर दैनिक व्यय रजिस्टर का मिलान करना सुनिश्चित करे।

*कांग्रेस, सपा और बसपा ने हमेशा लूटने का काम किया है: डिप्टी सीएम*


मिर्जापुर। प्रदेश के उपमुख्य मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को चुनार में आयोजित जनसभा में कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर इन्हें सत्ता मिलती है तो ये गरीब के नाम पर योजना बनाते थे और लूट कर खुद खा जाते थे, लेकिन उप्र में भाजपा सरकार बनने के बाद गरीब कल्याण योजनाओं का अंबार लग गया।

उन्होंने कहा कि चुनार नगर पालिका में 15 साल का वनवास खत्म कर भाजपा को जिताएं। डिप्टी सीएम ने नपा अध्यक्ष पद चुनार के लिए भाजपा प्रत्याशी विजय बहादुर सिंह व 25 वार्ड सदस्यों के लिए जनसमर्थन मांगा और सभी को मंच के सामने बुलाया। डिप्टी सीएम ने कहा कि चुनार नगर पालिका में भाजपा की सरकार बनेगी तो हम चुनार नगर पालिका को कमल के फूल की तरह खिला देंगे। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि न खाऊंगा न खाने दूंगा, और जिसने खाया है उसको भी वसूल करके जिनका खाया है उन्हीं के लिए योजना बनाकर वापस कर दूंगा।

इसलिए यदि भ्रष्टाचार किया गया है तो उसकी वसूली भी होती है और दोषी पाए जाने पर जेल के दरवाजे भी खुले रहते हैं। ओडीओपी में चुनार का चीनी मिट्टी का बर्तन भी लेने की बात कही। सपा, बसपा और कांग्रेस वाले विकास नहीं जाते, ये बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाते है, भगवान राम को काल्पनिक बताते है। इसके पहले चुनार विधायक अनुराग सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पालिका में पिछले 15 सालों से भ्रष्टाचार चरम पर है। यहां कमीशनखोरी के लिए डामर रोडों पर इंटरलाकिंग करा दी जाती है।

उन्होंने आरोप लगाया कि आदर्श नगर पालिका के लिए 2019 में दिलाए गए 4 करोड़ का उपभोग सिर्फ कमीशन की सेटिंग नहीं होने की वजह से नहीं हो सका। इसके पहले जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने स्वागत, निकाय संयोजक रविंद्र नारायण सिंह ने आभार, विजय वर्मा ने संचालन किया। इसमें चंद्रहास गुप्ता अभिलाष राय, आलोक श्रीवास्तव, निर्मला सिंह आनंद, चिंतामणि मौर्या, बचाऊ लाल सेठ, रमेश साहू, जगदीश गुप्ता आदि थे। इसी क्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अहरौरा में कहा कि नगर पालिका में भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए वोट के रूप में कर्ज मांगने आए जिसको विकास करके चुकता किया जाएगा।

अहरौरा नपा अध्यक्ष पद के भाजपा प्रत्याशी ओमप्रकाश केसरी के पक्ष में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मजबूत नगर पालिका अध्यक्ष बनाने के लिए सभासदों को जिताना भी आवश्यक है। अगर यहां भाजपा की ट्रिपल इंजन की सरकार बनी तो नगर के विकास का सपना साकार हो जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने सपा, बसपा ,कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की साइकिल पंचर हो गई है और अन्य पार्टियां कहीं दिखाई नहीं पड़ रही हैं।

*पहले मतदान फिर जलपान, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, पका मतदान लोकतंत्र की जान, सारे काम छोड़ दें, सबसे पहले वोट दें*


मिर्जापुर। छानबे (अ0जा0) विधान सभा उप निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत स्वीप के अन्तर्गत ग्राम पंचायत बिहसड़ा कला के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में स्वयं सहायत समूह की महिलाओं एवं ग्रामीणों द्वारा फूलों के माध्यम से निर्वाचन रंगोली बनाया गया। रंगोली के माध्यम से ग्रामीण मतदाताओं के शत् प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

कार्यक्रम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जिगना में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु मतदाता शपथ दिलाया गया, साथ ही साथ जिला विकास अधिकारी द्वारा स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि लोकतंत्र में संविधान द्वारा प्रत्येक 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु अधिकार प्राप्त है।

प्रत्येक नागरिक को अपने सुविधानुसार जन प्रतिनिधि चयन करने का अधिकार है। अतः अपने मत का प्रयोग करते हुए जाति, धर्म एवं बिना किसी प्रलोभन के निष्पक्ष रूप से मताधिकार का प्रयोग करते हुए जन प्रतिनिधि का चयन करें। जिला विकास अधिकारी द्वारा इस अवसर पर मतदाता शपथ ‘‘हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतान्त्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे’’ भी दिलाया गया।

इस अवसर पर थाना प्रभारी जिगना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जिला मिशन प्रबंधक राम चन्द्र कन्नौजिया, सरोज कुमार पाण्डेय, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका, खण्ड मिशन प्रबंधक, यंग प्रोफेशनल, कलस्टर कोआडिनेटर एवं स्वयं सहायता की महिलायें उपस्थित रही।

*सपा को लगा छानबे विधानसभा उपचुनाव से पहले बड़ा झटका,पूर्व प्रमुख सहित कई लोगों ने थामा भाजपा का दामन*


मिर्जापुर। जिले में उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को करारा झटका लगा है। समावादी पार्टी के दिग्गज नेता कहे जाने वाले एक पूर्व प्रमुख ने चुनाव के ऐन वक्त पर भाजपा का दामन थाम लिया है। जिससे समाजवादी खेमें में हड़कंप मच गया है।

सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मंडल अध्यक्ष व प्रदेश सचिव रहे पूर्व ब्लॉक प्रमुख जय सिंह भाजपा में अपने समर्थकों के साथ शामिल हो गए हैं। शिवपाल यादव के सबसे करीबी रहे जय सिंह को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने भाजपा में शामिल कराया है।

सपा के अलावा बसपा से भी कई लोगों ने भाजपा में शामिल होने बताए जा रहे हैं। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल, पूर्व मंत्री व विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, सदर विधायक रत्नाकर मिश्रा के साथ अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी बीजेपी अपना दल एस और निषाद पार्टी के मौजूद रहे हैं।