पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल पर एस जयशंकर का तंज, कहा- अच्छा मेहमान हो, तो मैं अच्छा मेजबान बन जाता हूं*
#jaishankar_targets_bilawal_bhutto_says_i_am_a_good_host
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के समिट में शामिल होने गोवा आए पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने तंज कसा है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी पर तीखा हमला बोला। भारतीय विदेश मंत्री ने भुट्टों की अगुवानी पर कहा कि अगर उन्हें अच्छे गेस्ट मिले तो वह एक अच्छे होस्ट बन जाते हैं।
मैसूर में 'मोदी सरकार की विदेश नीति' पर आयोजित एक सत्र को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, 'बिलावल भुट्टो ने एससीओ बैठक के मुद्दों को छोड़कर बाकी सभी चीजों मसलन हमारी नीतियों, कश्मीर मुद्दे, बीबीसी डॉक्यूमेंट्री, जी 20 सम्मेलन पर अपनी बात रखी। लेकिन, उन्होंने एससीओ समिट की कोई बात नहीं कीष
जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद को समर्थन देने के मामले में फिर से घेरा और कहा कि पाकिस्तान सिर्फ आतंकवाद को कंडक्ट ही नहीं करता बल्कि ऐसा करने के अपने अधिकारों का दावा करता है। उन्होंने कहा कि यह भारत के हित में नहीं है कि पाकिस्तान से हमेशा दुश्मनी के संबंध रखे जाएं, कोई भी यह नहीं चाहता है। लेकिन कई बार भारत को लाइन खींचनी पड़ती है और उस पर स्टैंड भी लेना पड़ता है।
जयशंकर ने जरदारी को भारत आमंत्रित करने के पीछे का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तानी विदेश मंत्री को आमंत्रित किया क्योंकि एससीओ की विदेश मंत्रियों की बैठक थी। जब बहुपक्षीय बैठकों की बात आती है तो आप उस चर्चा करने के लिए लोगों को आमंत्रित करते हैं। पाकिस्तानी विदेश मंत्री को एससीओ के संबंधित मुद्दों के मामलों में विचार रखने के लिए पाकिस्तान के प्रतिनिधि के रूप में उनकी क्षमता में आमंत्रित किया गया था।जयशंकर ने कहा कि हमारी राय अलग-अलग हो सकती है। हालांकि एससीओ की बैठक में हम चर्चा करते और अलग-अलग राय रखते। वह एक बात है।
इससे पहल गोवा में एससीओ समिट में जयशंकर ने पाकिस्तान को टेररिज्म इंडस्ट्री और बिलावल को इसका प्रमोटर, जस्टिफायर और प्रवक्ता बताया था। उन्होंने कहा था कि एससीओ की बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान और बिलावल की आलोचना की गई। वहीं पाकिस्तान लौटने पर बिलावल ने एक बार फिर कश्मीर का राग अलापा था और बीजेपी-आरएसएस पर निशाना साधा था।
May 08 2023, 16:28