चक्रवाती तूफान मोचाःकई राज्यों में दो दिनों तक बारिश की आशंका,आईएमडी ने किया अलर्ट
#cyclone_mocha
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने रविवार से बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहे एक चक्रवात को लेकर चेतावनी जारी की है। यह चक्रवात तूफान बनकर देश के पूर्व तट से टकरा सकता है। इसके 9 मई को दबाव और चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान है। मौसम विभाग चक्रवात की दिशा और इसके लैंडफॉल पर नजर बनाए हुए है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मोका चक्रवात कहां टकराएगा?
आईएमडी ने 8 मई से 12 मई तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह पर “भारी से बहुत भारी बारिश और तेज़ हवाओं” की भविष्यवाणी की। इसने 7 से 9 मई के बीच आंध्र प्रदेश और ओडिशा के जिलों के लिए ‘रेन वॉच’ अलर्ट भी जारी किया। मौसम कार्यालय का पूर्वानुमान पूर्वी तट के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश। आईएमडी ने अपने मौसम बुलेटिन में कहा, उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यानम और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश होने और रायलसीमा में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गरज के साथ छींटे पड़ने की आशंका है।
70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी हवा
तूफान के मजबूत होने की दिशा कई राज्यों में आज, तेज हवाओं और बारिश का सिलसिला बढ़ेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बंगाल में चक्रवाती तूफान के असर से 10 मई को कई जगहों पर 70-80 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चल सकती है।
ओडिशा के 18 जिलों में अलर्ट
आईएमडी की चेतावनी के कारण देश भर के कई राज्य हाई अलर्ट पर हैं। मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान 'मोचा' को लेकर ओडिशा के 18 जिलों में अलर्ट जारी किया है. 9 जिलों में तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट जारी किया गया है।
May 08 2023, 15:12